मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17  अप्रैल :

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को डीएवी गल्र्स कालेज में यमुनानगर दमकल केंद्र की ओर से माॅक ड्रिल कर छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को आग बुझाने की जानकारी दी।

फायर सेफ्टी आॅफिसर प्रमोद दुग्गल व उनकी टीम ने छात्राओं को आग के प्रकार व बचाव की विस्तार से जानकारी  दी। कार्यक्रम का आयोजन यूथ रेडक्रास सोसायटी व जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

फायर ऑफिसर प्रमोद दुग्गल ने कहा कि आग चार प्रकार की होती है। जिन्हें ए,बी,सी व डी टाइप का नाम दिया गया है। ए टाइप में लकड़ी, कागज व कपडे में लगी आग आती है। बी टाइप में ज्वलनशील द्रव व गलनशील ठोस में लगी आग शामिल है। गैस व द्रवित गैस में लगी आग सी टाइप में आती है। डी टाइप में धातु व विद्युत में लगी आग शामिल है। इसके बाद उन्होंने आग लगने की स्थिति में बरते जाने वाले आवश्यक सावधानियां के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि रसोई घरों में रखे गए एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से लोग घबरा जाते हैं। मगर उसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं होती। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की आग  पर काबू पाने के लिए गीली चादर का प्रयोग करना चाहिए। रसोई में कभी भी एक सिलेंडर के पास दूसरा नहीं रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के सही इस्तेमाल के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

माॅक ड्रिल के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर व पानी के पाइप के जरिए आग पर काबू पाने के बारे में डेमो भी दिया।

पीजीजीसी – 46 का 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

  • विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे देखने के लिए प्रेरित किया अमनदीप सिंह भट्टी ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –  15  अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चण्डीगढ़ का 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आज यहां आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा निदेशक अमनदीप सिंह भट्टी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को श्रद्धांजलि के रूप में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ सुदर्शन ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं की सराहना की और उनके दृढ़ प्रयासों की सराहना की। कला, वाणिज्य, प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोग संकायों में 470 स्नातक और स्नातकोत्तर को पुरस्कार दिए गए।

छात्रों को शैक्षणिक, एनएसएस, एनसीसी, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी उपलब्धियों के लिए 13 रोल ऑफ ऑनर, 81 कॉलेज कलर्स और 104 मेरिट सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। भट्टी ने विद्यार्थियों को उनके उपलब्धियों के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह छात्रों के दृढ़ संकल्प और अविचल कड़ी मेहनत का जश्न मनाने का दिन है।  

उन्होंने शिक्षाविदों और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के बीच एक आदर्श संतुलन बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला जो किसी व्यक्ति के व्यापक विकास में महत्वपूर्ण है।  उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने समर्पण और अनुकरणीय नेतृत्व के साथ इस संस्थान की वृद्धि और विकास का नेतृत्व के लिए डॉ आभा सुदर्शन को भी बधाई दी। उन्होंने लगन से काम करने के लिए कॉलेज के संकाय, छात्रों और अन्य स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार ने किया।

हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता मे बीए मास कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की दिवांशी ने मारी बाजी


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  15  अप्रैल :

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग, डीएवी गल्र्स काॅलेज के हिंदी विभाग व साहित्यिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ पद्मसिंह शर्मा कमलेश मेमोरियल हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डाॅ महासिंह पूनिया मुख्य अतिथि रहे। डीएवी गल्र्स काॅलेज की  पूर्व छात्रा एवं युवा कवियत्री अनुष्का त्यागी विशिष्ठ अतिथि रहीं।

काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में कुवि के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सीडीएस कौशल, रादौर एमएलएन काॅलेज के प्रोफेसर अजायब सिंह तथा कला सृष्टि संस्था के संस्थापक बृजकिशोर शामिल रहे। विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 3100, 2100, 1100 500 रूपये की नगद राशि व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मातिन किया गया।

डाॅ पनिया ने कहा कि अपनी भावनाओं को हमेशा अभिव्यक्त कीजिए। अपने अंदर के इंसान को मरने मत दीजिए। जो आपका मन करता है करिये। मंच पर आप भावाभिव्यक्ति दिल से करिये। उसका परिणाम हमेशा श्रेष्ठ होगा। डीएवी काॅलेज की अपनी एक गरीमा है। विद्यार्थियों से आग्रह है, इसे और समृद्ध करें। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। मेहनत करने वालों की हर जगह कद्र होती है।

 डाॅ मीनू जैन ने कहा कि विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन एवं विकास होता है। प्रतियोगिता मे ंभाग लेना भी एक पुरस्कार है।अनुष्का त्यागी ने कहा कि लेखन काव्य की प्रतिभा को विकसित करने की प्रेरणा देता है। स्वयचित कविता प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।


इस प्रकार रहा परिणामः


डीएवी गल्र्स काॅलेज के बीए माॅस कम्यूनिकेश द्वितीय वर्ष की छात्रा दिवांशी कांबोज ने पहला, एमएलएन काॅलेज की काजल ने दूसरा तथा जीएनजी काॅलेज की दिव्या ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीएवी गल्र्स काॅलेज की मरियम व एमएलएन के प्रवीन को सांत्वना पुरस्कार से नवजा गया।

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के दी जाएगी ट्रेनिंग : श्रुति मलिक


नुक्कड नाटक के जरिए महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 अप्रैल :

डीएवी कॉलेज काॅलेज के इन्क्यूबेशन, रोजगार सृजन और कौशल विकास सेल की ओर से ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  आईआरआईएस लर्निंग इंस्टीट्यूट यमुनानगर की डायरेक्टर श्रुति मलिक ओबराय मुख्य वक्ता रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, इन्क्यूबेशन सेंटर कनवीनर डाॅ विनित ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं राष्ट्रीय नुक्कड नाटक दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस यूनिट की ओर से महिला सशक्तिकरण तथा मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुति दी गई। नुक्कड नाटक एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज की देखरेख में हुआ।

श्रुति मलिक ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिहाज से एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग करने वाली छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। युवाओं में स्किल डवलेपमेंट को बढावा देने के लिहाज से इसे शुरू किया गया है। ताकि युवाओं को स्वरोजगार प्रदान किया जा सकें। उन्होंने बताया कि परांभिक चरण में छात्राओं को बीपीओ में नौकरी अर्जित करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए उन्हें  पर्सनैलिटी डवलेपमेंट, ग्रुप डिस्कसन, साक्षात्कार इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। ट्रेनिंग अर्जित करने के बाद छात्राएं फल्पिकार्ड, अमेजोन, जैमेटो सहित सरकारी क्षेत्र में नौकरी अर्जित कर सकती है।
डाॅ मीनू जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिहाज से विभिन्न प्रकार के कोर्सों में ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। जिससे वह अपने हुनर के आधार पर अपने लिए जीवन निर्वाह हेतु नौकरी ढूंढ़ने में सक्षम हो सकते है।

एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक उत्कृष्ठ माध्यम है। नुक्कड नाटक किसी सड़क, गली, चैराहे या किसी संस्थान के गेट अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर खेला जा सकता है। जन सामान्य से जुड़ी समस्याएँ और उनका निराकरण नुक्कड़ नाटकों के लोकप्रिय विषय हैं।

पीजीजीसी 46 के ललित कला विभाग द्वारा वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 13 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के ललित कला विभाग द्वारा एक वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और छात्रों की रचनात्मकता और कड़ी मेहनत की सराहना की।

उन्होंने ललित कला विभाग के शिक्षकों  डॉ. ओपी परमेश्वरन और डॉ मनदीप के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होने आगे के तनावपूर्ण जीवन के लिए सभी छात्रों के बीच एक रचनात्मक शौक पैदा करने की अत्यावश्यकता पर बल दिया। विभाग के 50 छात्रों द्वारा बनाई गई 200 से अधिक कलाकृतियाँ, जिनमें प्रकृति अध्ययन, पोस्टर, स्थिर जीवन, चित्र, विज्ञापन, शिल्प वस्तुएँ आदि शामिल हैं, को प्रदर्शनी में भव्य प्रदर्शन के लिए रखा गया था।

इसी दिन कला प्रदर्शनी के अलावा विद्यार्थियों के लिए कला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। पोर्ट्रेट पेंटिंग के विशेषज्ञ गुरप्रीत सिंह ने पोर्ट्रेट ऑयल पेंटिंग में शामिल विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। वर्कशॉप में करीब 25 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। डीन, डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल, डॉ. बलजीत सिंह ने भी फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। अधिकांश शिक्षण संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने युवा कलाकारों की रचनात्मक प्रतिभा का आनंद लिया।

डॉ. ओपी परमेश्वरन, एचओडी ललित कला विभाग ने आगंतुकों को इन कलाकृतियों की तकनीकी विशेषताओं और अन्य गुणों के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन पर ललित कला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ मनदीप ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

चण्डीगढ़ टूरिज्म पर एड मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के विज्ञापन, बिक्री संवर्धन और बिक्री प्रबंधन विभाग ने विभागीय स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने एड-मेकिंग प्रतियोगिता, विज्ञापन क्विज, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

एड मेकिंग कॉम्पिटिशन का विषय था चण्डीगढ़ टूरिज्म। बीए फाइनल ईयर की आंचल और बीए फर्स्ट ईयर की खुशबू ने पहला, बीए फाइनल ईयर की करलीन कौर और बीए फर्स्ट ईयर की रंजना ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता मेक टैगलाइन फॉर योर फेवरेट कंपनी विषय पर थी, जो छात्रों को भविष्य में क्रिएटिव कॉपी राइटर बनने में मदद करेगी। बीए द्वितीय वर्ष के अक्षत, बीए अंतिम वर्ष की आंचल ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष के मो.अब्दुल्ला और बीए प्रथम वर्ष के गुनगुन को तृतीय पुरस्कार मिला। विज्ञापन क्विज के पुरस्कार विजेता बीए अंतिम वर्ष की आंचल रहीं; बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका और भावना।

इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे। विज्ञापन, बिक्री संवर्धन एवं बिक्री प्रबंधन विभाग की प्रमुख डॉ. सुगंधा मित्तल द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए से बनने वाली सड़कों के कार्यों का शुभारंभ किया 

  • भाजपा राज में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं : निश्चल चौधरी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  11 अप्रैल :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी द्वारा लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने आज जगाधरी शहर के हुड्डा सेक्टर 18 में अनुमानित लागत 2 करोड़ 70 लाख रुपए से होने वाले सड़क के कार्यों का  नारियल फोड़कर शुभारंभ किया

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व मंडल अध्यक्ष वइपूल गर्ग रहे,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि इससे अतिरिक्त 4 करोड़ रुपए की लागत से बाकी सड़को के भी बनाने के कार्य संबंधित विभाग द्वारा अतिशीघ्र शुरू किए जाएंगे,

भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से लगभग 1290 करोड़ रुपए की लागत से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के कैल से गांव चाहड़ो,गांव पंजेटो , गांव बलाचौर से शेरपुर,ऊर्जनी होते हुए नए नेशनल हाईवे बाईपास का गांव ताजे वाला तक निर्माण किया जा रहा है ,यह नया नेशनल हाईवे बायपास बनने से पूरे जगाधरी क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी,भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में दो-दो नेशनल हाईवे होने से लोगों को आने जाने में काफी सुगमता होगी क्योंकि यह रास्ता हरियाणा को पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल व उत्तर प्रदेश से सीधा जोड़ता है, इस राष्ट्रीय मार्ग के बनने से जगाधरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार और विकास के ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को आगामी तीन चार माह में बना दिया जाएगा यह सभी सड़कें बनने से यातायात में नागरिकों को अधिक सुगमता होगी,

भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि जगाधरी सेक्टर 17 की कुछ सड़कों पर कार्य शुरू हो गया है व कुछ पर जल्दी ही कार्य लगा दिया जाएगा, भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरी मेहनत से लगे हुए हैं और नए नए प्रोजेक्ट को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लागू करवा रहे हैं,

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए विकास कार्य करवा रही है ,भाजपा सरकार की नीति है कि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवा कर आमजन को राहत दी जाए ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिला यमुनानगर में लगातार भाजपा संगठन व भाजपा सरकार को मजबूत करने में लगे हुए हैं।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा ,मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी ,मंडल उपाध्यक्ष वरुण बतरा, एडवोकेट दीपक शर्मा,भाजपा नेता परदुमन सिंह लआड्डई, प्रधान मनोज गुप्ता,पूनम अग्रवाल,बबीता भारद्वाज,डीके कश्यप,विनय,कुनाल भारद्वाज, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में कोई कसर ना छोड़े शिक्षक : प्रो. काम्बोज

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 10 अप्रैल :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय के सभागार में कैंपस स्कूल के शिक्षकों के लिए आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज उपस्थित हुए। यह प्रशिक्षण कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा प्रबंधन एकेडमी व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से 3 से 10 अप्रैल तक आयोजित किया गया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू मेहता ने सभी का स्वागत किया।

मुख्यातिथि प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि बदलते दौर के साथ शिक्षकों को भी अपने आप में बदलाव लाना जरूरी है। चाहे स्किल को बढ़ाने की बात हो या अपना ज्ञानवर्धन करने की। समय-समय पर शिक्षकों को कुछ नया सीखने व संबंधित विषय की गहनता से जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है। तभी वो एक अच्छे शिक्षक बन सकेंगे, जिससे वे अपने विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर पाएंगे।  कैंपस स्कूल के प्राचार्य धूलीपाला सोमा शेखर शर्मा ने बताया कि इस ट्रेनिंग से कैंपस स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कैंपस स्कूल की शिक्षण प्रणाली को बेहतर किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सकें। कैंपस स्कूल की कंप्यूटर विषय की शिक्षिका रेनू बाला ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों व प्रशिक्षण संबंधी अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 23 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर, अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, कृषि अभियंात्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. बलदेव डोगरा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार व मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय की संयुक्त निदेशक डॉ. मंजू नागपाल एवं वित्त नियंत्रक नवीन जैन मौजूद रहे। मंच संचालन जयंती टोकस ने किया। अंत में सहायक वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ नैशनल खेलों में ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीटों का  शानदार प्रदर्शन

  • स्पेशल एथलीटों ने जीते मेडल्स को लेकर अपने अभिभावकों संग चंडीगढ़ में मनाया जश्न    

चंडीगढ़, 10 अप्रैल  

स्पेशल ओलंपिक भारत -चंडीगढ़ चैप्टर के एथलीटों ने 28 मार्च से 31 मार्च  2023 तक गुड़गांव में आयोजित हुई नेशनल सत्र के स्पेशल ओलंपिक भारत तहत आयोजित बैडमिंटन, साइकिलिंग और रोलर स्केटिंग मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।

ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के 10 बच्चों ने इन खेल स्पर्धाओं के मुकाबलों में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 के लगभग पदक जीते। आज यहां सेक्टर 27 में इस सफलता को लेकर एथलीट बच्चों ने अपने अभिवावकों के साथ साथ अपने कोच और एसोसिएशन के पदाधिकारियोंके साथ जश्न मनाया।

स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने गुडगाँव में पिछले महीने आयोजित इस राष्ट्रीय सत्र के आयोजन ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ में देश भर के 19 राज्यों के बच्चों ने भाग लिया था। इन चेलों में ट्राइसिटी के बच्चों उम्दा प्रदर्शन किया ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीट बच्चों के साथ कोच शीतल नेगी, केशव, कुणाल पांडे (बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग), सपना और सैंडी ठाकुर (साइक्लिंग) ने नेतृत्व किया।

जानकारी देते हुए स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने बताया कि उनकी एसोसिएशन की ओर स्पेशल बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनके खेल भावनाओं को उजागर करने के प्रयास किये जाते है। उन्होंने बताया कि यहां से एक बच्ची प्रार्थना भाटिया ‘अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक समर गेम्ज’ खेलों के भी चयनित हुई है, जो 17 से 25 जून तक बर्लिन में आयोजित हो रही है। प्रार्थना भाटिया के साथ कोच शीतल नेगी बर्लिन जाएंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी से गुडगाँव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में गए एथलीटों के दल में बुलबुल ढींगरा, जतिन बंगा, नितिन, विक्की, हरसिमरन कौर , आदित्य चौहान, प्रार्थना भाटिया, मिलन, योगेश और हरलीन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

आज यहां सेक्टर 27 स्थित भवन विद्यालय परिसर में इन बच्चो संग जश्न मनाया गया और इसके साथ ही नीलू सरीन ने ग्रिड स्कूल सेक्टर 31 चंडीगढ़, भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर 27 चंडीगढ़, आशा स्कूल चंडीमंदिर और सोरेम स्कूल सेक्टर 36 चंडीगढ़ के सभी एथलीटों, कोचों, अभिभावकों और स्कूल प्रमुखों को बधाई दी।

स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है : डॉ. आभा सुदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 46 के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आज वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया और विभिन्न खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रों को सम्मानित किया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।  

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर  डाॅ. बलजीत सिंह (वाइस प्रिंसिपल) के अलावा डॉ. विश्व गौरव और कुमारी  सुनीता, डॉ. जीसी सेठी, डॉ. प्रशांत गौरव, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. प्रीत इंदर सिंह, डॉ. अरविंदर सिंह व छात्र-छात्राओं के साथ-साथ गैर शिक्षण व शिक्षण स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. राजिंदर कौरा ने अतिथियों, समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।