GREEN DIWALI-SWACHH DIWALI

Demokratic Front, Chandigarh, 08      November   :

Department of Environment Studies in collaboration with Dharini “Environment Awareness Society” of the Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh, organized a Green Diwali Campaign in the college campus. The Green Diwali campaign aimed to sensitize the students about the importance of celebrating Diwali in an eco-friendly manner and shunning the use of firecrackers. The campaign included a slogan writing competition, Diya Decoration competition followed by an anti-cracker pledge and rally.

Principal of the college Dr. Abha Sudarshan administered the Anti Cracker pledge to the students and flagged of the rally. Dr. Sudarshan also addressed the students and motivated them to inculcate eco-friendly practices while enjoying the festivities. Students of different streams participated in the Slogan Writing and Diya Decoration event enthusiastically. Dr Ritu Sarsoha (HOD) and Dr. Amanpreet Kaur from the Department of Environment Studies organised the event successfully. Dr. Baljit Singh, Vice Principal, was also present on the occasion.  

“DIWALI FEST 2023” ORGANIZED AT MCM DAV COLLEGE

ENACTUS TEAM OF P.U. SHOWCASED PRODUCTS MADE BY UNDERPRIVILEGED COMMUNITIES DURING “DIWALI FEST 2023” ORGANIZED AT MCM DAV COLLEGE

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  08 November:

Enactus team of Panjab University team put up a stall promoting products made under Enactus projectsby underprivileged ladies, cerebral palsy affected people and potters during Diwali Fest organized on the theme “Promoting Women Entrepreneurship & Environmental Citizenship”by NSS units with Character Building Committee, MCM DAV College for Women Sector-36, Chandigarh. Amidst the bustling atmosphere, the team set up a vibrant stalldisplaying the fruits of labour from Project Uday and Dhra,a testament to the impactful work carried out by dedicated community members, conveyed Prof. SeemaKapoor, Faculty Advisor, Enactus team.

The products showcased ranged from handmade crafts to eco-friendly solutions telling compelling stories of social change, empowerment and environmental sustainability. Visitors to the stall marvelled at the dedication of young enthusiastic volunteers of Enactus, who have passionately spearheaded Project Uday and Dhra, told Kiran, Vice-President of Enactus team.From diyas&pottery products to a wide range of cloth-based sustainable products including cloth based sanitary napkins,the stall encapsulated the essence of Enactus mission to create a positive impact on the society and the environment, said AarzooDhiman, Vice President of Enactus team.

It was a celebration of collaboration, innovation and social responsibility and a message to the youth to switch to eco-friendly products,which areunique at the same time, said MuskanSihag, an Enactus member.

The stall received praise from various quarters, including Prof. NishaBhargava, Principal, MCM DAV College, faculty members and students, who commended Team Enactus for its commendable efforts in driving positive change in society.

Enactus team felt grateful to Prof. Bhargava for giving this wonderful platform of Diwali fest to showcase its projects amidst a huge number of visitors. It helped the team to promote the eco-friendly solutions developed under project Uday and Project Dhra, said HakmeenBanoo, Social Media Head of team.

पीजीजीसी 11 में उद्यमी मेला आयोजित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 नवम्बर  :

पीजीजीसी 11 ने इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के साथ मिलकर आज एक उद्यमी मेला 2023 का आयोजन किया।

 मेले का आयोजन सीखने और कैरियर के अवसरों के बीच अंतर को कम करने के उद्देश्य से किया गया था। यह वास्तव में उभरते उद्यमियों के लिए विभिन्न स्टालों के साथ अपने रोजगार कौशल का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर है। इस तरह की व्यावहारिक उद्योग-शैक्षणिक बातचीत एक शक्तिशाली संघ बनाती है जिससे न केवल हितधारकों को लाभ होता है बल्कि भविष्य में राष्ट्र के विकास के लिए भी फायदेमंद होगा।  मेले में 120 से अधिक छात्र उद्यमियों ने भाग लिया।

 कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पूनम अग्रवाल ने सम्मानित अतिथि एनजीओ युवसत्ता के श्री प्रमोद और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और युवा दिमागों को कड़ी मेहनत करने और स्थानीय और वैश्विक दोनों तरह के अपने उद्यम शुरू करने के लिए अपनी ऊर्जा को संचालित करने के लिए प्रेरित किया।

पीजीजीसीजी-42, महाविद्यालय, चंडीगढ़ में प्री-दीवाली फ़ेस्ट के तहत एक दिवसीय बाज़ार लगाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  – 07 नवम्बर  :

चण्डीगढ़ शहर का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर गर्ल्स, सैक्टर-42, चंडीगढ़, ने एक जीवंत और अभिनव दिन भर चलने वाले बाज़ार की मेजबानी की, जोकि प्री-दीवाली फ़ेस्ट का आयोजन का अभिन्न हिस्सा था, जिसमें विभिन्न प्रकार के उत्पादों और गतिविधियों को एक साथ लाया गया।संस्थान के सामाजिक उद्यमिता स्वच्छता और ग्रामीण सहभागिता सेल, महिला सेल और आहार क्रांति क्लब के स्वयं सहायता समूहों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूटी प्रशासन की एसएसपी श्रीमती कंवरदीप कौर की उपस्थिति रही।इस बाज़ार ने युवा उद्यमियों के लिए अपने अभिनव छोटे स्टार्ट-अप को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया और श्रीमती कंवरदीप कौर एसएसपी ने उनकी रचनात्मकता और समर्पण की सराहना  की।

उन्होंने युवा लड़कियों को उद्यमिता में और अधिक उपलब्धियां हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया।स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लघु व्यवसाय विचारों को बढ़ावा देने और स्वस्थ भोजन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता, विशेष रूप से आहार क्रांति क्लब के माध्यम से बाजरा पर ध्यान केंद्रित करना।निवेदिता चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. बिमल अंजुम और डॉ. कल्याणी सिंह के सहयोग से, संस्थान सक्रिय रूप से संस्थान की महिला सेल द्वारा ‘जॉय ऑफ गिविंग’ पहल के माध्यम से मानवीय मूल्यों और दयालुता के कार्यों को बढ़ावा दे रहा है।इस बाज़ार में लगभग 45 बिक्री स्टॉल थे, जिनमें से प्रत्येक में बाजरा भोजन, स्ट्रीट फूड, हस्तशिल्प, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन, जैविक उत्पाद, जैविक साबुन, सुगंधित मोमबत्तियाँ और बहुत कुछ सहित उत्पादों की एक अनूठी श्रृंखला पेश की गई थी।उपस्थित लोगों को टैटू बनाने, नेल आर्ट और मेहंदी स्टालों जैसी गतिविधियों का आनंद लेने का अवसर मिला, जिससे कार्यक्रम में मनोरंजन और रचनात्मकता का तत्व जुड़ गया।

प्राचार्या प्रो.(डॉ.) निशा अग्रवाल और स्वरमणि यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के रोहित शर्मा ने टिकाऊ दिवाली और टिकाऊ जीवन शैली का संदेश फैलाने का अवसर लिया।उन्होंने दीये बांटे और पर्यावरण-अनुकूल समारोहों की वकालत करते हुए परिसर के भीतर एक पटाखा विरोधी रैली का नेतृत्व किया।इस बाज़ार में कॉलेज के 1500 से अधिक छात्र, शिक्षक और कार्यालय कर्मचारी सहित एक उत्साही भीड़ उमड़ी।

यह उद्यमिता, रचनात्मकता और टिकाऊ जीवन को बढ़ावा देने वाले आयोजन की सफलता और लोकप्रियता का प्रमाण था।

एनएसएस शिविर में सीखने के मौके का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया डॉ. आभा सुदर्शन ने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

सेक्टर 46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित “स्वच्छ भारत अभियान” और “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर 4 से 10 नवंबर तक आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। डॉ. सुदर्शन ने स्वयंसेवकों से इन सात दिनों में सीखने के अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया और इस शानदार अवसर का हिस्सा बनने के लिए उन्हें बधाई दी। डॉ. नेमी चंद, राज्य संपर्क अधिकारी सम्मानित अतिथि थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर छात्रों के प्रबंधन और संगठनात्मक कौशल को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  बाद में दिन में, सभी 200 स्वयंसेवकों को इकट्ठा किया गया और समूहों में विभाजित किया गया। संबंधित समूहों को तब आगामी दिनों के लिए ड्यूटी आवंटित की गई थी। इस कार्यक्रम के लिए प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला, ध्यान शिविर, नेतृत्व कार्यक्रम और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

देव समाज ने ‘सेव एनिमल’ का संदेश  देने के लिए  रैली का किया आयोजन 

रैली में 500 से अधिक देव समाज कॉलेज और देव समाज स्कूल के छात्रों सहित शिक्षकों ने लिया भाग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02नवम्बर  :

देव समाज, एक प्रतिष्ठित सामाजिक और चैरिटेबल संगठन, ने जानवरों को बचाने और उनकी देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने कॉलेजों और स्कूल के छात्रों की एक रैली आयोजित की। यह रैली ‘पशु जगत दिवस’ या एनिमल यूनिवर्सल डे को चिह्नित करने के लिए आयोजित की गई थी।
इस व्यापक रैली में देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएससीई), सेक्टर 36 बी, चंडीगढ़, देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन (डीएससीडब्ल्यू), सेक्टर 45, चंडीगढ़ और आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21सी चंडीगढ़ के लगभग 500 छात्रों ने बढ़ चढ़ कर  रैली में हिस्सा लिया। 
देव समाज के सचिव श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने कहा, “देव समाज का लक्ष्य मानवता, पशु , पेड़-पौधे और यहां तक कि निर्जीव दुनिया के साथ एक परिष्कृत संबंध विकसित करना है। ‘पशु जगत दिवस’ देव समाज में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है जो पशुओ के संरक्षण को चिन्हित करता है। 
छात्रों को डीएससीई 36 चंडीगढ़ से देव समाज के सेक्रेटरी श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने देव समाज कॉलेजों की सेक्रेटरी, एग्नेस ढिल्लों; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कार्यवाहक प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मंगत; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजर डॉ. जसपाल कौर और डीएससीई-36 की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मार्च रैली डीएससीई-36 से आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21  तक निकाली गई।
जानवरों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने, जानवरों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता से उन्हें बचने के लिए शिक्षकों के साथ, छात्रों ने इस रैली में भाग लिया।

जीएमएचएस, करसान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 02 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद् की दक्षिण क्षेत्र शाखाओं द्वारा शाखा स्तरीय प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगित के सफल आयोजन के बाद, जोन स्तरीय प्रतियोगिता आज सामुदायिक केंद्र, से. 48-सी में आयोजित हुई जिसमें केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 31, जीएमएचएस सेक्टर 32 और जीएमएचएस, करसान ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 27 उत्साही छात्रों ने भाग लिया। जीएमएचएस, करसान (रामदरबार) को प्रथम घोषित किया गया और 4 नवंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए योग्य घोषित किया गया।

इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष पीके शर्मा महासचिव भूपिंदर कुमार, राकेश दत्ता और मीना राणा, डॉ एम के विरमानी, उमा सिंघल, आर के सिकारिया, के साथ  महिला प्रमुख , शाखाओं के पदाधिकारी और स्कूल शिक्षक भी शामिल हुए।

स्किल इंप्रूव के साथ नौकरी करने के लिए डिजिटल साक्षरता जरूरी : सपना सांसरवाल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 नवम्बर  :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से डिजिटल साक्षरता विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। लीप संस्थान की प्रोजेक्ट ऑफिसर सपना सांसरवाल मुख्य वक्ता रही। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में 500 छात्राएं व 25 टीचर्स ने भाग लिया।
सपना सांसरवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मन में हिचकिचाहट  होने व सही प्लेटफॉर्म न मिलने की वजह से प्रतिभाओं को पंख नहीं मिल पाते है। जीवन में निरंतर सीखने वाले ही बुलंदियों को छूते है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए यूनिसेफ व गुगल की ओर से बहुत सारे निःशुल्क ऑन लाइन कोर्सिस संचालित किए जा रहे है। जो विद्यार्थी मन लगाकर इन कोर्सिज को करता है, उन्हें कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिल सकते है। उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट व लीप की ओर से विद्यार्थियों को डिजिटल उपादकता, रोजगार व वित्तीय साक्षरता कोर्स करवाया जा रहे है। कोर्स संपन्न होने के बाद उसी प्लेटफॉर्म से सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इन तीनों केार्सिज की प्रतिदिन दो घंटें की कक्षाएं लगेगी। खास बात यह है कि इन कोर्सिज से संबंधित कंटेंट इंटरनेट के जरिए मोबाइल पर ही उपलब्ध है। इन कोर्सिज को करने के बाद विद्यार्थियां जहां डिजिटल रूप से साक्षर होंगे, वहीं उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर भी खुलेंगें। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ अपने अनुभवन भी सांझा किए। सांसरवाल ने बताया कि पढाई के दौरान उन्होंने बिजनेस मैडरिन लैंग्वेज का कोर्स किया था, जो कि चाइनिज भाषा से संबंधित था। उस कोर्स के सर्टिफिकेट के आधार पर उसे फ्रांस की कंपनी के साथ काम करने का अवसर प्रदान हुआ था।डॉ मीनू जैन ने कहा कि वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल साक्षरता के बारे में नॉलेज प्रदान करना रहा। कोविड के बाद बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म उभरकर सामने आए हैं, जहां आज भी डिजिटल तरीके से काम हो रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मीनू गुलाटी, शैली चौहान ने सहयोग दिया।

पीजीजीसी-46 के लोक प्रशासन विभाग द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46,  चण्डीगढ़  के लोक प्रशासन विभाग द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया गया, जिसका विषय था-भ्रष्टाचार को ना कहें: राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध हों। पहले दिन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में भ्रष्टाचार और अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ शपथ दिलाई। आगामी सप्ताह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे फेरबदल करें, बिल्डिंग ब्लॉक, रैली और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य सुदर्शन ने कहा कि भारत जैसे तेजी से विकासशील राष्ट्र के नागरिक के रूप में जिम्मेदार और जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए इस तरह के जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। डॉ. आभा सुदर्शन ने कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मीनाक्षी मदान को कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

“लघु चित्रकला” पर एक कार्यशाला का आयोजन

इससे पहले, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चंडीगढ़ के ललित कला विभाग ने “लघु चित्रकला” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन मुख्य अतिथि थीं। डॉ. सुदर्शन ने ऐसे प्रयासों के महत्व पर जोर दिया जो छात्रों के रचनात्मक कौशल को बढ़ाते हैं और इस प्रकार उनकी अंतर्निहित प्रतिभा का अनावरण करते हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य कलाकारों की नई पीढ़ी को इस शानदार कला को अपनाने के लिए प्रेरित करके लघु चित्रकला की पारंपरिक कला के संरक्षण को बढ़ावा देना है। विभागाध्यक्ष डॉ. ओ.पी.परमेश्वरन और सहायक प्रोफेसर डॉ. मनदीप ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

रैगिंग करना कानूनी व सामाजिक अपराध, सजा का है प्रावधान : हिमाद्री कौशिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31  अक्टूबर :

रैगिंग करना अपराध है और इस अपराध में  सजा का भी प्रावधान है । रैगिंग के चक्कर में अपना भविष्य खराब न कर, अच्छे डॉक्टर बन लोगों की सेवा करें। यह कहना है अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक हिमांदरी कौशिक का, जो डीएवी डेंटल कॉलेज में प्रथम वर्ष के बच्चों को रैगिंग के दुष्प्रभाव से अवगत करवा रही थी। उन्होंने कहा कि रैगिंग आमतौर पर डॉक्टर व इंजीनियरिंग शिक्षा प्राप्त करने वाले कॉलेजों में होती रही है लेकिन अब जब से सुप्रीम कोर्ट इस को लेकर सख्त हुआ है तब से रैगिंग के मामलों में बहुत कमी आई है। उन्होंने प्रथम वर्ष के बच्चों को साइबर क्राइम से बचने की भी सलाह दी। इस दौरान डीसी आई प्रेसिडेंट डॉ अंकिता जैन ने सभी को रैगिंग के खिलाफ शपथ दिलाई ।

डीसी आई‌ प्रेसिडेंट  प्राचार्य डॉक्टर अंकिता जैन ने कहा कि सीनियर को जूनियर के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि वह स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद कॉलेज में प्रवेश करते हैं । उन्होंने कहा कि सीनियर को अपने जूनियर के साथ ऐसा मजाक भी नहीं करना चाहिए जो उसको मानसिक पीड़ा दे क्योंकि यह सब रैगिंग में आता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनकर वह मरीजों का इलाज करें ना की रैगिंग के कारण अपना भविष्य धूमिल करें।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी कॉलेजों में एंटी रैगिंग कमेटियां बनी हुई है और उन्हें अधिकार है कि वह रैगिंग करने वाले बच्चों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके। कॉलेज प्राचार्य डॉ आई के पंडित ने कहा कि कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी बनी हुई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया गया है तथा कमेटी सदस्यों की सूची कॉलेज में जगह-जगह पर लगाई गई है ताकि जरूरत पड़ने पर छात्र इन सदस्यों की मदद ले सकें।

उन्होंने कहा कि कॉलेज का इतिहास रहा है कि आज तक इस कॉलेज में रैगिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया जाता है यही कारण है कि बच्चे रैगिंग के चक्कर में न पड़कर बेहतर बनने की ओर प्रयासरत रहते हैं।

मौके पर डॉक्टर डीके सोनी, डॉक्टर नीरज गुगनानी, डॉक्टर निफिया पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहे।