स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

स्पेसल बच्चों को भी आगे बढने के सामान अवसर मिले : हरीश ऐरी

स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा एस.ए.वी. जैन डे-बोर्डिंग स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी आयोजित की गई, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीवन कुमार जैन, सचिव माणिक जैन, कैशियर साहिल जैन, डीन सुनीता दुग्गल, प्रिंसिपल मनु वालिया ने किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विशेष बच्चों की सराहना की और इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बड़ी संखया में मोमबत्तियां खरीदीं। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को जिले के हर घर तक पहुंचाना है ताकि सभी को यह संदेश दिया जा सके कि विशेष बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही होते हैं और उन्नति के अवसर इनहे भी मिलने चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम कुमार शर्मा, प्रिंसिपल शैली शर्मा, डॉ. रवीना, ज्योति, पूनम शर्मा, दीया दुबे, रजनी बाला आदि भी मौजूद रहीं। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26      अक्टूबर :

एनएसएस के अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल हिसार के एनएसएस के गौरव अरोड़ा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू करने के पीछे जो कारण बताया गया है अस्थिर एवं निम्न शिशु लिंगानुपात कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों पर अंकुश लगाएं  बचपन से ही लड़के और लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देना यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक बालिका की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हो ताकि वह अधिक स्वतंत्र बन सके

आर.डी.एम सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

आर.डी.एम सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 26      अक्टूबर :

आर डी एम सरस्वती स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी हुई थी। किसी ने मास्टर,भारत माता, फौजी, पुलिस, गुड़िया, नेताजी, डॉक्टर, नायिका के रूप में ड्रेस प्रदर्शन किया और सभी के मन को आकर्षित किया। सभी सुंदर-सुंदर ड्रेसों में सुशोभित हो रहे थे। कुछ विद्यार्थियों को अलग से चुना गया। उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर निकाला गया। स्कूल प्रबंधक डॉक्टर के सी शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस  कटारिया ने विजेता विद्यार्थियों को शाबाशी दी व साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।

घोषित परिणाम के अनुसार 

  • कक्षा पहली प्रथम स्थान:अवलिन द्वितीय स्थान गिरीशा तृतीय स्थान रक्षिता,कीर्तिका 
  • दूसरी कक्षा में प्रथम नत्या द्वितीय तनुजा 
  • तृतीय नक्ष, रीसा, अक्षरा,अपेक्षा तीसरी कक्षा में 

प्रथम मायरा द्वितीय मन्नत तृतीय कवल चौथी कक्षा में प्रथम स्थान: प्रांजल द्वितीय स्थान:ख्वाहिश तृतीय स्थान: सहज दीप पांचवी कक्षा में प्रथम स्थान: दीक्षित द्वितीय स्थान :प्रीति स्थान हासिल किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  25 अक्टूबर:

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ द्वारा समृद्धि : एक उज्ज्वल दिवाली, सीजन 3 शनिवार, 26 अक्टूबर को सेक्टर 17 प्लाजा फव्वारे के पास सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा    

इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए ड्राइंग, रंगोली और फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएँ और फ़ोटो एवं कला प्रदर्शन प्रदर्शनियाँ आयोजित होंगी। इसके अलावा 2000 से अधिक दीये जलाकर एक दीया शिक्षा के नाम अभियान भी चलाया जाएगा।

समूह गान प्रतियोगिता मैं जीएमएसएसएस से. 16 और से. 15

समूह गान प्रतियोगिता मैं जीएमएसएसएस से. 16 और से. 15 ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 अक्टूबर:

एनजेडसीसी द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 15-बी में हुई जिसमें पांच टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जीएमएसएसएस सेक्टर 16 और जीएमएसएसएस सेक्टर 15 ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। चयनित दो टीमें अब नवंबर, 2024 में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेंगी। सभी भाग लेने वाली टीमें चेतना के स्वर में देशभक्ति गीत गाएंगी। क्षेत्रीय स्तर, राज्य स्तर और शाखा स्तर के लगभग संस्था 21 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और छात्रों को अपने आशीर्वाद और देशभक्ति संदेशों से नहलाया। इस अवसर पर श्रीमती निर्मल अग्रवाल, पीके शर्मा, भूपिंदर कुमार,डॉ. जसपिंदर सूरी, वीबी कपिल और खुराना उपस्थित रहे।

पाबड़ा की एथलीट उड़ीसा में दिखाएंगी अपना जौहर

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 22      अक्टूबर :

खंड के गांव पाबड़ा की दो एथलीट 25 से 29 अक्टूबर को उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली 39 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगी। इस प्रतियोगिता में छोटी देवी 3000 मी स्टीपल में प्रदेश के लिए पदक लाने के लिए खेलेगी वहीं गांव की ही रोनक जो अंडर 16 आयु वर्ग से संबंध रखती है जिसने हरियाणा प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपना टिकट हासिल किया और अब 80 मीटर हर्डल में पदक लाने के लिए खेलेगी। ग्राम पंचायत पाबड़ा एथलेटिक्स खेल नर्सरी के प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों खिलाड़ी होनहार है जिन्होंने जिला हिसार का प्रतिनिधित्व करते हुए 37वीं राष्ट्रीय हरियाणा जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक हासिल किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का टिकट हासिल किया दोनों ही होनहर बेटियां प्रदेश के लिए पदक लाने के लिए कई वर्षों से तैयारी कर रही है   अब उनके पास यह मौका है पदक भी हासिल किया है अब उम्मीद राष्ट्रीय प्रतियोगिता की है जिसमें स्वर्ण पदक लेकर के आए जबकि पाबड़ा के ही नहीं पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ट्रिपल एम स्कूल में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 22      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों ने ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन किया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के प्रोफेसर एस.के शर्मा, प्रोफेसर मनोज कपूर ने किया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक प्रोफेसर मनोज कपूर और प्रो. एसके शर्मा ने विशेष बच्चों की मेहनत की सराहना की और अपने स्कूल के विद्यार्थियों को भी मोमबत्तियां खरीदने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियां स्कूली छात्र-छात्राओं ने खरीदीं।

इस मौके पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू, कर्नल गुरमीत सिंह, हरीश चंद्र ऐरी, सीए. तरणजीत सिंह प्रधान, परमजीत सिंह सचदेवा, राम कुमार शर्मा, मधुमीत कौर, प्रिंसिपल शैली शर्मा, गुरप्रसाद, अनीता, अंजना, रजनी बाला, पूनम शर्मा और विशेष बच्चे मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के मैंबरों ने कहा कि मोमबत्तियां बनाने और उन्हें प्रदर्शित करने का उद्देश्य विशेष बच्चों को प्रेरित करना है ताकि वे सामान्य बच्चों की तरह जीवन में आगे बढऩे के लिए हमेशा तैयार रहें।

खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग 22 से गोहाना में 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, गोहाना –  21      अक्टूबर :

खेलो इंडिया महिला साइकलिंग लीग का आयोजन भारतीय साइकलिंग महासंघ  खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ द्वारा 22 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक गोहाना में किया जा रहा है। यह महिला  रोड साइकलिंग लीग होगी जिसमें सब जूनियर यूथ गर्ल्स जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर महिला वर्ग में होगा। जिसमें इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 20000 द्वितीय स्थान हासिल करने वाली खिलाडी को 15000 तृतीय स्थान हासिल करने वाली को 12000  तथा चौथा स्थान हासिल करने वाली महिला साइकिलिस्ट को ₹8000 की इनामी राशि दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय साइकिलिंग महासंघ एवं खेल मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों का चयन उत्तर जोन दक्षिण जोन पश्चिमी जोन  एवं पूर्व जोन के अनुरूप किया गया है जो इस प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे  इस प्रतियोगिता के आयोजन की मुख्य रूप से जिम्मेवारी चारों जोन के इंचार्ज नीरज तंवर को सौंपी गई है उनकी देखरेख में यह प्रतियोगिता होगी। खिलाड़ियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था नियमानुसार सही कर दी गई है ताकि किसी महिला साइकिलिस्ट को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 अक्टूबर को प्रातः 7:30 बजे होगा।

वुडलैंड स्कूल में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 18      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा वुडलैंड ओवरसीज स्कूल होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने किया। स्कूल निदेशक मंदीप गिल के दिशा-निर्देशानुसार से स्कूल में बच्चों इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियाँ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खरीदी गईं। स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने विशेष बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं, अच्छी बात यह है कि आशादीप वेलफेयर सोसाइटी इन बच्चों के कौशल को निखारने का काम कर रही है। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी और स्कूल प्रिंसिपल शैली शर्मा ने वुडलैंड स्कूल की डीन सिमरजीत कौर गिल, मनदीप गिल और पूजा धीमान का धन्यवाद किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल इंदु बाला, सुनीता, कमलजीत कौर, गुरप्रसाद, हरदीप सिंह, डॉ. रीना आदि भी मौजूद रहीं।

टेक इनेबल्ड लर्निंग सेंटरों से सुदृढ़ होगा शिक्षा का परिदृश्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  16      अक्टूबर :

126 विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड हैं, जहाँ छात्र क्लासरूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ‘दो-टीचर सिस्टम’ है, जहाँ एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। इस मॉडल से छात्र चाहे कहीं भी हों, वे देश के टॉप टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं।

फ़िज़िक्स वाला के अभी 126 विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स हैं फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है। ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज़ के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके।

शैक्षणिक वर्ष 24-25 में पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया, जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। आज लगभग हर IIT और हर AIIMS में पीडब्लू का कोई न कोई छात्र पढ़ रहा है।

पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स दो मॉडल्स में बंटे हुए हैं – विद्यापीठ और पाठशाला । विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड हैं, जहाँ छात्र क्लासरूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ‘दो-टीचर सिस्टम’ है, जहाँ एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। इस मॉडल से छात्र चाहे कहीं भी हों, वे देश के टॉप टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं। इन दोनों मॉडल्स को मिलाकर पीडब्लू ने डिजिटल और फिजिकल लर्निंग को एक साथ लाकर देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी है।

अंकित गुप्ता, CEO-ऑफलाइन, फ़िज़िक्स वाला, ने कहा, “पीडब्लू में, हम हमेशा छात्रों की ज़रूरतों और उनकी भलाई को प्राथमिकता देते हैं। नए सेंटर्स खोलकर हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम हो। साथ ही, हम ये भी चाहते हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े।”

हाल ही में फ़िज़िक्स वाला ने अपनी तीसरी नेशनल स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट (NSAT) 2024 का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में हुआ। इस टेस्ट के लिए 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप रखी गई थी, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा स्कॉलरशिप टेस्ट बनाता है। इस पहल का मकसद NEET-UG और IIT-JEE जैसे बड़े एग्ज़ाम्स की तैयारी कर रहे छात्रों को उनकी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना शिक्षा और एक्सपर्ट गाइडेंस देना है।