Tuesday, August 26

जिला के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 36 सरकारी व निजी स्कूलों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार देकर किया सम्मानितजिला में 12वीं…

Read More

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, मालेश्वरी और योगेश्वर ने किया सम्मानित जितेंद्र, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली :   प्रो स्पोर्टीफाई के फाउंडर और राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा को उनके खेल जगत को दिए अतुलनीय योगदान के लिए इंडियन स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया। हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने उन्हें चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्तिकेय हरियाणा से ही राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 50 से ज़्यादा दिग्गज मौजूद थे। कार्तिकेय ने भारत में कई खेलों की लीग शुरू करके भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा एक्सपोज़र दिया जिससे उनके मन से ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ियों के डर को दूर करने में मदद मिली। इस बात को कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं ने इसी मंच से स्वीकार भी किया। कार्तिकेय शर्मा सबसे पहले प्रो रेसलिंग लीग के आयोजन के साथ सुर्खियों में आए जहां 50 से ज़्यादा ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं के साथ भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिला और यह अनुभव बाद की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके बहुत काम आया। इसके अलावा उन्होंने बॉक्सिंग, पोलो और

Read More

कोरल ‘पुरनूर’। डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 27 जून 2022   केन्‍द्र सरकार ने देश का विजन तैयार किया है। राज्‍य सरकार ने राज्‍य…

Read More

भटिंडा . जेईई और नीट समेत तमाम अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट विद्या मंदिर क्लासेज ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इंस्टीट्यूट ने लगातार 102.5 घंटे की ग्रैंड मैराथन कोचिंग क्लास लेकर ये रिकॉर्ड बनाया है. इतनी लंबी क्लास लेने वाला वीएमसी देश का पहला इंस्टीट्यूट बन गया है. इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम करने में विद्यामंदिर क्लासेज़ (VMC) के संस्थापक, सभी एचओडी और फैकल्टी का योगदान रहा है. सभी ने मिलकर बच्चों को लगातार कोचिंग दी. वीएमसी की इस अनोखी कोचिंग को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला. यूट्यूब पर इन क्लासेज़ को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले तो टेलीग्राम पर 1 लाख से ज्यादा नोट्सडाउनलोड किए गए. इन मैराथनक्लासेज़ के कारण वीएमसी को यूट्यूब और टेलीग्राम पर अलग-अलग 2 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी मिले हैं. ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, इस पहल ने वीएमसी की ब्रैंडवैल्यू को और मजबूती दी है । विद्यामंदिरक्लासेज़ के चीफ अकेडमिकऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा ”मैं दिल की गहराइयों से टीम के उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने खूब मेहनत करके इस ग्रैंडइवेंट को कामयाब बनाने में योगदान दिया है. मैं वीएमसी के सभी फाउंडर्स के साथ उन टीचर्स का भी दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने शेड्यूल के हिसाब से अपने-अपने लेक्चर्स को पूरा किया. छात्रों और उनके करियर के प्रति संस्थान के समपर्ण का ये एक और कदम है. एजुकेशन के क्षेत्र में अपने 35 वर्ष की विरासत को आगे बढ़ा रहे विद्यामंदिरक्लासेज़ ने हमेशा छात्रों को कामयाब बनाने के लिए कुछ न कुछ नया किया है” वीएमसी ने जो ये कारनामा किया है, वो भारत के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के इतिहास में कभी कोई नहीं कर पाया. 100 से ज्यादा घंटे तक नॉनस्टॉप36 फैकल्टीज ने क्लास ली है. 12-12 टीचर्स की तीन अलग टीमों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की क्लास ली और जेईईमेन का पूरा सिलेबसरिवाइज कराया । छात्रों के लिए अपनी इस खास पहल के बारे विद्यामंदिरक्लासेज़ के को-फाउंडरबृज मोहन ने कहा, ” एग्जाम की तैयारी के अलग-अलग स्टेज के हिसाब से छात्रों की जरूरत को समझना और फिर उसी के मुताबिक कोचिंग देना ही वीएमसी की मजबूती है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल की परीक्षाओं में हमारे इंस्टीट्यूट के छात्रों की कामयाबी के पीछे भी यही राज है. जेईई और नीट जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को वीएमसी में कम से कम 10 साल के एक्सपीरियंस वाले टीचर्स पढ़ाते हैं. हमें इस बात का गर्व है कि हमने सफलतापूर्वक मैराथनरिवीज़नक्लासेज़ लेने का रिकॉर्ड बनाया है” कोविड के बाद से हालात बदले हैं और काफी छात्र ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई है. ऐसे छात्रों के साथ वीएमसी का सपोर्ट है. वीएमसी ने 13 जून से 17 जून के बीच लगातार 100 से ज्यादा घंटों तक मैराथनक्लासेज़ लीं, और छात्रों को टिप्स देने के साथ-साथ उनके डाउब्ट्स भी क्लियर किए।

Read More