रा. महा. रायपुरानी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

  • राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
  • प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने  विजेताओं को बधाई दी और  गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 24      सितंबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी के प्रांगण में प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में “आधुनिक व्यवसाय में ई-कॉमर्स की भूमिका” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इस प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वाणिज्य विभाग की शिक्षिकाएँ श्रीमती इन्द्रजोत कौर, श्रीमती संतोष, श्रीमती सुप्रिया पूनिया और श्रीमती पूजा भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. ऋतु और श्री राकेश ने भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप, मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ईशा ने द्वितीय और रितिका और जीवांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंत में, प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आगे भी होने वाली  गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने कौशल को निखारें और आने वाले अवसरों का लाभ उठाएं।

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

– सुरभि व अंजलि शीमर का चयन, समूह होशियारपुर क्रिकेट के लिए गर्व की बात

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 18      सितंबर :

एचडीसीए की सुरभि नारायण तथा अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होना समूह होशियारपुर जिले के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि वुडलैंड स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा सुरभि नारायण तथा गोरमेंट कालेज होशियारपुर की बीए-1 की छात्रा अंजलि शीमर के पंजाब टीम में चयन से होशियारपुर में महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने में एचडीसीए को सफलता मिलेगी। डा. घई ने बताया कि इन दो खिलाड़ियों के चयन से अन्य महिला खिलाड़ियों को भी ओर मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। डा. घई ने बताया कि पंजाब अंडर-19 की टीम पहले 17 से 24 सितंबर तक हिमाचल अंडर-19 टीम के साथ अभियान मैच खेलेगी तथा उसके बाद पंजाब टीम 1 अक्टूबर से बीसीसीआईके अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए रवाना होगी। सुरभि व अंजलि के चयन पर डा. घई ने कहा कि यह जिला महिला कोच दविंदर कल्याण व जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की कड़ी मेहनत से महिला खिलाड़ी हर वर्ग के पंजाब कैपों में भाग लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इस मौके पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेलां, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव व समूह एसडीसीए ने खिलाड़ियों को आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। सुरभि व अंजिल के चयन पर जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धिमान, अशोक शर्मा, मदन लाल व अन्य ने बधाई दी।

अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी का सम्मान

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस द्वारा अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी का सम्मान 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 14 सितंबर :

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस के लायन सदस्यों ने रीजन चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा की अध्यक्षता में एक भव्य अध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस विशेष समारोह का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को मान्यता देना और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहना प्रदान करना था। समारोह के दौरान, अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी जिला कोऑर्डिनेटर , लेक्चरर  नीरज धीमान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा, अध्यापिका पूनम राजपूत सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बस्सी मुद्दा को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल उपस्थित रहीं, जिन्होंने शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की। उनके साथ, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) ललित अरोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) धीरज विशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) सुखविंदर सिंह, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर और प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह ने भी समारोह में भाग लिया और अध्यापकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर, सभी अध्यापकों की शिक्षा के प्रति समर्पण और उनकी जिम्मेदारियों को सराहते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजन न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

सीफोर स्कूल रैंकिंग 2024 में संजय सरदाना हुए सम्मानित

सीफोर स्कूल रैंकिंग 2024 में मानव मंगल को मोहाली में मिला पहला स्थान, संजय सरदाना हुए सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

देश की प्रमुख शोध एजेंसी सीफोर द्वारा 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली को पंजाब के शीर्ष 3  को-एड डे स्कूल्स में से एक चुना है। मोहाली में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जहां पहले स्थान पर रहा है, वहीं पंजाब में तीसरे और देश भर में 59 वें स्थान पर रहा है। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सीफोर की ओर से मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। संजय सरदाना ने कहा कि यह मानव मंगल के लिए गर्व की बात है कि वह मोहाली में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहा है।
इससे पहले मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में संजय सरदाना को ” ग्रेटेस्ट टीचर” अवार्ड से सम्मानित किया गया था। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के वाइस चांसलर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, शिमला के डॉयरेक्टर आचार्य (प्रो.) राघवेंद्र पी तिवारी और एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के वाइस चांसलर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो.आरके कोहली ने उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया था। यह अवार्ड उन्हें डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिया गया था।
इसके अलावा हाल ही में एजुकेशन टुडे की ओर से किए गए सर्वे में पंजाब में पहला स्थान हासिल करने पर मानव मंगल स्मार्ट स्कूल को नई दिल्ली में सम्मान मिला था। एजुकेशन टुडे की ओर से देश भर के 1120 स्कूलों के किए गए सर्वे में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल की है। यह सम्मान भी संजय सरदाना ने हासिल किया। सर्वेक्षण, जूरी इनपुट और अभिभावकों की प्रतिक्रिया के संयुक्त विश्लेषण के आधार पर स्कूलों को रैंकिंग दी गई और अभिभावकों की प्रतिक्रिया के आधार पर स्कूलों को विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग और पुरस्कार दिया गया।
गौरतलब है कि सेंटर फॉर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सीफोर) रैंकिंग भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित बेंचमार्क है, जो स्कूल के प्रदर्शन का एक आधिकारिक मूल्यांकन प्रदान करता है। ये रैंकिंग एक व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित हैं, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढाँचा, संकाय गुणवत्ता और छात्र विकास जैसे विभिन्न पैरामीटर शामिल हैं। कई शहरों में हजारों स्कूलों का मूल्यांकन करने के साथ सीफोर  की रैंकिंग माता-पिता, शिक्षकों और हितधारकों के लिए समग्र शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले अनुकरणीय संस्थानों की पहचान करने में एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करती है। इससे पहले मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स को प्रतिष्ठित इमरजिंग ब्रांड ऑफ एजुकेशन इंडस्ट्री सम्मानित किया जा चुका है। यह अवार्ड दुबई में आयोजित समरोह में दिया गया था। मानव मंगल ग्रुप की स्थापना 1968 में हुई थी। अब मानव मंगल ग्रुप के चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला व जीरकपुर में कुल 6 स्कूल हैं जहां 11 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं  और इन स्कूलों में करीब 500 शिक्षक नियुक्त हैं।

स. सी. से. स. हाकूवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब में हिंदी दिवस मनाया गया 

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाकूवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब में हिंदी दिवस मनाया गया 

जसविंदर पाल शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब,  13      सितंबर :

हिंदी दिवस के अवसर पर आज 14 सितंबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाकूवाला श्री मुक्तसर साहिब में प्रिंसिपल रेनू बाला जी के नेतृत्व में हिंदी दिवस मनाया गया। 

इस समय प्रातःकालीन सभा में हिन्दी अध्यापिका श्रीमती रूपिंदर रानी ने विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदी हमारी राज्य भाषा है और यह दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है| 

हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी शिक्षक श्री सतपाल सिंह एवं मैडम रूपिंदर रानी ने विद्यालय में हिंदी दिवस से संबंधित एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया |जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल मैडम रेनू बाला ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को हमारी हिंदी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिया गया था। हमें अपनी हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार के लिए यथासंभव प्रयास करना चाहिए।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 13      सितंबर :

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में सी. बी. एस. ई. बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  नर्सरी से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों ने शपथ ली कि हम सभी अपने जीवन में एक पेड़ लगायेंगे और अपने पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखेंगे।  शिक्षकों ने छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया। शिक्षकों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम रोगाणु मुक्त रहकर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं और कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार सरबजीत सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए, ताकि हम बीमारियों से दूर रहें जिसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। जिस से हमें स्वच्छ हवा मिल सके।  विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अश्वनी कुमार गर्ग, श्री गौरव गर्ग, सरदार जगमेल सिंह और श्रीमती दीप्पी गर्ग ने छात्रों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए कहा।

आर०डी०एम० के नौनिहालों ने  मनाया गणेशोत्सव 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07      सितंबर :

आर०डी०एम० सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।  गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने मौली , रंग-बिरंगे कागजों और विभिन्न रंगों से गणेश जी की सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई ।  विद्यार्थियों ने विभिन्न आकृतियाँ बनाकर तथा थाली सजाकर गणेश जी की पूजा की और पारंपरिक संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त किया । कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों को अध्यापकवृंद ने प्रथम देव , विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।

इस अवसर पर आर०डी०एम० सरस्वती स्कूल की जूनियर शाखा के अध्यापक सुनीता देवी , मुकेश रानी, मनीषा, डाली, काजल , रितु , श्रुति, व पूनम देवी  मौजूद रहे।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हुए आयोजन में 64 ने किया रक्तदान

  • रक्तदान की मुहिम को प्रचारित करके बढ़ावा देने की जरूरत:संध्या मलिक
  • राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व एफपीएआई ने इंटरजेनरेशनल मीटिंग व रक्तदान शिविर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06      सितंबर :

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पंचकूला के सेक्टर-चार स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पंचकूला शाखा के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने कहा कि रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान की मुहिम को प्रचारित करने की जरूरत है। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका बताया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी डॉक्टर अनूप नांदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत इंटरजेनरेशनल मीटिंग से हुई, जिसमें अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों ने भाग लिया और स्वास्थ्य, किशोरावस्था, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीढिय़ों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना था।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष विनोद कपूर  ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल समाज में जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर भी मिलता है। रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है और हम इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे। संस्था के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा हम अपने समाज और आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंचकूला के प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य, जागरूकता और एकजुटता का संदेश फैलाने में सफल रहा। महासचिव राजेश भंवरा  ने बताया कि कुल  64 यूनिट  एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में बाबू राम कोषाध्यक्ष संजीव धीमान, जितेंद्र कुंडू, अशोक नेहरा, यशवीर,धीरज, प्रदीप आलोक, पूर्ण सिंह ,अमरनाथ, दीपक, मुस्ताक अली और पंकज वालिया  आदि अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

ਮਨੁੱਖੀ ਅਧਿਕਾਰ ਮੰਚ ਵੱਲੋਂ ਖਰੜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ

ਮਨੁੱਖੀ ਅਧਿਕਾਰ ਮੰਚ ਵੱਲੋਂ ਖਰੜ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ – ਡਾਕਟਰ ਖੇੜਾ 

ਡੈਮੋਕਰੇਟਿਕ ਫਰੰਟ ਖਰੜ, 06      ਅਗਸਤ :

ਮਨੁੱਖੀ ਅਧਿਕਾਰ ਮੰਚ ਦੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਇਕਾਈ ਮੋਹਾਲੀ ਵੱਲੋਂ ਕਟਾਣੀ ਰੈਸਟੋਰੈਂਟ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਰੋਡ ਖਰੜ ਵਿਖੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਚੇਅਰਮੈਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਝਾਮਪੁਰ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਹੇਠ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ 05 ਸਤੰਬਰ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨ ਸਮਾਰੋਹ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸੰਸਥਾ ਦੇ ਕੌਮੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਡਾਕਟਰ ਜਸਵੰਤ ਸਿੰਘ ਖੇੜਾ, ਕੌਮੀ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਗੁਰਕੀਰਤ ਸਿੰਘ ਖੇੜਾ, ਕੌਮੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਇਸਤਰੀ ਵਿੰਗ ਮੈਡਮ ਪ੍ਰਿਤਪਾਲ ਕੌਰ, ਕੌਮੀ ਮੁੱਖ ਸਕੱਤਰ ਇਸਤਰੀ ਵਿੰਗ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਅਤੇ ਜੀਵਨ ਕੁਮਾਰ ਬਾਲੂ ਸਕੱਤਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਸੈਮੀਨਾਰ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੇ ਹੋਏ ਸਨ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਹੋਣਹਾਰ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦਾ ਹੌਂਸਲਾ ਬੁਲੰਦ ਕਰਨ ਲਈ ਸਨਮਾਨ ਪੱਤਰ ਰਾਹੀਂ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਵਿੱਚ ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਸਕੂਲ ਹੈੱਡ ਅਧਿਆਪਕਾ , ਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਖਰੜ, ਵੈਸਾਖਾ ਜੋਸ਼ੀ ਸਿੱਧੂ ਅਤੇ ਸਤਵੀਰ ਕੌਰ ਨੂੰ ਸਨਮਾਨ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਦੇ ਕੇ ਸਨਮਾਨਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਡਾਕਟਰ ਖੇੜਾ ਨੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਦੀ ਸਮੂਹ ਦੇਸ਼ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਵਧਾਈ ਹੋਵੇ ਜੀ । ਅਧਿਆਪਕ ਦੀ ਡਿਊਟੀ ਸੰਤ ਵਰਗੀ ਹੁੰਦੀ ਹੈ ਜਿਵੇਂ ਇਕ ਸੰਤ ਜੰਗਿਆਸੂ ਦਾ ਜੀਵਨ ਘੜਦਾ ਹੈ ਤਿਵੇਂ ਹੀ ਇਕ ਅਧਿਆਪਕ ਵਿਦਿਆਰਥੀ  ਦਾ ਜੀਵਨ ਘੜਦਾ ਹੈ। ਬੱਚੇ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਕ ਦਾ ਆਪਸੀ ਰਿਸ਼ਤਾ ਬੜਾ ਹੀ ਸੂਖ਼ਮਤਾ ਵਾਲਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਬੱਚੇ ਦਾ ਮਨ ਕੱਚੀ ਸਲੇਟ ਵਾਂਗੂੰ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਅਧਿਆਪਕ ਉਸ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਚੰਗਾ ਇਨਸਾਨ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਸ਼ਿਖਸ਼ਾ ਦਿੰਦਾ ਹੈ। ਹੋਰਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜਸਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ , ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ, ਅੰਗਰੇਜ਼ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਕੌਰ, ਅਮਨਜੀਤ ਕੌਰ, ਕਿਰਨ ਮਸੀਹ, ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ, ਜਵਾਲਾ ਸਿੰਘ ਆਦਿ ਨੇ ਵੀ ਸੈਮੀਨਾਰ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕੀਤੀ।

 रोज वैली स्कूल के स्टाफ को किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06      सितंबर :

 जवाहर नगर स्थित रोज वैली प्ले स्कूल में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा से प्रधान डॉक्टर पूनम सिंह,  उप प्रधान डॉक्टर सुनीता यादव, डॉ. कविता नारंग, डॉक्टर सोनू जायसवाल, डॉक्टर अलका मल्होत्रा, डॉ. विजय सिंह ने समारोह में भाग लेकर रोज वैली स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ अध्यापक दिवस मनाया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर नीमा के डॉक्टरों का स्वागत किया गया तथा डॉक्टरों द्वारा अध्यापक दिवस पर स्कूल स्टाफ को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा स्कूल स्टाफ को अध्यापक दिवस की बधाई दी।