H.E.L.W.A.will protest against the government on October 2 regarding their demands

Demokratic Front, Chandigarh, 30      September :

A press conference was organized at the Press Club, Chandigarh on Saturday regarding the protest to be held by Haryana Extension Lecturer Welfare Association on October 2 regarding their regularization and other demands, in which Dr. Charan Singh Grover, Dr.  Sumer Siwach, Dr. Ishwar Singh, Dr. Saroj Dahiya, Dr. Tanjum Kamboj, Dr. Radha Rathi, Dr. Sonu Bhardwaj, Dr. Sita Dagar and Dr. Sher Singh participated.

Speaking on the occasion, Dr. Sumer Siwach explained about the various demands of the Extension Lecturers and called for a peaceful demonstration on October 2 in Sector 5, Panchkula. Association repsentative has also declared to march towards Chief minister House in their protest. He said that a large number of his friends will participate in this peaceful demonstration.  On this occasion, Dr. Charan Singh Grover told that the extension lecturer, who are working in various colleges of Haryana, have given the essential days of their lives to the government in time of need.  He said that his colleagues who had joined as extension lecturers in 2010-2011 are no longer eligible to fill the forms for regular recruitment due to expiry maximum age limit requisite  for a government job as many of them have crooss this age limit. Now they have to constantly depend on the mercy of the principals.

On this occasion, Dr. Ishwar Singh said that apart from the higher education officials and the minister of the department, he has also talked to the Chief Minister many times regarding his demands, but every time he gets only assurance.  He said that we extension lecturers have never been against regular recruitment.  He said that currently about 4100 posts are lying vacant in the department and the number of our working extension lecturers is around 2000.  He said that the extension lecturers working earlier should be regularized and the government should make new recruitment on the remaining posts, so that the future of the new candidates also does not get spoiled.

On this occasion, Dr. Saroj Dahiya also expressed her views explaning  the pain of extension Lecturer and demanded job regularity for the top achievers of our academic persuit.

“मीडिया, संस्कृति और स्वतंत्रता: अतीत, वर्तमान और भविष्य” विषय पर एसडी कॉलेज में हुआ सेमिनार

नेशनल सेमिनार में वर्तमान मीडिया परिदृश्य के संदर्भ में पत्रकारिता के भविष्य पर किया गया मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 सितम्बर :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से “मीडिया, संस्कृति और स्वतंत्रता: अतीत, वर्तमान और भविष्य” विषय पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। पंजाब यूनिवर्सिटी की डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस (डीयूआई) प्रो. रूमिना सेठी इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं जबकि आईआईएमसी, नई दिल्ली के डीन एकेडमिक अफेयर्स और कॉलेज के पूर्व छात्र सेमिनार में प्रो.गोविंद सिंह सम्मानित अतिथि थे। जीडीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महा सचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस नेशनल सेमिनार  का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन में समाचार पत्रों, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा और लोक मीडिया सहित विभिन्न मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालना था। साथ ही वर्तमान में भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र द्वारा हासिल की गई गौरवशाली ऊंचाइयों के साथ-साथ संस्कृति पर मीडिया के प्रभाव के बारे में मंथन करना भी एक अन्य उद्देश्य था। सेमिनार में पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया जिसमें द ट्रिब्यून की पूर्व सहायक संपादक आरुति नय्यर आकाशवाणी और दूरदर्शन (चंडीगढ़ और जम्मू) के कार्यक्रम प्रमुख संजीव दोसांझ, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ दुग्गल व मयंक मिश्रा के अलावा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जनसंपर्क अधिकारी दीपकमल सहारण ने अपने विचार रखे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी देने के लिए मीडिया प्रोफेशनल्स का आभार व्यक्त किया। कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ.मधु शर्मा ने भी मीडिया से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और इस छात्रों को कई मंत्र दिए।

पैनल डिस्कशन में पत्रकारिता में नैतिकता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया। इस दौरान वर्तमान मीडिया परिदृश्य के संदर्भ में पत्रकारिता के भविष्य के बारे में चर्चा की दई। मीडिया प्रोफेशनल्स ने पत्रकारिता में आए बदलाव को लेकर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह से पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के आने के बाद से पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव आया है और खबरों की विश्वसनीयता को बनाए रखना कितना जरूरी है।

इससे पहले प्रो. रुमिना सेठी ने पत्रकारिता और जनसंचार में करियर की संभावनाएं तलाश रहे छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता की नैतिकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह से आज पत्रकारिता का दौर बदला है और सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से फैलती हैं।  प्रो. गोविंद सिंह ने कॉलेज में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया और पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र के बदलते परिदृश्य में बदलाव पर भी प्रकाश डाला।  कॉलेज के इंग्लिश विभाग की  डॉ. अर्चना वर्मा सिंह, गगनप्रीत वालिया, रितिका सिन्हा की अध्यक्षता में तकनीकी सत्र आयोजित किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज की चेयरपर्सन डॉ. भवनीत भट्टी ने की। कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ. प्रिय चड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

PU’s Sanskrit department holds two special lectures

Demokratic Front, Chandigarh, 28      September :

Panjab University’s Sanskrit department held two special lectures today on 29.9.23, titled ‘Rishi Dayanand Ka Shiksha chintan’ and ‘Directions and Opportunities in the field of Sanskrit’. The former was held under the celebration of 200th birth anniversary of Swami Dayanand Saraswati, whereas the latter was held in collaboration with PU’s Central Placement Cell. Teachers, research scholars and students of the department attended these lectures.

Speaker of the first lecture was Dr. Pushpinder Joshi, chairperson of the department of Sanskrit and Pali, Punjabi University, Patiala. Dr. Joshi told the audience about Rishi Dayanand Saraswati’s ideas and philosophy with regards to education. He said, “Rishi Dayanand was in favour of both Vedic and modern education, a fruit of which are the DAV institutions.” Dr. Joshi also told how Swami Dayanand Saraswati stood up for female education and laid emphasis on collective development.

In the second special lecture, which was held in collaboration with the Central Placement Cell of the Panjab University, Dr. Joshi made the audience aware about the traditional as well as the newer opportunities and directions of livelihood in the field of Sanskrit. He told the audience that Government of India and its bodies like UGC, are laying great emphasis on the study and teaching of Indian Knowledge Systems (IKS), which is going to open a lot of job opportunities for Sanskrit students.

Prof. Meena Sharma, Director of PU’s Central Placement Cell, introduced the students of Sanskrit department with the various activities and services which the cell provides for the students with regards to placement and employability enhancement. Prof. Sharma laid emphasis on the combination of academic expertise and soft skills.

Academic incharge of Sanskrit department, Prof. V. K. Alankar said in the closing remarks, “opportunities are only for those who excel in their fields and have necessary soft skills.”             Prof. Alankar gave a vote of thanks to the speakers, organisers and participants.

UIFT conducts Workshop on Qualitative analysis through Atlas ti

Demokratic Front, Chandigarh, 28      September :

University Institute of Fashion Technology & Vocational Development, Panjab University,  conducted a workshop on ‘Qualitative analysis through Atlas ti’ on 29th September 2023. This workshop was conducted by Dr. Kavita Jarodia, an anthropologist and a senior Associate, Clinical Outcomes Assessment at Parexel International India Pvt. LTD. This workshop drew 34 participants- Faculty, Research scholars, masters’students from Department of Public health, Department of Anthropology, Department of Laws and UIFT & VD.

The resource person emphasised the importance of using software for analysis of research work. The session further moved on analysing qualitative data analysis by using Atlastisoftware. Dr.Kavita elaborated various aspects related to qualitative analysis-  developing extensive codebook structures, making transcripts and conducting clinical and in-depth interviews and contributing to the technical reports. She further made the participant understand the value of making a good code book. As she is familiar with new trends for data analysis in real-world settings, she emphasised that the New researchers should get familiarized with new tools and techniques used in Industry to make data look technical and more transparent to big agencies who deal with structured and non-structured interviews for data collection.

The session was enriching that was filled with many queries from the participants, which were answered citing real world examples by the resource person. Many participants felt  that such software can help them understand and carry their research in more depth. Dr Ramandeep Bawa, Guest Faculty, UIFT & VD coordinated the workshop.

केंद्र पंजाब यूनिवर्सिटी के अनुदान जल्द से जल्द जारी करे

पंजाब यूनिवर्सिटी का पंजाब के लोगों के साथ गहरा सम्बन्ध है

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 27 सितम्बर :

पंजाब यूनिवर्सिटी का पंजाब के लोगों के साथ गहरा सम्बन्ध है विभाजन के बाद यह लाहौर से पंजाब के होशियारपुर और फिर हमारी राजधानी चंडीगढ़ आकर स्थापित हुई। पंजब के मुख्य्मंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा अनुदान राशि जल्द से जल्द जारी की जाए।

साल 1966 में पुनर्गठन एक्ट के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चार हिस्सेदारों जैसे कि केंद्र, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के साथ अंतर- राज्यीय बॉडी कॉर्पोरेट बन गई। यूनिवर्सिटी के खर्चे केंद्र (40 प्रतिशत) के साथ तीन हिस्सेदार राज्यों ( 20:20:20) द्वारा बराबरी में साझे किए जाने थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों ने क्रमवार साल 1973 और 1975 में पंजाब यूनिवर्सिटी से अपने कॉलेज वापस ले लिए और अपनी यूनिवर्सिटियाँ स्थापित कर लीं और पंजाब यूनिवर्सिटी को फंड देना बंद कर दिया।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह केवल पंजाब ही है जिसने पिछले 50 सालों से इस यूनिवर्सिटी को मदद दी और इसके प्रसार में योगदान दे रहा है। अब इस पड़ाव पर हमें यह समझ नहीं आ रहा है कि हरियाणा अपने कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ क्यों जोडऩा चाहता है, जबकि वह पहले ही कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, (A+ NAAC मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी) के साथ पिछले 50 सालों से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने सवाल किया कि पिछले 50 सालों से पंजाब यूनिवर्सिटी को नजरअन्दाज करने वाले हरियाणा के लिए अब इसकी मान्यता प्राप्त करने के लिए कौन से हालात बदल गए हैं? भगवंत सिंह मान ने कहा कि जहाँ तक पंजाब यूनिवर्सिटी के फंडों का सम्बन्ध है, पंजाब ने हमेशा यूनिवर्सिटी को वित्तीय सहायता दी है और भविष्य में भी पंजाब यूनिवर्सिटी को आपसी सलाह-मश्वरे की प्रक्रिया के अंतर्गत ज़रुरी फंड मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी को साल 2017 में भारत सरकार द्वारा अंतिम रूप में दिए संशोधित फॉर्मूले के अनुसार ग्रांट-इन-एड प्रदान करने की वचनबद्धता को पंजाब सरकार द्वारा पूरा किया गया, जिसके अंतर्गत 188.31 करोड़ रुपए के बकाया हिस्से के विरुद्ध सरकार ने 2022-23 तक 261.96 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जिससे न केवल घाटे को पूरा किया जा सके, बल्कि पंजाब यूनिवर्सिटी के कांस्टीचूऐंट कॉलेजों के लिए अतिरिक्त अनुदान की व्यवस्था भी की जा सके। उन्होंने बताया कि साल 2023-24 के लिए उन्होंने सरकार ने बजट में 47.06 करोड़ रुपए मंज़ूर किये थे, परन्तु ग्रांट-इन-एड को बढ़ाकर 94.13 करोड़ रुपए कर दिया, जिससे यूनिवर्सिटी द्वारा यू.जी.सी. स्केलों को लागू करने के कारण वेतन में वृद्धि को लागू किया जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सरकार ने दो नये होस्टल बनाने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी के लिए 48.92 करोड़ रुपए मंज़ूर किये। एक होस्टल लडक़ों के लिए और दूसरा लड़कियों के लिए बनना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो पंजाब ने अपनी वचनबद्धता को पूरा किया है परन्तु केंद्र सरकार ने यू.जी.सी. स्केलों को अपनाने के कारण पंजाब यूनिवर्सिटी को 51.89 करोड़ रुपए की बढ़ी हुई ग्रांट-इन-एड के हिस्से को अभी तक मंज़ूरी नहीं दी। उन्होंने गृह मंत्री से अपील की कि इस अतिरिक्त अनुदान को जल्दी से जल्दी जारी किया जाये। उन्होंने पंजाब सरकार के स्टैंड को दोहराते हुए कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी हमारी यूनिवर्सिटी है और हम भविष्य में भी इसकी सहायता और फंड जारी रखेंगे।

मोहित पुंज ने छात्रों को फिल्म निर्माण की कला से करवाया रूबरू

एसडी कॉलेज में ‘लाइट्स, कैमरा, करियर’ शीर्षक से टॉक का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26सितम्बर :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब द्वारा मंगलवार को ‘लाइट्स, कैमरा, करियर’ शीर्षक से टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता कॉलेज के पूर्व छात्र और वर्तमान में बॉलीवुड उद्योग में फिल्म निर्माता के रूप में काम कर रहे मोहित पुंज थे। उन्होंने ‘टूथ परी’, ‘सोरारई पोटरू रीमेक’ और ‘बारामूला’ जैसी प्रमुख प्रोजेक्ट्स में अनिल कपूर, अजय देवगन, यामी गौतम, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और तब्बू जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है।

सत्र की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के स्वागत भाषण से हुई और मोहित पुंज ने फिल्म निर्माण की गतिशीलता पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपने रचनात्मक दिमाग को फिल्म निर्माण और निर्माण की कला की ओर मोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पुंज ने छात्रों को फिल्म निर्माण की कला के साथ-साथ फिल्म उद्योग में रोजगार के अवसरों से रूबरू कराने के उद्देश्य से छात्रों के साथ बातचीत की। छात्रों ने फिल्म उद्योग की गतिशीलता की व्यापक समझ के लिए फिल्म निर्माण, पटकथा लेखन और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया सीखी। उन्होंने फिल्म निर्माण के पेशे में अपने प्रयास और कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में अपने पहले कार्य अनुभव के बारे में बताया।

बातचीत के बाद सवालों का दौर शुरू हुआ  जहां छात्रों को उनसे सीधे बातचीत करने का अवसर मिला। टॉक में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्होंने फिल्म निर्माण के पहलुओं के अध्ययन के लिए छात्रों के साथ ऑनलाइन संसाधनों पर भी चर्चा की। रीडर्स क्लब के संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया और फिल्म निर्माण पर व्यावहारिक और यादगार बातचीत की सराहना की।

सोशल मीडिया पर वायरल झूठी खबरें पत्रकारिता व समाज के लिए चुनौती : डॉ पंकज गर्ग

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 सितम्बर :

सोशल मीडिया (फेसबुक तथा वट्सएप) में आए दिन वायरल हो रही झूठी खबरें पत्रकारिता तथा समाज के लिए आज चुनौती बन चुकी है। सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों की वजह से लोगों को बहुत बडा नुकसान उठाना पड रहा है। जब तक खबरों की प्रमाणिकता का सही प्रकार से मूल्याकंन नहीं किया जाएगा, तब तक इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगना संभव नहीं है। उक्त शब्द चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा पंजाब से आए एसोसिएट प्रोफेसर एवं फैक्टसशाला ट्रेनर डॉ पंकज गर्ग ने कहे। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, वुमेन स्टडी सेंटर व वुमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में फैक्टस चौकिंग एवं इंफोरमेशन लिट्रेसी विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ।

डॉ पंकज गर्ग ने कहा कि कहा कि लोगों की सोच को तब्दील करने के लिए आज सोशल मीडिया को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल झूठी फोटोज़ व विडियों को हम वैरीफाई किए बैगर आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वट्सअप पर हर रोज 100 बिलियन मैसेज सांझा होते है। अन्य सोशन नेटवर्किंग साइट का भी यही हाल है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बहुत सारी विडियो व फोटो दिखाकर उसकी प्रमाणिकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुलग क्रोम में गुगल रिवर्स इमेज सर्च, सर्च बाई इमेज, टीनआई इत्यादि के जरिए फोटो व विडियो को वैरीफाई किया जा सकता है। टाइम टूल के जरिए पता लगाया जा सकता है कि वह फोटो कब खिंची गई। ऑब्जर्वेशन के जरिए भी सही गलत का पता लगाया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि झूठी व सच्ची खबर में क्या अंतर है, आज इसे समझने की बेहद जरूरत है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे खबरों व फोटो की प्रमाणिकता को जांचें बिना आगे फारवर्ड न करें। परमेश कुमार ने कहा कि हमें ज्यादातर सूचना सोशल मीडिया से मिलती है। ये सूचनाएं कितनी सही या गलत है, इसकी हमें जानकारी नहीं होती। सभी को फैक्टस चेकिंग की नॉलेज होना बेहद जरूरी है। ताकि झूठी खबरों को वायरल होने से रोका जा सकें।  

हमें जिस भी प्लेटफॉर्म मिल रही सूचना मिल रही है, उसकी प्रमाणिकता जांचना बेहद जरूरी है। झूठी खबरें चंद सेकिंड्स में वायरल हो जाती है। जिसका समाज व लोगां पर विपरित असर पडता है।  

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वुमेन सेल इंचार्ज डॉ मीनाक्षी सैनी, वुमेन स्टडी सेंटर इंचार्ज डॉ मीनू गुलाटी, पत्रकारिता विभाग की प्राध्यापिका पायल व वंशिका गुप्ता ने सहयोग दिया।   

राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 46 सी चंडीगढ़ में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 26 सितम्बर :

आज राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर 46 सी चंडीगढ़ के प्रांगण में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु बब्बर और इको क्लब इंचार्ज एवं नोडल ऑफिसर श्रीमती गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों  और छात्रों ने बड़े ही उत्साह और जोश के साथ अपनी भागीदारी निभाई।               

कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत फ्लाइट इंजीनियर सार्जेंट प्रभुनाथ शाही ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी को भारतीय स्वतंत्रता से लेकर और भारत भूमि के अमर शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किए।         

इस अवसर पर विद्यालय के वाटिका में पौधारोपण किया गया और एक प्रभात फेरी शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अमृत कलश लेकर  सेक्टर के बीच  निकाला गया।  जिसका नेतृत्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु बब्बर और श्री प्रभुनाथ शाही ने किया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदु बब्बर ने बताया की प्रभात फेरी के दौरान सेक्टर के निवासियों ने भी बड़े उत्साह पूर्वक स्वागत किया और अपना समर्थन भी दिया।       इको क्लब इंचार्ज श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और हरियावल पंजाब के साथ मिलकर बहुत जल्द पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए भी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।               

अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सभी सहभागियों को सफल आयोजन के लिए हृदय से सादर धन्यवाद किया और प्रभुनाथ शाही का  भी सादर अभिवादन  किया।

अविका ने 100 मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीते

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 25 सितम्बर :

सेक्टर-7 के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित अंडर-16 गेम्स हुई जिसमें वुमन कैटेगरी में अविका बदादा ने दोहरी बाजी मारी है। खास बात है कि अविका 16 साल की है और उन्होंने अंडर 16 कैटेगरी में दो मैडल हासिल किए हैं। पहला रेस की 100 मीटर कैटेगरी में सिल्वर और दूसरा 200 मीटर कैटेगरी में  ब्रॉन्ज मेडल। अंडर 16 की यह गेम ओपन कैटेगरी में रही जिसमें शहर से 25 के करीब पार्टिसिपेंट्स रहे। अविका ने बताया, रनिंग करने का असल मकसद फिटनेस है। इससे शरीर की एंड्यूरेंस को बरकरार रहती है और हम एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

  • जिला यमुनानगर को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
  • लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से 30 माह में बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज,
  • प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करेंगे हर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज-मनोहर लाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 सितम्बर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यमुनानगर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को लगभग 30 माह में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय की ले-आउट प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और परिसर में पौधा रोपण भी किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के बीच राजकीय मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज परियोजना की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत 100 सीटों का मेडिकल कालेज, 500 बैड का अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी संस्थान का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी और वर्ष 2022 में इस कॉलेज का नामकरण किया गया था। अब इस कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए नियमित रूप से योगा, सैर, साइकिलिंग करने के साथ-साथ खानपान पर नियंत्रण रखना चाहिए। राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रही है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जितनी भी घोषणाएं की थी उनको धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। सरकार ने निरोगी योजना के तहत प्रथम चरण में 1 लाख 80 हजार रुपए तक आय वाले प्रदेश के 1 करोड़ 41 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक 21 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है और आने वाले 1.5 साल में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की और प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर चिरायु योजना को लागू किया है। सरकार ने अभी हाल में ही 3 लाख की आय वाले व्यक्ति को भी 1500 रुपए प्रीमियम देने के बाद योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत 15 हजार परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है और जल्द ही यह संख्या 50 हजार पहुंच जाएगी।

इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं में हुई है बढ़ोतरी – कंवर पाल

हरियाणा के वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से यमुनानगर के साथ-साथ आस-पास के राज्यों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं को दोगुना किया गया है और डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इस हल्का में भी 12 बेड के 2 अस्पतालों को 30-30 बेड का और डिस्पेंसरी को अस्पताल बनाया गया है। इस सरकार के कार्यकाल में पिछली सरकार के कार्यकाल से 3 गुणा से ज्यादा स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, एसएस बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन भोपाल खदरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान,  जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम अमित गुलिया, रोजी मलिक आनन्द, राम निवास गर्ग सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।