जेईई-एडवांस्ड में वेदांतु अमृतसर के छात्रों ने हासिल की टॉप रैंक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अमृतसर  –   18 सितंबर : 

            जेईई-एडवांस्ड के ताजा परिणामों में, लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी – वेदांतु के छात्र निपुण नोहरिया ने एआईआर-146 रैंक प्राप्त की है, जो अमृतसर के टॉपर भी रहे हैं। 

            वेदांतु के मास्टर शिक्षक विकास सोंधी ने निपुण नोहरिया को रसायन शास्त्र पढ़ाया था। उन्होंने मुकेश भोला के साथ अमृतसर पहुंच कर निपुण नोहरिया तथा शहर के कुछ अन्य होनहार छात्रों को सम्मानित किया।

            विकास सोंधी के अनुसार, वेदांतु ने ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से इस साल जेईई एडवांस्ड क्लियर करने वाले 1523 छात्र देश को दिए। इस तरह से संस्था ने यह साबित कर दिया कि ऑनलाइन लर्निंग के जरिए भी टॉप रैंक पाई जा सकती है। वेदांतु के तीन छात्रों ने टॉप 50 में जगह बनाई, जबकि चार छात्रों को टॉप 100 में स्थान मिला। उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर के दो अन्य छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 1000 में अच्छी रैंक हासिल की।

            मुकेश भोला ने कहा कि दिव्यांशु मालू (भुवनेश्वर) ने एआईआर-11, चितान्या गर्ग (नागपुर) ने एआईआर-47, हर्ष जाखड़ (चंडीगढ़) ने एआईआर-48, और कृष (सूरत) ने एआईआर-83 रैंक हासिल की। ये सभी वेदांतु के छात्र रहे हैं।

सुधांशु महाराज ने दिए सफलता के मंत्र, व्याख्यान सुनने के लिए उमड़ी भीड़ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला –  18 सितंबर :

            प्रसिद्ध आध्यात्मिक उपदेशक और विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज आज शाम यहां इन्द्रधनुष सभागार में जीवन में सफलता पाने की कुंजी विषय पर एक व्याख्यान दिया, जिसे सुनने के लिए सभागार में उनके भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने हॉल में मौजूद लोगों को ओम का सस्वर पाठ भी कराया।

            कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रमाकांत जी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के कुलपति प्रो. आरके गुप्ता; पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में एंडोक्रिनोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय भड़ाडा; पीयू चंडीगढ़ के पूर्व डीयूआई प्रो. मधु राका; लक्ष्मी एन माहेश्वरी, तथा पंचकूला के जाने-माने व्यवसायी अरुण शामिल थे।

            सुधांशु महाराज ने कहा कि दुनिया से बात करने के लिए टेलीफोन की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए बिल देना पड़ता हैख, लेकिन परमात्मा से बात के लिए मौन की जरूरत होती है, जिसके लिए दिल देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मन:स्थिति का संतुलन बनाना जरूरी होता है। गलत विचारों पर ब्रेक लगाने पड़ते हैँ और बीती हुई बातोंको छोड़ना पड़ता है, तब मिलती है सफलता। उन्होंने कहा कि अपने बारे सकारात्मक वाक्यों को दोहराने यानी एफर्मेशन से अवचेजन मन को सही संकेत मिलते हैं और व्यक्ति कामयाबी की राह पर चलने लगता है। 

            कार्यक्रम का आयोजन विश्व जागृति मिशन के पंचकूला-चंडीगढ़-मोहाली मंडल के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए, पंचकूला-चंडीगढ़-मोहाली मंडल के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि मोरनी रोड स्थित शिवधाम आश्रम में एक नए भवन का निर्माण किया गया है। काफी सेवा कार्य चल रहे हैं। पांच अन्य स्थानों पर भी काम चल रहे हैं। आश्रम में 3500 रोपे जा रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वन विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। एक नेत्र शिविर आयोजित किया जा रहा है।

            उन्होंने कहा कि आश्रम के मध्यम से नेत्र चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा, जहां सर्जरी की उचित व्यवस्था रहेगी। कोरोना काल में लोगों ने बहुत परेशानी झेली, अनेक लोग अकेले रह गए। विश्व जागृति मिशन पंचकूला की टीम ऐसे जरूरत लोगों की मदद करेगी। 

आज के कार्यक्रम में एक छोटी बच्ची हरजोत ने हर-हर शंभू भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ट्राईसिटी का सबसे बड़ा – नकआउट लग्जरी सैलून मोहाली में खुला

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली  –  18 सितंबर :

            ट्राईसिटी का सबसे बड़ा सैलून – नकआउट लग्जरी सैलून, यूके की एक अंतरराष्ट्रीय चेन, आज यहां एससीओ 5-6, सेक्टर 79, मोहाली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान लॉन्च किया गया। आउटलेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भगवान दास गुप्ता, मुख्य संरक्षक ने किया। इस मौके पर पार्टनर इंदु गर्ग और अनन्या भी मौजूद थीं।

            दीना गुप्ता, एमडी और जितेंद्र गुप्ता, एमडी ने कहा, “सैलून जितने फ्लोर एरिया पर स्थित है, वो ट्राइसिटी और यहां तक कि पंजाब में सबसे बड़ा है। पटियाला, जीरकपुर, लुधियाना, भटिंडा, पंचकूला और सिरसा में यह सैलून पहले से ही कार्यरत है, और अब यह मोहाली में खुल गया है। कई बड़े सेलेब्रिटी हमारे ग्राहकों में शामिल हैं और पूरे भारत में इसके फ्रैंचाइज़ी के अवसर भी मौजूद हैं। कनाडा में भी इसकी एक शाखा खुलने जा रही है।”

            यूके प्रमाणित कर्मचारियों और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्पादों के उपयोग के साथ यह लक्जरी सैलून किफायती दाम वाला है। सैलून में हेयर केयर, ब्यूटी केयर, नेल आर्ट, मेकअप सहित सभी प्रकार की पर्सनल ग्रूमिंग सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा मेकअप, नेल आर्ट, ब्यूटी और हेयर केयर स्किल्स के लिए अलग-अलग अवधि के इंटरनेशनल सतर के कोर्स भी कराए जाते हैं। छात्रों को 100% जॉब प्लेसमेंट सहायता प्रदान की जाती है।

            नकआउट सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों और सेवाओं को प्रदान करने के लिए यूके सरकार द्वारा प्रमाणित है। यह एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा सैलून और स्पा है जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध ब्रांड जुड़े हैं, जैसे लोरियल, एलएफएपीएआरएफ, पीएच +, केनपेकी, डर्मालोगिका। यह बाल, सौंदर्य और स्पा डोमेन में 120 उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों के साथ सालाना 70,000 से अधिक ग्राहकों वाला सैलून है।

            चार से अधिक शहरों (पटियाला, पंचकुला, जीरकपुर, सिरसा और लुधियाना) में मौजूदगी  और पांच लग्जरी सैलून के साथ, कंपनी अब मोहाली, बठिंडा, चंडीगढ़, मुंबई, पुणे और लखनऊ में कदम रख रही है। यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। 

            नकआउट ‘फील एंड लुक गुड’ सेवाओं के लिए वन स्टॉप शॉप है, जिसमें बेहद स्वच्छता वाली सुविधाएं, डेस्टिनेशन सैलून व स्पा है। ट्राईसिटी में लिफ्ट की सुविधा प्रदान करने वाला यह एकमात्र सैलून है। इसकी एकेडमी में बाल, नाखून, सौंदर्य, बॉडी और सैलून सेवाओं के यूके प्रमाणित पाठ्यक्रम कराए जाते हैं।

जीएनजी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रैशर पार्टी का हुआ आयोजन

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  19 सितंबर  : 

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में बीए, बीए मास कॉम, बीकॉम और बीएससी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशेर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर बबीला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए की गई।

            इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान इंडोर गेम्स का भी प्रबन्ध किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एक के बाद एक दमदार डांस व सिंगिंग प्रस्तुतियों के सिलसिले के बीच छात्राओं की रैंप वॉक का नजारा सराहनीय रहा।


            प्रतियोगिताओं में प्रोफेसर डॉ बबीला चौहान और डॉ गीतू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता में पूर्णिमा ने मिस फ्रेशेर, मीनू ने मिस स्माईल और प्रकृति ने मिस आत्म विश्वास, निधि ने सुंदर बाल, मीनू ने मिस सुंदरता का खिताब जीता। प्रतियोगिताओं की सभी विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर डॉ सुखविंदर कौर, डॉ दिलशाद, डॉ अमिता रेढू, डॉ विभा, और डॉ अनुभा जैन उपस्थित रही

डॉ विजय दहिया को नवोदित लेखक अवार्ड से किया गया सम्मानित

  • थैलीसीमिया और उसका उपचार पर लिखी गई पुस्तक के लिए हुए सम्मानित डॉ विजय दहिया  

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  19 सितंबर  : 

            यमुनानगर के पूर्व सिविल सर्जन और जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ विजय दहिया को उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक थैलीसीमिया और उसका उपचार  के लिए उन्हें नवोदित लेखक अवार्ड से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान समारोह दिल्ली में उ कियोतो पब्लिशिंग द्वारा आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में लेफ्टीनेंट जनरल वी के अहलुवलिया की गरिमामई उपस्तिथि में 50 लेखकों को विभिन श्रेणियों लिए सम्मानित किया गया ।

            अवार्ड के लिए 4000 से ज़्यादा प्रविष्टियाँ  प्राप्त हुई थीं ।गौरतलबहै कि लेखक व समाज सेवक डॉक्टर विजय दहिया द्वारा लिखित पुस्तक में थैलीसेमिया बीमारी के नवीनतम इलाज की विस्तृत जानकारी दी गयी है । पुस्तक का 10 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय भषाओं में अनुवाद भी हो चुका है ।

            इस उपलब्धि पर डॉक्टर दहिया को शहर की कई गणमान्य संस्थाओं और प्रतिष्ठित नागरिकों  ने बधाई और शुभकामनाएं दिया है। उल्लेखनीय है कि डाॅ दहिया को इससे पूर्व भी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय,प्रांतीय और जिला की प्रतिष्ठित संस्थाओं के द्वारा उनके चिकित्सकीय,समाज सेवा,मानव सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है ।

            डाॅ दहिया की ख्वाहिश है कि वह समाज के नौजवानों को एक ऐसा सरल, सुलभ और प्रभावी  मंच  उपलब्ध करवाएं जिसका उपयोग कर नौजवान न केवल कुशल हो आत्मनिर्भर बनें, बल्कि भारत की सर्वोच्च सेवाओं मे भी जाकर राष्ट्र सेवा कर सकें।

रोडवेज कर्मचारियों ने महाप्रबंधक पर मुख्यालय के आदेशों की अवहेलना करने का लगाया आरोप

  •  वरिष्ठता सूची के आधार पर नही लगाई जा रही है ड्यूटी:-रघुवीर सिंह
  • महाप्रबंधक कार्यलय में भ्र्ष्टाचार के चलते कर्मचारियों को किया जा रहा है प्रताड़ित:-रघुवीर सिंह

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  19 सितंबर  : 

            यमुनानगर रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक के अड़ियल रवैये औऱ मनमानी कार्यशैली से तंग आकर सोमवार को ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के यूनियन कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के सभी रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो महाप्रबंधक बालक राम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। बैठक अध्यक्षता यूनियन के डिपो प्रधान रघुवीर सिंह व रणजीत सिंह के द्वारा की गई तथा बैठक का संचालन मेहर सिंह मथाना द्वारा किया गया।

            इस बारे में जानकारी देते हुए ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के यमुनानगर प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि एक बार फिर से यमुनानगर के महाप्रबंधक की दमनकारी नीतियों के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव यूनियन के सभी सदस्यों की सहमति से पास किया गया है।

            उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक लगातार यूनियन के पदाधिकारियों को प्रताड़ित करने के लिए निशाना बना रहे हैं और झूठे आरोप के पत्र जारी करके यूनियन कर्मचारियों को षड्यंत्र के तहत परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। रघुवीर सिंह ने बताया कि महाप्रबंधक बालक राम के द्वारा कर्मचारियों को तंग करने का एकमात्र कारण यह है कि क्योंकि पिछले दिनों महाप्रबंधक के खिलाफ डिपो में व्याप्त भ्रष्टाचार और मुख्यालयों के आदेशों की अवहेलना करने को लेकर यूनियन ने आवाज उठाई थी।

            यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि यमुनानगर महाप्रबंधक द्वारा मुख्यालय के जारी आदेशों में वरिष्ठता सूची पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया औऱ आदेशों के विपरीत  जूनियर कर्मचारियों को दफ्तर पर बिठाया गया है और सीनियर कर्मचारियों से मार्ग पर कार्य लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक यह कार्य अपने चहेते कर्मचारियों के बचाव के लिए कर रहे हैं। यूनियन के प्रधान ने बताया कि महाप्रबंधक की गलत कार्यशैली से सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। यूनियन के सभी पदाधिकारियों की सहमति से निर्णय लिया गया है कि महाप्रबंधक के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

            बैठक में विशेष रुप से संदीप कुमार जगजीत सिंह ओमपाल अशोक कुमार गुरुदेव जोगिंदर सिंह मनजीत सिंह कंडेला प्रदीप कुमार अनिल कुमार सतनाम सिंह अमन कुमार सुनील कुमार पुनिया व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कर्मचारियों की मांगों को लेकर सफाई मजदूर यूनियन की हुई बैठक

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  19 सितंबर  : 

            नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की टीम ने कर्मचारी साथियों को संबोधित करते हुए वार्ड वाइज वार्ड जाकर हरियाणा सरकार का चरित्र का प्रचार और कर्मचारी साथियों की मांगों को लेकर कर्मचारी साथियों को जगाने का काम कर रही है।

            भारतीय मजदूर संघ और हरियाणा सरकार को अबकी बार सभी सफाई कर्मचारी साथी अपनी वोट की ताकत दिखाएंगे हरियाणा सरकार समय रहते सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए वरना आने वाले समय में हरियाणा सरकार के खिलाफ सफाई कर्मचारी बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे जिसके जिम्मेदारी हरियाणा सरकार होगी।

            यूनियन के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि समय रहते हरियाणा सरकार सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे  अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे।

            मौके पर मौजूद रहे प्रधान मनोज कुमार महासचिव विजय कुमार वरिष्ठ प्रधान अशोक कुमार संगठन मंत्री कश्मीरी लाल प्रचार मंत्री राजेश कुमार कार्यकारी सदस्य संजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष मांगेराम कोषाध्यक्ष तलविंदर सिंह महिला शक्ति कुंता देवी पारुल सुनीता कार्यकारी सदस्य सुरेश प्रदीप संजय गुरमेल मौजूद रहे।

Chandramohan

प्रदेश सरकार किसानों की खराब फसल की विशेष गिरदावरी करे और धान की खरीद शुरु करे : चंद्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 19 सितंबर :

 
प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को नींद से जगाते हुए कहा की हरियाणा प्रदेश की 70% आबादी कृषि पर आधारित है और वर्तमान समय में किसानों पर ऐसा बुरा समय चल रहा है की पिछले दो वर्षों से किसानों की सभी फसलों में हानि हो रही है और अब पशुओं में लंपी बीमारी होने से किसानों की महंगी महंगी दुधारू गाएं भी बीमारी का शिकार हो रही है लेकिन सरकार का किसानों की और गायों की और कोई ध्यान नहीं है।

दूसरी ओर मुख्य रुप से किसानों की आमदनी का साधन धान की फसल होती है जो की प्रति किल्ला अच्छी औसत देती है जिससे किसान के पूरे वर्ष के औसतन खर्चे पूरे होते है लेकिन अबकी बार धान की फसल के हाइब्रिड बीज की कुछ कंपनीयों के बीज की रोपाई करने पर फसल में नए प्रकार की गंभीर बीमारी आ गई है जिससे खेत में 90% पौधे अविकसित रहने के कारण उन पौधो पर आनाज नहीं होने से पूरा खेत खाली रह गया जो की बीज कंपनियों की गलती का खमियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

दूसरी ओर किसानों को सरकार आंकड़ों में उलझा रही है सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसानों की खराब फसल का पंजीकरण करने बारे आश्वासन दे रही है लेकिन प्रति किल्ले की पैदावार केवल 25 क्विंटल निर्धारित की है जो की काफी कम है क्योंकि जो खेत बीमारी की चपेट में नहीं आए है उनमें हर वर्ष की भांति 35 क्विंटल के लगभग पैदावार होती है  लेकिन सरकारी आंकड़ों में 25 क्विंटल ही मान्य होगी तो बची हुई पैदावार किसान की खराब हुई खेतों की फसल में जोड़कर आंकड़े पूरे कर दिए जाएंगे जिससे सरकार भोले भाले किसानों से चालाकी करके खराब फसल का मुवावजा ना देने का अपना नया एवं आंकड़ों पर आधारित बहाना तैयार कर लिया है।

चंद्रमोहन ने मांग करते हुए कहा की सरकार पोर्टल पर किसानों का 35 क्विंटल प्रति किल्ले का पंजीकरण करना शुरु करे और खराब फसलों की जल्दी से जल्दी गिरदावरी करे क्योंकि सरकार के उदासीन रवैया के कारण किसान खड़ी फसल को जोत रहें है और लंपी बीमारी के कारण आर्थिक रुप से हुई हानि एवं पशुओं की चिकित्सा करके किसानों को राहत प्रदान की जाए पुर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने सरकार को चेताते हुए कहा की अगर सरकार किसानों की सुध नहीं लेती तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी और गठबंधन सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाएगी इस मौके पर उनके साथ किसान नेता बहादुर राणा ककराली।

पंचांग, 19 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 19 सितम्बर 22 :

पितृपक्ष : श्राद्ध में मातृ नवमी का विशेष महत्व, जानिये उपाय
सौभाग्यवतीनां श्राद्ध

नोटः आज सौभाग्यवतीनां श्राद्ध, नवमी का श्राद्ध, मातृ नवमी है।  सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पितृपक्ष का विशेष महत्व है। इस दौरान पितरों का तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि करने की परंपरा है। मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरों के लिए श्राद्ध करने से उन्हें मुक्ति मिलती है। साथ ही उनका आशीर्वाद सदैव अपने परिजनों पर बना रहता है। वैसे तो पूरे पितृपक्ष में श्राद्ध पूजन किया जाता है, लेकिन इसकी नवमी तिथि का अलग ही महत्व है। ब्रह्म पुरांण की एक कथा के अनुसार, यही वह समय है, जब पितृ धरती पर वास करते हैं और अपने परिजनों के सुखमय जीवन की कामना करते हैं। शास्त्रों के अनुसार नवमी तिथि के दिन दिवगंत महिलाओं का श्राद्ध कर्म किया जाता है, इसलिए इस तिथि को मातृ नवमी के नाम से भी जाना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांयः 07.02 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा सांय 06.10 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः 07.28 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.12, सूर्यास्तः 06.17 बजे। 

Rashifal

राशिफल, 19 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 19 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

19 सितंबर 22 :

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 सितंबर 22 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 सितंबर 22 :

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 सितंबर 22 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 सितंबर 22 :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 सितंबर 22 :

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 सितंबर 22 :

सेहत अच्छी रहेगी। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 सितंबर 22 :

सेहत अच्छी रहेगी। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 सितंबर 22 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। जो भी आप आज करेंगे, आप हमेशा प्रभावशाली स्थिति में रहेंगे। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 सितंबर 22 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 सितंबर 22 :

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 सितंबर 22 :

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932