स्कूली बच्चों को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 अगस्त :

यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से राजकीय उच्च विद्यालय फतेहपुर  में जल संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के हेड मास्टर सुरेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और एलईडी स्क्रीन पर स्कूली बच्चों को जल संरक्षण पर आधारित सत्यमेव जयते फिल्म भी दिखाई। रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है जल का सोच समझकर प्रयोग करें क्योंकि वर्तमान समय में जल स्तर प्रतिवर्ष 1 मीटर नीचे जा रहा है। पानी बनाया नहीं जा सकता, पानी सिर्फ बचाया जा सकता है इसलिए  जल का सदुपयोग करें। इसका दुरुपयोग कदापि ना करें। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद करें और औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने उपस्थित जनों को पानी बचाने के टिप्स भी बताएं। उन्होंने यह भी कहा कि  रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रयोग करें। पानी की बूंद बूंद बचाएं और अपने आसपास वृक्ष भी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। गोयल ने विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि जिला यमुनानगर में पानी को जाचने के लिए एक लैब भी है जिसमें आप अपने पानी के सैंपल की टेस्टिंग निशुल्क करवा सकते हो।

इस अवसर पर सुजाता कपूर अध्यापिका, अध्यापिका रवि बाला, अंजू, मनप्रीत कौर, आरती, राजेश कुमार, मोहित, लवप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

अनन्था लक्ष्मी संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत और नोव्या ज्योति को यूएनवाईसीसी के स्वयंसेवक (वॉलंटियर) के रूप में चयन किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 31 अगस्त :

हमें यह बताते हुए अपार खुशी हो रही है कि पीजीजीसीजी-सैक्टर 42, चंडीगढ़ की सुश्री अनन्था लक्ष्मी एमके को यूनाइटेड नेशंस यूथ फॉर क्लाइमेट चेंज (यूएनवाईसीसी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत के रूप में चुना गया है तथा ऑनर्स भूगोल की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुश्री नोव्या ज्योति को यूएनवाईसीसी के स्वयंसेवक (वॉलंटियर) के रूप में चयनित किया गया है।

कॉलेज प्रशासन और यूएनवाईसीसी दोनों की ओर से नोव्या, अनन्था व उनके अभिभावकों को बधाई प्रदान की गई।यह सम्मान उनकी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के प्रति उनके असाधारण समर्पण को उजागर करता है। ध्यातव्य है कि यूएनवाईसीसी एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठन है जो जलवायु कार्रवाई और सतत विकास की वकालत करने के लिए दुनिया भर के युवा नेताओं को एकजुट करता है। संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत और वालंटियर के रूप में दोनों छात्राओं की नियुक्ति उनके नेतृत्व गुणों, नवीन विचारों और सकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव डालने के जुनून को दर्शाती है।

अपने कॉलेज के वर्षों के दौरान, सुश्री नोव्या ज्योति की भूगोल और जलवायु अध्ययन में गहरी रुचि स्पष्ट रही है। उन्होंने इंटरकॉलेजिएट और इंट्राकॉलेजिएट दोनों स्तरों पर कॉलेज के नेतृत्व वाली भूगोल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे उनके आसपास के लोगों को सतत विकास और जलवायु संरक्षण में योगदान करने के लिए प्रेरणा मिली। संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत के रूप में, सुश्री अनन्था सार्थक परिवर्तन लाने के लिए साथी युवा राजदूतों के साथ सहयोग करते हुए, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेंगी। वह जलवायु संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक जलवायु स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई पहलों में योगदान देने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करेंगी। हम इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हैं। जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के प्रति उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है, और हमें विश्वास है कि वह संयुक्त राष्ट्र युवा जलवायु राजदूत और वालंटियर के रूप में अपनी भूमिका में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगी। हम सभी के लिए एक स्थायी और लचीले भविष्य में उनके निरंतर योगदान को देखने के लिए उत्सुक हैं। 

प्राचार्या प्रो निशा अग्रवाल ने दोनों को शुभकामनाएँ प्रदान की और उज्ज्वल भविष्य हेतु आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

प्रियंका सिंह ने जीता मिस फ्रेशर बीकॉम 2023 का ख़िताब

प्रियंका सिंह ने जीता मिस फ्रेशर बीकॉम 2023 का ख़िताब , प्रथम रनर अप वंदिनी शर्मा और सेकेंड रनर अप दीप्ति रहीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 अगस्त :

वाणिज्य विभाग ने अपने ऑडिटोरियम “सबरस प्रेक्षागृह” में बीकॉम प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्रों के लिए एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल ने बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्राओं को मिस फ्रेशर प्रियंका सिंह, मिस फ्रेशर-प्रथम रनर अप वंदिनी शर्मा और मिस फ्रेशर सेकेंड रनर अप दीप्ति को ताज पहनाया।

प्रिंसिपल मैडम ने लड़कियों को संबोधित किया, उन्हें बधाई दी और सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और जीवन में उनके सभी प्रयासों में सफलता की कामना की।

राखी बनाओ प्रतियोगिता में रमनप्रीत व सिमरन ने मारी बाजी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 34 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की  राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कालेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर की देखरेख में कार्यक्रम हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार व सौहार्द का त्यौहार है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वावलंबी बना रहा। ताकि वे खुद का रोजगार शुरू कर सकें। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रेजन आर्ट, पर्ल वर्क, थ्रेड वर्क, बीट्स आर्ट सहित अन्य प्रकार की राखियां तैयार कर अपनी छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंजीत कौर ने कहा कि कालेज छात्राओं के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। छात्राओं द्वारा तैयार राखियों के डिजाइन देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की प्राध्यापिका सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, उर्वशी कांबोज, हरप्रीत कौर व अराधना ने सहयोग दिया।

इस प्रतियोगिता में बीएससी फैशन डिजाइनिंग विभाग अंतिम वर्ष की रमनप्रीत व पीजी डिप्लोमा फैशन डिजाइनिंग की सिमरन राठी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान अर्जित किया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की नंदिनी व प्रथम वर्ष की पलक ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान अर्जित किया। अंतिम वर्ष की प्रीति व प्रथम वर्ष की खुशी सैनी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रथम वर्ष की रजनी व अंतिम वर्ष की जाहन्वी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

पीजीजीसीजी-11 महाविद्यालय में जैव विविधता के संरक्षण में मधुमक्खी की भूमिका पर एक दिवसीय कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  28       अगस्त :

पीजीजीसीजी-11 महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग ने 26 अगस्त, 2023 को “जैव विविधता के संरक्षण में मधुमक्खी की भूमिका” पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित “एक दिवसीय कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य मधु मक्खियों के महत्व और जैव विविधता के संरक्षण में परागणकों के रूप में उनकी भूमिका पर जोर देना था। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डॉ. अरुल राजन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।कार्यशाला की शुरुआत पंजाब विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) नीलिमा आर कुमार द्वारा दिए गए एक बहुत ही रोचक व्याख्यान से हुई। डॉ. नीलिमा ने मधुमक्खी के जीवन चक्र के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया और शहद निर्माण की जटिल प्रक्रिया के बारे में बताया। व्याख्यान के बाद श्री मदन शर्मा द्वारा मधुमक्खी पालन पर एक लाइव प्रदर्शन और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्यमिता विकास के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पीजीजीसीजी-11 और ग्लोबल एपीरीज के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए तीन प्रतियोगिताएं- पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और फोटोग्राफी आयोजित की गईं। आयोजनों में स्नातक और स्नातकोत्तर के दोनों वर्गों की छात्राओं ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को डॉ. अरुल राजन, निदेशक, डीएसटी और प्रोफेसर (डॉ.) अनीता कौशल, प्रिंसिपल, पीजीजीसीजी-11, चंडीगढ़ से पुरस्कार मिला। डॉ. अरुल राजन ने उद्यमिता कौशल विकसित करने के लिए प्रिंसिपल, स्टाफ और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। निम्नलिखित पुरस्कार विजेता हैं: 

पोस्टर बनाना-

  1. प्रथम पुरस्कार- स्नेहा, (बीएससी-3)
  2. द्वितीय पुरस्कार- प्रांचल ठाकुर, (बीएससी-3)
  3. तृतीय पुरस्कार- प्रांजल नेगी, (बीएससी-3)

स्लोगन लेखन

  1. प्रथम पुरस्कार- जसप्रीत, (एमएससी-2)
  2. द्वितीय पुरस्कार- सवाती, (बीएससी-3)
  3. तृतीय पुरस्कार- कृतिका, (एमएससी-2)

फ़ोटोग्राफी

  1. प्रथम पुरस्कार- नील्जा, (बीएससी-3)
  2. द्वितीय पुरस्कार- काश्वी, (बीएससी-1)
  3. तृतीय पुरस्कार- नेहा, (बीएससी-3)

School memories stay with us forever : Arun Sood

Demokratic Front, Chandigarh, 26      August :

 BJP State President Arun Sood Was invited by his. Old School,Govt Senior Secondary School, Sec 37B,  To deliver a Motivational Lecture to Senior Students. He was accompanied by Municipal Councillor Umesh Ghai. School Vice Principal Smt Raibarinder Kaur.

Arun Sood took pledge with School NSS volunteers for swatch bharat mission. Smt Gita Chaudhary told about various activities at school. While delivering motivational lecture Arun Sood advised students to follow their passion, Interest & natural talent while choosing their careers & students should always respect their teachers & parents.

He said, “I Felt nostalgic while being visiting My Old School and thanked the School Administration for providing me this opportunity.”

स्कूलों में होने वाली प्रतियोगिताओं में अवश्य हिस्सा लें विद्यार्थी : डॉ. संगीता सैनी

  • ढाणी खान बहादुर स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्राचार्या ने किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 अगस्त :

विद्यार्थियों को स्कूलों में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनका ज्ञान तो बढ़ता ही है, उन्हें नई नई जानकारियां भी मिलती है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।

यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी खान बहादुर की प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को यह नहीं समझना चाहिए कि वह कुछ कर नहीं पाएगा बल्कि उसे लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। हो सकता एक विद्यार्थी पढ़ाई में अग्रणी हो, कोई खेल में तो कोई किसी अन्य गतिविधि में अग्रणी रह सकता है। हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, जिसका उसे प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में भारत का भविष्य बनता है जो कि निश्चित तौर पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला है। हमें पूरा विश्वास रखना चाहिए कि विद्यालयों में बन रहा भविष्य भी चंद्रयान-3 की तरह भारत के लिए नए आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सबसे पहले विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 75 विद्यार्थियों ने 27 मॉडल बनाए। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने हेल्थ, लाइफस्टाइल, साइंस इन एवरीडे लाइफ, वाटर कंजर्वेशन, दैनिक जीवन में तकनीकी का प्रयोग, स्वच्छता, कृषि और तकनीकी, पर्यावरणीय समस्याओं जैसे विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र चंद्रयान का  लॉन्चिंग प्रोसेस रहा, जो की ग्याहरवी साइंस के छात्र देव ने व मॉडल ऑफ ह्यूमन बॉडी जो कि 12वीं कक्षा की छात्रा पूजा, काफ़ी, वर्षा व प्रियंका ने बनाया था।

कक्षा आठवीं की छात्रा नेहा द्वारा बनाया हेल्थ एंड लाइफ़ स्टाइल व मोहित द्वारा बनाया गया  यूज ऑफ़ टेक्नोलॉजी मेक अवर वर्क ईजी मॉडल ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।  पीटीएम में आए हुए अभिभावकगण, एसएमसी सदस्य, सरपंच, ग्राम पंचायत, विद्यालय स्टाफ व सभी विद्यार्थियों ने इस विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने बच्चो में छुपी हुई वैज्ञानिक प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया व अन्य विद्यार्थियों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इसी के साथ बालिका मंच के अंतर्गत राखी मेकिंग, पोट डेकोरेशन व थाली डेकोरेशन की प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें लगभग 50 लड़कियों ने हिस्सा लिया।इसी के साथ मन की बात का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं से चर्चा की गई और सभी छात्राओं को अपनी मां को आदर्श रूप में प्रस्तुत करने पर चर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता भी प्राचार्या डॉ. संगीता सैनी ने की। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। सरपंच विजय सिंह, एसएमसी प्रधान कुलदीप सिंह व अन्य ने प्राचार्या व   समस्त विद्यालय स्टाफ को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।

CMGGA अनुकूल त्रिपाठी ने किया थिएटर वर्कशॉप का दौरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 अगस्त :

शहीद मेजर अनुज राजपूत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 20 पंचकूला में जिला स्तरीय थिएटर वर्कशॉप चल रही है।
CMGGA अनुकूल त्रिपाठी ने स्कूल का दौरा किया साथ उन्होंने थिएटर वर्कशॉप में भाग ले रहे प्रतिभागी बच्चों से भी बात की तथा थिएटर के गुर सिखाने वाले प्रशिक्षकों से भी वर्कशॉप से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली।

स्कूल प्रधानाचार्या नीलू कत्याल ने बताया की यह 10 दिवसीय वर्कशाॅप शिक्षा विभाग हरियाणा तथा नाट्य ग्रहम एवं इंडियन थिएटर विभाग पंजाब विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेशन से चल रही है तथा इसमें विभिन्न स्कूलों के 42 बच्चे भाग ले रहे हैं।

खाकी की राखी -सैनिकों को समर्पित की अंकुर स्कूल के  स्टूडेंट्स ने राखियां

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 अगस्त :

अंकुर स्कूल के छात्रों ने रक्षाबंधन के अवसर पर “खाकी की राखी” कार्यक्रम के तहत भारत के वीर जवानों-‘हमारे सैनिकों’ के लिए सुंदर राखियां तैयार की हैं। हाथ से बनी राखियां हमारे सैनिकों के प्रति हमारी सराहना और धन्यवाद का एक छोटा सा प्रतीक हैं। जो सीमाओं की रक्षा करते हैं और हमारे दिन और रात को सुरक्षित और चिंता मुक्त बनाते हैं।

प्रिंसिपल डॉ. परमिंदर दुग्गल ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें इन सैनिकों द्वारा हम सभी के लिए किए गए बलिदानों से अवगत कराया।

ग्रामीण बच्चों के लिए करियर कांउसलिंग सत्र का आयोजन

चितकारा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने ली कंप्यूटर क्लास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 अगस्त :

निकटवर्ती गांव मानकटबरा में चितकरा यूनिवर्सिटी के सहयोग से प्रयोग फाउंडेशन द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग तथा ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास का आयोजन किया गया। ग्रामीण बच्चों से रूबरू होते हुए आईआईटी पटना से डाक्टर सुमित कुमार ने जीवन में फेल होने का महत्व बताते हुए उन्हें अपने करियर के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का तरीका बताया।
डॉ.कुमार ने बच्चों को दसवीं, बारहवीं तथा ग्रेजुएशन के बाद की पढ़ाई पर चर्चा करते हुए सवालों के जवाब दिए। चितकरा यूनिवर्सिटी के (डीआईसीई) डीन प्रो.डाक्टर रजनीश तलवार के निर्देशन में चल रहे चैरीटेबल कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफसर डॉ.ज्योति ने बेसिक कंप्यूटर कोर्स से संबंधित सवालों के जवाब देकर बच्चों को वर्तमान समय में कंप्यूटर के महत्व के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से मानकटबरा में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा बच्चों तथा ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। इसके अलावा यहां पर्सनेल्टी डिवैल्पमेंट तथा करियर कांउसलिंग के देश के प्रसिद्ध करियर परामर्शदाताओं को जोडऩे की व्यवस्था की गई है।