एकता दिवस राष्ट्रपति से लेकर स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ

प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शहर के कलेक्टोरेट में सुबह 10ः30 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से शाम के समय मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी आदि को आमंत्रित किया गया। हालांकि विद्यालय अभी पूरी तरह खुले नहीं हैं लेकिन चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने भी अपने अपने घरों में ऑन लाइन अपने अध्यापकों के साथ शपथ ली।

आकांक्षा के सम्मान के लिए योगी सरकार लामबद्ध

अपनी मेधा से कुशीनगर के अभिनायकपुर की छात्रा आकांक्षा सिंह ने देशभर में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जामिनेशन 2020 (नीट) में शत प्रतिशत अंक पाकर कर इतिहास रचने वाली इस बेटी और उनके पूरे परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास पर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति चला रहे सीए योगी प्रदेश की इस बेटी से प्रभावित हैं, इसीलिए उसे सम्मानित करने का फैसला किया। प्रदेश सरकार ने आकांक्षा की एमबीबीएस की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भी निर्णय लिया है। भविष्य में कोई दिक्तत न हो, इसके लिए पूरी रकम एक मुश्त दी जाएगी।

उप्र(ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (28 अक्टूबर 2020) को मुख्य सचिव को एक आदेश दिया। आदेश में उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कहें कि आकांक्षा सिंह को भी शोएब आफ़ताब के साथ-साथ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में ‘ऑल इंडिया जॉइंट टॉपर’ घोषत किया जाए। बुधवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को साल 2020 की नीट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक (पूरे अंक) हासिल करने के लिए सम्मानित भी किया। 

आकांक्षा सिंह को इस परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा पायदान हासिल हुआ था। इस मामले पर विवाद तब शुरू हुआ था, जब एनटीए ने उड़ीसा के शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था। जबकि ठीक उतने ही अंक पाने वाली आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान दिया गया था। शोएब आफ़ताब और आकांक्षा सिंह दोनों को ही 720 अंकों की परीक्षा में 720 अंक मिले थे। लेकिन उम्र को आधार बनाते हुए एनटीए ने शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था और आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान।

एनटीए की टाई ब्रेकिंग पालिसी (tie breaking policy) के अनुसार इस तरह के मामलों में जिन प्रतिभागियों की उम्र ज़्यादा होगी, उन्हें कम उम्र के प्रतिभागियों की तुलना में ज़्यादा प्राथमिकता मिलेगी। क्योंकि 18 साल के शोएब आफ़ताब की उम्र परिणाम जारी होने के बाद आकांक्षा सिंह की तुलना में ज़्यादा थी, इसलिए उसे रैंकिंग के मामले में प्राथमिकता मिली और उसे पहले स्थान पर रखा गया। 

योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया और साथ ही साथ ऐलान भी किया कि उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार आकांक्षा सिंह की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आकांक्षा सिंह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं। आकांक्षा ने साबित किया है कि लड़कियाँ किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा, “आकांक्षा ने इच्छा जताई है कि वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रवेश लेना चाहती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।” 

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को दिए गए आदेश में कहा कि वह आकांक्षा सिंह के परिवार से पूरे खर्च की जानकारी लें, जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने आकांक्षा और उसके भाई को उपहार स्वरूप एक टेबलेट भी दिया। 

आकांक्षा सिंह वायुसेना के सार्जेंट और प्राइमरी विद्यालय शिक्षिका की बेटी हैं। वह कक्षा 8 तक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि एम्स के माध्यम से लोगों की मदद कर सकती हैं, तब उन्होंने इसकी तैयारी करने का निर्णय लिया। योगी आदित्यनाथ आकांक्षा सिंह के गाँव की सड़क का नाम भी उसके नाम पर रखने का फैसला किया है।     

आरोपियों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक विहिप चुप नहीं बैठेगी : विहिप हरियाणा

हरियाणा(ब्यूरो):

विहिप हरियाणा प्रांत उपाध्यक्ष तिलकराज बैंसला, प्रांत संगठनमंत्री प्रेमशंकर, विहिप हरियाणा, बल्लभगढ़ जिला मंत्री महिपाल व कार्यकर्ताओ ने #NitikaTomar के परिवार से मिले और परिवार को आश्वासन दिलाया कि आरोपियों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक विहिप चुप नहीं बैठेगी

भा.वि.प. के उत्तर रीजन का 5 वा क्षेत्र स्तरीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजित किया गया

चंडीगढ़, 28 -10-2020

आज भारत विकास परिषद के उत्तर रीजन का 5 वा क्षेत्र स्तरीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ में सम्पन्न हुआ ।
सबसे पहले हरिंदर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री से संगठन ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बताया।

यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें लग भग 7000 सदस्य, छात्र एवं अध्यापक यूटूब तथा फेसबुक आदि ऐप्प के द्वारा जुडे थे ।
चंडीगढ़ केंद्र में दसवीं की छात्रा 98.8% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी वृंदा गुप्ता जो कि भवन विद्यालय सेक्टर 27 की छात्रा है को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही इसी विद्यालय की अधिआपिका श्रीमती अनिता कालिया को भी प्रतिभावान अध्यापपिका के सम्मान से सम्मानित किया गया। और इसी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विनीता अरोड़ा को कुशल प्रिंसिपल के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।इन् सभी को प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्री पी के शर्मा जी ने सम्मानित करवाया ।

इसी प्रकार पटियाला केन्द्र में पंजाब पूर्व प्रान्त की ओर से भी एक छात्रा दिया शर्मा जो कि दसवीं क्लास में 98.2% अंक लेने हेतु सम्मानित किया गया तथा उनकी टीचर श्रीमती ज्योति मित्तल तथा प्रिंसिपल प्रदीप कुमार जो कि प्रेम धाम सर्वहितकारी विद्यामंदिर पटियाला से है उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रंतीय अध्यक्षा श्रीमती गीता टंडन तथा प्रंतीय महासचिव तिलक राज वधवा के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ प्रान्त द्वारा किया गया ।
प्रोफेसर राज कुमार जी कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । श्री अजय दत्ता जी नेशनल को ऑर्डिनेटर भारत विकास परिषद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।राष्ट्रीय मंत्री संस्कार श्री राकेश सहगल जी मुख्य वक्ता थे । श्री सुभाष गल्होत्रा जी क्षेत्रीय मंत्री संस्कार ने मंच संचालन किया । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के महामंत्री ने आशीर्वाद दिया ।

श्रीमती शीमा जोशी जी क्षेत्रीय मंत्री महिला एवं बालविकास ने सभी का धन्यवाद किया ।

दशरहा पर प्रधान मंत्री का पुतला फूंकना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित: चिरांशु

चंडीगढ़(ब्यूरो):

चिरांशु

“यह हमारी संस्कृति और परंपराओं पर सीधा हमला है , हालांकि यह लोकतन्त्र है किसी के भी विरोध में प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन इस तरह से त्यौहार पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकना निनादनीय है। इस तरह की हरकतों से वैश्विक सतर पर भारत की छवि धूमिल होती है। यह भारत की एकता और आखंडता के लिए घातक है ,” चिरांशु ने आगे कहा, “यह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित और दुर्भाग्यपूर्ण है”। चिरांशु एबीवीपी के पंजाब स्टेट सेक्रटरी हैं।

विजय दशमी के पुण्य उत्सव पर जहां सारे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत आसत्य पर सत्या का विजय उत्सव मनाया जाता है, पूर्वी भारत में माँ द्र्गा की पूजा और विसर्जन कराते हैं वहीं उत्तर और पश्चिमी भारत में रावण पर राम की विजय के रूप में बुराई के प्रतीक रावण के पूतलों को जलाया जाता है। इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव मानना कुछ मुश्किल है। इस बार जहां पारंपरिक तरीके से रावण के पुतलों के दहन की राजाज्ञा नहीं मिली और हर परंपरागत स्थान पर रावण के पुतलों का दहन नहीं हो सका वहीं मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा शासित पंजाब राज्य में जगह जगह रावण के पुतलों की जगह प्रधान मंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का पुतला भी फूंका। जिस पर प्रतिक्रियाएँ भी आने लगीं हैं।

अखिल भारतिया विद्यार्थी परिषद की हरियाणा प्रदेश क कार्यकारिणी सदस्य पुरनूर ने युवा कॉंग्रेस पर तंज़ करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होने कॉंग्रेस कसे पूछा है की वह प्रधान मंत्री मोदी को पाकिस्तान और चीन से भी बड़ा द्श्मन मानते है।

मनोज लुबाणा

वहीं मनोज लुबाणा जो एनएसयूआई के राष्ट्रिय सोशल मीडिया के प्रभारी ने यव कॉंग्रेस के पक्ष में कहा ,” जब जनता आपको जब किसी पद पर बैठा सकती है तो वही जनता आपको आपके पद से पदच्युत भी कर सकती है। आपने किसानों के साथ जो ‘धक्का’ किया है वह आपको बहुत भारी पड़ने वाला है।”

सनद रहे कि यूथ कांग्रेस ने कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में सभी विधानसभा हलकों में दशहरे के त्याेहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पुतले फूंक कर रोष जताया। केंद्रीय विधान सभा हलका के युवा कांग्रेस प्रधान प्रवीण पहलवान के नेतृत्व में चाैगिट्ठी फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन किया गया।

विधायक राजेंद्र बेरी भी इस मौके पर मौजूद रहे। युवा कांग्रेस ने पुतले पर प्रधानमंत्री माेदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उद्याेगपति मुकेश अंबानी की फोटो लगा रखी थी। राजेंद्र बेरी ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के हित अमीर कारोबारियों को बेच दिया हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक रूप से हालात बिगड़ रहे हैं। लोगों में नफरत कर रही है और भाजपा लोगों को बांट कर अपने हित साध रही है। 

Admission to Ph.D. Programme 2020

Chandigarh October 23, 2020 :

1.         University Business School, Panjab University Chandigarh, invites applications for admission to Ph.D. programme, for academic session 2020-2021, from candidates who have qualified the UGC (NET) /JRF/ SLET examination with        Fellowship/Scholarship.

2.         Candidates are advised to download the application form/ instructions from the following link (Admission at UBS website).

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

3.       All those who have already qualified the Panjab University Ph. D Entrance Test 2018 and 2019 (for admission to the Ph. D program in Management at the University   Business School, Panjab University, Chandigarh), for Academic Session 2020-2021, are required to fill an Application form available at the link given below (Admission at UBS website).

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

4.         Candidates are required to submit the hard copy of duly filled application form with annexure(s) (wherever required) in the UBS office latest by 20.11.2020 (4:00 P.M.).

5.      All those who have applied for the Panjab University Ph.D Entrance Test -2020 (for admission to the Ph.D program in Management at the University Business School,    Panjab University, Chandigarh), for academic session 2020-2021, are required to wait till Panjab University, decides upon their admission process.

Webinar on “Digital Economy- Growth Opportunities for Youth (NEP 2020- A Great Enabler)” Organised at PU

Chandigarh, 22/10/2020:

A webinar on “Digital Economy- Growth Opportunities for Youth (NEP 2020- A Great Enabler)” was organised by Central Placement Cell, Panjab University in collaboration with University Business School(UBS) and University Institute of Applied Management and Sciences (UIAMS) on 21st October 2020.

Prof Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University enlightened the students about how to be innovative and to be job providers not job seekers. He also emphasised the importance of NEP 2020 in creating new job opportunities and the initiatives taken by University in making its students future ready.

The keynote speaker was Mr. Antarpreet Singh , Director, Digital Learning, ISB having 35 years of diverse experience. He acquainted the students how digitalization is important for every business as well as education.  He highlighted the significance of digital transformation and how it will  lead to creation of new job opportunities.He shared that Man-Machine dynamics will define new job roles. Eighty five percent job roles will vanish in next ten years and emphasised the need for retraining and reinventing. After that, he explained how New Education Policy 2020 will provide skill-based education and will be empowering youth to be future-ready.

The session started with introduction by Dr. Amandeep Singh Marwaha ,Associate Director, CPC followed by welcome note by Prof. Meena Sharma, Director, Central Placement Cell

and explained the significance of digital technology in reinventing our products, refining our services and shaping the way we live and work. Dr. Meenakshi Malhotra, Chief Coordinator, UBS highlighted the importance of New Education Policy. More than 190 participants including faculty, research scholars, alumni and students attended it.

Examination Schedule for Semester Examinations for the session December 2020 (Theory)

Chandigarh October 22, 2020

It is notified for information of the public in General and students in particular that the Examination Schedule for Semester Examinations for the session December 2020 (Theory) will be as under:

All UG & PG Classes (i.e. 1st, 3rd , 5th , 7th & 9th Semester (Regular & Reappear) 
  ODD SEMESTERCommence-ment Date**  Without late Fee.**With late fee of Rs.2,075/-**With late fee of Rs.6,075**With late fee of Rs11,075/-**With late fee of Rs.  22,075/-**
For regular/Reappear/ Private candidates of all Colleges/Deptt./  To be notified later on  10.11.2020  17.11.2020  24.11.2020  1.12.2020  8.12.2020

(Students can also visit the University website www.puchd.ac.in  for information)

तृतीय नवरात्र माँ चंद्रघंटा – आसुरी शक्तियों से रक्षा करतीं हैं

नवरात्रि की तृतीया को होती है देवी चंद्रघंटा की उपासना। मां चंद्रघंटा का रूप बहुत ही सौम्य है। मां को सुगंधप्रिय है। उनका वाहन सिंह है। उनके दस हाथ हैं। हर हाथ में अलग-अलग शस्त्र हैं। वे आसुरी शक्तियों से रक्षा करती हैं। माँ चंद्रघंटा की आराधना करने वालों का अहंकार नष्ट होता है और उनको सौभाग्य, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है।

धर्म/संस्कृति, पंचकूला:

नवरात्र के दूसरे दिन भी माता मनसा देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आनाजाना शुरू हो गया। कई श्रद्धालु तो रात से ही लाइन में लग गए और सुबह दर्शन करके गए। अबकी बार मंदिर कमेटी ने यहां घंटी बजाने और ढोल बजाने की इलेक्ट्रानिक व्यवस्था की है। शनिवार और रविवार को 34566 से ज्यादा भक्तों की भीड़ मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंची। माता के मंदिर में जाने वाले परिवारों में से एक का कोरोना टेस्ट किया गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां सुविधा प्रदान की है।

नवरात्र के दूसरे दिन पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में सुबह से भक्तों का आना लगा रहा। यहां शाम तक करीब दस हजार से ज्यादा लोगों ने माता के दर्शन किए। यहां मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंदिर में प्रवेश करने से पहले एक परिवार के एक सदस्य का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि पता लगाया जा सके कि किसी परिवार का कोई व्यक्ति संक्रमित तो नहीं।

44 लाख 85 हजार 39 रुपये का आया चढ़ावा

माता मनसा देवी मंदिर और काली माता मंदिर कालका में श्रद्धालुओं ने नवरात्र के दूसरे दिन माता के चरणों में 21 लाख 5 हजार 152 रुपए की नकद चढ़ावा चढ़ाया। इसके अलावा 50 हजार 700 रुपये की राशि प्रसाद वितरण से एकत्रित हुई है। उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 17 सोने के नग और 85 चांदी के नग और काली माता मंदिर में तीन सोने के नग और 62 चांदी के नग चढ़ाए हैं। सोने का वजन 18.946 ग्राम और चांदी का वजन 898.06 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में कुल 17 लाख 59 हजार 657 रुपये और काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 45 हजार 495 रुपये की राशि चढ़ाई है। प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम में 27 हजार 950 रुपये और 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 17400 रुपये जबकि काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 2750 रुपये और 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 2600 रुपये की राशि के साथ कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 30700 रुपये और 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 20 हजार रुपये की राशि एकत्र हुई है। इसके साथ ही इंग्लैंड से पांच पौंड भी माता के चरणों में चढ़ाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालका में अब तक लगभग 8 हजार और माता मनसा देवी मंदिर में करीब 34566 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है। दूसरे दिन तक 44 लाख 85 हजार 39 रुपये की राशि चढ़ाई गई है।

न्यायिक परीक्षा के लिए अधिवक्ता परिषद द्वारा निशुल्क कोचिंग का शुभारंभ

उदयपुर, राजस्थान(ब्यूरो) – 18 अक्तूबर :

आज दिनांक 18.10.2020 को अधिवक्ता परिषद, महिला टोली द्वारा न्यायिक सेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु महारानी अहिल्याबाई होल्कर विधिक अनुशिक्षण कक्षाओ का शुभारंभ किया गया।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय से सेवानिवृत मा.न्यायाधीपति रामचंद्र सिंह झाला रहे, जिन्होने अपने संघर्ष, अनुभव आदि साझा कर विभिन्न प्रकार के संस्मरणो द्वारा मार्गदर्शन किया। वर्तमान मे न्यायिक सेवाओ मे महिलाओ के प्रतिनिधित्व को बताते हुये मेवाड क्षेत्र से भी उत्कृष्ट प्रतिनिधित्व हो,उसके लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष पुर्व महापौर एवं प्रांत समन्वयिका श्रीमती रजनी डांगी रही,जिन्होने महारानी अहिल्या बाई के न्याय को बताते हुये उनकी ही प्रतिमुर्ति न्याय व्यवस्था मे स्थापित हो, ऐसी शुभकामनाएँ देते हुये प्रोत्साहन प्रदान किया।

वन्दना उदावत ने महिला टोली के प्रयास को सराहा और अजय चौबीसा ने महिला टोली के पूरे कोविड कल की सक्रियता को बताते हुये कोचिंग की आवश्यकता को बताया। महेंद्र जी ओझा ने भी अपने विचार साझा किये।

इस अवसर पर कोविड काल के दौरान आयोजित सात दिवसीय व्याख्यान माला के प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र भी मा.न्यायाधीपति महोदय द्वारा दिये गये।

स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम परिचय के माध्यम से महिला प्रमुख एडवोकेट भूमिका चौबीसा ने बताया कि उक्त कोचिंग महिलाओ एवं विधि की छात्राओ के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क करायी जा रही है, जिसे पाठ्यक्रम के विषयो के अनुरुप न्यायाधीशो, अधिवक्ताओ, प्रोफेसर आदि के मार्गदर्शन मे संचालित किया जायेगा।

उक्त कोचिंग को संचालित करने सम्बन्धी विशेष सहयोग एडवोकेट बृजेन्द्र जी सेठ द्वारा प्रदान किया जा रहा है,जिनका न्यायाधीपति महोदय द्वारा उपरणा ओढा कर अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन महिला सह-प्रमुख भावना नागदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऐडवोकेट मीनाक्षी माथुर ने किया।