संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 मार्च :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन यमुनानगर में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के सहयोग से वार्षिक खेल दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र गांधी निर्देशिका जीएनजी कॉलेज, सरदार ए एस ओबेरॉय डायरेक्टर संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,डॉक्टर हरविंदर कौर प्राचार्या जीएनजी कॉलेज, डॉ इंदु शर्मा प्राचार्या संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन उपस्थित रहे। सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर वंदना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ वीरेंद्र गांधी द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ा कर एवं मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट सलामी देकर विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गई और रंगारंग कार्यक्रम जैसे कि जैसे की 100 मीटर रेस, लेमन स्पून रेस,  स्किपिंग रेस ,चाटी रेस, सैक रेस,  गीद्धा, हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया गया।  रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने समां बांध दिया।  100 मीटर रेस में कनिका प्रथम, खुशी द्वितीय एवं तृतीय अनु रही। सैक रेस में प्रथम स्थान पर परविंदर, द्वितीय स्थान पर अनु एवं तृतीय स्थान पर रखी रही। स्किपिंग रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं कनिका तृतीय स्थान पर रही ।मटकी  रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आरजू रही । इसी प्रकार लेमन स्पून रेस में कनिका प्रथम, तनीषा द्वितीय एवं काशी तृतीय स्थान पर रही  3 लैग रेस में खुशी और अनु प्रथम ,आरजू और राखी द्वितीय तृतीय स्थान पर, काशी व कनिका रही। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर वंदना गुप्ता रही।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 21 मार्च    :

 आज राज के महाविद्यालय रायपुर रानी में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। जिसके अंदर लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा निर्देश से हुआ। B.A.  की छात्राओं ने बाजी मारी। अंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रताप सिंह एवं श्री राकेश  गहलावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के  दौरान प्रोफेसर  चित्रआ, प्रोफेसर स्वाति एवं डॉ रोहित भुल्लर उपस्थित रहे।

डीएवी डैंटल कॉलेज में होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -21 मार्च    :

डीएवी डैंटल कॉलेज यमुनानगर में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। होली पर्व के मद्देनजर डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। लगाया। कार्यक्रम के दौरान खानपान की भी व्यवस्था की गई।

कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने बताया कि होली पर्व से पूर्व कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व को उल्लास से मनाया।

डॉ पंडित ने बताया कि डीएवी डेंटल कॉलेज में हर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ताकि आधुनिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति का प्रसार भी हो सके। उन्होंने कहा कि होली के पर्व का आपसी द्वेष और मनमुटाव को दूर करने में विशेष महत्व माना जाता है। इसलिए हमें अपने जीवन का हर दिन होली की भांति ख़ुशी के साथ व्यतीत करना चाहिए और अपने जीवन के दायित्व को निष्ठा व ईमानदारी से निभाना चाहिए।

कॉलेज में पूरे देश व पड़ोसी देशों के विद्यार्थियों द्वारा उत्सव का भरपूर आनंद उठाया गया। विद्यार्थियों ने डीजे के संगीत पर खूब नाच गाना किया और एकदूसरे को होली की बधाई दी। डॉ आई के पंडित ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन दुल्हैंडी खेली जाती है। इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकानाएं देते है। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

रिद्दिमा बब्बर को मिला मिस डीएवी का खिताब

  • बी-वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की ज्योति को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स वुमन का खिताब-
  • शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में नाम रोशन करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 मार्च :

 डीएवी गर्ल्स कालेज में मंगलवार को 64वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक घनश्याम दास अरोडा ने मुख्य अतिथि रहे। डीएवी मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के सदस्य जीएस चोपडा विशिष्ठ अतिथि रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स, बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट, स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 211 छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की रिद्दिमा को मिस डीएवी के खिताब से नवाजा गया। जबकि बीए मनोविज्ञान ऑनर्स अंतिम वर्ष मानसी धीमान रनरअप रही। खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बी वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की  छात्रा ज्योति को बेस्ट स्पोट्स वुमन के खिताब से नवाजा गया। जबकि बेस्ट स्पोट्स अचीवर का खिताब का खिताब दिव्या कुमारी, साक्षी, कोमल कुमारी को दिया गया। कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।


घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि डीएवी गर्ल्स कॉलेज हर क्षेत्र में अग्रणीय है। पुरस्कार वितरण समारोह में इतने सारे विजेताओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीएवी महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में, बल्कि शैक्षणिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सहित अन्य क्षेत्रों में भी नंबर वन है। स्टाफ व छात्राओं की मेहनत की बदौलत महाविद्यालय बुलंदियों को छू रहा है।


डा. मीनू जैन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि डीएवी गर्ल्स कालेज को प्रदेश के बेस्ट वुमेन कॉलेज के खिताब से नवाजा जा चुका है। कुक्री कंपीटिशन में राष्ट्र स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित किया है। खेलों में 50 मेडल मिलें है। जिसमें 18 गोल्ड, 17 सिल्वर व 15 कांस्य पदक शामिल है। जोनल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज ने फाइन आर्ट व लिट्रेरी में ओवर ऑल ट्राफी हासिल की है। कालेज की 45 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजिशन प्राप्त की है। विभिन्न विभागों की आठ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में कनवीनर एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा ने सहयोग दिया।

इन्हें भी किया गया सम्मानितः

25 साल की सर्विस पूरी करने पर मनोविज्ञान विभाग के लैब अटेंडेंट अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन करने पर एलुमनी गिन्नी, अनु गुप्ता, मीनाक्षी, मनमीत कौर, मेघा भंडारी व मीनाक्षी को सम्मानित किया गया। बेस्ट एनसीसी कैडेट का खिताब ईशा व पारूल को प्रदान किया गया। जबकि हरमनदीप कौर, मुस्कान व कनिका को बेस्ट एनएसएस वर्कर के खिताब से नवाजा गया। हर्षिता पाहवा को बेस्ट लीडर का पुरस्कार दिया गया। शत प्रतिशत अटेंडेंस पर मानसी, कृष्णा, कामना, रमनप्रीत कौर, खुशी, शिवानी, तान्या को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गीतिका, साक्षी, हरसिमरन कौर, अमिषा, शगुन, सुशांत, फिरदौस व दिवांशी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 175 से ज्यादा छात्राओं को सम्मान प्रदान किया गया। 

कमलजीत सिंह डीएवी कॉलेज पूर्व छात्र सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 19 मार्च :

कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेक्टर-17 को डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 चंडीगढ़ में पूर्व छात्र सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेने और संबोधित करने का सौभाग्य मिला और उन्होंने संबोधन में अपनी यादें भी साझा कीं। पंछी को मीट के दौरान कॉलेज की प्रिंसिपल सुश्री रीता जैन द्वारा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किए जाने पर गर्व महसूस हो रहा है।

पंछी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। यह सराहना उन्हें समाज को प्रदान की गई उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए दी गई है। पंछी ने इस तरह के सम्मान के लिए कॉलेज की प्रिंसिपल और प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डे का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 मार्च  :

 छोटे बीजों से लेकर खिलते फूलों तक का समय ” किंडरगार्टन ” एक जादुई समय है जिसमे   छोटे बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और आजीवन सीखने की कला का विकास किया जाता है

बी.के.एम. विश्वास स्कूल मे आज  शैक्षणिक सत्र 2023- 24 किंडरगार्टन स्नातक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व प्रधानाचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
दीप प्रज्जवल के बाद प्रधानाचार्य द्वारा भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने छोटे-छोटे स्नातक छात्रों के साल भर के अनुभवों को सांझा किया और सभी को सफलतापूर्वक सत्र  पूरा होने की बधाई दी। सभी बच्चों ने सबसे पहले मेडिटेशन की ।नर्सरी कक्षा के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए नृत्य प्रदर्शन किया । उनके नृत्य प्रदर्शन ने माहौल को खुशनुमा व मनमोहक बना दिया। स्कूल की माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भी अपने भाषण के अंतर्गत सब बच्चों को किंडर ग्रेजुएट होने की बधाई दी । इसके उपरांत कक्षा नर्सरी , एल.के.जी  व यू.के.जी तक के सभी बच्चों ने  साल भर में सीखे विषयो पर कुछ पंक्तियां सुनाई।

 किंडरगार्डन सैक्शन के ग्रैजुएट्स अपनी स्मार्ट ग्रेजुएशन पोशाक पहन कर आत्मविश्वास से मंच पर चले। माननीय स्कूल डायरेक्टर व प्रधानाचार्य जी ने स्नातक प्रमाण पत्र देकर सभी छात्रों को सम्मानित किया साथ ही सभी छात्र व छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें गिफ्टस भी बांटे गए  । यह क्षण सभी के लिए खुशनुमा रहा।

यूआईएलएस, पीयू का 7वां नेशनल लॉ फेस्ट ‘आर्गुएन्डो’ शुरू   

  • देश के विभिन्न राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों और अन्य कानून संस्थानों की सोलह टीमें ले रहीं हैं भाग   
  • प्रथम जीके चतरथ मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता व चौथी  न्यायाधीश ए.एस. आनंद राष्ट्रीय मध्यस्थता एवं बातचीत प्रतियोगिता का भी हो रहा है आयोजन   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 मार्च :

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस), पंजाब यूनिवर्सिटी का सातवां  नेशनल लॉ फेस्ट अर्गुएन्डो-2024 आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों और अन्य कानून संस्थानों की सोलह टीमे भाग ले रहीं हैं। पहले आयोजित ऑनलाइन सत्र में प्रारंभिक राउंड को पार करने के बाद टीमों ने क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बना ली है। प्रोफेसर श्रुति बेदी ने संकाय समन्वयकों, प्रोफेसर (डॉ.) पुष्पिंदर कौर, प्रोफेसर (डॉ.) जय माला, डॉ. सबीना सलीम और डॉ. वीरेंद्र नेगी के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया। प्रोफेसर श्रुति बेदी ने  बताया कि 16 मार्च तक चलने वाला यह तीन दिवसीय आयोजन कानूनी चर्चा और प्रतिस्पर्धा के लिए नए प्रतिमान स्थापित करेगा। इस दौरान यूआईएलएस द्वारा प्रथम जीके चतरथ मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, चौथी  न्यायाधीश ए.एस. आनंद राष्ट्रीय मध्यस्थता एवं बातचीत प्रतियोगिता और राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी – ‘सिविलसेवी’-1.0  प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है। 

डा एम् के सहगल को  एमिनेंट अम्बेडकराइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 15 मार्च :

डा एम् के सहगल को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिये एमिनेंट अम्बेडकराइट  अवॉर्ड से डी ऐ वी कॉलेज फॉर गर्ल्स  में सम्मानित किया गया। यह अवार्ड कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्तर दो दिविसय सेमिनार के दौरान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोरा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे । साथ सेशन अतिथि के रूप में मेयर मदन चौहान उपस्थित रहे ।  सेमिनार का आयोजन आई सी एस एस आर, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ व् डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स, यमुनानगर के मानव अधिकार विभाग  और अर्थशास्त्र विभाग के सहयोग द्वारा किया गया । सेमिनार का विषय  “डॉ. बी. आर. अंबेडकर और उनका दर्शन: समावेश, समानता और गरिमा” रहा । यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने विशिष्ट व्यक्तियों को दिया गया जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और दूरदर्शी दृष्टि से अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की और सभी महत्वाकांक्षी युवको के लिए एक उदाहरण स्थापित किया। सम्मान प्रदान करने का उद्देश्य प्रतिष्ठ व्यक्तियों  के योगदान के लिए उनकी सराहना करना है जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनाई और अच्छा काम किया है और अपनी कड़ी मेहनत से समाज उत्थान का कार्य किया है। डा. सहगल यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेण्ट एसोसिएशन के प्रेजिडेंट पद को सुशोभित करते है  जो आईमा से एफिलिएटेड हैं।  वह शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा की गतिविधियों के साथ भी  मजबूती से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने गुणात्मक विस्तार के बल पर कई संस्थान विकसित किए हैं। उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी उन्हें जिला यमुनानगर की विशिष्ट शख्शियत बनाती है जो समाज में शिक्षा को  बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

डा एम् के  सहगल ने कहा कि  अवार्ड का मिलना सम्मान की बात है जिससे उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने अपने सन्देश में बताया कि बाबा साहेब बचपन से ही बुद्धिमान और पढ़ाई में अच्छे थे, इसलिए उन्होंने जात-पात की जंजीरों को तोड़ अपनी शिक्षा पूरी की ।  बाबा साहब ने शिक्षा के संबंध में जो संदेश दिया था, उस पर चल कर ही समाज का और देश का उत्थान संभव है। बाबा साहब के बनाए संविधान से देश की अखंडता सुरक्षित है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए की हमें अन्याय के विरुद्ध चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि उसका खुलकर विरोध करना चाहिए। हमें समाज में प्रचलित कुरीतियों को आँख बन्द करके अपनाने के बजाय उनका विरोध करना चाहिए। व्यक्ति अपनी योग्यता एवं क्षमता से ही उच्च पद प्राप्त करता है एवं सम्मान पाता है।

इस अवसर पर डा एम् के सहगल, देवी दास, दिलप्रीत कौर, डा मीनू जैन, डा कृष्ण कुमार , डा घनश्याम देव, प्रोफेसर एमानुएल नाहर, अवतार सिंह, अनीता मोदगिल व कई गण्यमान्य लोग मोजूद रहे।

शिक्षा के भविष्य की कल्पना : दिमाग और नवाचार का एक अभिसरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 14 मार्च    :

एडुवर्स समिट सीरीज़ को नई दिल्ली में अपने आगामी कार्यक्रम, एडुवर्स समिट इंडिया 2024 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। जेडब्ल्यू मैरियट एयरोसिटी में 30 और 31 अगस्त को होने वाला यह शिखर सम्मेलन शैक्षिक क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होने का वादा करता है। परिदृश्य, दुनिया भर से विचारशील नेताओं, नीति निर्माताओं, शिक्षकों और एडटेक नवप्रवर्तकों को एक साथ लाना। इसकी जानकारी एडुवर्स समिट सीरीज़ के ग्लोबल इवेंट्स के कार्यकारी निदेशक अविनव शर्मा और डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन्स अंशुल नंदा ने दी।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिनव शर्मा और अंशुल नंदा ने बताया कि एडुवर्स समिट सीरीज़ के ग्लोबल इवेंट्स के पहले दिन- विचारों की एक सिम्फनी शिखर सम्मेलन एक उद्घाटन समारोह और “वैश्विक शिक्षा में उभरते रुझान” पर एक मुख्य भाषण के साथ शुरू होगा, जो दो दिनों की विचारोत्तेजक चर्चा और आगे की सोच वाले समाधानों के लिए मंच तैयार करता है। उपस्थित लोग पैनल चर्चा में भाग लेंगे जो शिक्षा उत्कृष्टता के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर चर्चा करेंगे और नीतिगत नवाचारों का पता लगाएंगे जो भविष्य के शैक्षिक ढांचे को तैयार कर रहे हैं।

इंटरविविंग कल्चर्स एंड एजुकेशन विषय पर दूसरे दिन विचारों के क्रॉस-परागण के लिए एक अवसर प्रस्तुत करेगा। क्योंकि पैनल चर्चा “पाठ्यचर्या में क्रॉस-सांस्कृतिक अनुभवों को एकीकृत करने” और वैश्विक शैक्षिक परिदृश्य की जटिलताओं पर ध्यान केंद्रित करती है। गतिशील वैश्विक परिदृश्य के लिए अनुकूली शैक्षिक नीतियों को तैयार करने पर एक विशेष फायरसाइड चैट अगले दशक के लिए रणनीतियों की पेशकश करती है।

अभिनव शर्मा ने आगे कहा कि नई दिल्ली में एडुवर्स समिट सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है; यह एक गठबंधन है जहां शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रतिभाशाली दिमाग यह परिभाषित करने के लिए एकत्रित होते हैं कि सीखना क्या हो सकता है और क्या होना चाहिए। हम एक शैक्षिक क्रांति के शिखर पर हैं, और यह शिखर सम्मेलन वह जगह है जहां हम होंगे परिवर्तन की चिंगारी प्रज्वलित करें।

अनुभवात्मक शिक्षण और नैतिक नेतृत्व इंटरैक्टिव सत्र जैसे “शिक्षा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का निर्माण” प्रतिभागियों को सहयोग करने और शिक्षा में नए रास्ते बनाने के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। “शिक्षा में नैतिक नेतृत्व” पर एक समर्पित विशेषज्ञ वार्ता भविष्य के शिक्षकों को आकार देने में सत्यनिष्ठा और मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालती है।

पायनियर्स के लिए एक मंच शिखर सम्मेलन के एक्सपो और नेटवर्किंग सत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी लोगों के लिए अपने अभिनव समाधान प्रदर्शित करने के लिए बेजोड़ अवसर पेश करते हैं। मंच उत्साही बातचीत, रणनीतिक साझेदारी और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए तैयार है जो वैश्विक शिक्षा के भविष्य को आकार देगा।

एडुवर्स समिट इंडिया 2024: प्रभाव शैक्षिक नवाचार की चौड़ाई और गहराई को कवर करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक व्यापक एजेंडे के साथ, एडुवर्स समिट इंडिया 2024 अनगिनत शैक्षिक प्रक्षेप पथों को प्रभावित करने के लिए खड़ा है। 

एडुवर्स समिट इंडिया 2024: प्रभाव शैक्षिक नवाचार की चौड़ाई और गहराई को कवर करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक व्यापक एजेंडे के साथ, एडुवर्स समिट इंडिया 2024 अनगिनत शैक्षिक प्रक्षेप पथों को प्रभावित करने के लिए खड़ा है। नीति निर्माताओं से लेकर एडटेक स्टार्टअप तक, प्रत्येक भागीदार कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि और सार्थक कनेक्शन के साथ रवाना होगा।

GCG 42 में कला एवं शिल्प की दो दिवसीय कार्यशाला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 मार्च    :

स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर ४२ चण्डीगढ़ में प्राचार्या प्रो निशा अग्रवाल जी के कुशल निर्देशन में चित्रकला विभाग के प्रमुख श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में पिडिलाइट उद्योग द्वारा प्रायोजित कला एवं शिल्प की दो दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में नामवर कलाकार डॉ. बलजिंदर सिंह गिल ने शिरकत करते हुए बच्चों को कला और शिल्प की बारीकियाँ बताते हुए हस्तनिर्मित कला और दर्पण सजाना,  जूट के बैग्स की रंगीन कलाकारी,  मोबाइल के कवर्स को सजाना, वन स्ट्रोक पेंटिंग इत्यादि सम्बन्धी कलाओं पर विस्तृत चर्चा भी की और बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें कुछ नमूने बनाकर भी दिखाए।और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित भी किया। इस कार्यशाला में कुल 50 छात्राओं ने भाग लिया। विभाग के प्रमुख श्री विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस कार्यशाला के सफल होने में सभी को मुबारकबाद दी और आगे भी ऐसे नये-नये विषयों पर कार्यशालाएँ करवाने की बात रखी ताकि भविष्य में बच्चे और आगे बढ़ सकें।