विद्यामंदिरक्लासेस को मिला इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

– भारत में किसी भी संस्थान द्वारा सबसे लंबे समय तक ऑनलाइन शिक्षण आयोजित करने के लिए वीएमसी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रवेश किया

पंजाब(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, भटिंडा :  

आईआईटी—जेईई और नीट की तैयारी कराने वाले देश के प्रमुख कोचिंग संस्थान विद्यामंदिरक्लासेज (वीएमसी)  , ने हाल ही में सबसे लंबी ऑनलाइन शिक्षण कक्षा आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाया। संस्थान को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा एक स्वर्ण पदक और एक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।  वीएमसी  ने 13 जून, 2022 को दोपहर 12:30 बजे से 17 जून, 2022 को शाम 5:30 बजे तक 1 लाख यूट्यूब दर्शकों के साथ फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री  (संपूर्ण आईआईटी और जेईई पाठ्यक्रम को कवर करते हुए) के लिए 101 घंटे के लिए  यूट्यूब  पर एक लाइव ऑनलाइन कक्षा का आयोजन किया।  विवरण का निर्णय इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के डॉ समीर दास द्वारा किया गया, जिन्होंने “एक संस्थान द्वारा संचालित सबसे लंबी ऑनलाइन शिक्षण कक्षा” – विद्यामंदिरक्लासेस (वीएमसी) शीर्षक भी प्रस्तुत किया।

अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए, सह-संस्थापक श्री श्याम मोहन ने कहा, “यह परियोजना वीएमसी को मजबूत, अधिक सक्षम बनाने, टीम वर्क के कुछ अतिरिक्त कौशल बनाने की दिशा में थी। तैयारी के विभिन्न चरणों में छात्रों की जरूरतों को समझना वीएमसी में शिक्षण पद्धति के पीछे मार्गदर्शक बल रहा है। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हमारे छात्रों की सफलता के पीछे भी यही रहस्य है।” वीएमसी भारत में किसी भी कोचिंग संस्थान के इतिहास में पहला है जिसने बिना रुके और लगातार 100 घंटे की कक्षाएं शुरू की हैं, जहां 36 से अधिक अध्यापकों (प्रत्येक विषय के लिए 12 – फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री ) रहते हैं। संस्थापकों सहित विद्यामंदिरक्लासेज के प्रख्यात फैकल्टी ने भी परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के बारे में अपने भाव प्रकट किये।

विद्यामंदिरक्लासेस के मुख्य निर्देशक —एकेडमिक्स श्री सौरभ कुमार ने कहा“यह पुरस्कार वीएमसी टीम और परिवार के लिए है जो बिना थके 101 घंटे तक लगातार एक साथ खड़े रहे, हर कोई पूरी अवधि के दौरान उत्साहित था और आखिरकार हमने यह कर दिखाया!” अपने संग्रह में एक और मील का पत्थर हासिल करते हुए, यह अग्रणी संस्थान द्वारा छात्रों और उनके करियर के प्रति समर्पण दिखाते हुए एक और छात्र केंद्रित कदम है। इस क्षेत्र में 35 से अधिक वर्षों की विरासत के साथ, विद्यामंदिरक्लासेस विजयी होने के लिए उम्मीदवारों के लिए मूल्यवर्धन कर रहा है।

डॉ. पवन कुमार शर्मा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित

रविंद्र तलवाड़ स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन एवं डॉ. अनिल पाठक, डॉ. विभा रे, जसपाल सिंह व प्रिंसिपल पूजा प्रकाश उपाध्यक्ष नियुक्त  

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2022- 25 के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें डॉ. पवन कुमार शर्मा को प्रधान, उपप्रधान के पद के लिए डॉ. अनिल पाठक, डॉ. विभा रे, जसपाल सिंह और प्रिंसिपल पूजा प्रकाश को सर्वसम्मति चुना गया। रविंद्र तलवाड़ को स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन,  वी बी कपिल स्टेट  कमिश्नर स्काउट, मधु बहल स्टेट कमिश्नर गाइड, प्रवीन कुमार स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर, गुरदीप खोखर स्टेट ट्रेजरर, डॉ विनोद कुमार राज्य सचिव, प्रकाश चंद्र शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री  स्काउट सेक्शन, सरिता ज्वाइंट सेक्रेट्री गाइड सेक्शन, पुष्पराज स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर, स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्राइस अनुजा शर्मा, प्रदीप शुक्ला स्टेट ऑर्गेनाइज कमिश्नर स्काउट, ज्योति अनुजा स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड , अंजू स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड, हिमानी शर्मा स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड और अनुराधा को स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड चुना गया। स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन रविंद्र तलवाड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अर्बन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र पर भी बल दिया जायेगा। बढ़ते प्रौद्योगिकी युग में नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।  स्टेट और नेशनल लेवल पर और अधिक को – ओर्डिनेशन बढ़ाया जायेगा। चंडीगढ़ के राज्य सचिव डॉ विनोद कुमार ने स्काउटिंग और गाइडिंग के कार्यशैली पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उनके राज्य में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड  गाइड्स को आशावादी विचारों के कारण पब्लिक द्वारा सराहा  रहा है। ज्वाइंट सेक्रेट्री  स्काउट सेक्शन प्रकाश चंद्र शर्मा  ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।  

गुरूशरण छाबड़ा राज.महाविद्यालय में सहायक आचार्य (राजस्थानी) का पद: भाषा प्रेमी खुश

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 1 जुलाई 22 :

राजस्थानी भाषा प्रेमियों में खुशी की लहर है कि  राजस्थान सरकार ने सूरतगढ़ के श्री गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में राजस्थानी विषय के लिए स्नातक स्तर तक सहायक आचार्य की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विमलेश सोनी ने 29 जून 2022 को जारी किये हैं जिनमें अन्य महाविद्यालयों के विभिन्न आदेश भी हैं।

राजस्थान शिल्प एवं  माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगर राम गेदर ने 16 जून 2022 को उच्च शिक्षा मंत्री से यह मांग की थी। गेदर ने महाविद्यालय और आसपास के विद्यालयों में राजस्थानी भाषा की शिक्षा का विवरण भी दिया था। 

डूंगरराम गेदर ने बताया कि इससे राजस्थानी विषय में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा व स्कूलों में इस विषय को लेने के प्रति रुचि बढेगी। इससे विद्यार्थियों की संख्या भी बढेगी।

राजस्थानी भाषा प्रेमी मुरलीधर पारीक  ने प्रेस बयान में कहा है कि इस महाविद्यालय में राजस्थानी ऐच्छिक विषय के रूप में रूप में लागु की गई है।

राजकीय महाविद्यालय  में इस विषय के सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रवेश मिलना सुगम हो जाएगा। राजस्थानी विषय सूरतगढ़ ग्रामीण  में 6 राजकीय  सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में राजस्थानी विषय का अध्ययन करने वाले सैकड़ों विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए  श्री गुरुशरण छाबड़ा  राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश ले  सकेगें। 

 विदित रहे कि यह मांग पिछले 10 वर्षों से राजस्थानी भाषा मान्यता अभियान के पदाधिकारी साहित्यकार मनोजकुमार स्वामी और परसराम भाटिया व अन्य राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करते रहे हैं।

विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने विद्यालयों में राजस्थानी विषय खुलवाने के लिए दौड़धूप की। राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता के लिए अभियान में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु ने भी साथ निभाने की घोषणा की हुई है।

 भाषा प्रेमी मुरलीधर पारीक ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही राजस्थानी को राज्य की राजभाषा घोषित किया जाए। योगेश स्वामी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि राजस्थान के 12वीं के सभी स्कूलों में राजस्थानी विषय अनिवार्य किया जावे। 

राजस्थानी के साहित्यकार केंद्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत मनोज कुमार स्वामी ने क्षेत्र के नेताओं का व सरकार का आभार व्यक्त किया है।०0०

स्काऊट बनने से बच्चों में देशभक्ति, संस्कार और अनुशासन का होता है सृजन : संजय बतरा

चंडीगढ़, संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

आज जिला संगठन आयुक्त सिया राम शास्त्री व जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट्स श्रवण सिंह के साथ यस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के संयुक्त तत्वावधान में सहोदय कंपलेक्स के मुख्यअधिकारी डॉ राजन लांबा के साथ उनके कार्यालय में स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। 

जिसमें जिला संगठन आयुक्त सियाराम शास्त्री ने बताया कि शिक्षा नीति 2022 के अनुसार सभी विद्यालयों में स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से कर दिया गया है, जिसके लिए सी बी एस सी एवं बोर्ड के अंतर्गत सरकारी, गैर सरकारी सभी विद्यालयों में स्काउट्स की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए चलाने के लिए  यूनिट की स्थापना की जानी है। जिसके तहत सभी विद्यालयों में एक स्काउट्स व एक गाइड्स की यूनिट की स्थापना होनी है और उन सभी बच्चों को राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपलोड कराना है जिसके तहत उन सभी बच्चों का यूआईडी प्राप्त होगा और वही बच्चे उस गतिविधि में भाग ले सकेंगे।

बैठक में यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि स्काउट बच्चों में सामाजिक भावना के साथ-साथ देशभक्ति, संस्कार और हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक करता है और बच्चों में अनुशासन की भावना को जागृत होती है। स्काउट सभी विद्यालयों में वैसे तो अनिवार्य रूप से कर दिया गया है पर मैं समझता हूं कि विद्यालय के साथ साथ हम सबको भी स्काउट की गतिविधियों से जुड़ना चाहिए। डीटीसी श्रवण सिंह ने स्काउट की गतिविधियों के बारे में कहा कि जो बच्चे  प्रारंभिक रूप से भाग लेते हैं उन्हें तृतीय सोपान राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार तक ट्रेनिंग दी जाती है। राष्ट्रपति ट्रेनिंग पुरस्कार सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है और राज्य पुरस्कार तक आने वाले बच्चों को वार्षिक परीक्षा में 5 अतिरिक्त अंक भी दिए जाते हैं और अनेक सरकारी गैर सरकारी नौकरियों में भी छात्रवृत्ति तथा वरीयता दी जाती है।

सहोदय कंपलैक्स के अध्यक्ष डॉ राजन लांबा ने स्काउट की गतिविधियों और उनके प्रशिक्षण के बारे में बड़े ध्यान से सुना और उन्होंने इसके साथ अपनी सहमति जताई कि हम स्काउट एवं गाइड्स की गतिविधियों को सुचारू रूप से विद्यालयों में चलाने के लिए तैयार है और मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा कि करनाल के हर विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो। मैं इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी और स्काउट्स की टीम का आभारी हूं कि उन्होंने इस पहल की शुरुआत की। जिला शिक्षा अधिकारी राज्यपाल चौधरी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा के नेतृत्व में जिला करनाल की शैक्षणिक गतिविधियां दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर है और स्काउट गाइड की गतिविधियों का संचालन भी इस प्रयास में एक सराहनीय कदम होगा और यह बच्चों के भविष्य को संवारने में उनके अंदर संस्कार पनपने, चरित्रवान बनाने में तथा परीक्षाओं के साथ-साथ लक्ष्य को सहजता से प्राप्त करने में एक अहम कदम कारगर सिद्ध होगा।

राज्यसभा निर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा को इंडियन स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड

  • हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह, मालेश्वरी और योगेश्वर ने किया सम्मानित


जितेंद्र, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली :  

प्रो स्पोर्टीफाई के फाउंडर और राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा को उनके खेल जगत को दिए अतुलनीय योगदान के लिए इंडियन स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया। हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने उन्हें चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

कार्तिकेय हरियाणा से ही राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 50 से ज़्यादा दिग्गज मौजूद थे।

कार्तिकेय ने भारत में कई खेलों की लीग शुरू करके भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा एक्सपोज़र दिया जिससे उनके मन से ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ियों के डर को दूर करने में मदद मिली। इस बात को कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं ने इसी मंच से स्वीकार भी किया।

 कार्तिकेय शर्मा सबसे पहले प्रो रेसलिंग लीग के आयोजन के साथ सुर्खियों में आए जहां 50 से ज़्यादा ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं के साथ भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिला और यह अनुभव बाद की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके बहुत काम आया। इसके अलावा उन्होंने बॉक्सिंग, पोलो और

न्‍यायिक व्‍यवस्‍था में बदलाव की आवश्‍यकता-प्रो. कुठियाला

कोरल ‘पुरनूर’। डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 27 जून 2022  

केन्‍द्र सरकार ने देश का विजन तैयार किया है। राज्‍य सरकार ने राज्‍य के विकास के लिए विजन तैयार किया है। अब आवश्‍यकता है कि प्रदेश के विश्‍वविद्यालयों का विजन तैयार किया जाए। विश्‍वविद्यालय के विजन को राज्‍य के विजन के साथ जोड़ कर समग्र विकास की पहल की जा रही है। उच्‍च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी आने वाले कल को समाज में नेतृत्‍व देने के लिए तैयार हो रहे है। उन्‍हें सही दिशा में ले जाने का कार्य विश्ववि़द्यालय का है। उक्‍त बातें हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के अध्‍यक्ष परिषद् कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र में विधिक सेवा से जुड़े व्‍यक्तियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्‍होंने कहा कि सभी की इच्‍छा है कि लीगल प्रैक्टिस में भारतीय परंपरा के अनुसार कार्य हो। हमारी समाज की व्‍यवस्‍था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जो प्राचीन काल से व्‍यवस्‍था व्‍याप्‍त है, उसे नये परिवेश में लागू किया जाएं। इस विधिक परंपरा में जो अच्‍छी है उसे स्‍वीकारने के साथ जो समाजहित में नहीं है उसे नकार दिया जाए।

प्रो. कुठियाला ने क‍हा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्‍वविद्यालय ने विगत चार वर्षों में उत्‍कृष्‍ठ कार्य किया है। आने वाले समय में वहां से न्‍यायिक अधिकारी, अधिवक्‍ता, जज आदि तैयार होकर समाज में आयेंगे। उनके लिए बेहतर परिवेश उपलब्‍ध कराना हम सभी का दायत्चि है। प्रो. कुठियाला ने कहा कि शैक्षणिक संस्‍थानों को प्रोफेशनल से एक कदम आगे होने चाहिए। हम सभी जाहते कि न्‍यायिक व्‍यवस्‍था में बदलाव की आवश्‍यकता है। आयोजित ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र में परिषद् के उपाध्‍यक्ष डॉ. कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय दृटिकोण से विधिक सेवा और विधिक शिक्षा को देखने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि विजन डाक्‍यूमेंट किसी भी संस्‍थान के लिए भविष्‍य की कार्य योजना होती है।

सोमवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर विधि विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित ब्रेन स्‍टॉर्मिंग सेशन में विश्‍वविद्यालय के बेहतरी के लिए विधिक सेवा से जुड़े व्‍यक्तियों के समक्ष विधिक विश्वविद्यालय का विजन डाक्‍यूमेंट प्रस्‍तुत की।  डॉ. मिश्रा ने परिषद् के अध्‍यक्ष से निवेदन करते हुए कहा कि परिषद् द्वारा प्रत्‍येक छह माह में एक बार ऐसे सेशन का आयोजिन किया जाना चाहिए। जिससे विश्‍वविद्यालयों को नयी विजन प्राप्‍त हो सके और प्रदेश के बेहतरी में विश्‍वविद्यालय का योगदान सुनिश्चित हो सके।  इस सेशन में राज्‍य में न्यायिक व्यवस्था से संबंधित अधिकारी, अधिवक्‍ता, सेशन जज, कानून विभाग के प्रोफेसर आदि शामिल थे। सत्र के अंत में परिषद् के परामर्शदाता श्री केके अग्निहोत्री ने सभी का धन्‍यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्‍न न्‍यायलयों में कार्यरत सेशन जज, अधिवक्‍ता, विधि विषय के प्रोफेसर एवं हरियाणा राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ परिषद् के सभी अधिकारी शामिल थे।

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46, चण्डीगढ़ में फेयरवेल पार्टी आयोजित

वाणिज्य विभाग, बीबीए और बीसीए द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चंडीगढ़ में बीकॉम, एमकॉम, बीबीए और बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई देने के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. सुरिंदर कौर, डॉ. उमा नारंग, एचओडी बीसीए और डॉ. मुकेश चौहान, एचओडी मैनेजमेंट ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आभा सुदर्शन, प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 का स्वागत किया. प्रिंसिपल सुदर्शन ने छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने और चमकने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें उनकी प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को अधिक शांत और संयमित रहना सीखना चाहिए और सभी स्थितियों को शांति और शांति से निपटने में सक्षम होना चाहिए। फेयरवेल पार्टी को छात्रों द्वारा प्रस्तुत कुछ दिलचस्प गीतों, नृत्यों और स्किट द्वारा चिह्नित किया गया था। समारोह का मुख्य आकर्षण निवर्तमान छात्रों द्वारा मॉडलिंग थी जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Capacity Building Workshop on Mural Painting organised to celebrate Environment Week

Chandigarh(Bureau), Demokretic Front :

The Department of Fine Arts of Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh  organised a RUSA sponsored ‘Two Day Capacity Building Workshop’ on Mural Painting to celebrate Environment Week The students painted the wall near the entrance of the college. Principal Dr. Abha Sudarshan, inaugurated the workshop by some bold brush stokes and encouraged the students to do more creative work in life. Ms. Arvinder Kaur, coordinator RUSA, Dr. Mandeep Gill, Asst. Professor, Department of Fine Arts and resource person Mr. Anil Kumar, a renowned artist  provided their guidance to the painters. Almost 100 Students participated and benefited from this training. Principal Dr. Sudarshan gave away certificates to the participants on the successful completion of the workshop.

खालसा कॉलेज में विद्यार्थियों की फेयरवेल पार्टी ‘रूकसत 2022’ का आयोजन

  • दिव्यांगना मिस व वैभव मिस्टर फेयरवेल बने तो करणदीप को मिस्टर हैंडसम और आशिया को मिला मिस चार्मिंग 

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 9 जून 22 : 

फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में ‘रूकसत 2022’ का आयोजन फेस 4 स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया गया, जिसमें बी.कॉम, बी कॉम ऑनर, बी.बी.ए, बी.सी.ए और पी.जी.डी.सी.ए ,एमएससी आईटी/एलटी, एमए सशोलजी एमबीए, एम कॉम के सीनियर विद्यार्थियों को कॉलेज के जूनियर विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी दी। इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों को गुलाब का फूल भेंट कर उनके भविष्य के लिए मंगलकामनायें की।  

कार्यक्रम में मिस्टर व मिस फेयरवेल, और मिस्टर हैंडसम व मिस चार्मिंग  प्रतियोगिता सभी के दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने खूबसूरत परिधानों में अपनी कला का प्रदर्शन  रैंप मॉडलिंग द्वारा की। इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीत, वेस्टर्न गाने, डांस इत्यादि प्रस्तुत किये जिसने सभी का मन मोह लिया। मिस्टर और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में बीए छठे सेमेस्टर के वैभव को मिस्टर फेयरवेल और बीए छठे सेमेस्टर की दिव्यांगना को मिस फेयरवेल चुना गया। जबकि बी.कॉम छठे सेमेस्टर की आशिया को मिस चार्मिंग और बीकॉम 6 वें सेमेस्टर के करणदीप सिंह को मिस्टर हैंडसम के खिताब से नवाजा गया। 

कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करने वाले ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। डा. कुमारी ने विद्यार्थियों को गुड-लक कहते हुए समाज में एक अच्छा इंसान बन कर अपने माता-पिता और कॉलेज व प्रोफेसरों का नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया।

गुरु तेग बहादुर की समृद्ध विरासत भौतिकवाद से ऊपर है : डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री

  • ‘गुरु तेग बहादुर साहिब: बानी, दर्शन और सरोकार’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित
  • गुरु तेग बहादुर की बाणी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और नैतिक स्तर पर जागरूकता पैदा करती है : गुरविंदर सिंह धमीजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 7 जून 22

गुरु तेग बहादुर जी के  400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में स्नातकोत्तर सरकारी कॉलेज, सेक्टर-46 के सहयोग से हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी, पंचकूला ने आज  ‘गुरु तेग बहादुर साहिब: बानी, दर्शन और सरोकार’  विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी  का आयोजन किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी, पंचकूला के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा का स्वागत किया। डॉ. सुदर्शन ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व दुनिया भर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पहल हर किसी को मानवता के कल्याण के लिए दिन-प्रतिदिन के जीवन में प्रेरित करती है। कॉलेज के पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. बलजीत सिंह ने सेमिनार के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला और विद्वानों और प्रतिनिधियों के योगदान की सराहना की। अपने संबोधन में धमीजा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की बाणी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और नैतिक स्तर पर जागरूकता पैदा करती है और गुरुजी के दर्शन को अपनाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अपने मुख्य भाषण में कहा कि गुरुजी की शहादत सत्य और स्वतंत्रता का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि गुरुजी के नक्शेकदम पर चलना चाहिए जिनकी समृद्ध विरासत भौतिकवाद से ऊपर है। डॉ भीमिंदर सिंह उद्घाटन सत्र के विशेष अतिथि थे और मनमोहन सिंह दाउं ने सत्र की अध्यक्षता की। दूसरे सत्र की अध्यक्षता हीरा दास शिक्षण संस्थान कला संघ के निदेशक डॉ राम मूर्ति ने की। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-11 के डीन डॉ गुरमेल सिंह, खालसा कॉलेज, अमृतसर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आत्मा रंधावा, चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ परमजीत सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ परमजीत कौर सिद्धू, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, घड़ूआं में सहायक प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह शामिल थे।

डॉ सिद्धार्थ और डॉ प्रीतिंदर सिंह ने पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ. बलजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।