हिसार में पहली बार हुआ गरबा दीपोत्सव

  • हिसार में पहली बार हुआ गरबा दीपोत्सव, लोगों ने घंटों तक की मस्ती
  • साड़ी ड्रेपिंग में शालिनी आहुजा प्रथम तो चांद मेकिंग में सोनू सांगवान प्रथम रही

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18      अक्टूबर :

 संस्कृति ग्रुप द्वारा हिसार में पहली बार सूर्या सेलिब्रेशंस में गरबा दीपोत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य लोगों ने भाग लिया। गरबा करते हुए लोग घंटों तक मस्ती में देर रात तक नाचते रहे। साड़ी ड्रेपिंग कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार शालिनी आहूजा एवं द्वितीय पुरस्कार सुमति गोयल ने जीता। करवा चौथ के उपलक्ष में चांद मेकिंग कॉन्टेसट भी किया गया जिसमें प्रथम सोनू सांगवान एवं द्वितीय पुरस्कार कांता हुड्डा को दिया गया। बेस्ट कपल पुरस्कार शिल्पा छाबड़ा को मिला। संस्कृति ग्रुप द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन एंकर विशाल जिंदल ने किया। किंशु कोरियोग्राफर रहे। जज की भूमिका डॉ. मेघा गुप्ता तथा आर्किटेक्ट शिल्पा राणा डे ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेविका श्रीमती पंकज संधीर, वंदना विश्नोई, कविता अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता रहे। मजेदार व्यंजनों का आनंद लेते हुए लोगों ने दीपावली के लिए जमकर शॉपिंग की।
           फूलों तथा विभिन्न तरह की लाइटों से सजावट की गई थी। कार्यक्रम स्थल की शोभा देखने लायक थी। संस्कृति ग्रुप की समस्त कार्यकारिणी ने एक जैसी रंग व डिजाईन की साडिय़ां पहनकर अपनी एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष विनीता जैन, उपाध्यक्ष रेनू लाहोरिया, सचिव तरुणा ढांडा, कोषाध्यक्ष डेजी अहलावत, कार्यकारिणी सदस्य रिंपल मित्तल, संध्या वर्मा, दीपाली बंसल, ममता सिंगल, रेनू सैनी, प्रतिभा सिंह आदि ने अतिथियों का व आये हुए नागरिकों का अभिनंदन किया।

व्यापारी वर्ग को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा

व्यापारी वर्ग को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा,अपना बनता टैक्स अदा करें : सहायक कमिश्नर सेल टैक्स 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18      अक्टूबर :

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल (रजि )इकाई जैतो की एक विशेष बैठक व्यापार मंडल इकाई जैतो के प्रधान गोपाल कृष्ण शाली गर्ग की अध्यक्षता में करियाना भवन में हुई जिसमें जिला फरीदकोट के सहायक कमिश्नर मनमोहन कुमार और सीलम रानी ई.टी.ओ. एवं अन्य अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स ने व्यापारियों से कहा कि किसी भी व्यापारी व दुकानदार को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने समूह व्यापारी संगठनों से अपील की वह अपना बनता टैक्स अदा करें। इसके अलावा उन्होंने व्यवसाय से जुड़े कई अन्य विचारों पर भी व्यापारियों से चर्चा की।उन्होंने दुकानदारों से कहा कि बेचे गए सामान का बिल अवश्य काटें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी दुकानदार ने बिना बिल काटे सामान बेचते पकडा गया तो उसे 20,000 रुपए जुर्माना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान में पूरा स्टॉक रखें। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों ने काफी कम टैक्स जमा किया है।व्यापारियों को अपनी आय के अनुसार समय पर टैक्स जमा करना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेता और 20 से अधिक विभिन्न ट्रेडों जैसे टिम्बर, क्लॉथ मर्चेंट्स, जर्नल स्टोर एसोसिएशन, सीड्स एसोसिएशन, आयरन मर्चेंट्स, किराना एसोसिएशन, वेरायटी एसोसिएशन और अन्य व्यापारिक नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के मुख्य मीडिया सलाहकार रघुनंदन पराशर विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान व्यापार मंडल जैतो के प्रधान गोपाल कृष्ण शैली गर्ग ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे उपभोक्ताओं को केवल साफ सुथरा सामान ही बेचें। उन्होंने कहा कि यह हर दुकानदार की जिम्मेदारी है कि वह उपभोक्ता को सामान देने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जांच ले। व्यापारी नेता शैली गर्ग ने कहा कि वे अपना कारोबार  खुलकर बेचे और  माल का बिल काटे ।उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे  हिसाब- किताब रखें और टैक्स का भुगतान अवश्य करें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

वुडलैंड स्कूल में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 18      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा वुडलैंड ओवरसीज स्कूल होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने किया। स्कूल निदेशक मंदीप गिल के दिशा-निर्देशानुसार से स्कूल में बच्चों इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियाँ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खरीदी गईं। स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने विशेष बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं, अच्छी बात यह है कि आशादीप वेलफेयर सोसाइटी इन बच्चों के कौशल को निखारने का काम कर रही है। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी और स्कूल प्रिंसिपल शैली शर्मा ने वुडलैंड स्कूल की डीन सिमरजीत कौर गिल, मनदीप गिल और पूजा धीमान का धन्यवाद किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल इंदु बाला, सुनीता, कमलजीत कौर, गुरप्रसाद, हरदीप सिंह, डॉ. रीना आदि भी मौजूद रहीं।

‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ की भव्य लॉन्चिंग

श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के दो नए भक्ति गीतों ‘मैया का गुणगान करो’ और ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ की भव्य लॉन्चिंग

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ/मुंबई, 18      अक्टूबर :

श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले दो नए भक्ति गीतों ‘मैया का गुणगान करो’ और ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ की भव्य लॉन्चिंग आज राजधानी लखनऊ में की गई। नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति रस से सराबोर इन गानों का अनावरण किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति होगी।

‘मैया का गुणगान करो’ को गायक गोलू डी ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके गीतकार मुकेश राज और संगीतकार हिमांशु कुमार दीपक हैं। इस गीत का निर्देशन पंछी जालोनवी ने किया है। वहीं, ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ को सुरभि सिंह ने गाया है। इस भक्ति गीत के गीतकार और संगीतकार भी हिमांशु कुमार दीपक हैं और इसका निर्देशन भी पंछी जालोनवी ने ही किया है।

गानों की लॉन्चिंग के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के क्रिएटिव हेड हेमंत कुमार राय ने बताया, “नवरात्रि के दौरान वातावरण भक्तिमय होता है और इन भक्ति गीतों को सुनकर लोग आध्यात्मिकता की अनुभूति करेंगे। ये गाने बेहद कर्णप्रिय हैं और श्रोताओं को बेहद पसंद आएंगे।” इन दोनों भक्ति गीतों का निर्माण संगीता राय ने किया है, सह-निर्माता श्रेया राय हैं। वहीं, एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर डी. तात्या और पी. महेश्वर हैं।

इस मौके पर श्रेया फाउंडेशन द्वारा कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम ‘श्रेया हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम’ भी लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत श्रेया ग्रुप के कर्मचारियों को 3 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा मिलेगी। वहीं, लीडर्स के लिए यह राशि 2 से 10 लाख तक होगी। श्रेया ग्रुप के कस्टमर्स को 2 से 3 लाख तक की बीमा योजना का लाभ मिलेगा। बीमा कंपनी द्वारा इस बीमा की राशि भरी जाएगी और इससे 20,000 से अधिक अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाएगी।

इससे पहले श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज के तेलीबाग स्थित नए कार्यालय का विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस आयोजन ने श्रेया ग्रुप के सामाजिक और व्यावसायिक योगदान को और अधिक मजबूत किया है, और आने वाले समय में इसकी छवि को और ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

rashifal

राशिफल, 18 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 अक्टूबर 2024

18 अक्टूबर :

aries
मेष/Aries

18 अक्टूबर :

मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 अक्टूबर :

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 अक्टूबर :

बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 अक्टूबर :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 अक्टूबर :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 अक्टूबर:

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 अक्टूबर :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

18 अक्टूबर :

मीन/Pisces

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 18 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 18 अक्टूबर 2024

नोटः आज से कार्तिक कृष्ण पक्ष प्रारम्भ हो रहा है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर काल 01.16 तक है, 

वारः शुक्रवार।  

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर काल 01.26 तक है, योग वज्ऱ रात्रिः काल 09.34 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मेष,

राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.28, सूर्यास्तः 05.44 बजे।

वाल्मीकि जयंती पर निकाली विशाल शोभा यात्रा

  • श्री गुग्गा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी ने भगवान वाल्मीकि जयंती पर निकाली विशाल शोभा यात्रा 
  •  भगवान वाल्मीकि ने रामायण जैसा कालजयी ग्रंथ रच कर दुनिया को भगवान राम से परिचित कराया : अरुण सूद 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  17 अक्टूबर:

श्री गुग्गा जाहर वीर शोभा यात्रा कमेटी द्वारा भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जिसमें भगवान वाल्मीकि के जीवन से जुड़ी झांकियां प्रदर्शित की गई थीं। कमेटी के अध्यक्ष संदीप प्रधान ने बताया कि यात्रा सेक्टर 29 के रामलीला मैदान से शुरू होकर सेक्टर 24 स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर में समाप्त हुई, जहां अटूट भंडारा भी बरताया गया। यात्रा में नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्टी अध्यक्ष अरुण सूद, जो आजकल विदेश यात्रा पर हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यात्रा से जुड़े रहे व भक्तों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने रामायण जैसा कालजयी ग्रंथ रच कर दुनिया को भगवान राम से परिचित कराया और इस धर्म ग्रन्थ से करोड़ों लोगों ने प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल कर लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारी राजेश भागवानी, इंदर भगत व कौशल पाल आदि भी सम्मिलित हुए।

ओ.एस.जी.यू.में निशुल्क सामान्य एवं स्त्री चिकित्सा कैंप

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 17      अक्टूबर :

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में ओम मेडिकल सैंटर और अमनदीप हॉस्पिटल द्वारा  16 अक्तूबर बुधवार को निशुल्क सामान्य एवं स्त्री चिकित्सा कैंप लगाया गया। पूरा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के चांसलर डा पुनीत गोयल और प्रो चांसलर पूनम गोयल के नेतृत्व में पूरा हुआ। विश्वविद्यालय के चांसलर डा गोयल ने इस कैंप के लिए ओम मेडिकल सैंटर और अमनदीप हॉस्पिटल के पूरे अधिकारियो को संबोधित किया और शुभकामनाए दी।इस कैंप का उद्देश्य विश्वविद्यालय के अध्यापक,विद्यार्थियो और आस पास के लोगो के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच और लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था । विश्वविद्यालय के कुलपति  डा. एन पी कौशिक व प्रति कुलपति राजेंद्र सिंह छिल्लर ने इस कैंप में भाग लेने वाले को प्रोत्साहित किया, इसी के साथ स्वयं और अपने परिवार को स्वस्थ रखने की अपील की। उन्होंने बताया की इस तरह के कैंप लगाने से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।इस कैंप में अमनदीप हॉस्पिटल से डा अंकिता, डा यजुर, डा भावना, डा संजय और ओम मेडिकल सेंटर से डा मोहित अरोड़ा व डा मोनिका स्वामी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी लोगो के स्वास्थ्य की जांच की ओर स्वयं को स्वस्थ रखने के तरीके बताए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अंकिता ने बताया की बहुत स्त्री काम में व्यस्त होने की वजह से खुद का ध्यान नही रखती उन्होंने सभी सेहत पर ध्यान देने की अपील की। इस कैंप के संचालक डा सुनैना, गौरव बैनीवाल और अलका सैनी रहे। विश्वविद्यालय के हेल्थ ऑफ साइंस विभाग व हेल्थ एंड एनवायरनमेंट क्लब ने इस कैंप को सफल बनाने मे अहम भूमिका अदा की। विश्वविद्यालय के सभी विभाग के डीन एवं अधिकारी इस कैंप का हिस्से बने।

“हिस्टोरिकल गुरुद्वाराज” ऐप को लांच किया

  • मोहाली निवासी ने इतिहास, संस्कृति और सुविधा का मिश्रण पेश करते हुए “हिस्टोरिकल गुरुद्वाराज” ऐप को लांच किया
  • क्रांतिकारी ऐप ऐतिहासिक जानकारी और सहज नेविगेशन के साथ सिख तीर्थयात्रा में क्रांति लाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  17 अक्टूबर:

तकनीक-संचालित दुनिया में जहां आध्यात्मिकता नवाचार से मिलती है, सिख तीर्थ यात्रियों के पास अब अपनी यात्रा को बढ़ाने के लिए एक अविश्वसनीय नया उपकरण है। मोहाली के दूरदर्शी निवासी नरिंदर सिंह भंगू ने “हिस्टोरिकल गुरुद्वाराज” नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसे भारत भर में सिख पवित्र स्थलों के बारे में श्रद्धालुओं के अनुभव को बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एकीकृत गूगल मैप्स नेविगेशन, गहन ऐतिहासिक कथाएं और जीवंत छवियों के साथ, यह ऐप आध्यात्मिक यात्रा को आसान, अधिक व्यावहारिक और गहराई से आकर्षक बनाता है।

49 वर्षीय नरिंदर सिंह ने 18 वर्षों से अधिक समय तक देश भर में 1,225 गुरुद्वारों की यात्रा की है, विस्तृत जानकारी एकत्र की है, स्थानीय इतिहास की पुष्टि की है और यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक स्थल का इतिहास  सटीक रूप से संरक्षित है। उनका लक्ष्य- परंपरा और प्रौद्योगिकी के बीच की खाई को पाटना, सिख इतिहास को सभी के लिए सुलभ बनाना।

भक्ति और समर्पण की यात्रा:

यह ऐप नेविगेशन टूल से कहीं बढ़कर है – यह लगभग दो दशकों के जुनून और दृढ़ता का परिणाम है। 2006 के बाद से, नरिंदर सिंह ने पूरे भारत की यात्रा की है और जिन गुरुद्वारों की उन्होंने यात्रा की, उनकी हर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक बारीकियों का श्रमपूर्वक दस्तावेजीकरण किया है। इसका परिणाम एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं को इन स्थलों की खोज करते समय एक गहन, प्रामाणिक अनुभव प्रदान करता है।

प्रसिद्ध इतिहासकारों से विशेष जानकारी:

ऐप में गहराई और विद्वत्तापूर्ण समृद्धि जोड़ते हुए, “ऐतिहासिक गुरुद्वारा” में ऑस्ट्रेलिया के भाई निशान सिंह जी की विशेष सामग्री शामिल है। वीडियो कथाओं के माध्यम से, वे प्रत्येक गुरुद्वारे के इतिहास और महत्व को जीवंत करते हैं, अनदेखी की गई बारीकियों और छिपे हुए अवशेषों पर प्रकाश डालते हैं, और सिख विरासत की गहरी समझ प्रदान करते हैं।

प्रसिद्ध इतिहासकारों से विशेष जानकारी:

ऐप में गहराई और विद्वत्तापूर्ण समृद्धि जोड़ते हुए, “ऐतिहासिक गुरुद्वारा” में ऑस्ट्रेलिया के भाई निशान सिंह जी की विशेष सामग्री शामिल है। वीडियो कथाओं के माध्यम से, वे प्रत्येक गुरुद्वारे के इतिहास और महत्व को जीवंत करते हैं, अनदेखी की गई बारीकियों और छिपे हुए अवशेषों पर प्रकाश डालते हैं, और सिख विरासत की गहरी समझ प्रदान करते हैं।

उपयोगकर्ता के अनुकूल, बहुभाषी और स्थान-आधारित:

पहुंच के लिए डिज़ाइन किया गया यह ऐप अंग्रेजी में फिलहाल उपलब्ध है, जबकि पंजाबी और हिंदी में जल्द उपलब्ध होगा, ऐप भक्तों, शोधकर्ताओं और जिज्ञासु यात्रियों के लिए समान रूप से सुलभ बनाता है। इसकी एक खास विशेषता यह है कि यह आस-पास के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के लिए वास्तविक समय में सुझाव देने की क्षमता रखता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उपयोगकर्ता सिख इतिहास से जुड़ने का अवसर कभी न चूकें, चाहे वे कहीं भी हों।

सीमाओं से परे देखना: सिख ऐतिहासिक मानचित्र का विस्तार करना:

नरिंदर सिंह की महत्वाकांक्षाएं भारत की सीमाओं से परे हैं। ऐप के भविष्य के अपडेट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और उससे आगे के सिख ऐतिहासिक स्थल शामिल होंगे, जो गुरु नानक देव जी और बाबा दीप सिंह जी जैसे सिख गुरुओं और नायकों की यात्राओं का पता लगाएंगे। उनका लक्ष्य सिख समुदाय के हर कोने का मानचित्र बनाना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी पवित्र स्थल न भूला जाए।

विद्वानों एवं इतिहासकारों के लिए एक आह्वान

जबकि, हिस्टोरिकल गुरुद्वाराज पहले से ही सावधानीपूर्वक शोध की गई सामग्री का खजाना होने का दावा करता है, नरिंदर सिंह सिख विद्वानों, इतिहासकारों और शोधकर्ताओं के साथ सहयोग का स्वागत करते हैं। वह ऐप को एक जीवंत दस्तावेज़ के रूप में देखते हैं जो विशेषज्ञों के योगदान के साथ बढ़ता रहता है, यह सुनिश्चित करता है कि सिख धर्म की विरासत जीवंत बनी रहे और भविष्य की पीढ़ियों के लिए अच्छी तरह से संरक्षित रहे।

उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में सरबजीत सिंह खालसा, सांसद; भाई जसवीर सिंह, माई देसन जी, बठिंडा; जत्थेदार बाबा जोगा सिंह जी, मिसल शहीदां तरना दल; तरसेम सिंह, सांसद अमृतपाल सिंह खालसा के पिता; और अजय पाल सिंह बराड़, अध्यक्ष मिसल सतलुज शामिल थे।

केन्द्र सरकार ने देश के अन्नदाताओं के हित में उठाया बड़ा कदम

  • गेहूं व सरसों सहित छह रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाना स्वागत योग्य : अशोक सैनी
  • -केन्द्र सरकार ने देश के अन्नदाताओं के हित में उठाया बड़ा कदम, लाखों किसान होंगे लाभांवित-

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 17      अक्टूबर :

 भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं, सरसों सहित छह रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों के लिए राहत भरा बड़ा कदम उठाया है।
जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि जब से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है, तब से लगातार किसानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने केन्द्र के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी तरह जौ के समर्थन मूल्य में 130 रुपये बढ़ाकर 1980 रुपये, चना का समर्थन मूल्य 250 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये, सरसों का समर्थन मूल्य 300 रुपये बढ़ाकर 5950 रुपये, मसूर का समर्थन मूल्य 275 रुपये बढ़ाकर 6700 रुपये व कुसुम का समर्थन मूल्य 140 रुपये बढ़ाकर 5940 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से देशभर के किसानों को भारी आर्थिक लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि इस फैसले के बाद किसानों का जीवन और आसान होगा। किसानों वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार बड़े फैसले लेने में लगे हैं। उन्होंने गेहूं व सरसों सहित छह रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का स्वागत करते हुए इसके लिए किसान वर्ग को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
भाजपा विधानसभा चुनाव मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाताओं के हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है, जो सराहनीय है।