गांव बटवाल में ई ग्राम सभा का आयोजन –उपायुक्त

प्ंाचकूला 2 सितम्बर:

 उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष को जलाने की समस्या बारे किसानों को जागरूक करने के उदेश््य से 3 सितम्बर को बरवाला खण्ड के गांव बटवाल कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष ई-ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि खण्ड बरवाला व रायपुररानी के 18 गांवों मे ंविशेष ई- गा्रमसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रायः इन गावों में फसल अवशेष जलाने के ज्यादा मामले संज्ञान मे ंआते है। इन गा्रम सभाओं में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि 14 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी जिसके अन्तर्गत खण्ड बरवाला के गांव भरेली, श्यामटू, बतौड,     भगवानपुर व शाहपुर में ई- ग्राम सभाएं आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को गांव सुन्दरपुर में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद खण्ड रायपुररानी के गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 7 सितम्बर को गांव ककराली, 8 सितम्बर को गांव टाबर, 9  सितम्बर को गांव मौली, 10 सितम्बर को गांव रामपुर, 11 सितम्बर को गांव फिरोजपुर, 14 सितम्बर को गांव गढ़ी कोताहा में ग्राम सभाए आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त ने किसानों से अनुरोध है कि इन गा्रम सभाओं में  भाग लेकर कृषि विभाग व पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी लें।

Police Files, Chandigarh

Korel ’Purnoor’, CHANDIGARH – 02.09.2020

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Salman Ilahi, Sher Singh, Jaswinder singh, Rahul ans Aslam all resident of Chandigarh while they were gambling near Govt. School, Hallomajra, Chandigarh on 01.09.2020. Total cash Rs. 2620/- was recovered from his possession. A case FIR No. 177, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Gurmeet Singh. Kamal, Hemraj, Navrej and Deepak all resident of Chandigarh while they were gambling near power Grid, Hallomajra, Chandigarh on 01.09.2020. Total cash Rs. 2510/- was recovered from his possession. A case FIR No. 178, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Darshan Singh R/o # 1144, Sector-40-B, Chandigarh, reported that unknown person stole away 02 batteries of complainant’s E-rickshaw No. CH01TE-3461, near his residence. A case FIR No. 272, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

MV Theft

Sahil R/o # 2169, Phase-1, Mohali, reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. PB23J6271 from near SCO No. 228, Sector-40-D, Chandigarh. A case FIR No. 270, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault/quarrel

Vicky R/o # 6615, Sector-56, Chandigarh, reported that Deepak and Rahul both resident of Sector 56, Chandigarh both were beaten to complainant near his residence on 01.09.2020. A case FIR No. 271, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Himmat Jakhar R/o # 293, Sector-10, Chandigarh, reported that Punyamanthula Navya Radhakrishan, Chinta Shankar Rao & others R/o # 53-41-48/4 KRM Colony, Vishakhapatnam cheated worth Rs. 52 lakh in sale/purchase of Mercedes car. A case FIR No. 79, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident Chandigarh reported that his daughter aged 15 years has been missing from Sector 18, Chandigarh. A case FIR No. 71, U/S 363 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मुंह की खाने के बाद भी नहीं सुधरा चीन, चुमार में फिर खाई लात

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. अब तक चीन दो दिन में 2 बार घुसपैठ की नाकाम कोशिश कर चुका है, जिसके बाद भारतीय सेना को LAC के लोकेशन से आगे बढ़ना पड़ा है. भारतीय सुरक्षाबलों ने आगे घुसपैठ को रोकने के लिए वाहनों को तैनात कर दिया है. भारतीय जवान चीनी सैनिकों की किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती जा रही हैं. ड्रैगन ने मंगलवार को चुमार में घुसपैठ की कोशिश की. हालांकि, भारतीय जवानों को देख चीन के सैनिक वहां से उल्टे पांव भाग गए. चीनी सेना की लगभग 7 से 8 बख्तरबंद गाड़ियां चेपुजी कैंप से भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रही थीं. भारतीय सुरक्षाबलों ने भी घुसपैठ को रोकने के लिए वाहनों को तैनात किया. भारतीय जवान चीनी सैनिकों की किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. 

इससे पहले सोमवार की रात को चीन के सैनिकों ने ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप में घुसपैठ की कोशिश की. चीनी सैनिक अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय क्षेत्र में घुस रहे थे, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया. चीन ने 29-30 अगस्त की रात को भी घुसपैठ की कोशिश की थी और इस बार भी भारतीय जवानों ने उसे नाकाम कर दिया था.

बता दें कि भारत और चीन के बीच मई के शुरुआती दिनों से ही तनाव की स्थिति है. 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. लेकिन अब अगस्त में एक बार फिर नई जगह पर विवाद शुरू हुआ है. पहले जहां पर विवाद था, अब उससे अलग हटकर पैंगोंग झील की दक्षिणी तरफ आ गया है.

चीन की हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था, क्योंकि 29-30 अगस्त की रात के बाद चीनी सैनिकों ने सोमवार की रात को भी घुसैपठ की कोशिश की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त्व ने कहा कि तनाव को कम करने के लिए सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है, लेकिन इसी बीच चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की फिर कोशिश की. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने राजनयिक और सैन्य माध्यम से चीन के सामने मामला उठाया. 

वहीं, चीन से जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, CDS जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख शामिल हुए. ये बैठक करीब दो घंटे चली. 

चीन की हरकतों की पहले से थी जानकारी

सीमा पर भारतीय सेना को चीन की हरकतों की जानकारी पहले से थी. भारतीय सेना की स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट, सिख लाइट इन्फेंट्री ने 29-30 अगस्त की रात को चीन की साजिश को नाकाम किया. पिछले एक हफ्ते से ही भारत ने बॉर्डर पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को तैनात किया हुआ है, जिससे चीनी इलाकों पर निशाना बनाया जा सकता है.

राशिफल, 02 सितंबर 2020

Aries

02 सितम्बर 2020:  कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

Taurus

02 सितम्बर 2020:  दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

Gemini

02 सितम्बर 2020:  आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

Cancer

02 सितम्बर 2020: आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

Leo

02 सितम्बर 2020:  अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

Virgo

02 सितम्बर 2020:  आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

Libra

02 सितम्बर 2020:  स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

Scorpio

02 सितम्बर 2020:  आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

Sagittarius

02 सितम्बर 2020:  शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

Capricorn

02 सितम्बर 2020:  आज शान्त और तनाव-रहित रहें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

Aquarius

02 सितम्बर 2020:  आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

Pisces

02 सितम्बर 2020:  आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

panchang-2-5

पंचांग 02 सितम्बर 2020

आज 2 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा तिथि प्रातः 10.52 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः शतभिषा सांय 06.34 तक, 

योगः सुकृत दोपहर 01.03 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.03, 

सूर्यास्तः 06.38 बजे।

नोटः आज भाद्रपद पूर्णिमा (स्नानदानादि), पितृपक्ष (श्राद्ध) प्रारम्भ, बुध कन्या में, तथा आज ही प्रतिपदा का श्राद्ध है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

“हम कभी झुकेंगे नहीं, हम कभी हार नहीं मानेंगे” शार्ली हेब्दो

फ्रांस की व्यंगात्मक साप्ताहिक शार्ली हेब्दो ने मंगलवार को कहा है कि वह पैगंबर मोहम्मद पर बेहद विवादास्पद कार्टून फिर से छापने जा रहा है। गौरतलब है कि उसी विवादास्पद कार्टून की वजह से 2015 में उस मैगजीन के दफ्तर पर हमला हो गया था, जिसमें फ्रांस के कई नामी कार्टूनिस्ट समेत 12 लोग मारे गए थे। असल में बुधवार से उस केस में सुनवाई शुरू हो रही है और उसी को यादगार बनाने के लिए मैगजीन ने फिर से पुराने कार्टून को प्रकाशित करने का फैसला किया है। शार्ली हेब्दो ने साफ कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो ना तो हार मानने वाले हैं और ना किसी के सामने झुकने वाले हैं।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

2015 में इस्लामिक आतंकवादियों के हमले का शिकार होने के बाद फ्रेंच व्यंग्य साप्ताहिक शार्ली एब्दो (Charlie Hebdo) ने मंगलवार (सितम्बर 01, 2020) को कहा कि वह पैगंबर मोहम्मद के कथित विवादास्पद कार्टूनों पर हुए हमले पर इस सप्ताह के अंत में होने जा रहे मुकदमे की शुरुआत में ही एक बार फिर पैगम्बर मुहम्मद पर कार्टून प्रकाशित करेगा। मैगजीन के डायरेक्टर लौरेंट रिस सौरीस्यू ने लेटेस्ट एडिशन में कार्टून को फिर से छापने को लेकर लिखा, “हम कभी झुकेंगे नहीं, हम कभी हार नहीं मानेंगे।”

इसकी संपादकीय टीम ने इसे आवश्यक बताते हुए लिखा कि अब कार्टून को पुनः प्रकाशित करने का सही समय है, क्योंकि ट्रायल शुरू हो रहा है। पत्रिका का कहना है कि उन्हें 2015 से ही पैगम्बर मोहम्मद पर और भी कैरिकॉर्ड्स को प्रिंट करने का निवेदन आता रहा है।

सम्पादकों का कहना है कि इसके बावजूद हमने हमेशा ऐसा करने से इनकार किया है, इसलिए नहीं कि यह निषिद्ध है – कानून हमें ऐसा करने की अनुमति देता है – लेकिन क्योंकि ऐसा करने के लिए एक अच्छे कारण की आवश्यकता थी, एक कारण, जिसका कोई मकसद हो।

गौरतलब है कि इस मामले में पेरिस में बुधवार से ट्रायल शुरू हो रहा है। मैगजीन के हालिया संस्करण में कवर पेज पर दर्जनभर कार्टून प्रकाशित किए गए हैं। कवर पेज के बीच में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून भी मौजूद है जिसे जीन काबूट ने बनाया था। 2015 में हुए आतंकी हमले में उनकी जान चली गई थी। पत्रिका के फ्रंट पेज की हेडलाइन है, “यह सब, बस उसी के लिए।”

शार्ली एब्दो के इस फैसले ने ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ की बहस को एकबार फिर जीवित कर दिया है। एक ओर जहाँ कुछ लोग इसे फ्री स्पीच का लीडर कह रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि शार्ली एब्दो ने लाइन क्रॉस की थी।

फ्रांस के पेरिस में जनवरी 7, 2015 में 2 इस्लामिक बंदूकधारी भाइयों ने व्यंग्य-पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ के दफ्तर पर हमला बोल दिया था। इस हमले में कम से कम 12 लोगों के मरने की खबर आई थी जबकि काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पत्रिका के संपादक स्टीफन चारबोनियर की भी हमले में मौत हो गई थी। बंदूकधारी हमलावर इस मैगजीन में छपे पैगंबर मुहम्मद के कार्टून से नाराज थे। पत्रिका काफी समय अपने कथित ‘इस्लाम विरोधी’ सामग्री की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थी।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 01 सितम्बर  :

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने 10 किलो 100 ग्रांम गांजा सहित एक आरोपी को किया काबू । 

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा, अवैध असला, पी.ओ, बेल जम्पर, मोस्ट वान्टेड अपराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में रखते हुए । पचंकुला पुलिस के क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन व उनकी टीम ने पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये निर्देशो के तहत जिला में अपराधों पर रोकथाम व नशे का तसकरो को खिलाफ कार्यवाही करते हुए । कल दिनाक 31.08.2020 को एक अवैध नशा अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की  पहचान बिरु पुत्र कृष्ण वासी झुग्गी रेलवे क्रासिग पिन्जौर के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनाक 31.08.2020 को गस्त पडताल मढावाला से पिन्जौर की तरफ गस्त करते हुए अजानक एक लडका सिर पर सफेद रगं का कटटा लेकर आता हुआ दिखाई दिया । जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर तेज कदमे से चलने लगा । जो कि ठोकर लग कर नीचे गिर गया । व उसके पास से कटटे का मुँह खुल गया । जो कटटे से हरे रगं का पदार्थ बिखर गया । जो क्राईम की टीम ने नीचे गिरे हुए लडके को उठाकर पुछताछ की जिसने अपना नाम पता पहचान बिरु पुत्र कृष्ण वासी झुग्गी रेलवे क्रासिग पिन्जौर बतलाया  व बिखरे हुए हरे रगं  के पदार्थ को उठाकर सुघंकर व अनुभव के आधार पर गान्जा नशीला पदार्थ बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर 10 किलो 100 ग्राम हुआ । जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने कारवाई करते हुए । आरोपी के अवैध नशीला पदार्थ रखने के जुर्म आरोपी के खिलाफ धारा 18-61-85 नशीला अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को 10 किलो 100 ग्राम गान्जा सहित गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने कार ड्राईवर का मर्डर करने वाले सलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफ्तार ।

           मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला की टीम द्वारा 10.07.2020 को मढावाला मे मिली कार मे मिली डैड बाडी के आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है । जो कल दिनाक 31.08.2020 को एक और आरोपी जो कि इस घटना को अजाम देने वाला मौजुद था । जो  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल कुमार पुत्र महाबीर प्रशाद वासी हाल राजीव कालौनी पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच-26 ने मंढावाला पिंजौर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है । पुलिस ने हत्या के मामले में एक और सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपीयो की पहचान कमल कुमार पुत्र महाबीर प्रशाद वासी हाल राजीव कालौनी पचंकुला के रूप में हुई है । आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को पिंजौर थाना पुलिस को सूचना मिली थी की पिंजौर स्थित सिशवा रोड पर एक कार का एक्सिडेंट हो गया है। जिसमें ड्र्राईवर मृत्यु हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कालका सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । पिंजौर थाना पुलिस ने मामला एक्सिडेंट का पाते हुए मृतक प्रदीप की पत्नि की शिकायत पर मामला दर्ज किया था । पोस्टामर्टम करने बाद पुलिस को पता चला की मृतक का एक्सिडेंट नही बल्की उसकी गला घोट कर हत्या की गई थी। जिसके बाद एक्सिडेंट का रूप दिया गया था । जिसके बाद जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई थी । क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच करते हुए आरोपी  को गिरफ्तार किया । जो उपरोक्त आरोपी ने घटना का अन्जाम देने के लिए घटना के समय प्रयोग किये गये मोबाइल सिम उपलब्ध करवाये थे । जो  आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके  आरोपीयो का 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड  प्राप्त किया गया । ताकि मुकदमे अभियोग मे सलिप्त आरोपिया को पता लगाया जा सके ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकुला ने कार्यवाही करते हुए । अब तक इस घटना को अन्जाम देने वाले इस आरोपी सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है ।

पचंकुला पुलिस ने जन्मदिन मनाने आने वालो के साथ हुई लडाई झगडा (मारपिटाई ) के जुर्म मे चार आरोपियो को किया काबू किया ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए । थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने दिनाक 31.08.2020 को जन्म दिन मनाने आने वालो के साथ हुई मारपिटाई के जुर्म मे चार आरोपियो के किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. गुरप्रीत सिह पुत्र रणजीत सिह वासी फतेहगढ, 2. दिलप्रीत सिह पुत्र बलविन्द्र सिह वासी सरहिन्द , 3. हरप्रीत सिह पुत्र हरविन्द्र सिह वासी धर्मपुर बस्सी पजांब, 4. सन्दीप सिह पुत्र भुपेन्द्र सिह वासी हिन्दपुर फतेहगढ पजाब के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 27.08.2020 को राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी जीरकपुर पंजाब ने शिकायत दर्ज करवाई । कि दिनाक 27.08.2020 को शिकायतकर्ता व उसके साथी दो व मामा सहित जन्मदिन मनाने के लिए सैक्टर 09 पचंकुला मे गये थे । वहा पर चार लोगो ने जब शिकायतकर्ता व उसके साथी बाहर आये तो उन पर हमला कर दिया व गाडी का शीशा तोडकर भाग गये । जिस प्राप्त शिकायत चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे प्राप्त होने पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो कल दिनाक 31.08.2020 थाना सैक्टर 05 पचकुला की टीम ने अभियोग मे कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपीयो गिरफ्तार किया गया  ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकुला ने  बैटरी सैल चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।

          मोहित हाण्डा भा.पु.से. पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम के इन्चार्ज श्री कर्मबीर सिह व उनकी टीम द्वारा मुकदमा हजा से गहनता से तफतीश करते हुए । आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार किये आरोपियो की पहचान मुनेश सिह पुत्र बलबीर सिह व गुरपेज सिह पुत्र लखा सिह दोनो आरोपी गाँव शिलुआपुर यु.पी हाल टिपरा कालका के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03.08.2020 को निशा सिक्युरीटी के सुपरवाईजर के रुप मे काम करने वाले ने दिनाक 03.08.2020 को थाना शिकायत दर्ज करवाई की । कम्पनी के लगे टावर के पास लगे 23 बैट्ररी के सैल किसी ने चोरी कर लिये गये । जिस पर थाना पिन्जौर ने प्राप्त दरखास्त पर 454/380 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग की तफतीश करने क्राइम ब्रांच-19 पचंकुला मे भेजी गई । जिस पर अभियोग मे क्राईंम ब्राच ने गहनता से तफतीश करते हुए आरोपियो को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

aap

आआपा द्वारा मरे हुए जानवरों के अंतिम संस्कार का प्लांट सेक्टर 25 के श्मशान घाट के पास लगाने पर पुरजोर विरोध जताया है

 आआपा चंडीगढ़ के कन्वीनर प्रेम गर्ग का कहना है कि क्या अगर इंडस्ट्रियल एरिया में यह प्लांट नहीं लग सकता तो सेक्टर 25 में क्या इंसान नहीं रहते  व क्या वह इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वालों  से निम्न स्तर के   हैं, क्या उनको जीवन जीने का अधिकार बराबर नहीं है।

  उन्होंने कुछ काउंसलर्स के विरोध करने के बाद शमशान घाट को इंडस्ट्रियल एरिया से सेक्टर 25 में शिफ्ट करने की घोर निंदा की है ।प्रेम गर्ग ने आगे बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाले को पहले से ही डडू माजरा कि पॉयजंस गैसे से दो-चार चार होना पड़ता है और अब उनके सिर पर अगर यह प्लांट आ जाएगा तो वह सांस कैसे ले पाएंगे और उन्होंने कहा कि हमें ओछी राजनीति से ऊपर उठकर शहर के निवासियों के  अधिकारों को ओर  देखना चाहिए ।

प्रेम गर्ग का कहना है कि  प्रशासन का कहना है कि  यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के मोड पर प्रोजेक्ट लगना है और इसमें कोई दुर्गंध नहीं आएगी , प्रेम कहते है यदि ऐसा ही है तो क्यों नही यह प्लांट निगम  नार्दन  सेक्टर में  लगाये  ताकि शहर के वी वी आई पी नागरिकों को भी  पता लगे की मुर्दा जानवरों की दुर्गंध कैसी होती है।

सरकार का प्रयास है कि संस्कार, संस्कृति एवं चरित्र देश का अग्रणी राज्य बने : डा. दिनेश कुमार शास़्त्री

पंचकूला  1 सितम्बर :

हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डा. दिनेश कुमार शास़्त्री ने बताया कि संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार का प्रयास है कि संस्कार, संस्कृति एवं चरित्र देश का अग्रणी राज्य बने, इसके लिए संस्कृत का पठन पाठन जरूरी है।

निदेशक ने कहा कि अकादमी के माध्यम से प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। गत दो वर्ष में सरकार ने देश का 11वां संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल में स्थापित किया है। इसके अलावा प्रदेश के संस्कृत विद्वानों को समय समय पर सम्मानित किया है।  उन्होंने राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त डा. रामदत्त शर्मा को उनके निजी निवास पर जाकर शाॅल भेंट कर सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम पूछा।

उन्होंने बताया कि डा. रामदत्त शर्मा ने अपने जीवन में संस्कृत विषय में 52 पुस्तकें लिखी। गत दिनों उनकी नेत्र ज्योति चली गई। इसके बाद भी उनका लेखन कार्य चलता रहा तथा संस्कृत की 20 ओर पुस्तकें लिखी। ऐसे संस्कृत प्रेमियों पर अकादमी ही नहीं बल्कि प्रदेश को गौरव है। इसके अलावा हरियाणा संस्कृत साहित्य का इतिहास सर्वप्रभम उनके द्वारा लिखा गया जिसे अब प्रकाशित करवाया गया। संस्कृत के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान हरियाणा गौरव वर्ष 2013, महर्षि वाल्मीकि सम्मान वर्ष 2006 दिए गए है।

निदेशक ने कहा कि अकादमी सदेव ऐसे विद्वानों को सम्मानित करती रहेगी जिन्होंने पूरी उम्र संस्कृत लेखन का कार्य किया।

बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब 1 सितंबर से डाकघरों में भी जमा करा सकते हैं बिजली बिल

बिजली उपभोक्ताओं को बिल अदायगी के लिए ऑनलाइन सिस्टम भाया

  • 60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यमों से करते हैं अपने बिलों की पेमंट
  • बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अब 1 सितंबर से डाकघरों में भी जमा करा सकते हैं बिजली बिल
  • प्रदेश में डाकघर की 2964 शाखाएं हैं जिनमें से 2180 ग्रामीण क्षेत्र में हैं
  • यहां पर बिजली उपभोक्ता आसानी से कर सकते हैं अपने बिजली बिलों की अदायगी
  • बिजली वितरण निगमों की वित्तीय स्थिति में भी हुआ भारी सुधार, 2019-20 में यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन का वित्तीय लाभ 331 करोड़ 39 लाख रुपए दर्ज
  • बिजली वितरण निगम लगातार तीसरे वर्ष से चल रहे हैं लाभ में

पंचकूला 01 सितंबर :

हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यम अच्छा खासा प्रभावित कर रहे हैं। हरियाणा के 60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं को बिल की अदायगी में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के बिजली उपभोक्ता 1 सितंबर से डाकघरों में भी अपने बिजली बिल जमा करा सकते हैं।

बिजली निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान में रखते हुए पोस्ट आफिस डिपार्टमेंट से बातचीत की गई और यह निर्णय हुआ कि अब बिजली उपभोक्ता डाकघर की शाखा में भी अपने बिजली बिल जमा कर सकते हैं। प्रदेश में डाकघर की 2964 शाखाएं हैं जिनमें से 2180 तो ग्रामीण क्षेत्र में हैं। डाकघरों के माध्यम से भी बिजली बिलों की अदायगी की जा सकती है, इसके लिए सबसे पहले सितंबर, 2019 में डाक विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई थी। पोस्ट आफिस के सीनियर अधिकारियों से बातचीत सफल रही और यह तय हुआ कि पोस्ट आफिस में अब बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी कर सकते हैं। उसके बाद जनवरी माह में  बिजली वितरण निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले यमुनानगर और अंबाला (पंचकूला) सर्कलों में डाकघर काउंटर से बिजली बिल का भुगतान आरंभ करने की शुरूआत करने के निर्देश दिए। इन दोनों सर्कलों के सकारात्मक नतीजों को देखते हुए अब 1 सितंबर से यूएचबीवीएन ने विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए डाकघरों के काउंटर पर बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है, तथा डीएचबीवीएन के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। डाकघरों के इन काउंटरों पर 20 हजार रुपए तक के बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और जमा की गई राशि उसी समय बिजली निगमों के सर्वर पर अपडेट हो जाएगी। वैश्विक कोरोना महामारी के खतरों को भांपते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल की अदायगी के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए वे अपने गांव और मोहल्ले के डाकघर में आसानी से अपने बिजली बिल की अदायगी कर सकते हैं।

वहीं, निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने लाभ कमाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, 2019-20 के वित्त वर्ष में दोनों निगमों ने 29519 करोड़ 74 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया, इससे 331 करोड़ 39 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने 2018-19 में 29962 करोड़ 34 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया तथा 280 करोड़ 94 लाख रुपए का लाभ तथा 2017-18 में 28926 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया और 412 करोड़ 36 लाख रुपए का लाभ हासिल किया। यूएचबीवीएन एवं डीएचबीवीएन के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने इसके लिए बिजली निगमों के इंजीनियरों, तकनीकी कर्मचारियों और दूसरे स्टॉफ की मेहनत, लगन और समर्पण भाव से कार्य करने का परिणाम बताया, साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को भी इसका श्रेय दिया जो समय पर अपने बिजली बिलों की अदायगी करते हैं। म्हारा गांव, जगमग गांव योजना भी पूरी तरह से सफल रही, आज हरियाणा के 4538 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।