पंचकूला में पहली बार एक साथ होगा पांच पुतलों का दहन ।

परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में होगा दशहरा समारोह,

पंचकूला, कमल कलसी:

पंचकूला में विजयी दशमी पर देश में पहली बार पांच पुतलों का एक साथ दहन किया जाएगा। आज तक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होते हुए ही लोग देखते थे,

परंतु पहली बार परेड ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में गंदगी और नारी अत्याचार के आकर्षक पुतले बना कर फूंके जाएंगे। यह आयोजन हिंदू धर्म सभा श्रीराम मंदिर सेक्टर 2 पंचकूला एवं कृष्ण लाल रामलीला ड्रामाटिक क्लब पंचकूला की ओर से किया जा रहा है।

चेयरमैन श्याम लाल बंसल ने बताया कि देश में आज तक कहीं भी पांच पुतलों का एक साथ दहन नहीं किया जाता लेकिन इस बार पंचकूला में रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के अलावा दो और पुतलों का दहन होगा। इन दो पुतलों में एक बुराई का होगा और दूसरा गंदगी का होगा जिसके जरिए समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। गंदगी एवं नारी अत्याचार का पुतला जलाने का निर्णय इसलिए किया गया है, क्योंकि यह दोनों संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हैं, जिनको सिरे चढ़ाने के लिए इन दोनों बुराइयों का नाश भी किया जाएगा। परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया विशेष अतिथि रहेंगे ।

दशहरा समारोह 19 अक्तूबर को सेक्टर 14 रामलीला स्थल से श्रीराम एवं रावण की सेनाएं शोभायात्रा निकालती हुई, सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में पहुंचेंगी, इस दौरान विश्व प्रसिद्ध राम लखन बैंड विशेष तौर से दिल्ली से बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण लाल रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से सेक्टर 14 में रामलीला की जा रही है, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 अक्टूबर को सेक्टर 14 रामलीला के स्टेज पर मंचन देखने पहुंचेंगे।

बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 16 से 26 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी

पंचकुला 5 अक्तूबर:
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी बच्चों की जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 16 से 26 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकुल कुमार ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 16 अक्तूबर को रंगोली, भाषण व फेंस पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। इसी प्रकार 17 अक्तूबर को एकल एवं समूह नृत्य तथा 19 अक्तूबर को जन्म दिन, त्योहार, पारिवारिक विषयों पर कार्ड बनाना, दीये एवं मोमबती  सजावट, थाली  पूजन एंव क्लश सजावट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 अक्तूबर को में फैंसी ड्रेस और बेस्ट ड्रामेंबाज की प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार 23 अक्तूबर को एकल गायन एवं देशभक्ति से ओतप्रोत समूहगायन प्रतियोगिता तथा 25 अक्तूबर को क्ले मॉडलिंग व पोस्टर मेंिकंग प्रतियोगिता की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रमों के अन्तिम दिन 26 अक्तूबर को हास्य खेल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले के प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों की 29 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक मण्डल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इनमें एकल एवं समूह नृत्य, एकल गायन, देशभक्ति से ओतप्रोत, समूहगायन , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि अम्बाला, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर जिला के प्रतिभागियों की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं पचंकूला में 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी।  इसी कड़ी में मण्डल स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की 15 से 18 नवम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगितांए रोहतक में आयोजित की जाएगी।

“Mrs Punjaban NZ 2018”

Ranjit Singh Ahluwalia,

Country Head Australia, Fizi, NewZeland.

Sukhvinder Bhullar( Pageants of India ,NZ) organised the SASH CEREMONY OF THE 5TH ANNIVERSARY EVENT OF MRS PUNJABAN NZ 2018, TODAY 29-09-2018 for all 11 finalists at Bolliwood Indian Restaurant, Howick, Finalists are Gurpreet kaur,Simrat Kaur, Amandeep kaur, Mehak Joshi, Manpreet Kaur, Aman Sohi, Sharon Waraich, Jaspreet Kaur, Preeti Kalra, Aman Sandhu, Geetanjali Sharma Vashisth and Amrita Kaur. Presents at the event were winners of our event, Mehar Dua, Miss India Worldwide NZ 2018, Mrs India NZ 2018,Pallavi Vazirani, Mrs India Fiji(NZ) 2018, Sangeeta Mishra, Miss India Fiji(NZ) 2018, Anshani Kant and Mrs India Globe NZ 2018, Manmeet Hora Dua, also last years winner of Mrs Punjaban NZ 2017, Navjot Sahota, others were , Bhavna Singh Chahal, Rupinder Virk, Ashti Chauhan, Sarkaw Mohammad,Kiran Man Bal. The final event will be held on 27th October, 2018 at Papakura RSA

 

Photo: Ranjit Singh Ahluwalia

Presents at the event were winners of our event, Mehar Dua, Miss India Worldwide NZ 2018, Mrs India NZ 2018,Pallavi Vazirani, Mrs India Fiji(NZ) 2018, Sangeeta Mishra, Miss India Fiji(NZ) 2018, Anshani Kant and Mrs India Globe NZ 2018, Manmeet Hora Dua, also last years winner of Mrs Punjaban NZ 2017, Navjot Sahota, others were , Bhavna Singh Chahal, Rupinder Virk, Ashti Chauhan, Sarkaw Mohammad,Kiran Man Balthis all done under the leadership of Virginia Warren

Photo: Ranjit Singh Ahluwalia

Our gorgeous 11 finalist for Mrs Punjaban NZ 2018, frm left:-
Preeti Kalra
Aman Sohi
Sharon Waraich
Jaspreet kaur
Aman Sandhu
Amandeep kaur
Amrita kaur
Simrat kaur
Gurpreet kaur
Mehak Joshi
Manpreet kaurGeetanjali Sharma Vashisth

इस तरह के कार्यक्रमों से युवा देश के साथ जुड़ता है : कर्नल श्याम सुंदर कालिया

पंचकूला, 29 सितंबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने उड़ी सेक्टर के शहीदों का बदला लेने के लिए अभूतपूर्व कार्य करके दुश्मनों के घर जाकर उनके बंकरों को निस्तेनाबूत किया। सेना ने यह बहुत बड़ा साहस और बहादुरी का परिचय दिया है।
श्री गुप्ता आज सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी सालगिरह पर सेक्टर एक स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सर्जिकल स्ट्राईक में पड़ोसी देश के सैनिकों को यह जता दिया कि हमारे सैनिक किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। अगर जरूरत पड़े तो उनके घरों में जाकर भी हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के पराक्रम को सलाम करते हैं। हमारी सेना संकट के समय देश के भीतर आई आपदाओं से निपटने के साथ-साथ देश की सीमाओं पर भी कड़ी धूप व न्यूनतम तापमान में भी रक्षा करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राईक से देश की जनता ने सैनिकों पर भरोसा किया है और इससे देश का गौरव भी बढा है।
विधायक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने सैनिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हैं। युद्ध, आतंकवाद तथा अन्य घटना के दौरान घायल हुए अर्धसैनिक बलों के सैनिकों के लिए निशक्तता के आधार पर अनुदान राशि 15 लाख से बढा कर 35 लाख रूपए तक देने का कार्य किया है। इसके अलावा सेना मैडल की राशि में भी भारी बढोतरी करके सैनिकों का मान बढाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मिलीट्री कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे हरियाणा के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति बढा का 50 हजार रूपए कर दी गई है ताकि युवाओं में देश व राष्ट्र के प्रति जज्बा बढे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल श्याम सुंदर कालिया ने कहा कि सेना के इन पराक्रमों को स्कूल, महाविद्यालय स्तर पर पुरजोर से दिखाना चाहिए ताकि युवाओं में सेना के प्रति और अधिक रुझान बढे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भूख, प्यास व जख्मी होकर भी अंतिम सांसों तक लड़ाई लडऩे के लिए तत्पर रहती है। इसकी जानकारी नागरिकों को मिलनी चाहिए कि सेना किन हालातों में देश के नागरिकों के लिए अमन-चैन का माहौल बनाए रखने के लिए किस-किस तरहं प्रयासरत है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राईक क्या है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और सेना में रहते हुए अपने अनुभवों को भी विस्तार से बताया।
इससे पूर्व अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आज हम सब सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर इकट्ठे हुए हैं। सर्जिकल स्ट्राईक के दौरान पड़ोसी देश की सेना ने उड़ी क्षेत्र में कायराना हमला करके 19 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। इसका बदला लेने के लिए सेना ने सर्जिकल स्ट्राईक को अंजाम दिया और उनके 40 से अधिक सैनिकों को मार गिराया तथा उनके बंकरों को भी नष्ट कर दिया। इस सर्जिकल स्ट्राईक से आर्मी विंग के मनोबल में बढोतरी हुई है और देश की जनता ने भी सेना द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य से भरोसा बढा है व आज पूरा राष्ट्र वीर जवानों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समारोह को आयोजित करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि वीर सैनिकों द्वारा किए गए बहादुरी कार्यों की जानकारी युवा पीढी को मिले और वे उनके इन बलिदानों से ओत-प्रोत होकर राष्ट्र की अखंडता की मजबूती के लिए आगे आएं। इसके साथ-साथ युवा पीढी अपने वीर सैनिकों के से प्रेरणा लेकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से सर्जिकल स्ट्राईक पर फिल्म भी दिखाई गई तथा देश के वीर सैनिकों के पराक्रम एवं अदम्य साहस को सलाम नामक लिटरेचर भी वितरित किया गया। इसके साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर एक, सार्थक स्कूल, सत्य कला मंच तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी देश भक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० अर्चना मिश्रा ने कालेज की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनकी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढी है और इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर उनकी धन्यवाद किया। उन्होंने उपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनके  मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हुआ है।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव पूर्व कर्नल नरेश सिंह, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी सहित जिला प्रशासन व कॉलेज के विद्यार्थी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष सभागार में आयोजित सबसे बड़े लोक कला उत्सव का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया।

photo Korel (Purnoor) 1/3

Ajay Kumar, Panchkula Breaking…….

पंचकूला पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर।

पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष सभागार में आयोजित सबसे बड़े लोक कला उत्सव का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया।

यह एशिया का सबसे बड़ा लोक कला उत्सव है।

photo Korel (Purnoor) 2/3

जिसमें 12 देशों के कलाकारों ने अपनी संस्कृति की झलक बिखेरी।

इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, ईटली, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रिका, यूक्रेन, थाईलेंण्ड, टरकी, कोलम्बिया, सिंगापुर, चेकगणराज्य समेत कई देशों के कलाकार लोक नृत्यक व नृत्यकियां हिस्सा लें रही हैं।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणवी लोक नृत्य धमाल की भी  प्रस्तुति की गयी।

photo Korel (Purnoor) 3/3

इसमें हरियाणवी धमाल और गायन के साथ एशिया व यूरोप के अनेकों देशों के लगभग 400 कलाकार भाग लें रहे हैं।

CU-Rhythms International Folklore Festival organized at Indradhanush Auditorium

Panchkuka,  September 27:

While describing Haryana’s  culture as rich and vibrant, Haryana Chief Minister Mr Manohal Lal said that the state government has taken several steps to promote our rich culture and tradition at national and international level. Apart from the sending cultural troops to other countries for performance, international Surajkund Crats Mela and Gita Jayani Samaroh are organized every year showcasing our rich culture and tradition.

Mr Manohal Lal was speaking as a Chief Guest at the first CU-Rhythms International Folklore Festival organized at Indradhanush Auditorium at Panchkula near here today. MP Mr Rattan Lal Kataria, Education and Tourism Minister, Mr Ram Bilas Sharma, Finance Minister Capt Abhimanyu and MLA Mr Gian Chand Gupta were also present on this occasion.While welcoming the artists, the Chief Minister said that it is matter of pride that about 400 artists from 20 different countries have participated in this festival. ‘I welcome you all in Haryana’ he added.

He said that today the human life has become more stressful which is putting an adverse impact on   the peace of mind of people. In such a situation, such performances are the best medium through which we could achieve balance in life. “Haryana has a rich history. The celestial message delivered by Lord Krishna on the holy land of Kurukshetra 5000 years ago is still prevalent in the today’s world and people are following it in their lives”, he added.

He also congratulated Regional Director, Haryana Kala Parishad and Coordinator of the programme Mr Gajender Phogat for organizing this programme and said that such programs should be organized regularly. For which, he assured all support and cooperation of the state government.

Speaking on this occasion, Additional Chief Secretary, Art and Culture Department, Mrs Dheera Khandelwal said that Haryana has a rich, colourful and vibrant culture and such kind of programms provides a platform to the artists to showcase culture of their respective state and countries.

Earlier, the artists of Haryana, Poland, Singapore, Indonesia, Russia, Italy and China gave their performances which made the audience spellbound.

Those other present on this occasion included Deputy Commissioner Mr Mukul Kumar, Deputy Commissioner of Police Mr Abhishek Jorwal, Additional Deputy Commissioner Mr Jagdeep Dhanda, SDM Mr Pankaj Setia, artists and large number of people.

 

 

 

पद्मश्री, पद्मविभूषण जसदेव सिंह नहीं रहे


87 बरस की उम्र में आवाज के जादूगर जसदेव सिंह ने ली आखिरी सांस


हॉकी वर्ल्ड कप विजय की वर्षगांठ थी. दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में एक समारोह रखा गया. इसमें जसदेव सिंह भी आए थे. तमाम औपचारिकताओं और एक प्रदर्शनी मैच के बीच जसदेव सिंह से उस जीत की यादें ताजा करने को कहा गया. मार्च का महीना था. जसदेव सिंह ने छोटा सा कागज निकाला. उस पर कुछ पॉइंट लिखे हुए थे. माइक हाथ में लिया. …और अगले 4-5 मिनट उनकी आवाज की खनक और रवानगी उस माहौल को जसदेवमय बना गई.

मैं जसदेव सिंह बोल रहा हूं… इस घोषणा के साथ ही रेडियो की आवाज बढ़ा दी जाती थी. लोग रेडियो के करीब आ जाते थे. उसके बाद बस, एक आवाज गूंजती थी. जसदेव सिंह की. 1975 के विश्व कप की उस दौर का कोई शख्स नहीं भूल सकता. यहां तक कि फाइनल में विजयी गोल करने वाले अशोक कुमार ने कुछ समय पहले कहा था कि जब हम लौटकर आए, तो वो कमेंट्री दोबारा सुनी. उन्होंने कहा, ‘मैं दिल से कहता हूं कि उस कमेंट्री का रोमांच मैं शब्दों में नहीं बता सकता.’

हॉकी के हर पास की रफ्तार जसदेव सिंह के मुंह से निकलते शब्द की रफ्तार से मुकाबला करते थे. ऐसा लगता था, जैसे वो एक भी लम्हा नहीं चूकना चाहते. ..और कमेंट्री को लेकर उनका लगाव ही था, जो वर्ल्ड कप के 30 बरस बाद भी वो कमेंट्री शब्द-दर-शब्द उन्हें याद थी.

दरअसल, महात्मा गांधी के अंतिम सफर की कमेंट्री से उनका कमेंट्री के साथ लगाव शुरू हुआ था. उनके शब्दों में 1962 के स्वतंत्रता दिवस पर जो शुरुआत की, तो फिर वो किसी भी स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस की आवाज बन गए. खासतौर पर गणतंत्र दिवस परेड की. माहौल बताना उनकी खासियत थी. उनकी कमेंट्री चिड़ियों के चहचहाने, सुहानी बयार, पेड़ों के झूमने से शुरू होती थी. यहां तक कि मजाक में कहा जाने लगा था कि जसदेव सिंह तो इनडोर स्टेडियम में चिड़ियों की आवाज सुना देते हैं.


Rajyavardhan Rathore

@Ra_THORe

It is with deep sadness that I note the demise of Sh Jasdev Singh, one of our finest commentators.

A veteran of @AkashvaniAIR & @DDNational, he covered 9 Olympics, 6 Asian Games & countless Independence Day & Republic Day broadcasts.

His demise is truly the end of an era.


शायद ही कोई ऐसा बड़ा इवेंट हो, जहां जसदेव सिंह की आवाज न गूंजी हो. जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी जैसे नेताओं की अंतिम यात्रा हो… खेलों के हर बड़े इवेंट के साथ जुड़ाव हो.. हर जगह जब भी कमेंट्री की बात आती, जसदेव सिंह का नाम पहले आता था. उन्हें फिल्म चक दे में कमेंटेटर के रोल के लिए भी बुलाया गया. लेकिन लिखी हुई लाइन के बजाय अपने हिसाब से बोलने पर वो अड़ गए, जिस वजह से उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया.

एक समय के बाद उनमें कुछ कड़वाहट आने लगी. उन्हें लगने लगा कि उनका वो सम्मान नहीं हो रहा, जिसके वो हकदार थे. हालांकि सब जानते हैं कि पद्म भूषण, पद्म श्री, ओलिंपिक ऑर्डर.. ये सब उनके नाम हैं. लेकिन रिटायरमेंट के बाद हालात बदले. 1955 से कमेंट्री कर रहे जसदेव शायद कमेंट्री से अपने प्यार की वजह से इससे दूर नहीं होना चाहते थे. उन्हें स्टार स्पोर्ट्स में भी शुरुआती समय में सुनील गावस्कर के साथ मौका दिया गया. 2000 के सिडनी ओलिंपिक में उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी की कमेंट्री की. लेकिन तब तक साफ होने लगा कि आवाज का जादू तो बरकरार है, लेकिन अब आंखों और आवाज का समन्वय गड़बड़ा रहा है. कुछ खिलाड़ियों को पहचानने में उन्हें समस्या होने लगी थी.

इसके बाद भी कई सालों तक वो कमेंट्री करते रहे. वो लगातार यह कहते रहे कि उनसे कमेंट्री करवाई जानी चाहिए. लेकिन जैसा कहा जाता है कि दिन किसी के लिए नहीं थमते. आज, 24 सितंबर 2018 को 87 साल की उम्र में जसदेव सिंह दुनिया छोड़ गए हैं. कमेंट्री का वो दौर खत्म हो गया है, जिसे उनकी आवाज ने पहचान दी थी.

आकाशवाणी के सबसे चर्चित नामों में एक देवकी नंदन पांडेय थे. समाचार पढ़ने के उनके तरीके ने उन्हें ख्याति दिलाई थी. उनके बारे में कहा जाता है कि एक बार इंदिरा गांधी से आकाशवाणी से लोग मिलने गए. सबने परिचय दिया. इंदिरा गांधी सिर नीचे किए कोई फाइल देख रही थीं. जब देवकी नंदन पांडेय ने अपना परिचय दिया तो इंदिरा जी ने सिर उठाया और कहा- अच्छा, आप हैं… 11 साल पहले 2007 में देवकी नंदन पांडेय का निधन हुआ था.

इसी तरह जसदेव सिंह को कमेंट्री की आवाज कहा जाता है. उनके लिए भी कहा जाता है कि 1975 के हॉकी वर्ल्ड कप फाइनल की कमेंट्री सुनने के लिए इंदिरा गांधी ने संसद की कार्यवाही रुकवा दी थी. यकीनन इसमें कोई शक नहीं कि जसदेव सिंह की आवाज गूंजती थी, तो ऐसा लगता था, मानो दुनिया थम जाए. सवाई माधोपुर में जन्मे जसदेव सिंह दिल्ली और जयपुर में रहते थे. जयपुर में अमर जवान ज्योति पर हर शाम उनकी आवाज गूंजा करती है. वो आवाज सिर्फ अमर जवान ज्योति नहीं, हर उस दिल मे हमेशा गूंजती रहेगी, जिसने उनकी कमेंट्री सुनी है. वो आवाज अमर है.

करीब 8 साल बाद ‘गुलाब-जामुन’ में आएंगे अभिषेक-ऐश्वर्या नजर


इस फिल्म के लिए रेकी और शेड्यूलिंग का काम पूरा हो चुका है. शूटिंग का प्लान निर्माताओं के जरिए बताया जाएगा


कोरल(पुरनूर)

‘मनमर्जियां’ तो अपना जादू बॉक्स ऑफिस पर बिखेर ही रही है. इस फिल्म में काफी अरसे के बाद अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की तारीफ भी हुई है. लेकिन इसी बीच एक और अच्छी खबर अभिषेक से जुड़ी हुई सामने आ रही है. वो बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं.

तकरीबन 8 सालों के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. पिछली बार दोनों को फिल्म ‘रावण’ में देखा गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों की ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर जा सकती है. सूत्र ने पिंकविला को बताया है कि, ‘अभिषेक ‘मनमर्जियां’ करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से करने वाले थे लेकिन कबड्डी सेशन के होने की वजह से उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स को अगले साल के लिए बढ़ा दिया है. वो साल 2019 की पहली तिमाही तक अपने सभी प्रोजेक्ट्स खत्म कर देंगे. जिसके बाद ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो पाएगी.’

हो चुकी है रेकी और शेड्यूलिंग

सूत्र ने आगे बताया है कि, ‘इस फिल्म के लिए रेकी और शेड्यूलिंग का काम पूरा हो चुका है. शूटिंग का प्लान निर्माताओं के जरिए बताया जाएगा. शुरुआती स्तर पर इस फिल्म की शूटिंग तीन महीने की होगी जिसे मुंबई में ही शूट किया जाएगा.’

India beats Pakistan by 90 in ‘Wheelchairs T 20 Cricket tournament’

 

Yesterday at Sharjah (UAE) India beat Pakistan by 90 runs in first T 20 wheel chairs Cricket tournament at Eden Garden Ajman Thanks to Mr. Shahji Mulk ,President of of Ajman Cricket Council & former UAE Captain Shahzad Altaf Sir affiliated with Sharjah Cricket Council & ICC for encouraging cricket for wheel chairs participants/Teams.

नंदिता के मंटो कि भागवत से मुलाकात


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लेक्चर में जाकर राजनीति पर नजर रखने वाले कई जानकारों को चौंका दिया है


कोरल(पुरनूर)

चंडीगढ़

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से आज दिल्ली में आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत ने मुलाकात की. मोहन भागवत ने आज लोगों के सामने अपना विजन पेश किया. जिसमें नवाज के साथ-साथ अन्नू कपूर, मनीषा कोईराला, अन्नू मलिक जैसे स्टार्स ने भी शिरकत की.

आप तस्वीरों में मनोज तिवारी को भी देख सकते हैं. तो इस कार्यक्रम में नवाज अपनी फिल्म मंटो का प्रमोशन करने गए थे या फिर इसमें उनका अपना प्रमोशन भी छिपा है?

आपको बता दें कि ये कोई फिल्म प्रमोशन स्ट्राटेजी नहीं कही जा सकती क्योंकि मंटो के प्रचार के लिए न तो नवाज को आरएसएस की जरूरत है और न आरएसएस को फिल्मों में कोई खास इंट्रेस्ट. तो फिर नवाज या आरएसएस का कॉमन इंट्रेस्ट क्या हो सकता है? वो आप इस तस्वीर से समझने की कोशिश करें. क्या नवाज के सहारे अल्पसंख्यकों की विरोधी का दाग धोने की कोशिश में है आरएसएस?

फोटोग्राफ्स में आप देख सकते हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी मोहन भागवत के साथ सहज नजर आ रहे हैं. नवाज के करीबी सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात बहुत ही हल्के फुल्के माहौल में हुई. नवाज के साथ मोहन भागवत ने ठीक-ठाक वक्त गुजारा. उन्होंने नवाज के काम की तारीफ की और नवाज ने भी उन्हें अपनी फिल्मों के बारे में खुलकर बताया.

मुंबई में नवाज ने छोड़ा मंटो का प्रीमियर

नवाज की फिल्म मंटो का प्रीमियर आज मुंबई के जुहू पीवीआर में रखा गया था जिसमें इंडस्ट्री के तमाम बड़े स्टार्स ने शिरकत की. नवाज को इसकी पूरी जानकारी थी फिर भी उन्होंने इसे मिस करके आरएसएस के कार्यक्रम को ज्यादा तवज्जो दी.

नंदिता हैं बीजेपी की विरोधी

नवाज की फिल्म मंटो रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म को बनाया है नंदिता दास ने. नंदिता दास लंबे वक्त से बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी की भी धुर विरोधी रही हैं. मोदी के खिलाफ उनके विचार जानने के लिए आप गूगल कर सकते हैं. जाहिर है आरएसएस के बारे में भी नंदिता के ऐसे ही विचार हैं.

समाजवादी पार्टी के समर्थक रहे हैं नवाज

मुजफ्फरनगर के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अखिलेश यादव सरकार की योजनाओं के ब्रांड एंबैसडर रहे हैं. उन्हें इसका इनाम भी मिला जब उनके छोटे भाई सबा सिद्दीकी की बेगम फैजुद्दीन सिद्दीकी को एसपी ने बुढ़ाना नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया. जिसके बाद से ये माना जाने लगा था कि उनका परिवार अखिलेश का फैन है और वो अपना समर्थन उन्हें दे चुका है.

आमिर खान को भी मिला था आरएसएस का साथ

आमिर खान जब देश में असहिष्णुता की बात करके फंस गए थे तो कई कंपनियों के कॉन्ट्रेक्ट से हाथ धोना पड़ा था. आमिर को लोगों ने इतना ट्रोल कर डाला था कि स्नैपडील जैसी कंपनियों ने आमिर से अपनी डील ही रद्द कर दी थी. जिसके बाद आमिर खान ने मोहन भागवत से अवॉर्ड लिया था. जिससे संदेश ये ही गया कि आमिर को अब आरएसएस को सपोर्ट मिल गया है. आप इस फोटो में देख सकते हैं कि मोहन भागवत उन्हें अवॉर्ड दे रहे हैं.

बॉलीवुड में बढ़ चुका है नवाज का कद

नवाज की इस मुलाकात के बाद ये माना जा सकता है कि वो भले ही राजनीति में एंट्री सीधे तौर पर न करें लेकिन अंदरखाने में उन्होंने अपना संदेश साफ दे दिया है कि वो भी अब बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में शामिल हो चुके हैं जो फिल्मों के साथ साथ सत्ता को भी अपने फेवर में साधकर रखने में माहिर हैं.