छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

  • विधार्थियो के शिक्षात्मक  सफर को आकार देने में अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी का विशेष महत्व है —  प्राचार्या डाक्टर शैलजा छाबडा
  • सरकारी कॉलेज रायपुर रानी ने आज नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
  •  नए छात्रों को कॉलेज के नियम, विनियम और शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रणाली से परिचित करवाया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 08   अगस्त  :

सरकारी कॉलेज रायपुर रानी ने आज नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के नियम, विनियम और शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रणाली से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या   डॉक्टर शैलजा छाबड़ा के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके शैक्षणिक सफर को आकार देने में अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया। प्राचार्या ने कॉलेज के उस वचनबद्धता को रेखांकित किया जिसमें वह एक ऐसा माहौल प्रदान करता है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करता है।

 मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दस लांबा ने शिरकत  की और छात्रों को प्रेरणादायक रूप से संबोधित किया। उन्होंने अपने। लंबे शैक्षणिक  अनुभव को  सांझा किया  और बहुत सारी शैक्षणिक जानकारियां जो कि छात्रों के लिए आवश्यक है प्रदान की प्रदान की।

इसके बाद वरिष्ठ शिक्षकों ने बारी-बारी से कॉलेज के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शैक्षणिक कैलेंडर, परीक्षा प्रणाली, उपस्थिति की आवश्यकताएं और छात्र सहायता सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों से अपेक्षित आचार संहिता पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें अनुशासन, ड्रेस कोड और कॉलेज की सुविधाओं के उपयोग के नियम शामिल थे।

छात्रों को कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बारे में भी बताया गया, और उन्हें इनमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कॉलेज की समग्र शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों दोनों को समान महत्व दिया गया।

कॉलेज को उम्मीद है कि नए छात्र यहां अपने समय के दौरान आगे बढ़ेंगे और सफल होंगे, जिससे एक जीवंत और समावेशी कैंपस समुदाय का निर्माण होगा।

एसडी कॉलेज के जूलॉजी विभाग ने किया गेस्ट लेक्चर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से वीरवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया  जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुखबीर कौर ने “लीशमैनियासिस कीमोथेरेपी के प्रतिमानों पर फिर से विचार करना” विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान भारत में एक उपेक्षित ट्रापिकल डिसीज लीशमैनियासिस के बारे में था जो सदियों से भारत में स्थानिक है। वक्ता ने रोग से जुड़ी समस्याओं, उपलब्ध मानक दवाओं तथा नए वैकल्पिक उपचारों के विकास की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि शोध के परिप्रेक्ष्य को किस प्रकार तैयार किया जा सकता है, जिससे छात्रों को स्नातक स्तर के बाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण करियर के लिए प्रेरित किया जा सके। छात्रों ने इस इंटरैक्टिव सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग किया। कार्यक्रम के दौरान जूलॉजी विभाग के एरिसटोटल क्लब के वॉलंटियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु मेहता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वक्ता द्वारा दिए गए सुझावों और अंतर्दृष्टि का छात्रों द्वारा अच्छी तरह से उपयोग किया जाएगा।

सात वर्षीय अवंतिका वर्मा ने एशिया बुक ऑफ  रिकॉर्ड-2024 में दर्ज करवाया नाम

– आंखों पर पट्टी बांधकर महज 30 सैकेंड में बता दिए विश्व के 42 देशों की मुद्रा के नाम –

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08   अगस्त :

 6 साल की उम्र में मात्र 44 सैकेंड और 63 मिली सैकेंड में भारत के 28 राज्यों के नाम और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ  बाऊंड्री मेप से बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में नाम दर्ज करवाने के महज एक साल के बाद मात्र 30 सैकेंड में आंखों पर पट्टी बांधकर 42 देशों की मुद्राओं के नाम बताकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाकर हिसार के आर्य नगर निवासी अवंतिका वर्मा ने इतिहास के पन्नों में अपना व अभिभावकों का नाम दर्ज करवा दिया है। अवंतिका वर्मा की दो सालों में प्राप्त दोहरी उपलब्धि पर पूरा परिवार बेटी की ऐतिहासिक सफलता पर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है। अवंतिका वर्मा के अभिभावकों को चहुंओर से बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। अवंतिका के पिता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि वे राजस्थान के भिवाड़ी में एक नामी कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी पत्नी नीलम वर्मा हाऊस वाइफ  है।

          प्रदीप वर्मा ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि 6 साल की उम्र में बच्चे ठीक से पढऩा-लिखना व उठना-बैठना भी नहीं सीखते। बच्चों को चीजें ठीक से याद भी नहीं रहती और उन्हें सिखाने के लिए परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। या यूं कहें कि ये परिजनों के लिए परीक्षा की घड़ी होती है कि वो अपने बच्चों को बेहतर तरीके से उनकी रुचि के मुताबिक ढाल सकें, लेकिन बेटी अवंतिका वर्मा में परमात्मा ने गजब की प्रतिभा बख्शी है। करीब दो साल पूर्व भिवाड़ी में एक सेमीनार में अवंतिका ने इस प्रकार की चीजों के बारे में देखा था। यहीं से भी अवंतिका के मन में सफलता की पींगें हिलारें लेने लगी और फिर उसने पीछे मुडक़र नहीं देखा। वर्मा ने बताया कि पूरे परिवार खासकर अवंतिका के दादा शंकरलाल वर्मा ने अवंतिका को लगातार बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अवंतिका की माता नीलम ने बताया कि उन्हें भी अवंतिका की प्रतिभा पर पूरा भरोसा था। परिजनों ने मिले प्रोत्साहन को अवंतिका ने जाया नहीं जाने दिया और महज 30 सैकेंड में आंखों पर पट्टी बांधकर स्क्रीन की तरफ मुंह करके 42 देशों की मुद्राओं के नाम बताकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। बतौर अंवतिका वर्मा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर उन्हें सही दिशा व दशा दी जाए तो वे किसी भी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अवंतिका वर्मा ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की रूचि के अनुसार हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वे अपने साथ-साथ अभिभावकों का भी नाम रोशन कर सकें।

सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08   अगस्त :

क्षेत्र की लोकप्रिय शिक्षण संस्था स्थानीय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल इकाई जैतो में समय-समय पर शिक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं के आयोजन के अलावा बच्चों के जीवन में उपयोगी घरेलू प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में स्कूल में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह प्रतियोगिताएं सीनियर एवं जूनियर दो ग्रुपों में आयोजित की ग‌ई सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं एवं जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं ने भाग लिया। सीनियर ग्रुप से मिष्ठी, अंजनी, अमनदीप कौर और गुरलीन कौर ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप से सेजल और रमनदीप ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में  हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  08   अगस्त :

बी.के.एम.विश्वास स्कूल, सेक्टर- 9 पंचकूला में आज स्कूल की संस्थापिका बहन कृष्णमूर्ति जी के निर्वाण दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए हेल्थ चेकअप  कैंप का आयोजन किया गया।  साध्वी बहन कृष्णामूर्ति जी की याद में प्रतिवर्ष मानव सेवा हेतु इस तरह के कैंप लगातार लगाए जाते हैं।
AMCARE अस्पताल जीरकपुर से डॉक्टर रॉबिन अग्रवाल, डॉ पल्लवी और उनकी सहायक टीम की देखरेख में स्कूल के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य  निरीक्षण किया गया ।
डॉक्टर सोनम कंडवाल ने आँखों का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों  को आँखों की सही देखभाल के टिप्स भी दिए I
साथ ही डेंटल चेकअप के लिए डॉक्टर स्वाति टक्कर,  डॉ निधि टक्कर मौजूद रहे।
स्वास्थ्य निरीक्षक टीम ने सभी विद्यार्थियों का दांतों का  निरीक्षण  किया और दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी टिप्स दिए। कैंप के समापन पर सभी डॉक्टर्स व उनकी सहायक टीम को सम्मानित किया गया।

दिवांशी कांबोज ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया ओवर ऑल टॉप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दिवांशी कांबोज  ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। कॉलेज प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉपर बनकर छात्रा ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उसे सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा को भी बधाई दी और कहा कि टीचर्स की गाइडेंस के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा दिवांशी कांबोज ने छठे सेमेस्टर में 81.76 प्रतिशत अंक (3000 में से 2453 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। पढाई के दौरान दिवांशी हमेशा अव्वल रही। राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मीडिया फेस्ट में भी दिवांशी ने कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वॉयस ओवर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है दिवांशी

दिवांशी कांबोज का सपना वॉयस ओवर के क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए वह अथक मेहनत भी कर रही है। वॉयस मोड्यूलेशन के जरिए वह आवाज के उतार चढाव को बारीकी से समझ रही है। पढाई के दौरान दिवांशी ने सांझा रेडियो में भी काम किया। इसके अलावा अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया। 

पंचकुला में आधुनिक कोचिंग हब की बनाए जाएं : मल्होत्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06   अगस्त :

फैडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने हरियाणा विधान सभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से पंचकूला में कोचिंग हब शुरू किए जाने की मांग की।

दिल्ली में एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में जलभराव के कारण कोचिंग ले रहे छात्रों की हाल की मौतों ने भारत के भविष्य के युवाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

संगठन के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को एक न्यूज स्टोरी के रूप में उठाया, जिसमें दिल्ली सहित लखनऊ जैसे देश भर के विभिन्न गंदे स्थानों की दुर्दशा दिखाई गई। समाचार में छात्रों की सुरक्षा चिंता और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में पूर्ण विवरण प्रदर्शित किया गया।

देश की सर्वोच्च परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसे अत्यधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगी केंद्रों की तैयारी कर रहे छात्रों के बारे में है। अन्य स्ट्रीम की कोचिंग की दुर्दशा की कल्पना भली-भांति की जा सकती है।

समय है कि पंचकूला में एक आधुनिक, सुनियोजित और पूरी तरह सुसज्जित कोचिंग की योजना बनाई जाए, जो देश के दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों की जरूरतों को पूरा कर सके, साथ ही राज्य के खजाने में राजस्व भी पैदा कर सके। इस परियोजना से दुनिया भर में शहर की छवि बढ़ेगी।

प्रस्तावित परियोजना में कोचिंग सेंटरों के लिए नियोजित स्थल, छात्रों के लिए पूरी तरह सुसज्जित शानदार कॉन्डो, बनाए जाएं। इस परियोजना में क्षमता है और साथ ही राजस्व सृजन भी होगा।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन पंचकूला ने पंचकूला की सीमा से लगे सेक्टर 20 में उपलब्ध खाली जमीन पर इस परियोजना की परिकल्पना करने का प्रस्ताव रखा ।

लघु उद्योग भारती ने विद्यार्थियों के लिए एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 अगस्त :

लघु उद्योग भारती (एलयूबी) ने महर्षि मार्कंडेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, मुलाना, अंबाला के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा डेराबस्सी में मोंगिया एंड कंपनी (मैन्युफैक्चरिंग डिवीज़न) में हुई और इसमें लगभग 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें डीआईसी फंक्शनल मैनेजर डॉ. श्रुति शर्मा मौजूद थीं। विद्यार्थियों को विनिर्माण प्रक्रियाओं और औद्योगिक प्रथाओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें दविंदर कौशल, एलयूबी डेराबस्सी के अध्यक्ष दीपक ढींगरा और साहिल गर्ग, एलयूबी डेराबस्सी के सचिव, प्रदीप मोंगिया, एलयूबी के राज्य महासचिव और अनिल शर्मा, एलयूबी के राज्य सचिव आदि शामिल थे। शैक्षणिक पक्ष से, सीनियर ग्रेड 2 के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुभाष मलिक और एमएमईसी के प्रोफेसर डॉ. शालोम अखाई भी इस यात्रा के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन करने और उन्हें सलाह देने के लिए मौजूद थे।

औद्योगिक दौरे के अलावा, पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। इस पहल ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देने में मोंगिया एंड कंपनी (मैन्युफैक्चरिंग डिवीज़न), डेराबस्सी और एलयूबी, पंजाब के सहयोगात्मक प्रयासों को उजागर किया। इस यात्रा ने छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटते हुए एक व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान किया। औद्योगिक वातावरण के साथ व्यावहारिक संपर्क और उद्योग विशेषज्ञों के साथ चर्चा निस्संदेह उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास को बढ़ाएगी।

जैक एंड जिल प्ले स्कूल में शिवरात्रि पर्व की रही धूम

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02   अगस्त :

  : जैक एंड जिल प्ले स्कूल में शिवरात्रि का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने बताया कि कार्यक्रम प्रातःकालीन सभा में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चों ने ओम नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया, जो सभी के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव था। 

इस अवसर पर अंशिका, मन्नत और अंजना ने अपनी मधुर आवाज में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के भजन प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। ओलिविया ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा और प्रशंसा की।

स्कूल डायरेक्टर डॉ० के सी शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने जैक एंड जिल के मैडम सपना, रेनू बाला, दीपिका, अमृता, देवी, व मंजू आदि के शानदार मार्गदर्शन की सराहना की।

आर.डी.एम स्कूल मे मनाई शिवरात्रि

आर.डी.एम स्कूल मे कोई बना शिव तो कोई बनी पार्वती मनाई शिवरात्रि

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02   अगस्त :

आर.डी. एम.सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्रों ने शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया ।

छोटे-छोटे बच्चों ने शिव रूप में सब का मन मोह लिया कोई गोरी बना तो कोई शिव।

नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए और बड़े बच्चों ने भी कई प्रकार के प्रस्तुति पेश की स्कूल निदेशक डॉक्टर के.सी.शर्मा  व प्रधानाचार्य शालू एस कटारिया  ने बच्चों की खूब प्रशंसा की और इस त्यौहार के महत्व को समझाया तथा त्योहार से संबंधित इतिहास को सांझा किया ।

अंत में बच्चों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाकर पूरे स्कूल को गूंजायमान कर दिया।