गाहलियां विद्यालय के अध्यापक तथा छात्राएं सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा हुए सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 22   मई  :

22 मई, 2023 को धर्मशाला की डिग्री कॉलेज के सभागार में सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वाराHIMPUN 2.0′ (नई शिक्षा को डिकोड करने पर आधारित एक कार्यक्रम) का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केकृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार रहे।

सीटी समूह द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों जैसे छात्रों, शिक्षकों, गैर सरकारी संगठनों, कोविड योद्धाओं, मीडिया कर्मियों को समाज में निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के शिक्षक राजीव डोगरा, पंकज कुमार तथा छात्राएं मीनाक्षी चौधरी,सानिया और पायल को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने शिक्षकों तथा छात्राओं को बहुत बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

शूलिनी थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत “सूरज का  सातवां  घोड़ा” नाटक का मंचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

शूलिनी यूनिवर्सिटी के वार्षिक थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत रूपांतरित नाटक सूरज का सातवां घोड़ा का मंचन टैगोर थिएटर में किया गया। लघु नाटक डॉ धर्मवीर भारती के उपन्यास से लिया गया है जिसे निर्देशन अंकुर बशर ने किया था इसमें तीन प्रेम कहानियां है।

नाटक में जमुना, लिली और सत्ती की कहानियों की एक अनूठी व्याख्या करती हैं जिसने महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान, आपसी सम्मान और सामाजिक असंतुलन के विषयों पर प्रकाश डाला। मंचन का उद्देश्य शूलिनी यूनिवर्सिटी की विकासशील संस्कृति और परिवर्तन के एक उपकरण के रूप में शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाना है।

खचाखच भरे थियेटर में इस नाटक के मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक नीलम मान सिंह चौधरी मुख्य अतिथि थे, जबकि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बलदेव सेतिया गेस्ट ऑफ ओनर थे।

नाटक का निर्देशन अंकुर बशर ने किया था, जो एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार, निर्देशक, वॉइस कोच, परफॉर्मेंस आर्टिस्ट, कवि और नाटककार हैं। वे वर्तमान में शूलिनी यूनिवर्सिटी में परफार्मिंग आर्ट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। प्रोडक्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि चुनी गई सभी कहानियां “उद्देश्य से प्रेरित हैं, और यह केवल वाहवाही और प्रशंसा के बारे में नहीं, बल्कि मुद्दों  रेखांकित करती है।

“सूरज का सातवां घोड़ा” का रूपांतरण शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा और रचनात्मकता का एक वसीयतनामा था। थिएटर कलाकारों को अपना कौशल दिखाने और अपनी कलात्मक दृष्टि व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करके, वार्षिक थिएटर फेस्टिवल विश्वविद्यालय और स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बना हुआ है।

नाट्य के स्टार कास्ट ख़ुशी गोस्वामी, विभूति शर्मा, अपराजिता सिन्हा, सुजीत नंदी, अविषेक मंडल, मुस्कान ठाकुर, राघव कपूर, वेद प्रभास, अंकित शर्मा, तरणवीर संधू, पलक जैन, खुशबू गिरी और सपना  थे। साउंड ऑपरेशन को वसुंधरा लक्ष्मी ने संभाला, जबकि शिबानी बोस के शानदार कॉस्ट्यूम डिज़ाइन ने शो के दृश्य दृश्य को जोड़ा। पोस्टर, आमंत्रण और ब्रोशर रचनात्मक रूप से जोशुआ और टीम द्वारा डिजाइन किए गए थे, और सेट निर्माण को अमन द्वारा त्रुटिपूर्ण रूप से निष्पादित किया गया था।

नाटक के निर्माताओं ने प्रोडक्शन की सफलता में सहयोग और योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

PU’s Sanskrit department organised ‘Pariksha Pe Charcha’

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – May 08     :

Panjab University’s Sanskrit department organised ‘Pariksha Pe Charcha’ today. It was held to give students a platform for discussing exam related problems with the faculty members. Mr. Vijay Bharadwaj, faculty member, shared important guiding principles with the students by the way of a presentation. He emphasized that examination results are not the end of the world and hence students should never take results to their hearts.

Prof. Virendra Kumar Alankar, Academic Incharge of the department, shared his own experiences as a student and how he polished his own writing skills as a student. “Students should work specifically on their writing skills, as these are of the utmost importance from the point of view of examination”, he said.

Dr. Satyan Sharma, faculty member, shared essential guidelines for writing a good answer in the examination. He said that such examinations, as the ones students are going to appear for, are a test of their writing abilities and that’s what the students should work on.

Students of MA Sanskrit, 2nd  and 4th  semesters participated in the event held at the Panini library of the department. Examinations for MA Sanskrit begin on 9.5.2023.

पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सेंटर में नुक्कड़ नाटक के जरिए भारतीय ज्यूडिशरी सिस्टम पर किया कटाक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01   मई  :

चंडीगढ़ के जुडिशल एस्पिरेन्ट्स ने पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सेंटर में अपनी निकाली भड़ास , उनका कहना था कि भारत में यदि भविष्य के जजों को ही  इंसाफ नहीं मिल रहा तो आम आदमी की क्या बिसात।

ऑल इंडिया जुडिशयल एस्पिरेन्ट्स यूनियन के प्रधान हैरी ने बताया कीसिविल जज की परीक्षाओं में 2020 में हुई सिविल जज की परीक्षा में सिर्फ 256  नियुक्ति हुईऔर अधिकतर राज्यों में सिविल जज के पद रिक्त पड़े हुए हैं।

काफी संख्या में ज्यूडिशियल एस्पिरेन्ट्स हो रहे ओवर एज , इंटरव्यू में किया जा रहा है पक्षपात।

जाति के आधार पर भी हो रही है अनियमितता ,अग्रवाल बिरादरी को बैठाया गया वेटिंग लिस्ट में इंटरव्यू के मार्क्स किये जायें कम ,लायी जाए ट्रांसपेरेंसीयदि कानून के विद्यार्थियों को ही न्याय नहीं मिलता तो इस देश में और किसे मिलेगा न्याय व कब या तो सिविल जज प्रक्रिया के लिए स्पेशल बैंच बने या फिर स्पेशल कोर्ट हो ।

PU professor honoured with WIPO NATIONAL AWARD FOR INVENTORS by GOI on World Intellectual Property Day

Chandigarh April 28, 2023

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson (UIPS), Panjab University was bestowed upon with the prestigious WIPO NATIONAL AWARD FOR INVENTORS by the Government of India (GoI) on World Intellectual Property Day on 26th April 2023 at Vanijya Bhawan, New Delhi, to recognise and celebrate her immense contribution to Pharmaceutical Sciences. The award was presented by Hon’ble Shri Rajesh Kumar Singh Ji, Secretary, Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT), GoI along with Ms Himani Pandey (IAS, 1998 batch), Joint Secy DPIIT, Dr Chintan Vaishnav Mission Director, Atal Innovation Mission, and Professor (Dr) Unnat P. Pandit, Controller General of Patents, Designs and Trademarks (o/o CGPDTM), GoI. 

The World Intellectual Property Organization (WIPO) is the global forum for intellectual property services, policy, information and cooperation. WIPO National Award for Inventors is offered to outstanding inventors who have made inventions which are considered to be significant contributions to the economic and technological development of their respective countries. The World Intellectual Property Day is celebrated on April 26 every year for raising awareness about different forms of intellectual property rights to promote creativity and the contribution made by creators as well as innovators across the globe. This year’s theme for the World Intellectual Property Day was “Women and IP: Accelerating innovation and creativity” where women’s contribution in innovation, creativity and their intellectual property rights was conducted. 

Prof. Kaur was also invited as a panelist in the discussion on the theme “Achieving the Excellence in IP-Driven Research by Women Professionals”. She represented as an academic entrepreneur with highest number of patents filed, granted and commercialized to her credit. She highlighted that women by nature are endowed to be artistic, innovative and creative and have a flair for ingenuity. However, she emphasized that being a professional she has never asked for any discounts for being a woman, hence she does not expect or accept any marginalisation or relegation for being a woman. Irrespective of gender, she felt that there is a need to emphasize the slogan ‘Patent and Flourish versus Publish and Perish’ amongst the scientific community. She urged one and all to step out of their ‘comfort zones’ and accept the newer challenges and draw on an inner strength and courage to file a patent application for their novel ideas and research, before giving in to the urge and compulsion to publish. The passion for innovation should be the driving force always, but it is important to identify the gaps or unmet need, and also couple literature search with prior art and patent search. 

Further she mentioned that scientists should focus on keeping their inventions simple and translatable; the resources, capability and regulatory requirement of the relevant industry should be kept in mind to ensure scalability of the product. She said that filing a patent application is the start and not end of the journey; commercialization should be considered the culminating point of any fruitful research. Existing policies and grants by the Government favour a strong hand holding between industry and the academia. She also mentioned that Panjab University was amongst the first Universities in the Country to have in place a Centre for Industry Institute Partnership Programme (CIIPP) since 1996. She introduced herself by saying that she belongs to an almost 80 year old, high performing Pharmacy Institute, which inspite of being a humble department from a state university, boasts of 11 technology transfers and 8 products in the market coupled with almost 100 granted patents.

Dr Vibha M Sawhney, Head, IPU, CSIR chaired the session besides other panelists Ms Deepali Upadhyay, Program Director, NITI Aayog; Dr Pratima Solanki, Asst. Professor, JNU; and Dr Usha Rao, Asst. Controller of Patents and Designs.

US Embassy, USPTO also recognised Professor Kaur UIPS, for her I P value on this day by putting up a social media post describing the ‘Equation’ that makes her up including the Value Factors that went into her innovations. 

She was also bestowed with the prestigious NATIONAL INTELLECTUAL PROPERTY AWARD 2021–2022 for being the “Top Indian Individual for Patents Filing, Grant & Commercialization,” out of a total of more than 200 applications under the category. She has transferred four technologies developed in her lab to the Industry. She has been granted twelve Indian and one US patent and has filed 20 more patent applications. Prof. Kaur is consistently listed among 2% top cited global scientists in Pharmacy and Pharmacology category across the globe as per Stanford University, USA, since 2020.

Prof. Kaur is an active researcher with more than 33 years of teaching and research experience. Emphasis of her work lies on Industrial and clinical translation of the research produced in her lab. Her Ph.D students are invariably accredited with 1-2 patent applications in addition to high impact publications.

Prof. Kaur was also awarded US-Fulbright Professional Excellence Fellowship (FNAPE)’ for 6 months from November, 2017- May, 2018. Among her other achievements the BRIC Technology Exposition Award for consecutive 2 years i.e. 2019 and 2020 need a special mention as these are again for innovative technologies and ideas. Her lab is highly funded and has several collaborations with scientists across the globe.

सिविल सर्विसेज डे पर शुरू हुआ तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट, 300 स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 21  अप्रैल :

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में शुक्रवार को सिविल सर्विसेज डे 2023 के मौके पर ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट शुरू हुआ जिसमें ट्राईसिटी के स्कूलों के 300 से अधिक स्टूडेंट्स के अलावा 150 टीचर्स ने भाग लिया। इस मौके पर ‘शैक्षणिक संस्थानों के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता का इस्तेमाल’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें ट्राईसिटी के 130 स्कूलों व कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इस पहल का आयोजन शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद, जीपीएफ-इंडिया, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एसएएस नगर (मोहाली) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

 इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व आईएएस, चेयरमैन दिल्ली स्टेट फी रेगुलेटरी, रजनीश कुमार, ट्रस्टी, ग्लोबल पीस इंडिया, प्रो. (डॉ.) एग्नीज़ ढिल्लों, सचिव, प्रो. ऋचा छिब्बर, प्रिंसिपल, देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, प्रो.देवी सिरोही, पूर्व चेयरपर्सन,चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोजेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स (सीसीपीसीआर), डॉ. मोनिका मुंजाल सिंह, सदस्य, सीसीपीसीआर, तरुणा वशिष्ठ, प्रिंसिपल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, प्रमोद शर्मा, संस्थापक, युवसत्ता (यूथ फॉर पीस), चंडीगढ़ शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण विषयों पर रंगीन पोस्टर, क्ले-मॉडलिंग, कोलाज और कॉमिक स्ट्रिप्स प्रतियोगिता से हुई, जिसमें वरिष्ठ कलाकारों रोमेश मल्होत्रा, रविंदर शर्मा और संदीप जोशी ने विजेताओं का चयन किया। कोलाज मेकिंग में टॉप फाइव विजेताओं में एकनूर कौर, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, प्रतिभा, भवन विद्यालय, गीतिका बजाज, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल, आशना, न्यू पब्लिक स्कूल और दिव्या, मानव मंगल हाई स्कूल शामिल थे। पोस्टर मेकिंग में टॉप फाइव विजेताओं में न्वी, एकेसिप्स-41बी, अक्षत चौधरी, एकेसिप्स-45ए, दर्पण पंथ, आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओजस्वी अग्रवाल, भवन विद्यालय और शौर्य चंद, सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ शामिल थे।

क्ले मॉडलिंग में टॉप फाइव विजेताओं में वैभव मौर्य, मानव मंगल हाई स्कूल, माणिक, अंकुर स्कूल, नीतीश गोयल, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हरसिमरन, डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 15ए और सुजाना चौहान, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

भारत की जी 20 अध्यक्षता के इस्तेमाल पर सेमिनार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह 21वीं सदी एशिया की सदी है और 25% युवा आबादी के जनसांख्यिकीय लाभांश द्वारा संचालित है। भारत युवाओं में सेवा की भावना, स्वैच्छिक सेवा और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देकर बड़ी छलांग लगा सकता है। ग्लोबल पीस फाउंडेशन-इंडिया के ट्रस्टी रजनीश कुमार ने देश के युवाओं के सक्रिय योगदान से निर्मित एक मजबूत भारत के स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए ‘ग्लोबल यूथ पीस ब्रिगेड’ का विचार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूलों और कॉलेजों में सक्रिय और जीवंत पीस क्लबों के विचार की सराहना करते हुए रमेश नेगी ने कहा कि इस तरह की पहल में भागीदारी निश्चित रूप से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए भारत सरकार की पहल को बढ़ावा दे सकती है और अंतिम मील तक पहुँचा सकती है-जिसका वर्णन महात्मा गांधी ने ‘अंत्योदय’ में किया- नई विश्व व्यवस्था में बढ़ते एशिया का सही मायने में प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत के लिए गरीब से गरीब व्यक्ति को सशक्त बनाना। तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन्स पीस फेस्ट शनिवार को देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में रंग बिरंगे फैशन शो, फेस-पेंटिंग और विश्व पृथ्वी दिवस मनाते हुए एक विश्व-पतंग उड़ाने के साथ समाप्त होगा।

MoU signed between The Indian Council of World Affairs and Panjab University

Koral Purnoor’. Demokratic Front, Chandigarh – April 17

The Indian Council of World Affairs (ICWA) and Panjab University have signed a Memorandum of Understanding (MoU) today to promote academic collaboration and exchange of knowledge between the two institutions. The signing ceremony was held at the Panjab University campus and was headed by the Department of History.The event began with the welcome address by the Honourable Vice Chancellor of Panjab University, Prof Renu Vig, who expressed her pleasure at the collaboration between the two institutions. She stressed the importance of academic partnerships in enhancing the quality of education and research. Prof Harsh Nayyar, Director of the Research and Development Centre (RDC) at Panjab University, then introduced the intricacies of the MoU and emphasised the mutual benefits that both institutions will gain from this collaboration.

The Honourable Ambassador Vijay Thakur Singh, Director-General of the ICWA, signed the MoU in the presence of the Registrar of Panjab University, Prof Yajvender Pal Verma. The MoU outlines the scope of collaboration between the two institutions, which includes exchange programs, joint research projects, internships and academic events.

Following the signing ceremony, Ambassador Vijay Thakur Singh delivered a special lecture on the current priorities of Indian foreign policy. She highlighted the challenges and opportunities in the global arena and shared the vision of India in 2047. The lecture was followed by an interaction between the audience and Ambassador Vijay Thakur Singh. The audience posed questions on various topics such as India’s young population, India’s position in G-20, non-alignment stance of India, and India’s position on the P-5 of the UN. Ambassador Thakur Singh answered all the questions in great detail, providing valuable insights and perspectives on each topic. Her responses were highly appreciated by the audience, who thanked ambassador Thakur Singh for sharing her knowledge and experience.

Prof Anju Suri, Dean of Arts, gave the formal vote of thanks, expressing her gratitude towards Ambassador Thakur for her informative and engaging lecture and celebrating MoU between the ICWA and Panjab University.

PU faculty awarded research project

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – April 17

A research project entitled “Development and evaluation of potential LXR modulators against sporadic Alzheimer’s disease”.” has been approved for financial assistance to Prof. Rajat Sandhir, Department of Biochemistry, Panjab University by the Science and Engineering Board (SERB), Department of Science & Technology, Govt. of India. An amount of Rs 61.74 Lakhs has been approved to cover the cost of equipment, manpower and consumables for the project. The aim of the project is to identify novel natural and synthetic modulators of Liver X receptor (LXR) that may be a potential therapy for Alzheimer’s disease.

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को करवाया ध्यान मैडिटेशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 07  अप्रैल :

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर आज शुक्रवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रांगण में गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी द्वारा स्टूडेंट्स को ध्यान मैडिटेशन करवाया गया। मैडिटेशन करने से अपने मानसिक स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है। मैडिटेशन आपको चिंता और तनाव से भी मुक्ति दिला सकता है। मैडिटेशन करने से आप नशे की लत से भी दूर रह सकते हैं।

साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने बताया कि मैडिटेशन आपके दिमाग को अपने विचारों पर ध्यान के केंद्रित करने और पुनर्निर्देशित करने के लिए प्रशिक्षित करने की आदत है। तनाव को कम करने के लिए मैडिटेशन हमारी काफी मदद करता है। मैडिटेशन चिंता को दूर करने में मददगार होता है। मैडिटेशन मन को शांत करने में काफी लाभकारी माना जाता है। मैडिटेशन आपके शरीर को आराम देने, तनाव मुक्त करने और आपको एक शांतिपूर्ण स्थिति में रखने में मदद कर सकता है। मैडिटेशन करने से आप अपने ध्यान में सुधार और सोचने की स्पष्टता आपके दिमाग को युवा रखने में मदद कर सकती है।

उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को तो मैडिटेशन की अति आवश्यकता है इससे उनके अंदर इचछा शक्ति, सद्बुद्धि, विवेक, बुद्धि, तार्किक बुद्धि का संचार होता है, जो आगे चलकर उनकी पढ़ाई के लिए बहुत सहायक होता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रतिदिन 15 मिनट की मैडिटेशन ध्यान करने का सुझाव दिया, जिससे वो पूरा दिन ऊर्जा से भरपूर रहेंगे व स्वस्थ रहें।

मैडिटेशन के इस कार्यक्रम में अडिश्नल डायरेक्टर सोशल वेल्फेयर विंग कमांडर जसबीर सिंह मिनहास, सहायक निदेशक प्रोफेसर जगवीन्द्र सिंह व प्रोफेसर गुरचेत ने भाग लिया और उन्होंने विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष का धन्यवाद भी किया। विंग कमांडर जसबीर सिंह मिनहास ने कहा कि भविष्य में भी चंडीगढ़ विश्व विद्यालय में स्टूडेंट्स को मैडिटेशन करवाने के लिए समय समय पर विश्वास फाउंडेशन को बुलाया जाएगा ताकि स्टाफ व स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी दीप्ति विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास व ऋषि सरल विश्वास मौजूद रहे।

Special Lecture on ‘Data Journalism and Verification’ held at SCS, PU

Demokratic Front, Chandigarh – April 05 :

A special lecture was organized at School of Communication Studies on ‘Data Journalism and Verification’. Prof. Umesh Arya from Guru Jambheshwar University of Science and Technology, Hisar was the resource person who discussed the various aspects of digital tools available to journalists for newsgathering and verification. Dr. Bhavneet Bhatti, Chairperson, School of Communication Studies informed that April 2, 2023 is observed as the International Fact Checking Day and this lecture marks the significance of fact checking and data journalism in today’s day and age. Prof Arya in his lecture apprised the students with the digital tools like Google Trends, Google Pinpoint, that can not only be of use to journalists but also help in effective research work and thus students and faculty from various disciplines can benefit from these.