गिविंग हार्ट फाउंडेशन की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  जुलाई :

बुधवार को गिविंग हार्ट फाउंडेशन की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्था की नैशनल कोऑर्डिनेटर सोनिया दुबे द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा किए गए कार्यों तथा भविष्य में होने वाले जनकल्याण के प्रकल्पों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सोनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गिविंग हार्ट फाउंडेशन पिछले 3 महीना से सामाजिक कार्य कर रही है और इन सभी कार्यों में समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जून माह में गांधीनगर में एक सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें लड़कियों का महिलाओं को निशुल्क सिलाई सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिलाई सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों व महिलाओं को समय समय पर प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि सिलाई सीखने के उपरांत यह सभी आत्मनिर्भर बन सके। इसी को देखते हुए आने वाले माह में संस्था द्वारा

शांति कॉलोनी यमुनानगर में सिलाई सेंटर व कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है। सोनिया दुबे ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में आत्मनिर्भरता का अलख जगाना है ताकि घरेलू रूप से कार्य करने वाली महिलाएं भी स्वावलंबी बन सके और एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण हो। बैठक में संस्था के संस्थापक संदीप चौहान, नेशनल कोऑर्डिनेटर सोनिया दुबे, पंडित लक्ष्मण दुबे, रागिनी, बबीता, अंशु, मनीषा, श्रेया पलक आदि उपस्थित रहे।

गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती 

नौजवान वैल्फेयर सोसायटी  ने गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल में  करवाया भर्ती 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03जुलाई :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता की सेवा को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप समाज सेवी संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के अमरजैंसी नंबर किसी राहगीर ने सूचना दी गई कि जैतो- बठिंडा रोड पर एक व्यक्ति गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया है इसकी सूचना मिलते ही संस्था के संरक्षक छज्जू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा व अध्यक्ष नवनीत गोयल की देखरेख में चल रही संस्था के पायलट गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पायलट ने जख्मी व्यक्ति की सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में दाखिल करवाया गया, जहां पिछले कई सालों से एमरजेंसी में कोई डॉक्टर न होने के कारण मौजूदा स्टाफ ने प्राथमिक उपचार देकर उसे इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट रैफर कर दिया लेकिन जख्मी व्यक्ति की मर्जी से उसे सिविल अस्पताल बठिंडा दाखिल करवाया गया। जख्मी व्यक्ति के मुताबिक, उसे एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान रवधीर सिंह (36) निवासी बिशनदी जैतो के रूप में हुई है।

लावारिस शव का किया विधि -विधान से अंतिम संस्कार 

चढ़दी कला वेल्फेयर सेवा सोसायटी गंगसर राजी जैतो ने लावारिस शव का किया विधि -विधान से अंतिम संस्कार 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03 जुलाई :

तीन-चार दिन पहले जैतो के गांव चैना के रामेआना रोड स्थित छोटी नहर में रहस्यमय परिस्थितियों में लाश तैर रही थी।जिसको मानवता को समर्पित 24 घंटे निष्काम सेवा करने वाली संस्था चढ़दी कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के सेवादार मीत सिंह मीता,गोरा औलख, बब्बू मालडा, संदीप सिंह ने उपमंडल जैतो के डी.एस.पी. सुखदीप सिंह, ए.एस.आई. -जसवंत सिंह, ए.एस.आई गुरजंट सिंह, गुरमुख सिंह की देखरेख में शव को नहर से बाहर निकाला,फिर इस शव को 72 घंटों के लिए सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो के शवगृह में रखा गया। इसके बाद 72 घंटे बाद भी इसकी पहचान नहीं हो पाने के कारण शव का पुलिस अधिकारी गुरमुख सिंह की देखरेख में पोस्ट मार्टम करवाया गया और एस.आई. गुरमुख सिंह की निगरानी में और पुलिस अधिकारी ए.एस..आई. गुरमुख सिंह की देखरेख में चढ़दी कला वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो के सेवादार मीत सिंह मीता, संदीप सिंह, चैना गांव हरदेव  सदस्य ,लवी सिंह हैप्पी ,चैना गांव के सदस्य हरदेव गोरा औलख, बब्बू मालरा आदि इन सभी सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में इस असहाय शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस पार्टी इस लावारिस शव के वारिसों की तलाश कर रही है।मानवता और जानवरों की सेवा के लिए 24 घंटे समर्पित चढदी कला वेलफेयर सोसायटी गंगसर (पंजीकृत) जैतो व यूथ सहायता क्लब एम्बुलेंस सेवा सहायता ऐंबूलैंस सेवा हैल्प मोबाइल नंबर 95014-70765, 98521-00702 दुर्घटना के मामले में कॉल करें ।हम आपकी मदद के लिए हाजिर हैं।

‘एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी गोधरा’ पैन इंडिया फ़िल्म 19 जुलाई को होगी रिलीज़ 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 03 जुलाई :

रणवीर शौरी स्टारर “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” के मेकर्स द्वारा फ़िल्म के रिलीज को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई हैं  फ़िल्म हिन्दी के साथ ही  तमिल, तेलुगु, कन्नड़,  मलयालम और इंग्लिश में 19 जुलाई को सिनेमागृहों रिलीज होगी। गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले साबरमती ट्रेन दुर्घटना क्या एक हादसा थी या फिर एक सोची समझी साजिश इसकी सच्चाई इस फ़िल्म के माध्यम से बड़े पर पर देख पायेंगे । 

1 मिनट 32 सेकंड के  ट्रेलर की शुरुआत जलती ट्रेन के भीतर मौत का सामना कर रहे लोगों की चीख पुकार से होती है। जिसके बारे में सोचकर भी रूह कांप जाए। रणवीर शौरी लॉयर की भूमिका में दिख रहे है और इस घटना पर चल रही सुनवाई में वो कहते है ‘साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया, बल्कि उसे जलने दिया गया। ये प्रशासन कहानी बना रहा है अपनी गैर जिम्मेदारियों को कवर करने के लिए सर।’ इसी कड़ी में बाहर एक महिला मीडिया को इंटरव्यू में सवाल खड़ी करती है ” हजारों लोगों का मर्डर , गैंगरेप यह साजिश नहीं तो और क्या है।

ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म गोधरा का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है। बीजे पुरोहित निर्मित फिल्म में रणवीर शौरी  के अलावा अक्षिता नामदेव, मनोज जोशी, हितु कनौडिया, गुलशन पांडेय  और देनिशा घुमरा हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।

प्रोड्यूसर बी.जे. पुरोहित बताते हैं , “फ़िल्म के हमने फ़िल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए शोज़ रखा था डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फ़िल्म को अन्य भाषाओं में एक साथ रिलीज करने के लिए फ़ीडबैक दिया । इसलिए  अब  फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” पूरे देश में एक साथ १९ जुलाई को रिलीज होगी । 

निर्देशक एम.के. शिवाक्ष का कहना है, “फ़िल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग में दर्शक रो पड़े । हम सब को लग रहा हैं यह फ़िल्म की सबसे बड़ी सफलता और अवार्ड हैं  गोधरा में  साबरमती ट्रेन के हुई  59 निर्दोष कार सेवकों की हत्या पर सिर्फ राजनीति की गई हैं । जनता इस फ़िल्म के माध्यम से सच्चाई से देखेगी । 

फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा” एक ऐसी फिल्म है जो भयावह ट्रेन हमले की गहराई से जांच करती है,  यह फिल्म दर्शकों को उस दुखद अतीत पर सोचने के लिए मजबूर करती हैं जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला  इस फ़िल्म का टीज़र आते ही मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी। सेंसर को लेकर कई प्रकार की बाधाओं की वजह से भी  फ़िल्म सुर्खियों में रही है। सेंसर बोर्ड ने कई स्टेज पर परीक्षण करने के लिए निर्माताओं को लंबा इंतज़ार करना पड़ा ।  फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है और 19 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। हिन्दी के साथ ही फ़िल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ होगी।

सूर्या अभिनीत ‘कांगुवा’ की रोमांचक दुनिया को देखने के लिए हो जाएं तैयार 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 03 जुलाई :

सूर्या अभिनीत स्टूडियो ग्रीन की बहुप्रतीक्षित ‘कांगुवा’ दर्शकों द्वारा बेसब्री से प्रतीक्षित सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है। सिज़्ल टीज़र ने पहले ही इसकी रोमांचक दुनिया की झलक दिखा दी है, जिससे उत्साह लगातार बढ़ रहा है। जैसा कि निर्माताओं ने हाल ही में रिलीज़ की तारीख 10 अक्टूबर 2024 घोषित की है, उन्होंने अब 100 दिन शेष रहते फ़िल्म की रिलीज़ के लिए उल्टी गिनती शुरू कर दी है।

अपने सोशल मीडिया पर ‘कांगुवा’ के निर्माताओं ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसकी रोमांचक दुनिया की झलक दिखाई गई है और फ़िल्म की रिलीज़ के लिए 100 दिनों की उल्टी गिनती शुरू की गई है।

उन्होंने आगे कैप्शन दिया – कांगुवा इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ, यह पुष्पा, सिंघम और कई अन्य बड़ी फिल्मों से बड़ी है। इसके अलावा, फिल्म को भारत के विभिन्न महाद्वीपों के 7 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। निर्माताओं के दिमाग में एक बहुत ही खास लुक था क्योंकि यह प्रागैतिहासिक काल को दिखाने वाली एक बहुत ही अनोखी फिल्म है। निर्माताओं ने एक्शन और सिनेमैटोग्राफी जैसे तकनीकी विभागों के लिए हॉलीवुड से विशेषज्ञों को काम पर रखा। इस फिल्म में 10,000 से ज़्यादा लोगों की मौजूदगी वाला सबसे बड़ा युद्ध दृश्य है।

स्टूडियो ग्रीन ने 10 अक्टूबर 2024 को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज़ करने के लिए टॉप वितरण घरों के साथ करार किया है।

कृति सेनन फूजी फिल्म इंडिया इंस्टैक्स की ब्रांड एंबेसडर बनी

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 03 जुलाई :

फूजी फिल्म इंडिया ने आज मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री और फूजी फिल्म इंडिया इंस्टेंक्स ब्रांड एंबेसडर कृति सेनन के साथ इंस्टैक्स “मिनी” सीरीज के अपने नए प्रोडक्ट इंस्टेंक्स मिनी एसइ को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में फूजी फिल्म इंडिया के मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री कोजी वाडा और फूजी फिल्म इंडिया में डिजिटल कैमरा, इंस्टैक्स और ऑप्टिकल डिवाइसेस बिजनेस के प्रमुख श्री अरुण बाबू भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम इंस्टैक्स प्रोडक्ट लाइन और ब्रांड में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

फुजीफिल्म के इंस्टैंट कैमरा लाइन, इंस्टैक्स™, 1998 में इंस्टैंट्स मिनी 10™ के साथ शुरू हुई, जो आधुनिक ट्विस्ट के साथ क्रेडिट कार्ड के आकार के इंस्टैंट फ़ोटो बनाने के लिए तेज़ी से लोकप्रिय हुई। पिछले कुछ सालों में इंस्टैंट्स™ ने “मिनी”, “वाइड” और “स्क्वायर” फ़ॉर्मेट को शामिल करते हुए फोटोग्राफी के शौकीन लोगों की विभिन्न प्राथमिकताओं को पूरा किया। वाइब्रेंट, हाई-क्वॉलिटी वाले प्रिंट और यूजर फ्रेंडली डिज़ाइन के लिए जाने जाने वाले इंस्टैंट्स™ कैमरे कन्टेम्परेरी स्टाइल के साथ पुरानी यादों को संजोते हैं, जो फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीनों और कैजुअल यूजर के बीच समान रूप से पसंदीदा कैमरे बन गए हैं। इंस्टैंट्स™ सीरीज़ के कैमरे मौज-मस्ती, क्रिएटिविटी और स्पॉनटेनिटी को मूर्त रूप देते हुए पलों को तुरंत बेहतरीन ढंग से कैप्चर करते रहे है। ब्रांड एंबेसडर के रूप में कृति सेनन के शामिल होने से इंस्टैक्स परिवार में एक नई और जीवंत ऊर्जा आई है। उनकी लोकप्रियता और स्टाइल टार्गेटेड ऑडिएंस से मेल खाती है। इसलिए वह नए इंस्टैंट्स मिनी एस इ ™ का प्रचार और प्रसार करने के लिए बेहतरीन ब्रांड एम्बेस्डर साबित होंगी। फुजीफिल्म की अत्याधुनिक तकनीक को कृति सेनन के जीवंत व्यक्तित्व के साथ जोड़के नया इंस्टैक्स मिनी SE™ एक एडवांस्ड और यूनीक यूजर एक्सपीरियंस अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।

कृति सेनन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इंस्टैक्स परिवार का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। इंस्टैक्स मिनी एसइ सिर्फ़ एक कैमरा नहीं है; यह यादों को बनाने और संजोने का एक तरीका है। मुझे इसका स्टाइल और फंशनालिटी पसंद है, जो इसे किसी भी अवसर के लिए एकदम सही एक्सेसरी बनाता है। चाहे आप किसी पार्टी में हों, यात्रा कर रहे हों या दोस्तों के साथ घूम रहे हों, इंस्टैक्स मिनी SE™ उन खास पलों को खूबसूरती से कैप्चर करता है। मैं अपने फैंस को फोटोग्राफी में आने वाली खुशी और क्रिएटिविटी का अनुभव कराने के लिए उत्सुक हूं। यह वाकई उन लोगों के लिए ज़रूरी है जो जीवन के पलों को मज़ेदार और अनोखे तरीके से कैद करना पसंद करते हैं।”

 इंस्टैक्स™ मिनी कैमरा फ़ूजीफ़िल्म इंस्टैक्स™ “मिनी” फ़ॉर्मेट फ़िल्मों (कॉम्बो पैक का हिस्सा) के साथ इंस्टैंट क्रिएटिविटी प्रदान करता है। फ़िल्म का आकार 86 मिमी x 54 मिमी है, जिसमें 62 मिमी x 46 मिमी का पिक्चर एरिया है, जो लगभग 90 सेकंड में विकसित होता है। इसमें आसान फ़्रेमिंग के लिए टारगेट स्पॉट के साथ 0.4x व्यूफ़ाइंडर का फीचर है। लेंस की फ़ोकल लंबाई 60 मिमी है, जो 23.6 इंच (0.6 मीटर) और उससे आगे के सब्जेक्ट को कैप्चर करता है। तत्काल डिसमिनेशन के लिए कैमरे में 1/60 सेकंड की शटर स्पीड और हाथों-हाथ अनुभव के लिए मैन्युअल एक्सपोज़र कंट्रोल भी शामिल है।

मैनेजिंग डॉयरेक्टर श्री कोजी वाडा ने  जैसे-जैसे हम आगामी दशक में 100 वर्ष पूरे करने की ओर बढ़ रहे हैं, हम ऐसे प्रोडक्ट लाने का प्रयास कर रहे हैं जो लोगों के चेहरे पर ज्यादा मुस्कान लाएँ। इस कैमरे का लॉन्च बाजार में इनोवेटिव और स्टाइलिश प्रोडक्ट लाने के हमारे समर्पण को दर्शाता है, और हम इसे लांच करके बहुत रोमांचित हैं।”

राशिफल, 03 जुलाई 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 जुलाई 2024

aries
मेष/Aries

03 जुलाई :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 जुलाई :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

03 जुलाई :

मिथुन/Gemini

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 जुलाई :

बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 जुलाई :

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 जुलाई :

असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 जुलाई :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 जुलाई :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

03 जुलाई :

धनु/Sagittarius

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

03 जुलाई :

मकर/Capricorn

खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। महिला सहकर्मी बहुत मददगार रहेंगी और अटके कामों को भली-भांति पूरा करने में सहयोग देंगी। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

03 जुलाई :

कुम्भ/Aquarius

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

03 जुलाई :

मीन/Pisces

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग , 03 जुलाई 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 03  जुलाई 2024

नोटः   आज प्रदोष व्रत है।  हर महीने में दो बार प्रदोष व्रत किया जाता है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में। त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सुख-शांति की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। माना जाता है कि इस व्रत को श्रद्धापूर्वक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में प्रदोष व्रत के उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से धन और संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आने वाले संकट से मुक्ति मिलती है।

  आज सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थसिद्धि योग ऐसा योग है, जिसमें यदि किसी कार्य का आरंभ किया जाए तो उससे विशेष लाभ मिलता है। जब कोई विशेष मुहूर्त नहीं मिलता तब इस योग के साथ में शुभ,लाभ,अमृत की चौघड़िया के समावेश में कार्य करने से सभी प्रकार के कार्यो में सफलता मिलती है। यह योग सोमवार, शुक्रवार को हों तो वस्त्र, आभूषण जैसी वस्तुएं खरीदना चाहिए।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आषाढ़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वादशी प्रातः काल 07.11 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि काल 04.08 तक है, 

योगः शूल प्रातः काल 09.02 तक है, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, चन्द्र राशिः वृष, 

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.32, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

हरियाणा में स+4 को मंज़ूरी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 02 जुलाई :

एक साल से ज़्यादा समय तक प्रतिबंध के बाद, हरियाणा सरकार ने मंगलवार को रिहायशी इलाकों में स्टिल्ट-प्लस-फोर फ्लोर (एस+4) इमारतों के निर्माण को मंज़ूरी दे दी और मालिकों को स्वतंत्र फ्लोर बेचने की भी अनुमति दे दी।

यह घोषणा नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री जय प्रकाश दलाल ने की, क्योंकि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

दलाल ने कहा, “इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो प्रॉपर्टी की ऊंची और अत्यधिक दरों के कारण घर नहीं खरीद पा रहे हैं। इसके अलावा, तीन की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है और एक अतिरिक्त फ्लोर उन लोगों को रहने में मदद करेगा जो प्रॉपर्टी की ऊंची दरों के कारण घर नहीं खरीद पा रहे हैं।”

सरकार ने पिछले साल फरवरी में पंचकूला में निवासियों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद एस+4 निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिन्होंने कहा था कि पुराने घरों में रहने वाले लोग, जिनकी भार वहन क्षमता केवल दो मंजिल है, वे भी किराए की आय के लिए स्टिल्ट प्लस फोर फ्लोर अवधारणा का लाभ उठा रहे हैं। विरोध धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल गया।

राशिफल, 02 जुलाई 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 02 जुलाई 2024

aries
मेष/Aries

02 जुलाई :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 जुलाई :

v

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

02 जुलाई :

मिथुन/Gemini

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

02 जुलाई :

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

02 जुलाई :

डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

02 जुलाई :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

02 जुलाई :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

02 जुलाई :

खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

02 जुलाई :

धनु/Sagittarius

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

02 जुलाई :

मकर/Capricorn

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

02 जुलाई :

कुम्भ/Aquarius

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

02 जुलाई :

मीन/Pisces

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा