एसडी कॉलेज के जूलॉजी विभाग ने किया गेस्ट लेक्चर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से वीरवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया  जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुखबीर कौर ने “लीशमैनियासिस कीमोथेरेपी के प्रतिमानों पर फिर से विचार करना” विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान भारत में एक उपेक्षित ट्रापिकल डिसीज लीशमैनियासिस के बारे में था जो सदियों से भारत में स्थानिक है। वक्ता ने रोग से जुड़ी समस्याओं, उपलब्ध मानक दवाओं तथा नए वैकल्पिक उपचारों के विकास की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि शोध के परिप्रेक्ष्य को किस प्रकार तैयार किया जा सकता है, जिससे छात्रों को स्नातक स्तर के बाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण करियर के लिए प्रेरित किया जा सके। छात्रों ने इस इंटरैक्टिव सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग किया। कार्यक्रम के दौरान जूलॉजी विभाग के एरिसटोटल क्लब के वॉलंटियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु मेहता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वक्ता द्वारा दिए गए सुझावों और अंतर्दृष्टि का छात्रों द्वारा अच्छी तरह से उपयोग किया जाएगा।