“Poster Presentation for Technology Showcasing” organised by Department of Anthropology

Chandigarh August 22, 2022

            Department of Anthropology in collaboration with Technology Enabling Centre, Panjab University organized “Poster Presentation for Technology Showcasing” for M.Sc. students at Department of Anthropology  today.


            The final year 41 students of M.Sc. exhibited their thesis in the form of posters on pin boards for technology showcasing. The posters were evaluated by the faculty of Department of Anthropology for different branches i.e., Social, Physical and Archaeology.

            Dr. Maninder Kaur, Chairperson, Department of Anthropology motivated the students for such great work and presentations. Dr. Praveen Goyal, Panjab University also graced the occasion.

            Prof. Manu Sharma, Coordinator, Technology Enabling Centre encouraged the students and guided the students on how to approach the industries with their work. Prof. Manu Sharma added that showcasing the thesis work in the form of poster presentation benefits the students to successfully conceive the projects and further, inspires their peers and juniors to create projects having industrial applicability.

Collaborative Plantation Drive was Undertaken by the Departments of Arts Block No. II, PU

Chandigarh August 22, 2022

A collaborative Plantation drive was undertaken by the Departments of Arts Block No. II, Panjab University, Chandigarh.  The Departments included Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Department of Education, Department of History and Department of Physical Education.  The Plantation Drive was conducted in the lawns  adjacent to Arts Block II on 22.8.2022 at 11.30 A.M.   Total number of ten saplings were jointly planted by the chairpersons, faculty, students and non-teaching staff of the above Departments.  The saplings were provided by the Horticulture department, Panjab University. A total of five dedicated malis helped in the plantation of saplings.  It may be pointed out that the saplings planted last year in a similar collaborative manner are all growing very well and adding to the greenery of the University thanks to the care of the malis.  The Chairpersons of Department of Education, Prof. Kirandeep Singh, Department of Physical Education,  Prof. Dalwinder Singh, Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Prof. Paru Bal Sidhu and Mr.  Singla, Junior Engineer, Dept. of Horticulture were present.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में आयोजित “पूर्व विद्यार्थी वृहद समागम-2022”

  • जेपी नड्‌डा ने कॉलेज के दिनों को किया याद
  • पुरानी यादें को लेकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने पहुंचे पूर्व छात्र
  • विश्व विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अमित आर्य को किया गया सम्मानित

शिमला, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता :

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने यूनिवर्सिटी में बिताए दिनों को याद किया। रविवार को आयोजित एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि आज भी मुझे ठाकुर ढाबे की वह चाय याद है, जिसको पीकर मैं राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ा। मैं डॉक्टर तो आज तक नहीं बना, लेकिन मेरे लिए हॉस्टल में खाने बनाने वाले मेरे मैस कुक उस समय मुझे डॉक्टर बोलते थे। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैं अपने पुरानी साथियों से मिलकर भाव विभोर हो उठा हूं। माकपा नेता राकेश सिंघा और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम लेते हुए, उन्होंने कहा कि कैंपस में इन दोनों साथियों के साथ मैंने अपना राजनीतिक जीवन के एक पहलू को जिया है। हमारे राजनीतिक विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन जो स्टूडेंट लाइफ हमने जी है, वह हमें आज भी प्रेरणा दे रही है।

स्टूडेंट को दिए जीत के मंत्र

जेपी नड्डा ने कहा, “छात्र जीवन में अगर आगे बढ़ना है तो हमेशा से ईमानदारी, डेडीकेशन और पेशेंस के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। मंजिल अपने आप मिलती है, अगर आपके कदम सही दिशा में चल रहें हो। छात्रों में आपसी मनमुटाव हो सकते हैं, लेकिन सब का उद्देश्य देश को आगे ले जाने का होना चाहिए।”

हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य बोले:

एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में किसी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य ने कहा, “हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अपने कॉलेज के समय की यादों को ताजा करते हुए अमित आर्य ने कहा कि आज जीवन में इतने बड़े मुकाम पर पहुंचाने में इस यूनिवर्सिटी का और तब के सहयोग करने वाले सभी लोगों का जीवन में बहुत बड़ा हाथ रहा है। भावुक पलों को याद करते हुए अमित आर्य ने कहा कि जीवन सकारात्मकता के साथ इसी तरह राष्ट्रवाद की ‘लो’ में आगे बढ़ता रहना चाहिए। “

उन्होंने कहा, “सफलता का सपना हर एक छात्र को देखना चाहिए और उसे पूरा करना चाहिए।” इस दौरान शिमला में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य सम्मानित होने वालो में मुख्य चेहरे थे, जिन्होंने राज्य के बाहर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। अमित आर्या ने अपने छात्र राजनीति इसी विश्वविद्यालय से शुरू की और छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दायित्वों का निर्वाहन किया। इसी विश्व विद्यालय की छांव में पढ़े भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने खुद सम्मान से नवाज़े प्रतिष्ठित, प्रगतिशील और प्रखर व्यक्तित्व के धनी कई चेहरे।

समारोह के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, के साथ मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर, और उनकी कैबिनेट सहयोगी सुरेश भारद्वाज, गोबिंद सिंह ठाकुर अभिनेता अनुपम खेर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया रहे मौजूद। राजनीति, समाज सेवा, ज्यूडिशियरी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

CRIKC at PU organized a scientific lecture on August 17, 2022.

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022 :

The Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Chandigarh Region Innovation & Knowledge Cluster (CRIKC) organized a scientific lecture on August 17, 2022. Dr. Sanjeev Khosla, Director IMTECH, was the guest speaker on this occasion. Dr. Y.K. Rawal welcomed the guests on this occasion. Prof. Gaurav Verma (CRIKC coordinator), Prof. Sukhbir Kaur, Faculty members and 100 students from different department were present during the occasion. Dr. Archana Chauhan coordinated the program. 

 Dr. Khosla gave a talk on epigenetic inheritance. He started the talk with the basics of epigenetic inheritance emphasizing on various molecular events responsible for epigenetic modifications such as DNA and histone modifications etc. He elaborated the topic by sharing his research work done on the DNMT3L gene in drosophila and discussed the effect of accumulation of epimutations on the cells causing several diseases such as cancer. He highlighted that that epigenetic changes might not show immediate phenotypic changes rather they keep on accumulating through generations till it reaches the threshold and start showing the phenotype. Students actively participated in this scientific interaction.

Boys Hostel No. 2, P U, Chd. organized a plantation drive by planting various saplings of plants and trees

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022

Boys Hostel No. 2, Panjab University, Chandigarh organized a plantation drive by planting various saplings of plans and trees (Ashoka, Neem, hibiscus, Kaner, etc.). Dr. Tilak Raj, Warden, Boys Hostel inspired the residents of the hostel not only to plant trees but also to take care of these trees and plants. Mr. Gaurav Bhatia, Director, Labour Bureau, Chandigarh was the chief guest of this occasion. Bhatia said that these trees are an investment for future generations that shall provide not only natural shades but also provide cleaner air to breathe.

Dr. Amit Chauhan, Warden, BH-6, Dr. A.N. Singh, Warden BH-3, Dr. Simran preet, Warden, GH- 11& 3, Dr. Smita Sharma, Warden, GH-1, Dr. Simran Kaur, Warden, GH-8 and Dr. Shipra Gupta, Warden GH-9 and with staff and residents of the hostel were present on this occasion.

 “भारतीय स्वाधीनता में भारतीय भाषाओं का योगदान” संस्कृत विभाग में आयोजन किया गया

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022

आज दिनांक 17.04.2022 को संस्कृत तथा उर्दू विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ द्वारा ‘भाषा संवाद’ कार्यक्रम के अन्तर्गत “भारतीय स्वाधीनता में भारतीय भाषाओं का योगदान, (उर्दू के विशेष सन्दर्भ में)” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन संस्कृत विभाग में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास ने उर्दू साहित्यकारों की कविताओं के माध्यम से स्वतन्त्रता आन्दोलन में किये गये योगदान के महत्त्व पर विशेष चर्चा की। डॉ. अब्बास ने प्रसिद्ध शायर गालिब से लेकर इकबाल तक के सभी कवियों का परिचय देते हुए उनके भाषाशास्त्रीय योगदान तथा भाषाओं के अन्तःसम्बन्ध की सुन्दर व्याख्या की। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने भारतीय भाषाओं के योगदान पर जानकारी देते हुए कहा कि स्वतन्त्रता आन्दोलन के समय लाहौर से एक पत्रिका प्रकाशित होती थी, जिसका संस्कृत शीर्षक वन्दे मातरम् होते हुए भी भाषा उर्दू होती थी। प्रो. अलंकार ने भारत की उन्नति और विकास के लिए सभी भाषाओं के साहित्य को एक साथ मिलकर आगे बढने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित उर्दू व संस्कृत विभाग के अध्यापक, शोधच्छात्र एवं स्नातकोत्तर छात्रों का धन्यवाद करते हुए भारतीय साहित्य संरक्षण में विशेष ध्यान देने की चर्चा की।  

संगीत विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

  संगीत विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभाग के छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया और राष्ट्रगान, वंदे मातरम और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। संगीत विभाग ने सरकार के एक भाग के रूप में हर घर तिरंगा अभियान में भी भाग लिया। भारत सरकार की पहल और घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन। कार्यक्रम में फैकल्टी, स्टाफ व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉ. अनिल कुमार शर्मा, प्रशिक्षक (तबला) ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए अपनी तस्वीर साझा की। विभाग के वार्षिक दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेसर नीलम पॉल ने छात्रों की सराहना की और कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को शानदार बनाने के लिए संगीत विभाग के छात्र कई वर्षों से बहुत ईमानदारी से प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने डॉ. अनिल कुमार शर्मा (प्रशिक्षक-तबला), डॉ. ठाकुर सिंह (प्रशिक्षक-गायन), डॉ. तिजेंद्र कुमार (प्रशिक्षक-वाद्य), राकेश कुमार (हार्मोनियम संगतकार) और रजनीश धीमान का भी आभार व्यक्त किया। तबला संगतकार) कार्यक्रम में उनके बेजोड़ समर्थन के लिए।

उर्दू विभाग के छात्रों द्वारा अपने घरों में तिरंगे फहराने के लिए देशभक्ति गीत गाए गए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

 उर्दू विभाग ने रूसी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सहयोग से 75वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए आज संकाय सदस्यों, शोधार्थियों और छात्रों के बीच राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए।

 इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपने घरों में इन्हें फहराने के लिए देशभक्ति गीत गाए गए।

 उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास ने समारोह की अध्यक्षता की और राष्ट्रीय एकता और भावनात्मक एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए भाईचारे के बंधन को मजबूत करने पर जोर दिया।

 पीयू साउथ कैंपस में वृक्षारोपण अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़  – 16 अगस्त, 22 :

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ ने पंजाब विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर के सभी विभागों/केंद्रों के साथ एक विशाल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। प्रो. रेणु विग, डीन विश्वविद्यालय निर्देश, पंजाब विश्वविद्यालय और प्रो. सुधीर कुमार, निदेशक, अनुसंधान और विकास, पंजाब विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि थे। UIAMS, जैव रसायन विभाग, U.I.E.T, माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी विभाग, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, बायोफिज़िक्स विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, डॉ एच.एस.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल और साउथ कैंपस, पीयू के अन्य विभागों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। डीन एलुमनाई रिलेशंस प्रो. अनुपमा शर्मा ने बताया कि पीयूएए ने आज साउथ कैंपस में 250 अशोक के पेड़ लगाने की पहल की है। यह हमारे माननीय कुलपति के स्वतंत्र भारत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दक्षिण परिसर में 7500 पौधे लगाने के सपने की शुरुआत है।

P U Commemorated  Independence Day under the  “Har Ghar Tiranga Abhiyan”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –   12 August 22  : 

            The Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh, commemorated  Independence Day under the  “Har Ghar Tiranga Abhiyan”  under the aegis of  ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ to mark 75th Years of India’a Independence  with the children of  Anganwadi Centre at Village Faidan Nizampur, Chandigarh

The outreach commemorative activity was led by by Research Scholars Ashima Kathuria, Poonam Beniwal  & Kiran Parihar under the guidance of Chairperson, Dr. Upneet Kaur Mangat & Prof. Namita Gupta.

As part of the celebration, drawing and singing competition  was organised for the children  at the Anganwadi Centre and they  were made to draw National Flag as a part of drawing competition and the students sang patriotic songs. The winners were duly awarded  and refreshments were distributed to the children. The children also sang National Anthem with full pride and enthusiasm. The celebration was concluded with slogans, “Bharat Mata ki Jai”, “Vande Matram” & “Humara Desh Mahan.”