सेक्टर 14 वासियों द्वारा गठित फ्रेंडस क्लब ने श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति, विकास नगर के सहयोग से सेक्टर के साईं पार्क में श्रीराधा नाम संकीर्तन का आयोजन किया। क्लब के प्रधान धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि भजन गायक विजय महाजन, कुशल व राधिका ढींगड़ा ने भजनों की वर्षा की।
गाये गये भजनों में राधा तेरे चरणों की गर धूल भी मिल जाए.. .., मीठे रस से भरो री राधा रानी लागे.. .., राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.. .., लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा.. .., सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी नाम की.. .. आदि मुख्य रहे।
इस अवसर पर सेक्टर वासी भूषण झांब, भारत मेहता, लीलाधर सोनी, हिमांशु कुकड़ेजा, नितिन लोहिया, सुरेन्द्र बंसल, डॉ. हेमंत दहिया, सन्नी मेहता, अनिल आहुजा, आशीष मेहता, नवीन तनेजा, मुुकेश छाबड़ा, रोबिन पाहुजाा, सचिन, गौरव, डॉ. अजित टेलटिया, परविन्द्र तोमर, संदीप त्यागी, अरूण बंसल, हन्नी मेहता, अंकुर गोयल, आनंद गौरव बंसल, ईश झांब, एस.आर. डालमिया, वरूण, संदीप ढींगड़ा आदि उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/Friends-Club-Sector-14-Photo.jpg8421358Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 12:13:192023-12-26 12:14:15सेक्टर 14 के साईं पार्क में राधा नाम संकीर्तन का आयोजन
चंडीगढ़ निवासी, अंकित मलिक जिन्हे टाइगर तथा फिटनेस फ्रीक के नाम से जाना जाता है ने हाल ही में युनाम शिखर, जिसकी ऊचाईं तकरीबन 6111 मीटर है, उस पर भारत का तिरंगा लहराया है। इसमें उनके साथ उनके सहयोगी पर्वतारोही वीना ठाकुर तथा करमजोत टिवाना जी ने भी अपने साहस की मिसाल देते हुए इनका पूरा साथ दिया। इसके अलावा अंकित ने 20,000 फीट पर्वत की ऊंचाई पर सैकड़ों पुशअप्स लगाकर, युवाओ के लिये एक मिसाल भी कायम की है।
इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसे नामुमकिन कार्यो को मुमकिन कर दिखाया है जिसके बारे में शायद ही कोई साधरण व्यक्ति कल्पना कर पाए। अंकित मलिक उर्फ़ टाइगर ने दुनिया के सबसे बड़े हिमालय पर्वत के कई शिखरो को बड़े आसानी से फतेह कर दिखाया है। इसके इलावा अंकित ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के साथ मिलकर यह फ्रेंडशिप पीक पर तिरंगा भी लहरा चुके है जिसकी उंचाई 17346 फीट है।
इसके अलावा आपको यह भी बता दे कि, इस संस्था द्वारा पर्वतारोहण से सम्बंधित शिविर आयोजित कराये जाते हैं जिसमें दुनिया भर से गिने चुने साहसी लोग ही इन शिविरों मे हिस्सा लेने आते हैं। जिसमे अंकित मलिक उर्फ़ टाइगर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और पर्यावरण कि सुरक्षा व संरक्षण का भी ध्यान रखा।
केवल इतना ही नहीं, गत वर्ष अप्रैल माह में अफ्रीका में स्थित दुनिया के सबसे उंचे शिखर किलिमंजारो को भी फतेह कर चुके है। जिसको फतेह करने में टाइगर ने सिर्फ 22घंटो का वक्त लिया जो की किसी भी भारतीय द्वारा लिया गया सब से कम वक्त है जो कि पूरे विश्व कि सबसे उंची वॉलकेनिक शिखर भी है। यहां चोटी पर पहुंच कर उन्होंने हरियाणवी हुक्का जलाया और साथ ही सैकड़ों पुश अप भी लगाए। ऐसे ही कारनामो से प्रसिद्ध मिस्टर टाइगर मलिक जी फिटनेस को बढ़ावा देते हुए अपने पथ पर निरंतर अग्रसर है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/PIC-1-scaled.jpg25601440Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 12:03:522023-12-26 12:04:07चंडीगढ़ निवासी अंकित मलिक ने युनाम शिखर पर लहराया तिरंगा
जल जीवन मिशन के अंतर्गत मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से छछरौली ब्लॉक के 22 ग्राम पंचायत के जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम छछरौली के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हॉल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि जल एवं सीवरेज समिति समुदाय को जल के विभिन्न पहलुओं जैसे जल गुणवत्ता,जल की बचत, जल प्रबंधन, पेयजल स्रोत में वृद्धि आदि पहलुओं के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि समिति को किसी भी अवैध कनेक्शन, अस्वच्छ कनेक्शन को काटने,जुर्माना लगाने और कनेक्शन को नियमित करने का अधिकार होगा ।
प्रयोगशाला में परीक्षण, फील्ड टेस्टिंग किट का उपयोग करके पेयजल स्रोतों की नियमित जल गुणवत्ता निगरानी करेगी । उन्होंने यह भी बताया कि पेयजल आपूर्ति की अधिकृत प्रयोगशाला से भी पानी की नियमित जांच करवाये ।
इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जाचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई। गोयल ने फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर द्वारा जल संरक्षण पर आधारित लघु फिल्में भी दिखाई गई. एसडीओ गुरदीप सिंह, जूनियर इंजीनियर धर्मवीर राठी ने भी जल संरक्षण बारे जागरूक किया । रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने सभी को जल एवं सेवरज समिति के कार्यों एवं जिम्मेदारी के बारे में भी बताया ।
इस अवसर पर ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर विजय सिंह, मनीष कुमार,जयरामपुर खालसा, खदरी, डाकवाला, जैधर,गनौला,दादूपुर के सरपंच, पंच,आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231226-WA0010.jpg7501000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-26 11:45:052023-12-26 11:46:11रजनी गोयल द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। हाल में विकसित किए गए व्यावसायिक संबंध आगे चलकर बहुत फ़ायदा देंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 दिसम्बर 2023:
बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327