लघु उद्योग भारती ने विद्यार्थियों के लिए एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 अगस्त :

लघु उद्योग भारती (एलयूबी) ने महर्षि मार्कंडेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, मुलाना, अंबाला के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा डेराबस्सी में मोंगिया एंड कंपनी (मैन्युफैक्चरिंग डिवीज़न) में हुई और इसमें लगभग 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें डीआईसी फंक्शनल मैनेजर डॉ. श्रुति शर्मा मौजूद थीं। विद्यार्थियों को विनिर्माण प्रक्रियाओं और औद्योगिक प्रथाओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें दविंदर कौशल, एलयूबी डेराबस्सी के अध्यक्ष दीपक ढींगरा और साहिल गर्ग, एलयूबी डेराबस्सी के सचिव, प्रदीप मोंगिया, एलयूबी के राज्य महासचिव और अनिल शर्मा, एलयूबी के राज्य सचिव आदि शामिल थे। शैक्षणिक पक्ष से, सीनियर ग्रेड 2 के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुभाष मलिक और एमएमईसी के प्रोफेसर डॉ. शालोम अखाई भी इस यात्रा के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन करने और उन्हें सलाह देने के लिए मौजूद थे।

औद्योगिक दौरे के अलावा, पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। इस पहल ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देने में मोंगिया एंड कंपनी (मैन्युफैक्चरिंग डिवीज़न), डेराबस्सी और एलयूबी, पंजाब के सहयोगात्मक प्रयासों को उजागर किया। इस यात्रा ने छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटते हुए एक व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान किया। औद्योगिक वातावरण के साथ व्यावहारिक संपर्क और उद्योग विशेषज्ञों के साथ चर्चा निस्संदेह उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास को बढ़ाएगी।

जैक एंड जिल प्ले स्कूल में शिवरात्रि पर्व की रही धूम

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02   अगस्त :

  : जैक एंड जिल प्ले स्कूल में शिवरात्रि का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने बताया कि कार्यक्रम प्रातःकालीन सभा में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चों ने ओम नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया, जो सभी के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था। 

इस अवसर पर अंशिका, मन्नत और अंजना ने अपनी मधुर आवाज में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के भजन प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। ओलिविया ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा और प्रशंसा की।

स्कूल डायरेक्टर डॉ० के सी शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने जैक एंड जिल के मैडम सपना, रेनू बाला, दीपिका, अमृता, देवी, व मंजू आदि के शानदार मार्गदर्शन की सराहना की।

आर.डी.एम स्कूल मे मनाई शिवरात्रि

आर.डी.एम स्कूल मे कोई बना शिव तो कोई बनी पार्वती मनाई शिवरात्रि

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02   अगस्त :

आर.डी. एम.सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्रों ने शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया ।

छोटे-छोटे बच्चों ने शिव रूप में सब का मन मोह लिया कोई गोरी बना तो कोई शिव।

नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए और बड़े बच्चों ने भी कई प्रकार के प्रस्तुति पेश की स्कूल निदेशक डॉक्टर के.सी.शर्मा  व प्रधानाचार्य शालू एस कटारिया  ने बच्चों की खूब प्रशंसा की और इस त्यौहार के महत्व को समझाया तथा त्योहार से संबंधित इतिहास को सांझा किया ।

अंत में बच्चों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाकर पूरे स्कूल को गूंजायमान कर दिया।

विश्वास सी.सै. में विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन

विश्वास सी.सै. में विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन, बच्चों ने जीन थैरेपी,  हीमोडायलिसिस, ड्रिप इरिगेशन, चंद्रयान -2, बज वायर आदि के मॉडल किए प्रस्तुत


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 30   जुलाई :

 अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सी.सै. स्कूल में पी. टी. एम. के अवसर पर  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा छठी से  बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल प्रदर्शित किए। छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए सुंदर और शिक्षाप्रद विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान बच्चों ने  मॉडल से सम्बन्धित विषय की पूरी जानकारी दी। इस प्रदर्शनी में जीन थैरेपी,  हीमोडायलिसिस, ड्रिप इरिगेशन,  चंद्रयान -2, क्रेन आदि मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कक्षा नौवीं से बारहवीं में  नील ने बज वायर मॉडल में प्रथम स्थान, अरमान ने एंटी ग्रेविटी मॉडल में द्वितीय स्थान, अंशु तथा निधि ने ट्रांसप्लांट मशीन मॉडल में तृतीय स्थान तथा अंश ने मॉडर्न फार्मिंग मॉडल में सांत्वना पुरस्कार  प्राप्त किया। वहीं कक्षा छठी से बारहवीं में एल्कोहल डिटेकटर मॉडल में प्रिंस और जिज्ञासु ने प्रथम स्थान, जेल सिक्योरिटी मॉडल में कुणाल ने द्वितीय स्थान, अर्थ क्वेक, अलार्म मॉडल में लव्या तथा जय ने तृतीय स्थान तथा एक्सीडेंट प्रीवेंशन मॉडल में शिया तथा पूर्वी ने  सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
विद्यालय प्राचार्य दिनेश चंद्र सेमवाल ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों की रचनात्मकता तथा बुद्धिमत्ता को तराशने में काफी मदद मिलती है। विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल के छात्रों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में  जीते पदक

बी.के.एम. विश्वास स्कूल के छात्रों ने 11वीं हरियाणा स्टेट कैडेट्स बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में  जीते पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 24जुलाई :

19 से 21 जुलाई 2024 को मुकेश  बेडमिंटन हॉल अम्बाला कैंट में हुई 11वी हरियाणा  स्टेट कैडेट बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे  हरियाणा के करीब 17- 18 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिस मे पंचकूला जिला के खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़कर अपनी प्रतिभा का  प्रदर्शन किया और इस स्टेट चैंपियनशिप में पंचकूला के बी. के .  एम. विश्वास स्कूल के भरत और अवयुक्त ने अपने – अपने वर्ग मे कांस्य पदक हासिल किये। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजू सिंगला जी ने छात्रों को मुबारकबाद दी और आगे बढ़ने के लिए  ढेर सारे आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।–

गुरुकुल में गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं की अहमियत बताई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  22   जुलाई :

गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। इस श्लोक की अहमियत के बारे में लोगों को बताने के लिए एक सेशन का आयोजन रविवार को पंचकूला के माता मनसा देवी परिसर के श्री मुक्तिनाथ संस्कृत गुरुकुल के प्रांगण में हुआ। गुरु पूर्णिमा के मौके पर आचार्य की पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों ने अपने गुरु श्रीनिवासाचार्य को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुरुकुल के तमाम छात्रों ने शिरकत की। वही श्रीनिवासाचार्य ने गुरु की गरिमा को बनाए रखने के लिए किए जाने वाले संस्कारों से अवगत भी कराया।

सरस्वती  स्कूल में रंगोत्सव का  हुआ आयोजन

सरस्वती  स्कूल में रंगोत्सव का  हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी कलात्मक प्रतिभा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20   जुलाई :

सरस्वती हाई स्कूल, उकलाना मंडी के प्रांगण में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉ० के.सी. शर्मा ने प्रातः कालीन सभा में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल अक्षर ज्ञान देना नहीं होता, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना भी होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जाता है। इसके लिए सभी छात्रों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने जानकारी दी कि आज की यह प्रतियोगिता बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से रखी गई है।

इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से समाज के विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया और अपनी कलात्मक कल्पना शक्ति का भरपूर उपयोग किया। बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर सभी उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कार्यक्रम की सराहना की।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में छात्रों के लिए बिना आग के खाना पकाने की गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जुलाई :

कुकिंग विदाउट फायर गतिविधि  न केवल छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागृत करेगी। इस गतिविधि के दौरान छात्रों ने  बिना आग के खाना पकाने के विभिन्न तरीको के बारे में सीखा । बिना आग के खाना पकाने से  ऊर्जा की बचत होती है और यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है  इस विधि से बने भोजन के पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं और छात्रों को स्वस्थ संतुलित आहार प्राप्त होता है। स्कूल के सभी छात्र व छात्राएं अपने घरों से कुकिंग विदाउट फायर के लिए व्यंजन  सामग्री लेकर आए और उन्होंने स्कूल में कई तरह के व्यंजन  जिसमें चॉकलेट शॉटस, स्वीट कॉर्न चार्ट, सैंडविच , स्प्राउट सलाद, फ्रूट चाट इत्यादि बनाएं।
आजकल की भाग दौड़ भरी दिनचर्या में अभिभावक अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते इसलिए बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में इस तरह की गतिविधियां बहुत सहायक होती हैं।

एस.डी. पब्लिक स्कूल जगाधरी में पौधारोपण महोत्सव 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18 जुलाई :

एस.डी. पब्लिक स्कूल जगाधरी ने देश में चल रहे अभियान  “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज करवाते हुए विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया  । इस अभियान को विशाल रूप देने के लिए  एस.डी. सभा (रजिस्टर्ड ) के प्रधान  प्रवीण शर्मा , सचिव अभिषेक मित्तल तथा एस.डी. स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान अरुण मित्तल, उप प्रधान प्रवीण कुमार गुप्ता , उपसचिव मनोज गुप्ता , उप प्रबंधक  राजेश गोयल ने विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया तथा वातावरण को हरा भरा बनाने में अपना नैतिक कर्तव्य निभाया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा  शर्मा ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  आज देश विशेष कर उत्तर भारत भीषण गर्मी की मार सह रहा है। हमारे जिले यमुनानगर में तो वर्षा भी अन्य क्षेत्रों से काफी कम है । इसका मुख्य कारण वृक्षो की कमी है । “शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ जीवन “व “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” इत्यादि धारणाओं को सार्थक करने के लिए यह आयोजन किया गया व  विद्यालय के छात्रों को पेड़ों की उपयोगिता बताते हुए उन्हें भी अपने घर के आसपास एक-एक पेड़ लगाने व  उसकी देखरेख करने की शपथ दिलाई ।

इस अवसर पर एस०डी० सीनियर सेकेंडरी के प्रधानाचार्य सतीश गर्ग , एस०डी० मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गीतांजलि शर्मा जी व एस० डी ० पब्लिक स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती अनुधवन विशेष  रूप से उपस्थित रहे ।

श्री चैतन्य ने चंडीगढ़ और पंचकुला में स्कोर परीक्षा का शुभारंभ किया


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जुलाई :

श्री चैतन्य ने अपने चंडीगढ़ और पंचकुला परिसरों में अपनी बहुप्रतीक्षित श्री चैतन्य आउटस्टैंडिंग अचीवर रिवार्ड एग्जामिनेशन (स्कोर) का शुभारंभ किया। इस परीक्षा को भारत की सबसे आशाजनक स्काॅरशिप-कम-टैलेंट परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जो छात्रों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और महत्वपूर्ण पुरस्कार अर्जित करने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करती है।

स्कोर का उद्देश्य छात्रवृत्ति, नकद पुरस्कार, सांत्वना पुरस्कार और विषय पेशेवरों से असाधारण सलाह और कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करके युवा प्रतिभा की पहचान करना और उसको बढ़ाना है। पूरे भारत में  स्कोर 2023 के लिए पंजीकृत 7 लाख से अधिक छात्रों के साथ, यह पहल जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड, एनईईटी और ओलंपियाड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम की शुरुआत चंडीगढ़ परिसर में सेंटर हेड खेदल सिंह और पंचकूला परिसर में राकेश ठाकुर द्वारा रिबन काटने की रस्म के साथ हुई, जो  स्कोर के आधिकारिक लॉन्च का प्रतीक था। इसके बाद स्कोर बैनर का अनावरण किया गया। खेदल और ठाकुर दोनों ने मनोबलित भाषण में,  स्कोर की विशेषताओं और लाभों पर प्रकाश डाला, युवा प्रतिभाओं को पोषित करने और अद्वितीय शैक्षणिक अवसर प्रदान करने में इसकी भूमिका पर जोर दिया।

चंडीगढ़ परिसर में, सेंटर हेड खेदल सिंह ने इस आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,  स्कोर को छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमारा लक्ष्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ छात्र शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ सकें।

पंचकूला के सेंटर हेड श्री राकेश ठाकुर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा,  स्कोर एक महत्वपूर्ण पहल है जो अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। व्यापक छात्रवृत्ति और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करके, हमारा उद्देश्य छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए सशक्त बनाना है। आज की जबरदस्त भागीदारी हमारे युवाओं के भविष्य को आकार देने में ऐसे प्लेटफार्मों के महत्व का प्रमाण है।

एनईईटी और आईआईटी-जेईई की तैयारी में अग्रणी के रूप में, श्री चैतन्य का स्कोर का उद्घाटन शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में छात्रों के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करना, शैक्षणिक प्रतिभा को बढ़ावा देना और छात्रों की सफलता का समर्थन करने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।