ऐतिहासिक  नैना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक

  •  यहां लाखों  भक्त माता  नैना देवी की कृपा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं
  • नैना देवी मंदिर धाम हिमाचल प्रदेश —  नन्द सिंगला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 29 जून :

 नैना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में है। यह शिवालिक पर्वत श्रेणी की पहाड़ियो पर स्थित एक भव्य मंदिर है। यह देवी के 51 शक्ति पीठों में शामिल है। 

नैना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश में स्थित है और यह एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो मान्यताओं और विश्वासों से भरपूर है। यह मंदिर मां नैना देवी को समर्पित है, जो शक्ति की देवी मानी जाती हैं। यहां लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ आते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।

नैना देवी हिंदूओं के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है।   मान्यता है कि इस स्थान पर देवी सती के नेत्र गिरे थे। मंदिर में पीपल का पेड़ मुख्य आकषर्ण का केन्द्र है जो कि अनेको शताब्दी पुराना है। 

नैना देवी मंदिर का इतिहास विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह माना जाता है कि मंदिर का निर्माण महाभारत के समय में हुआ था मंदिर के पास कई पुरातात्विक स्थल हैं।

यहां पर साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। विशेष अवसरों पर जैसे नवरात्रि और कार्तिक पूर्णिमा पर, मंदिर में धार्मिक आयोजन किए जाते हैं और लाखों लोग आते हैं भगवान की आराधना करने। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन विशेष व्यवस्थाएं करता है ताकि उनकी यात्रा सुविधाजनक और सुरक्षित हो।

मंदिर के पास कई छोटे-बड़े होटल और धार्मिक आश्रम हैं जो श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए उपलब्ध हैं। यहां पर आने वाले यात्री अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को निखारते हैं और मां नैना देवी की कृपा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

नैना देवी मंदिर का  क्षेत्र में भी महत्व है। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी विशेष स्थल हैं।  

ढल्लेवाल ने दूसरे राज्यों के किसान नेता  के साथ बेंगलुरु का दौरा किया

जब तक केंद्र सरकार किसानों की मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा: जगजीत सिंह ढल्लेवाल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 29जून :

भारतीय किसान यूनियन एकता सिधुपुर के प्रदेश अध्यक्ष. जगजीत सिंह ढल्लेवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.के.एम. (गैर राजनीतिक) ने बेंगलुरु प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की! कर्नाटक से किसान नेता कुरबारू शांताकुमार, पंजाब से हरियाणा से जगजीत सिंह ढल्लेवाल, सुखजीत सिंह, हरसुलिंदर सिंह, अभिमन्यु कोहाड, तमिलनाडु से लखविंदर सिंह औलख, जफर खान, तामिलनाडु से पी.आर.पांडयान, केरल से के.वी. बीजू आदि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में  किसान नेता मौजूद थे।किसान नेता जगजीत सिंह ढल्लेवाल ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून की मांग को लेकर  शंभू, खानूरी, डबवाली और रतनपुरा बॉर्डर पर 13 फरवरी से किसान आंदोलन-2 चल रहा है! हजारों किसान 135 दिनों से ज्यादा समय से सड़कों पर जबरन प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं कर देती।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसान समुदाय के गुस्से के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में 2019 के चुनावों की तुलना में इस बार के चुनावों में भाजपा सरकार को 71 से अधिक लोकसभा सीटों का नुकसान हुआ है और अगर भाजपा के नेतृत्व वाले एन.डी.ए. अगर सरकार ने अपनी किसान विरोधी नीतियों को नहीं बदला तो भाजपा को किसानों के और भी कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। हरियाणा, महाराष्ट्र समेत देशभर में आगामी विधानसभा चुनाव वाले सभी राज्यों में किसानों में बीजेपी के खिलाफ काफी गुस्सा है।कुरबरू शांताकुमार ने कहा कि 8 जुलाई को एस.के.एम. (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा बीजेपी के 240 सांसदों को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों के सांसदों और निर्दलीय सांसदों को किसानों की 12 मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे।उन्होंने कहा कि जुलाई माह में दोनों मंचों की ओर से दिल्ली में किसान सम्मेलन किया जाएगा।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के तहत दक्षिण भारत के किसानों ने चल रहे किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए 24 जून को शिवमोगा में एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया था।लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि एस.के.एम. (गैर-राजनीतिक) एक किसान सितंबर में हरियाणा में एक रैली का आयोजन कर रहा है। जिसमें सभी राज्यों के 1 लाख से अधिक किसान भाग लेंगे ताकि किसानों को एम.एस.पी. मौजूदा एन.डी.ए. बनाएगा गारंटी कानून। सरकार पर दबाव बनाने के लिए. किसान नेताओं ने आगे कहा कि फरवरी में केंद्र सरकार के साथ हुई 4 दौर की बातचीत में उन्होंने दक्षिण भारत के किसानों से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया था।जैसे कि मजबूत संरचना के साथ मसाला ऐगाई का निर्माण, नारियल और गन्ना किसानों के लिए डाॅ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसल के दाम आदि का सी-2+50% फॉर्मूला अनुसार फसलों भाव आदि। किसान नेताओं ने आगे बात करते हुए कहा कि एस.के.एम. पूरे देश में गैर-राजनीतिक

फिल्म ‘मटका’ के लिए रामोजी फिल्म सिटी में 15 करोड़ का सेट लगाया

नोरा फतेही-वरुण तेज की फिल्म ‘मटका’ के लिए रामोजी फिल्म सिटी में 15 करोड़ रुपये का सेट लगाया

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 29 जून :

ग्लोबल सेंसेशन नोरा फतेही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री  में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं, जो आगामी बिग बजट वाली तेलुगु फिल्म ‘मटका’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वरुण तेज और मीनाक्षी चौधरी के साथ अभिनय करते हुए, एक अभिनेता के रूप में इंडस्ट्री में उनका पदार्पण निश्चित रूप से फैंस और आलोचकों के बीच काफी चर्चा बटोर रहे  है।

करुणा कुमार द्वारा निर्देशित ‘मटका’ को एक भव्य विजन वाली पैन इंडिया  फिल्म के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म निर्माता एक शानदार दृश्य अनुभव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी (RFC) में विस्तृत सेट बनाने के लिए केवल 15 करोड़ रुपये समर्पित किए गए हैं। ये सेट विजाग के पुराने आकर्षण और सार को सावधानीपूर्वक फिर से बनाते हैं, जो दर्शकों को पुराने समय में वापस ले जाने का वादा करते हैं।

निर्देशक करुणा कुमार ने वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित एक आकर्षक स्क्रिप्ट तैयार की है, जिसने कभी देश को हिलाकर रख दिया था।  विस्तार और प्रामाणिकता के प्रति प्रतिबद्धता मेकिंग वीडियो में स्पष्ट है, जो फिल्म के विस्तृत प्रोडक्शन डिजाइन को उजागर करते हैं।

‘मटका’ की शूटिंग का शेड्यूल अभी चल रही  है। फिल्म ने पहले ही दो शेड्यूल पूरे कर लिए हैं और आर एफ सी में 35 दिनों की गहन शूटिंग चल रही है। शुरुआती 14 दिन हैदराबाद में फिल्माए गए, जबकि अगले चार दिन विजाग के सुंदर शहर में फिल्माए गए। कुल फिल्मांकन शेड्यूल लगभग 20-25 दिनों का होने का अनुमान है।

‘मटका’ का निर्माण जारी है, फैंस  इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट  की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, वे वरुण तेज और मीनाक्षी चौधरी के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में नोरा फतेही की शुरुआत देखने के लिए उत्साहित हैं। कहा जाता है कि वह पॉप स्टार जेसन डेरुलो के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय गीत के लिए एक म्यूजिक वीडियो पर भी काम कर रही हैं।

rashifal

राशिफल, 29 जून 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29  जून 2024

aries
मेष/Aries

v

29  जून :

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं। बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29  जून :

आज का दिन सेहत को जोश व सकारात्मक ऊर्जा से पूरित करने वाला होगा। कार्य व व्यापार के संबंधों में आज किसी नामी संस्था के मध्य सेवा समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। आज दाम्पत्य में मातृत्व सुखानुभूति के योग हैं। धन निवेश व विदेश संदर्भो में लाभ होगा। आज देयताओं को लेकर चिंताएं उभर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 जून :

मिथुन/Gemini

आज कार्य व व्यावसाय के संबंधो में लंबित योजनाओं को मूर्तरूप देने पर विचार हो सकता है। सामाजिक जीवन में आपकी पहचान एक नेक व्यक्ति के रूप मे होगी। आज निकट प्रतिद्वन्दी को पराजित करने की ताकत में इजाफा होगा। सेहत संदर्भों में आज गुप्तांगो में पीड़ाएं हो सकती हैं। सावधानी अपेक्षित होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 जून :

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा। मुमकिन है कि किसी बेहतरीन रेस्तराँ में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने। हाँ, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 जून :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। सफर में आज कोई अजनबी आपको खिन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 जून :

आज सामाजिक जीवन में आपकी छवि एक प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप उभरेगी। आज भाषण व संगीत कलाओं में आपको सम्मानित किया जा सकता है। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में भाग्य साथ देगा। धन निवेश व विदेश संदर्भों में प्रगति के योग हैं। आज किसी सहकर्मी के मध्य झगड़े की आशंका है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 जून :

आज पितृ पक्ष के मध्य सामाजिक जीवन के किसी महत्वपूर्ण मामले मे चर्चा हो सकती है। आज निकट प्रतिद्वन्दी को पराजित करने में महती प्रगति के योग हैं। स्थानीय बाजार में पकड़ स्थापित करने में प्रगति के योग हैं। सेहत संदर्भों में गिरावट की आशंका है। निजी रिश्तो मे तनाव उभर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 जून :

आज का दिन आपकी सेहत क्षमताओं में वृद्धि देने वाला होगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना तय है। आज दाम्पत्य जीवन में हंसी खुशी के पल होगे। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में दक्षताओं का लाभ होगा। निजी रिश्तों में मधुरता होगी। आज ऋणों के भुगतान को लेकर विवाद हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29  जून :

धनु/Sagittarius

आज का दिन आपके सेवा क्षेत्रों को विस्तारित करने वाला होगा। आज स्थानीय बाजार में पकड़ बनाने की मुहिम छिड़ सकती हैं। धन निवेश व विदेश संदर्भो में सक्रिया का असर दिखना शुरू होगा। आज स्वास्थ्य संदर्भों में नरमी के आसार हैं। उचित खान-पान का क्रम अपेक्षित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 जून :

मकर/Capricorn

आज का दिन पारिवारिक जीवन में मान-सम्मान को बढ़ाने वाला साबित होगा। आज आपकी रूचि मनोरंजन के साधनों पर हो सकती है। आज भू-जायदाद के संदर्भों में लाभ होगा। कार्य क्षेत्रों में पदोन्नति के योग विद्यमान हैं। सेहत में सकारात्मक ऊर्जा विकसित होगी। आज भ्रात पक्ष के मध्य कहा-सुनी हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 जून :

कुम्भ/Aquarius

आज का दिन निजी व सरकारी क्षेत्रों में प्रभावात्मकता को बढ़ाने वाला होगा। दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। स्वास्थ्य संदर्भों में अनुकूलता की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों मे साथी के मनोनुकूल परिधानों की खरीद हो सकती है। कोई जाना पहचाना व्यक्ति आपकी छबि खराब कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 जून :

मीन/Pisces

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

panchang

पंचांग 29 जून 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29  जून 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आषाढ़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः अष्टमी दोपहर काल 02.21 तक है, 

वारः शनिवार। 

नोटः आप पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद प्रातः काल 08.49 तक है, 

योगः शोभन रात्रि काल 06.54 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चन्द्र राशिः मीन, 

राहू कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 05.30, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

वर वधु से शादी पंजीकरण के लिए अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद

मौके पर वर वधु से शादी पंजीकरण के लिए नगर पालिका द्वारा करवाए गए दस्तावेज पूरे अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28 जून :

 अग्रवाल सेवा सदन में  बिजिन्द्र  की लड़की नेहा की शादी समारोह मे मौके पर नगर पालिका के प्रधान  सुशील सिगंला के नेतृत्व में नगरपालिका स्टाफ ने उनकी शादी पंजीकरण हेतु मौक़े पर ब्यान आदि ले कर पंजीकरण हेतु प्रक्रिया सम्पन्न पुरी की। सभी दस्तावेज आन लाइन उपरांत पंजीकरण की प्रति सम्बंधित को सोंप दी जाएगी ।

मौके पर प्रधान नगरपालिका सुशील सिंगला ने नव वर-वधू को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

नेहा पुत्री  बिजिन्दर संग सोनु पुत्र फुल सिहं निवासी कैथल के साथ प्रेरणा सूत्र में बनी और बंदी और रामकुमार गोयल अग्रवाल सेवा सदन की कमेटी ने भी उनका आशीर्वाद दिया

NEET पेपर लीक, धाँधली ज्वलंत मुद्दा : दीपेन्द्र हुड्डा

  • संसद में NEET मुद्दे पर तुरंत चर्चा कराए सरकार, विपक्ष अपनी मांग पर कायम – दीपेन्द्र हुड्डा
  • NEET पेपर लीक, धाँधली ज्वलंत मुद्दा, देश के करोड़ों नौजवानों का भविष्य प्रभावित हो रहा – दीपेन्द्र हुड्डा
  • NEET मुद्दे पर सरकार जिस तरह अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है वो संपूर्ण विपक्ष को अस्वीकार्य है – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ये पेपर लीक सरकार हो चुकी है और पिछले कुछ वर्षों में सबसे ज्यादा पेपर लीक की घटनाएं हरियाणा में हुई है, लगभग हर सरकारी भर्ती पेपर लीक का शिकार हुई – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 28 जून :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कहा कि NEET पेपर लीक, धाँधली ऐसा ज्वलंत मुद्दा है जिससे देश के करोड़ों नौजवानों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। अब जगजाहिर है कि NEET पेपर लीक हुआ है, इसमें बहुत से लोग पकड़े भी गये हैं मुकदमा सीबीआई को दिया गया है, लेकिन फिर भी न तो इसके नतीजों को रुकवाया गया न ही किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली। उन्होंने सरकार से मांग करी कि NEET मुद्दे पर तुरंत चर्चा करायी जाए लेकिन सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया। हम अपनी मांग पर कायम हैं।

उन्होंने कहा कि ये पेपर लीक सरकार हो चुकी है और सबसे ज्यादा पेपर लीक की घटना पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा में हुई है। लगभग हर सरकारी भर्ती पेपर लीक का शिकार हुई। NEET मुद्दे पर सरकार जिस तरह अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है वो संपूर्ण विपक्ष को अस्वीकार्य है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ी शालीनता से इस मुद्दे को उठाया कि राष्ट्रहित में एक होकर इस पर चर्चा करें और राजनीति से ऊपर उठकर सदन का दृष्टिकोण बनाएं लेकिन राहुल जी के माईक को बंद कर दिया गया जो कि अच्छी संसदीय परंपरा नहीं है। इसको लेकर संपूर्ण विपक्ष में रोष है। नेता विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। जब नेता प्रतिपक्ष के माईक को बंद किया जायेगा तो स्वाभाविक है कि विपक्ष के हर सांसद को रोष होगा।

बीरबल स्वामी नलवा से बीएलए-1 नियुक्त  

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 28 जून :

 भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने बीरबल स्वामी पर विश्वास व्यक्त करते हुए हल्का नलवा की एक अहम् जिमेवारी बीएलए-1 की नियुक्ति की है। अपनी नियुक्तित पर बीरबल स्वामी जोकि ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री भी हैं, ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपने का काम किया है, उसे वे निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ निभाएंगे और पार्टी की उम्मीदों पर 100 फीसदी खरा उतने का काम करेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्तित पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा विधानसभा उपाध्य्क्ष रणबीर गंगवा, व पार्टी की जिलाध्यक्ष डॉ. आशा रानी खेदड़, प्रदेश महामंत्री सुरेंद पूनिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि बीजेपी ही ऐसी ही पार्टी है, जहां एक साधारण कार्यकर्ता को भी अहम् जिम्मेदारियां दी जाती है।

चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सौंपा मांग पत्र

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 28 जून :

 चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन का कहना है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों का पूरा करने का आश्वासन दिया है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप कुमार के नेतृत्व में आज प्रदेशसतीरय प्रतिनिधिमंडल आयुष वालंटियर डॉक्टर की मांगों को लेकर सीएम से मिला।  

उन्होंने बताया कि 2020 में 206 आयुष डॉक्टर लगे थे जिनको हरियाणा सरकार ने बेसिक मानदेय  और उनके लिए पॉलिसी बनाने व अन्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।  

डॉ. संदीप, डॉ. पवन, डॉ. सुभाष, डॉ. प्रमोद, डॉ. मनजीत, डॉ. प्रवीन व डॉ. सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री सत्संग कर श्रद्धालुओं को करेंगे निहाल

ब्रह्मलीन श्री सतगुरु  देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी की 37वीं पुण्य बरसी समारोह पर सत्संग 2 जुलाई से श्री मुनि मंदिर में

 कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री सत्संग कर श्रद्धालुओं को करेंगे निहाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 28 जून :

ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 37वीं पुण्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन 2 जुलाई से 4 जुलाई को सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में किया जायेगा।

यहां आयोजित एक विशेष बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री महावीर मंदिर मुनि सभा के प्रधान दलीप चन्द गुप्ता ने बताया कि समारोह में आमंत्रित पठानकोट से अतुल कृष्ण शास्त्री सायं 5 बजे से 8 बजे तक श्रद्धालुओं को सत्संग के माध्यम से अमृत पान करवायेगें ।

प्रधान दलीप चन्द गुप्ता व सभा के सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज बताया कि 2 जुलाई से प्रतिदिन 4 जुलाई तक सुबह ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की जाएगी। जिसके पश्चात संकीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई और 3 जुलाई को शाम 5 बजे से 8 बजे कथा व्यास द्वारा सत्संग किया जाएगा, जबकि आयोजन के अंतिम दिन कथा का समय 10 बजे निर्धारित किया गया है। 4 जुलाई को मुनि मंदिर से प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकली जाएगी। इस दिन प्रात: 9 बजे हवन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन 12 बजे देश के विभिन्न राज्यों से संभावित सैकड़ों आमंत्रित संत महात्माओं का पूजन किया जाएगा।

इस बैठक में सभा के प्रधान श्री दलीप चन्द गुप्ता उपप्रधान श्री ओ.पी पाहवा, महासचिव एसआर कश्यप, सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता,ऑडिटर नरेश महाजन, हंस राज नंदवानी, ओम प्रकाश गुप्ता, आदर्श बवेजा उपस्थित थे।