साप्ताहिक गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम मे संगीत व नृत्य कला का प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

पंचकूला सेक्टर 9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज  निरंतर चलते हुए कार्यक्रम गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य कला का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।  स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भाषण के जरिए  विद्यार्थियों को बताया कि भागवत गीता ग्रंथ सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि जीवन के हर मोड़ पर एक सहायक की तरह काम करता है । इसमें कहीं हर बात को आप अपने जीवन की प्रैक्टिकल सिचुएशन से रिलेट कर सकते हैं और कभी भी जीवन में कोई कठिनाई आती है तो उससे निपटने के लिए सक्षम बनाती है।  आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में  गीता आपको ध्यान और सेल्फ अवेयरनेस की मदद से आंतरिक शांति को हासिल करने का रास्ता बताती है । साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य जी ने श्रीमद् भागवत गीता की महता बताते हुए ऐतिहासिक सत्य घटनाओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि भारत के कई दिग्गजों को भी अपने पथ प्रदर्शन में श्रीमद् भागवत गीता से बहुत सहायता मिली है।

बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 दिसम्बर  :

स्नातकोत्तर सरकारी कॉलेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में आज चण्डीगढ़ मिशन वात्सल्य योजना, कानून नीतियों और बाल कल्याण और संरक्षण के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और उप प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

गीता जयंती महोत्सव में छात्रों द्वारा किया गया गीता का वर्णन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर  :

बी.के.एम.विश्वास स्कूल, सेक्टर- 9 पंचकूला  में आज गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भागवत गीता का वर्णन किया। तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने  कविता, भाषण के जरिए ज्ञान की बातें बताई। भागवत गीता में 700 श्लोक हैं जो जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से समझाते हैं। जो साधक आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं उनके लिए गीता ज्ञान से अच्छा कुछ नहीं है । कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रशंसनीय प्रमाण पत्र दिए गए।

विश्वास स्कूल में गीता जयंती  महोत्सव का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 दिसम्बर  :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल,सेक्टर -9 पंचकूला में आज  गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया।
कक्षा पहली से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने गीता श्लोक सुनाएं और साथ ही उनका अर्थ भी बताया। छोटे-छोटे बच्चों ने कठिन श्लोक बोलने की बहुत अच्छी कोशिश की जो की एक सराहनीय कदम माना गया । बच्चों के मन में आध्यात्मिकता जागृत रहे यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसीलिए यह गतिविधियां स्कूल में निरंतर करवाई जाती है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु उनको प्रशंसनीय प्रमाण पत्र दिए गए।

आज के विद्यार्थी ही, कल के निर्माता : डॉ०शालू एस०कटारिया 

  • आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में कोई बना राजनेता, तो कोई बना वैज्ञानिक
  • आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक गतिविधियों के तहत ‘फैंसी-ड्रेस’ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 16 दिसम्बर  :

 “फैंसी-ड्रेस” का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा स्तर पर किया गया। कनिष्ठ वर्ग में पहली से पाँचवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में छठीं से आठवीं के विद्याथियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सिद्‌धू मूसेवाला, स्पाइडरमैन, नरेंद्र मोदी, सैनिक, राधा-कृष्ण, अध्यापक आदि विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाते हुए हू-ब-हू नकल उतारी व शानदार प्रस्तुति दी। विक्रम लैंडर का मॉडल पेश करते हुए वैज्ञानिक की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में विभिन्न संस्कृतियों की झलक पेश की। 

निर्णायक मंडल के सदस्यों  सरबजीत कौर व अध्यापिका सोनू रानी ने विद्यार्थियों की वेशभूषा, हाव-भाव, आत्मविश्वास व डायलॉग्स के आधार पर परिणाम घोषित किया।

फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पहली की नव्या, अपेक्षा व काव्या, कक्षा दूसरी व तीसरी के वर्ग में कक्षा दूसरी की मन्नत ने प्रथम, तेजस्वी व खुशबू ने द्वितीय व कक्षा तीसरी के लव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चौथी व पाँचवीं के वर्ग में कक्षा चौथी की प्रीति , पाँचवीं की भूमिका व चौथी बी की सुनयना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी व सातवीं के वर्ग में सातवीं ए से रेहाना व छठीं बी से अंश व सातवीं के लक्ष्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

प्रधानाचार्या डॉ०शालू एस० कटारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल देश के निर्माता हैं। जैसा आज वे सोचते हैं, वैसा ही वे कल बनेंगे। संस्था निदेशक डॉ० के०सी०शर्मा व प्रधानाचार्या ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।

श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान सर्वहितकारी से सम्बद्ध सर्वहितकारी शिक्षा समिति (पंजाब) द्वारा संचालित श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर की ओर से शनिवार 16 दिसंबर को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

सेक्टर 43 स्थित स्कूल प्रांगन मे आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री प्रदीप बंसल जी (निदेशक एचएलपी ग्रुप) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री कुलदीप सिंह राणा( मैनेजिंग डायरेक्टर कल्याण प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं कल्याण पेट्रोल एचपी सेंटर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री मदन लाल बंसल (प्रबंध निदेशक मैक्सटर बायो-जेनिक्स मुख्य वक्ता के रूप  में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के प्रधान श्री जगमोहन गर्ग जी , श्री संजीव अग्रवाल जी (प्रबंधक) और प्रधानाचार्य श्री

कमलदीप सिंह संधू  भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वार्षिक उत्सव में सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के विभिन्न प्रधानाचार्यों तथा अभिभावकों की भी उपस्थित रही।वार्षिक समारोह के अंतर्गत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों, प्राइमरी और सीनियर क्लास के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिससे सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जब अपनी प्रस्तुति दी तो अभिभावकों ने तथा उपस्थित अतिथियों ने तालियांँ बजा  कर उनका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद विभिन्न रंगारंग  प्रस्तुतियों पर भी उपस्थित अभिवावकों  ने खूब तालियांँ बजाई। जबकि कई प्रस्तुतियों पर तो सभी मंत्रमुग्ध ही हो गए। अंत में माननीय श्री जगमोहन गर्ग जी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाहड़पुर  के विद्यार्थियों ने पीऍम श्री  विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं में दिखायी प्रतिभा 

छात्रा सतनाम कौर, मीनाक्षी,आरती ने प्रथम स्थान व जसप्रीत, प्रतीक, अंजलि, हरदीप, महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  15  दिसम्बर  :

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाहड़पुर के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा पीऍम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरावां में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं में भाग लिया l जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सतनाम कौर, मीनाक्षी,आरती ने प्रथम स्थान व जसप्रीत, प्रतीक, अंजलि, हरदीप, महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम खंड स्तर पर रोशन किया l प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500-500 रूपये  व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 300-300 रूपये का पुरुस्कार दिया गया l इस कार्य में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता श्री माम चंद सैनी, भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती रंजना गुप्ता, गणित प्रवक्ता श्री राजेश शर्मा व राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्री संजीव जौहर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया l श्री माम चंद सैनी जी ने बताया कि यदि लग्न व ईमानदारी के साथ कार्य किया जाये तो कुछ भी असम्भव नहीं है l इस मौके पर विद्यालय के मुखिया श्री ओम प्रकाश व स्टाफ़ के सभी सदस्यों ने विजेताओं को बधाई दी l

कथक कार्यशाला में नृत्यांगना ममता त्यागी द्वारा 2500 विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 15             दिसम्बर  :

इस अवसर पर विद्यालय के के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज के समय में स्कूल शिक्षा के साथ साथ नैतिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा भी अति आवश्यक है जिससे भविष्य में कैरियर का चुनाव करने मे नये विकल्प मिलते है उन्होंने आगे कहा की इस प्रकार के आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे, सभी छात्र छात्राओ ने इस कार्य शाला मे विशेष रुचि दिखाई l 

सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो में प्रथम में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान स्वीप गतिविधि आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्था सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो में जिला चुनाव अधिकारी फरीदकोट के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान श्रीमती रितु नारंग ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मतदाता के अधिकारों के बारे में बताया। एक जागरूक मतदाता बनें,अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ऐसा करने के बारे में बताया तथा अपने आसपास के समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व जानी- मानी शिक्षा विद्वान शास्त्री श्रीमती कुसम कालरा एवं स्टाफ भी उपस्थित था। सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो की छात्राएं चुनाव जागरूक मतदाता प्रेरित करती हुई। सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो की योग्य प्रबंधक कमेटी और स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम कालरा की बदौलत स्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में पंजाब अपनी एक विशेष पहचान बनाई है, वहीं खेल व अन्य गतिविधियों में भी अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।(पराशर )

बी.के .एम.विश्वास स्कूल में चाइल्ड सेफ्टी व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव पर सेमिनार का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 दिसम्बर  :

सेक्टर -9 , बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज चाइल्ड सेफ्टी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा के नियमों व उनके अधिकारो के बारे में विस्तार पूर्वक  बताया गया। चाइल्ड सेफ्टी के अंतर्गत बच्चों को गुड टच,बैड टच, चाइल्ड एब्यूज से संबंधित जानकारी दी गई।

प्राकृतिक आपदाएं ऐसी घटना है जो मानव के नियंत्रण में नहीं है यह थोड़े समय में बिना चेतावनी के घटित हो जाती हैं जिसकी वजह से मानव जीवन के क्रियाकलाप अवरुद्ध हो जाते हैं और भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है इसलिए बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए। साथ ही सामान्य दुर्घटना व आग लगने की घटनाओं को रोकने व उनके प्रभाव को प्रबंधित करने के लिए बुनियादी अग्नि सुरक्षा नियम बताएं।

ट्रेनिंग ऑफिसर डॉक्टर सुशील कुमार जी, श्रीमती सविता भारद्वाज और श्री कुलजीत सिंह जी ने अपने नेतृत्व में प्रायोगिक तौर पर बच्चों को सारी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने हृदय आघात होने पर फर्स्ट ऐड के बारे में भी विद्यार्थियों को समझाया। आजकल स्कूल में इस तरह की गतिविधियों का होना बहुत आवश्यक है ।