महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला खेलदृकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  • प्रतियोगिता में पहला, दूसरा  और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा ने मैडल देकर किया सम्मानित

पंचकूला, 23 मार्च:

महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला खेलदृकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा द्वारा कोच  वीना जी के सहयोग से की गई।

प्रतियोगिता में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल दौड़  , पटैटो दौड़  , और मटका दौड़   का आयोजन किया गया। 100 मीटर की दौड़  में पिंजौर की नीशू ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 300 मीटर की दौड़   में मोरनी की संजीता और 400 मीटर की दौड़ में पिंजौर की नेहा ने पहला स्थान स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार साइकिल  दौड़   में बरवाला की अनुराधा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि पटैटो दौड़  में पिंजौर की परमजीत ने और मटका दौड़ में पिंजौर की सुरिंदर ने पहला स्थान ने प्राप्त करके अपने – अपने खण्ड नाम का  रोशन किया।

प्रतियोगिता में पहला, दूसरा  और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सविता नेहरा ने मैडल देकर सम्मानित किया। साथ ही डॉक्टर सविता नेहरा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सागवान ने ग्रामीण महिलायों का इस खेलदृकूद प्रतियोगिता के द्वारा उत्साहवर्धन किया।

मंच का संचालन सुपरवाइजर तनुश्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  मोरनी , बरवाला , पिंजौर  और रायपुर रानी की सुपरवाइजर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के सभी स्टाफ ने पूर्ण रूप से अपना सहयोग देकर इस खेलदृकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में शहीदी दिवस पर दी वीर क्रांतिकारी सपूतों को श्रद्धांजलि।

संवाददाता जींद, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

आज दिनांक 23 मार्च को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में वीर क्रांतिकारी शहीदों की याद में शहीदी दिवस के मौके पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन व पूरे स्टाफ ने शहीद कैप्टन पवन खटकड़ की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।

विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन का भारत के इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है। आज हम सब भारत के उन वीर क्रांतिकारी सपूतों को समर्पित करते हैं जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए और अंग्रेजों से लोहा लेते हुए आज के दिन वीरगति को प्राप्त हो गए। आज पूरा देश उनकी शहादत को सलाम करता है। आज का दिन वह दिन है जब भगत सिंह उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। यह दिन भारत के इतिहास में सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों को बंधन पसंद नहीं था और छोटी सी उम्र में ही देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून था। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी थी। वह उस समय के हर आंदोलन में महात्मा गांधी के साथ हिस्सा लेते थे। अंग्रेजों में भी इन तीनों का खौफ इतना बढ़ गया था कि कोर्ट ने पहले 24 तारीख को फांसी देने का निर्णय किया था लेकिन उस समय ब्रिटिश सरकार को माहौल बिगड़ने का डर था। इसलिए उन्होंने उस समय यह सारे नियमों को दरकिनार करते हुए एक रात पहले तीनों क्रांतिकारियों को चुपचाप लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दे दी गई। इन तीनों पर अंग्रेज अफसर सांडर्स की हत्या का आरोप था। यह बदला उन्होंने अपने क्रांतिकारी दोस्त चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु होने पर लिया था। इन क्रांतिकारी वीर सपूतों का बलिदान भारतवर्ष कभी नहीं भूल सकता। आज ऐसे ही वीर क्रांतिकारी सपूतों की वजह से हम लोग निडर होकर और खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे वीर सपूतों को पूरा विश्व विद्यालय परिवार सलाम करता है और उनकी शहादत को दिल से नमन करता है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय स्टेट ऑफिसर डॉ अजमेर, डॉ जसवीर सुरा, डॉ अनिल कुमार, डॉ नरेश देशवाल, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ प्रवीण गलावत , डॉ राकेश कुमार, डॉ जयपाल , डॉ राजेश कुमार, सिक्योरिटी ऑफिसर होशियार सिंह, कैंपस सुपरवाइजर समरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

भगत सिंह की शहादत पर कार्यक्रम का आयोजन

चण्डीगढ़ :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज सेक्टर-46 के इतिहास विभाग के, हिस्ट्री-सोसायटी “हिस्टोरिया” ने, शहीद भगत सिंह की पुण्य तिथि के पूर्व दिवस पर आज के लेक्चर का आयोजन किया गया जिसका विषय था “भगत सिंह: ए मेन विद विजन”। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता थे इतिहास विभाग  के प्रमुख प्रो. प्रवीण चौबे। उन्होंने भगत सिंह के जीवन-दर्शन पर फोकस करते हुये विद्यार्थियों को समझाया कि व्यक्ति से कही अधिक महत्वपूर्ण उसके विचार होते है। व्यक्ति की न सिर्फ आयु बल्कि कार्य बड़े सीमित होते है जबकि विचार कालजयी होते है और भगत सिंह किसी एक व्यक्ति का नाम नही बल्कि एक वैचारिक क्रन्ति का नाम है। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के डॉ. प्रशांत गौरव, डॉ. रेणु बाला के अलावा राजनीति शास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ जी.सी.सेठी और पंजाबी विभाग के डॉ प्रीत इंदर सिंह ने भी अपने विचार सांझा किये। कार्यक्रम में कालेज केलगभग 150 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

स्वयंसेवक एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” का पालन करें : डॉ. आभा सुदर्शन

चण्डीगढ़ : सेक्टर :

46 स्थित स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर आज यहां काफी उत्साह के साथ समाप्त हुआ। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि अमेरिका के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. नेलू का पुष्पांजलि अर्पित कर स्वागत किया। डॉ. सुदर्शन ने शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्वयंसेवकों को  एनएसएस के आदर्श वाक्य “मैं नहीं, बल्कि आप” का पालन करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. नेलू ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा पर खुशी साझा की। उन्होंने जीवन में सामुदायिक सेवा और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि असली खुशी दूसरों की सेवा करने और हमारे आसपास की दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में निहित है। उन्होंने कहा कि ये शिविर टीम वर्क और सामुदायिक सेवा सीखने का एक शानदार अवसर हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को राष्ट्र की सेवा के लिए प्राप्त ज्ञान का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मॉडलिंग, संगीत, नृत्य, नाटक और कविता पाठ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को शिविर के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कॉलेज के डीन डॉ राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. सिम्मी अरोड़ा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। शिविर का आयोजन प्रवीण चौबे, डॉ. रितु सरसोहा, सुश्री पूजा गुप्ता और अरविंदर सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया गया था।

Alumni Meet held at Post Graduate Government college, sector-46

Chandigarh:

The Alumni association of Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh organized an alumni meet here today. The purpose of the meet was to facilitate the students to reconnect with their Alma Mater. Principal of the college, Dr. Abha Sudarshan welcomed the alumni and expressed her gratitude on sparing their valuable time from their day to day working schedules. She added that the alumni are the ambassadors of an institution. The special feature of the meet was that it was organized in an offline mode after a gap of two years. A number of students joined not only from India but also from abroad who are today making the college proud with their achievements. This event gave an opportunity to the passed out students to reunite and share their experiences with others.  Well placed alumni of the college Dr. Gurpreet Singh, Assistant Professor, Chandigarh University. Dr. Amandeep Singh, Associate Professor, Delhi University, Mr. Mani Ram, Principal Govt. Sr. Sec. School, Ropar, Dr. Gurjinder Singh, Assistant Professor, PGGCG Sec- 42, Chandigarh, Ms. Daljeet, Professor, Business Management Canada, Ms. Harvandana, M.com, MBA, Ex-Banker, Vishal, NCC Instructor, NCC Headquarter Sector- 31, Chandigarh, Rahul Kumar, NCC Cadet Punjab Police also addressed the audience and expressed their willingness to contribute towards the welfare of the institution. Around 200 students participated in this meet. In the end, Vote of thanks was proposed by Dr. Baljit Singh, Convener, Alumni Association.

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में नोर्थ जोन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ

जींद, हरियाणा:

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में नोर्थ जोन पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष धीमान जिला खेल एवं युवा कल्याणकारी अधिकारी जींद रहे। उन्होंने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ की घोषणा की और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि विश्वविद्यालय में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है और सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में खेल की भावना से खेलना चाहिए और अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना बहुत ही हर्ष का विषय है। खेल में हार जीत होती रहती है सभी टीमों ने अपना संपूर्ण समर्पण अपनी टीम को देना चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए। खेल से व्यक्ति का सर्वांगीं विकाश होता है |

इसके बाद शारीरिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुलदीप नारा ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अथिति संतोष धीमान, विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन, विश्वविद्यालय ऑफिशियल और इस प्रतियोगिता में आए सभी टीमो का उनके साथ आए कोच आदि का विश्वविद्यालय पहुंचने पर धन्यवाद किया और इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की! इस पर्तियोगता का आयोजन 11-15 मार्च 2022 विश्वविद्यालय खेल परिषद द्वारा किया जा रहा है

मंच का संचालन कर रहे डॉ नरेश देशवाल खेल निदेसक, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने सभी टीमों का विश्वविद्यालय में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में 33 विश्वविद्यालय की टीमों ने स्वीकृति की थी। इनमे से टॉप की चार टीम्स आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल में भाग लेंगी। उन्होंने खेल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ी का सर्वांगीण विकास होता है और शरीर भी मजबूत रहता है। खिलाड़ियों में व्यक्तित्व का समजिक मानसिक व् शाररिक विकास होता है।

आज के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे:

  1. पहला मुकाबला एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय लुधियाना ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 19-3आया है ।
  2. मीरपुर विश्वविद्यालय ने जम्मू विश्वविद्यालय को 16-12 से हराया।
  3. अमृतसर विश्वविद्यालय ने प्रयागराज विश्वविद्यालय को27-6 से हराया।
  4. शिमला विश्वविद्यालय ने हरियाणा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय हिसार को 21-13 से हराया।
  5. एमडीयू ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी को 20-5 से हराया।
  6. गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल को 16 -7 से हराया।
  7. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र आने सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ को 20-5 के अंतर से हराया बाकी मुकाबले कल 9:00 बजे से होंगे ।

इस मोके पर प्रोफेसर एस.के सिन्हा, डॉ अजमेर सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश बंसल, डॉ जितेंदर कुमार, डॉ परवीन ग्ल्हावत, डॉ रोहित, डॉ परवीन, डॉ जसमेर, डॉ संगीता , डॉ राजेंदर, कोच चराग ढांडा, डॉ कृषण कुमार, डॉ भावना, डॉ नीलम, संदीप मोर आदि मोजूद रहे।

माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय का भविष्य उज्ज्वल: अशोक कुमार बंसल

  • कॉलेज में पहले पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

पंचकूला, मार्च 12,2022:
माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय
में प्रथम पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड़ के सीईओ अशोक कुमार बंसल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो रीटा गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ ने बहुत कम समय के अंदर ही महाविद्यालय के नाम को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है । प्रो गुप्ता ने बताया कि लगभग 500 करोड़ के बजट के अधीन महाविद्यालय अभी विकासशील है और जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। कॉलेज में फिलहाल शास्त्री और विषारद की शिक्षा दी जाती है । भविष्य में योग और ज्योतिष का डिप्लोमा भी छात्रों को मुहैया करवाए जाने की तैयारी की जा रही है।

कॉलेज में बतौर मुख़्य अतिथि जुड़े माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा की छात्र अपने प्रशिक्षण के कार्य के लिए मंदिर परिसर का यथासंभव लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के द्वारा कॉलेज को यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्यों और नाटकों में भाग लिया।गार्गी नाम की पांच वर्षीय बालिका के हरियाणवी नृत्य ने सबका मनमोह लिया। इस दौरान अकादमिक और खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े छात्रों को पारितोषिक वितरण किए गए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय की नवनिर्मित जिम का उद्घाटन भी किया गया।समारोह में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड़ की सचिव, शारदा प्रजापति और पूर्व सीईओ बी जी गोयल बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे।राजबीर कौशिक ने मंच संचालन किया। प्रो रेणुका ध्यानी,प्रो डेज़ी रानी,डॉ जितेंद्र कुमार, प्रो चित्रा सिंह और प्रो राजबीर कौशिक गीता, अमित सहित समस्त नॉन टीचिंग स्टाफ भी इस मौके पर उपस्थित रहा।

अभाविप जींद इकाई ने सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर की उनको श्रधांजलि अर्पित

जींद, हरियाणा :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय इकाई सह मंत्री रोहन सैनी और इकाई मंत्री वर्षा ने कहा कि सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ! सावित्रीबाई फुले हमारी पहली महिला शिक्षिका समाज सुधारक एवं मराठी कवित्री थी। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मेरे स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया! उन्होंने 1852 में बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की। उनको महिलाओं और दलित जातियों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। उन्होंने महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमिंदर सैनी और विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष परविंदर डोला ने कहा कि सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल के संस्थापक थी उन्होंने अपने जीवन को एक मिशन की तरह जिया, जिसका उद्देश्य था विधवा विवाह करवाना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना! वह हमेशा समाज में महिलाओं आगे बढ़ता देखना चाहती थी और उनके लिए परस्पर प्रयासरत रहती थी! वह उस दौर में खुद भी पढ़ी बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया! जब वे स्कूल जाती थी तो विरोधी लोगों पर पत्थर मारते थे उन पर गंदगी फेंकते थे स्कूल खोलने का काम उन्होंने उस समय किया जहां पर बालिकाओं को स्कूल भेजना पाप माना जाता था।

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी नवीन मलिक ने कहा कि सावित्रीबाई पूरे देश की महानायिका हैं। हर बिरादरी और धर्म के लिये उन्होंने काम किया। जब सावित्रीबाई कन्याओं को पढ़ाने के लिए जाती थीं तो रास्ते में लोग उन पर गंदगी, कीचड़, गोबर, विष्ठा तक फेंका करते थे। सावित्रीबाई एक साड़ी अपने थैले में लेकर चलती थीं और स्कूल पहुँच कर गंदी कर दी गई साड़ी बदल लेती थीं। अपने पथ पर चलते रहने की प्रेरणा बहुत अच्छे से देती हैं। सावित्रीबाई फुले ने जो काम उस समय में महिलाओं के लिए किया आज उसी का नतीजा है कि महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को आगे लेकर आई है और समाज के साथ देश का भी नाम रोशन किया है जिसे महिलाओं का सर्वांगीण विकास हुआ है! एक ऐसी प्रतिभा की धनी शिक्षिका, समाज सुधारीका और कवित्री को पूरा विद्यार्थी परिषद परिवार सलाम करता है।

इस मोके पर अन्नू, पूजा, आरती, कुसुम, अक्षिता, ममता, सोनम आदि छात्राए मोजूद रही।

One day national seminar on ‘Criminal Law & Administration of Criminal Justice System in India: Recent Trends’ addressed by Hon’ble Mr. Justice Vinod S. Bhardwaj

Chandigarh/ Ropar :

Rayat College of Law, Ropar organized one day national seminar on ‘Criminal Law & Administration of Criminal Justice System in India: Recent Trends’via digital mode. Hon’ble Mr. Justice Vinod S. Bhardwaj, sitting judge of Punjab and Haryana High Court was the chief guest in inaugural ceremony of the National Seminar.

In his very insightful inaugural address Hon’ble Mr. Justice Vinod S. Bhardwaj made the participants aware of many aspects of criminal justice system as well as social aspects of the law. While referring to case laws from Supreme Court decisions, he educated the students on the importance of the judiciary in the administration of criminal justice system. He emphasised the experiences of a few judges as well as their practices. He reminded the participants of their fundamental rights as well as the societal hurdles they face in our society, making use of the Indian Civil and Criminal Codes as examples. He also explained the important topics like constitutional morality, public morality and right to privacy , speedy trial by citing recent judgments of Supreme Court of India. He spokes on the practices of former Chief Justice Hidayatulla.

Professor Dr.Jyoti Rattan, Panjab University and Dr. Jaswant Saini,Dr. Yoginder Singh Associate Professors Maharshi Dayanand University Rohtakwere chairpersons during the different technical sessions.

Earlier, Mr. Nirmal Singh Rayat, the Chairman of Rayat Group of Institutions and Dr. Monika Sharma, the Principal of the College extended a warm welcome to the chief guest, dignitaries and all the participants. Coordinator of the seminar, Dr. Mahender Singh informed that more than 50 research papers were presented by the participants across the states. The best paper presentation award is given to Khushi Bhatia and Vishal Choudhary. Dr. Akashdeep proposed a vote of thanks to all the dignitaries and participants. Dr. Sohnu and Ms. Kanchan Jaswal were the organisers of this seminar among others.

एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने आमरण अनशन खोला

पंचकूला,मार्च 8, 2022:

मुख्यमंन्त्री ओर शिक्षा मंत्री के निर्देश पर आज हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आनंद मोहन शरण जी से एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन की 5 सदस्य  प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग हुई।मीटिंग में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर सुखविंदर जी,हेमंत वर्मा जी और जॉइन डायरेक्टर दीपक शर्मा जी शामिल थे।

एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह ओर  सह सचिव सरोज दहिया ने बताया कि मीटिंग सकारात्मक रही है और एक्सटेंशन लेक्चरर्स की ज्यादातर माँगो पर सहमति बनने पर 21 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने आमरण अनशन खोलने का निर्णय लिया।सरकार के निर्देश पर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों ने धरने स्थल पर पहुँचकर आमरण अनशनकारी शेर सिंह(कलायत) सरोज दहिया(अम्बाला) डॉ तरुणा पंघाल( भिवानी) ,वीरेंदर जी ( अम्बाला) ईश्वर सिंह(रेवाडी) को जूस पिलाकर आमरण अनशन खुलवाया । राज्य कार्यकरणी सदस्य शेर सिंह ने बताया कि दूसरे दौर की वार्ता जल्दी ही मुख्यमंन्त्री हाउस में मुख्यमंन्त्री ओर शिक्षा मंत्री के साथ होगी।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आमरण अनशन खोल दिया गया है लेकिन जब तक सभी माँगो के पत्र जारी नही होंगे तब तक सांकेतिक धरना जारी रहेगा।आज मीटिंग के लिए जाने वाले सदस्य डॉ इंदु,डॉ श्रेयशी, प्रो वीरेंद्र ,प्रो सरोज दहिया ओर प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह ।