डीएवी कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन 


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  : 
            डीएवी कॉलेज में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ! जिस में सेवा निवृत्त प्रोफेसर अंग्रेजी विभागए स्टॉरेक्स विश्वविद्यालयए गुरुग्राम के  डॉण् सुरेश सिंहल ने हिंदी और अनुवाद में रोजगार की संभावनाएं विषय पर विचार व्यक्त किये ! संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्या डॉण् आभा  खेत्रपाल एवं डॉण् विश्वप्रभा हिंदी विभागाध्यक्ष ने की ! डॉण् किरण शर्मा ए डॉण् दीपिका घई एडॉण् इंदु नारंग एडॉण् गुरशरण कौर ए अनीता मोदगिल एवं लिपाक्षी उपस्थित रहे ।


            डॉ सुरेश सिंहल ने कहा कि भाषा बहुआयामी होती है ! हम जो साहित्यिक सृजनात्मक हिंदी पढ़ते है उसमे रोजगार के सिमित अवसर है परन्तु भाषा बहुरूपी है व्यावहारिकए प्रयोजनमूलकए प्रतियोगीए द्विभाषिकए विधिए बैंकए टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रो में रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे है ! हिंदी भाषा को भारतीय भाषाओं एवं विदेशी भाषाओं से जोड़ने पर असंख्य रोजगार के अवसर खुलते है !  दुनिया भर में विभिन्न संस्थान है जहां भाषा विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है ! विज्ञापन वाणिज्य बैंक ए मीडिया एवं प्रूफ रीडिंग क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए अनुवाद के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला ! उन्होंने कहा कि अंग्रेजी की तरह हिंदी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी है अमेरिका के 80 . 90 विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है !


            संगोष्ठी के दूसरे वक्ता राजकीय पीजी कॉलेज करनाल ए पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक भाटिया  ने हिंदी में रोजगार की सम्भावना विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के लिए छोटी सी शुरुआत करनी होगी उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर ए आत्मबल और व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा भाषा में रोजगार के असीमित अवसर है नाटक लेखन लघुकथा लेखन, नृत्य, संवाद लेखन, जनसंचार आदि क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है परन्तु प्रत्येक क्षेत्र के लिए सर्वप्रथम आवश्यकता है कौशल की उन्होंने कहा कि साहित्य और  संगीत जीवन के वरदान है ! परन्तु इसमें दिल और दिमाग के संगम से ही आनंद प्राप्त किया जा सकता है ! डॉण् अशोक भाटिया जी सुप्रसिद्ध लघु कथा लेखक है उन्होंने कुछ मर्मस्पर्शी हास्य व्यंग्य परिपूर्ण लघु कथाएं सुना कर भाव विभोर कर दिया !

            इस अवसर पर महाविद्यालय कि छात्राओं ने हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी विषय पर लघु नुकड़ नाटिका प्रस्तुत की 

पीजीजीसी – 46 में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  14 सितंबर  

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, से. 46  के एनएसएस विंग ने 5वां राष्ट्रीय पोषण माह धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय पोषण माह (आरपीएम) का उद्देश्य छोटे बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करना और सभी के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण सुनिश्चित करना है।


                        छात्रों में स्वस्थ भोजन की आदतों को लोकप्रिय बनाने और विकसित करने और स्वस्थ जीवन जीने में उनकी प्रासंगिकता को लोकप्रिय बनाने के लिए खाना पकाने और स्वस्थ भोजन नुस्खा प्रस्तुत करने की एक दिलचस्प प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसने कई छात्रों को आकर्षित किया जिन्होंने स्प्राउट्स सलाद से लेकर मल्टीग्रेन डोसा तक दिलचस्प व्यंजनों को प्रस्तुत किया।


                        कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों को स्वस्थ भोजन के महत्व पर संबोधित किया, जिससे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कालेज के प्रिंसिपल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। बीबीए द्वितीय की मेघा शर्मा की रेसिपी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।  

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में कॉलेज नू जानो कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के पंजाबी विभाग की ओर से आपने कॉलेज नू जानो कार्यक्रम करवाया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज निर्देशक डॉ. वरिंद्र गांधी व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनु अत्रेजा के दिशा-निर्देशन में हुआ। यह कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों की प्राध्यापिकाओं द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं को कॉलेज की परंपराओं और नियमों से अवगत करवाया गया, साथ ही कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न विषयों के बारे में भी जानकारी दी गई।

            इस कार्यक्रम में छात्राओं को हेल्थ क्लब, कम्प्यूटर व तकनीकी शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिवनिटी सेल, एनसीसी, एनएसएस, कॉलेज पुस्तकालय, ऐड ऑन कोर्सिस, एनएसक्यूएफ वोकेशनल कोर्सिस, पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप, कॉलेज हॉस्टल और खेलों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनु अत्रेजा ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

            इस मौके पर डॉ. गीतू खन्ना, डॉ. हरविंदर कौर, डॉ. नीना गोयल, डॉ. निरुपमा, डॉ. आरती सिंह, डॉ. अमिता रेढू, बबिला चौहान, डॉ. अंबिका कश्यप, तरनदीप कौर, डॉ. प्रभजोत कौर, संदीप रीन, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. अंजू मित्तल, डॉ. सुमन खाकेट, सुखमन गांधी और कुलजीत कौर आदि ने छात्राओं को गहन जानकारी प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में मनाया गया हिंदी दिवस

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन , संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज प्राचार्या  डॉ अंजू वालिया के  निर्देशन में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ वंदना गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  हिंदी हम सभी भारतीयों की  मातृ भाषा

             व अभिमान है। हिंदी भाषा भारत के लिए सेतु भाषा है जैसे अंग्रेजी विश्व के लिए । इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमती रेनू पंजेटा ने कार्यक्रम की शुरुआत इन पंक्तियों के  साथ की  आओ करें मातृ  भाषा का सम्मान”

            कार्यक्रम में सभी छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लिया निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर सुदेश पंजेता एवं डॉक्टर चेतना राठौर ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने  सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए  हिंदी भाषा को भावात्मक भाषा  बताते हुए कहा कि  इसी से हमारी संस्कृति संस्कार एवं सभ्यता जीवित हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  अमनप्रीत, द्वितीय स्थान स्मृति एवं तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया।

            इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशानी, द्वितीय स्थान  सलोनी एवं तृतीय स्थान  सिमरन ने प्राप्त किया और माधवी एवं संध्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

            कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह सहानी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार  ए. एस ओबरॉय ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 सितंबर  : 

            डीएवी कॉलेज में वाणिज्य विभाग और आईबीएस (आईसीएफएआई बिज़नेस स्कूल )  की और से शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट के लिए एक एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसका विषय बेस्ट मैसेज फॉर देअर  टीचर्स रहा। 

            कॉलेज की कार्यवाहक डॉ. आभा खेतरपाल व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरिन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।डॉ. सुरिन्द्र कौर ने कहा  की हमे मानवता को उन नैतिक जड़ो तक वापस ले जाना चाहिए जहाँ से अनुष्ठान और स्वतंत्रता  का उद्गम हो। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उसके शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होता है !

            शिक्षक न सिर्फ विद्यार्थियों को शिक्षा देते है बल्कि उन्हें हमेशा अच्छा इंसान बनाने के लिए प्रेरित करते है ! माता -पिता बच्चे को जन्म देते है लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकर देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करता है ! इसलिए हम चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं हमे अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिये।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मीनू गुलाटी , डॉ. शिखा व एलिशा  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मनमीत कौर को जेईई एडवांस परीक्षा में  861वाँ रैंक हासिल करने पर पीएलबी संस्था ने किया सम्मानित

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट,छछरौली   –  11 सितंबर  : 

            गांव कोट मुश्तरका कि रहने वाली एक साधारण परिवार में जन्मी मनमीत कौर ने जेईई एडवांस परीक्षा  में राष्ट्रीय स्तर पर 861वाँ रैंक हासिल कर अपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पढ़ो लिखो बढो संस्था ने उनको सम्मानित किया है।

            जानकारी देते हुए मनमीत कौर की माता गुरविंदर कौर ने बताया कि उनकी बेटी ने दिन रात मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। लॉकडाउन में पढ़ाई के प्रभावित होने पर भी उनकी बेटी ने दिन-रात मेहनत करती रही और एजुकेशनल वेब साइट्स के जरिए अपने ज्ञान में वृद्धि करती रही।       

            मनमीत कौर अपनी इस खुशी का श्रेय अपनी माता गुरविंदर कौर कर देते हुए कहती हैं कि उनकी माता ने उसे घर के परिवेश में रहते हुए भी एक अच्छे कोच की तरह गाइड किया है और उसकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने चैन और सुकून को खो कर पढ़ाई करने का एक अच्छा माहौल मुहैया कराया है। 

            मनमीत कौर के पिता करम सिंह भवन निर्माण एवं कारगर यूनियन से जुड़े हुए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति

ज्यादा अच्छी न होने के बावजूद भी बच्चों की पढ़ाई के लिए तकनीकी उपकरण मुहैया कराना  प्राथमिकता रही है।

            पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनमीत कौर की हौसला अफजाई के लिए फूल मालाएं पहनाकर और मिठाईयां बांटकर सम्मानित किया गया

            पीएलबी संस्था की ओर से तासिम खान, अंकित कुमार, प्रियांशु मित्तल, आज़म ख़ान, अब्दुल आहद, आर एच भागवत, बलबीर सिंह, अर्शदीप सिंह, अनमोल दीप सिंह, गुरविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

छात्राओं को  प्रेरणादायक फिल्म दिखा बताया शिक्षा का महत्व

  सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10  सितंबर  : 

            डीएवी कॉलेज के वीमेन सेल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को  शिक्षा के महत्व को दर्शाने के लिए प्रेरणात्मक फिल्म दिखाई गई।कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेत्रपाल ,  वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरेंदर कौर व वीमेन सेल कन्वीनर डॉ मीनाक्षी सैनी  ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
डॉ सुरेंद्र कौर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक हिंदी मूवी निल बट्टे सन्नाटा दिखा कर की  गयी ! जोकि सपनो को ज़िंदा रखने की कहानी पर आधारित है। जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  द न्यू क्लासमेट  के नाम से जारी किया गया था।

       यह फिल्म अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित एक भारतीय कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में स्वरा भास्कर ने चंदा सहाय नमक एक हाई स्कूल ड्रॉप. आउट घरेलू नौकरानी की भूमिका निभाई। जो अपेक्षा ( रिया शुक्ला द्वारा अभिनीत ) नामक एक सुस्त युवा लड़की की एकल माँ थी ! फिल्म सामाजिक प्रतिष्ठा के निरपेक्ष किसी व्यक्ति को सपने देखने और जीवन को बदलने के अधिकार के विषय पर आधारित है। सैनी  ने कहा किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी लगन व दृढ निश्चय का होना बहुत जरुरी होता है ! वक़्त का दस्तूर कितना भी बदल जाये पर कुछ  चीजें जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है  वो कभी नहीं बदलेंगी ए हर मनुष्य अपने जीवन में ऊंचाइयों को पाना  चाहता  है।मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है ए हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है एडरने वाले को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में ए लड़ने वाले के कदमो में सारा जहान होता है।

            कार्यक्रम को सफल बनाने में  डॉ मीनू गुलाटी , पूजा सिंधवानी ,नीनू , नीलम , एलिशा  ने संयुक्त रूप से भूमिका निभाई।

प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर और बेहतर प्रयास कर रही है राज्य सरकार :  मुख्यमंत्री

  • छात्रों और शिक्षकों के अनुपात में कुछ स्कूलों को विलय किया गया है, किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं आई है :  मनोहर लाल
  • ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति से शिक्षकों को मिल रहे उनके चुने हुए टॉप-3 विकल्प, 90 प्रतिशत शिक्षक संतुष्ट :  मुख्यमंत्री

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  9 सितंबर  :

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर और बेहतर प्रयास कर रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा ने नई शिक्षा नीति – 2020 को वर्ष 2025 तक पूर्ण रुप से लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के स्तर में आमूलचूल सुधार हुआ है।

            मुख्यमंत्री आज पंचकूला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

            पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों और शिक्षकों के अनुपात में कुछ स्कूलों को विलय किया गया है। ऐसा नहीं है कि किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी आई है। केवल विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती संस्थागत रूप से सुनिश्चित की गई है।

            उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति अन्य राज्यों द्वारा भी सराही जा रही है और वे इसका अनुसरण कर रहे हैं। इस नीति के तहत स्थानांतरित हुए अध्यापकों में से 90 प्रतिशत शिक्षकों को उनके द्वारा चुने हुए टॉप-3 विकल्प मिल रहे हैं और इससे शिक्षक संतुष्ट हैं। फिर भी यदि कहीं से शिक्षकों की कमी से संबंधित कोई मामले सरकार के समक्ष आ रहे हैं तो उन पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है।

            उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। नियमित भर्ती होने तक हरियाणा कौशल विकास निगम के माध्यम से भी शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।

            पत्रकारों द्वारा 102 वर्षीय बुजुर्ग की पेंशन के मामले से संबंधित पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त को आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त स्तर पर शिकायत निवारण मंच बना हुआ है, जिसके माध्यम से सभी शिकायतों का निपटान किया जाता है।

            मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई गलत तरीके से पेंशन प्राप्त करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि कांग्रेस सरकार की तरह उन लोगों को नोटिस जारी कर उनसे रिकवरी नहीं की जाएगी। वर्तमान राज्य सरकार का ध्येय केवल पारदर्शी तरीके से सरकारी सुविधाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है।

प्रदेश में कॉलेजों में जल्द होगी 1535 शिक्षकों की भर्ती, इसके अलावा, 1500 शिक्षकों की और भर्ती के लिए इसी माह एचपीएससी को भेजा जाएगा पत्र : मुख्यमंत्री

  • विद्यार्थियों को समाज के साथ जोड़कर उनमे सेवा का भाव पैदा करें- मनोहर लाल
  • मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  9 सितंबर  :

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को समाज के साथ जोड़कर उनमे सेवा का भाव पैदा करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत सत्यापन, सर्वे या ऐसी अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों को अवश्य शामिल किया जाए। जब विद्यार्थी स्वयं कल्याणकारी योजनाओं में सहभागी बनेंगे तो उनमें निश्चित तौर पर सेवा की भावना पैदा होगी।



            मुख्यमंत्री आज पंचकूला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपनी मांगों को रखा गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कुछ मांगों को मान लिया और कुछ मांगों पर विभाग के अधिकारियों को विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए।



            मुख्यमंत्री ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति तैयार करने के संबंध में सर्वे किया जाए, जिसके तहत शिक्षकों से उनके स्थानों का विकल्प लिया जाए। तदानुसार विषय वार तथा मांग के अनुरूप नीति तैयार की जाएगी। इस नीति से विद्यार्थियों के साथ -साथ शिक्षकों को तो लाभ होगा ही और शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा।



            बैठक में पदाधिकारियों द्वारा पीएचडी और एमफिल के लिए वेतनवृद्धि को मर्ज करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लिया जाएगा।



            मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कॉलेजों में 1535 शिक्षकों की भर्ती जल्द की जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 1500 शिक्षकों की और भर्ती के लिए भी इसी माह आयोग को पत्र भेजा जाएगा।

            बैठक में पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए यूजीसी नियमों के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को लागू करने और उच्च शिक्षा में शिक्षा के स्तर में सुधार तथा यूजीसी नियमों के अनुसार सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विषयों पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार किया जाएगा।



            मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों की शिक्षकों से संबंधित पदोन्नति के मामले, चाइल्ड केयर लीव, स्टडी लीव या अन्य मामलों को एक तय सीमा के अंदर निपटाने की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी मामलों को निर्धारित समयावधि में निपटाएं। इसके अलावा, पहले से लंबित मामलों का निपटान शीघ्रता से किया जाए।



            उन्होंने कहा कि जो शिक्षक उच्च शिक्षा विभाग, मुख्यालय में संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आएंगे, वे 3 साल तक अपनी सेवाएं देंगे और 3 साल के बाद उनका तबादला किया जाएगा।



            मुख्यमंत्री ने अधिकारियों तथा पदाधिकारियों से कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में चल रहे सेल्फ फाइनेंस के कोर्स में बच्चों का अधिक रुझान बढ़े, इसके लिए प्रयास किए जाएं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को एल्युमनाई से संपर्क कर इन शिक्षण संस्थानों को वित्तीय रूप से सहयोग करने की भी अपील की जानी चाहिए,  ताकि शोध के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्य किये जा सके।



            बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजीव रत्तन, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला, उपाध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद शर्मा सहित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के पदाधिकारी मौजूद रहे।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में निबंध व पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  09 सितंबर  : 

            गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के कॉमर्स और विपणन विभाग के बज़कॉम कनेक्शन क्लब की ओर से निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्राओं को कॉलेज की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम की छात्रा इंशिका ने, द्वितीय स्थान बीसीए की कोमल, तृतीय स्थान बीकॉम की मन्तशा तथा बीकॉम की योगिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।


            पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम की छात्रा पायल, द्वितीय स्थान बीकॉम की गुरशरन कौर, तृतीय स्थान बीकॉम की रुपाली तथा बीकॉम की कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्देशिका डॉ वरिंदर कौर गांधी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनु अतरेजा ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की मुख्य भूमिका डॉ हरविन्दर कौर, रचना आनंद, डॉ नीना गोयल तथा डॉ वंदना सिंह ने निभाई। इस अवसर पर सुखविन्दर कौर, सर्वजीत कौर, गगन भंडारी, पूजा आनंद, लखविंदर कौर, दीक्षा चावला, ऋचा, वंदना, बुलबुल और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।