स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आआपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर,  जुलाई :

आज आम आदमी पार्टी (आआपा) जिला यमुनानगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने यमुनानगर सरकारी हास्पिटल का दौरा किया। आआपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएमओ के कार्यालय में पहुंचकर सरकारी हास्पिटल में मरीजों को आने वाली परेशानियों समस्याओं पर बात की।

इस दौरान आआपा पदाधिकारियों ने अस्पताल की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी डिप्टी सीएमओ को सौंपा। आआपा नेता दिलीप दड़वा ने बताया कि मुकुंद लाल नागरिक अस्पताल को 110 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है परन्तु अस्पताल में चिकित्सकों 55 पदों में 30 पद खाली पड़े हैं। सरकारी हास्पिटल में सफाई कर्मचारियों और अन्य स्टाफ की भी कमी है। शौचालय बंद पड़े रहते हैं, हास्पिटल में गंदगी पड़ी रहती है, सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, टेस्ट मशीनें , कलर अल्ट्रासाऊंड की मशीन नहीं है।

उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए दवाईयां भी पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है। आम आदमी पार्टी से दिलीप दड़वा योगेन्द्र चौहान,व कुलविंदर राणा ने संयुक्त बयान में बताया कि मरीज यदि एडमिट के लिए आते हैं तो मरीज के परिजनों से यह कहा जाता है कि मरीज को चंडीगढ़ पीजीआई या प्राइवेट हास्पिटल में जाकर ईलाज करवाए तो बेहतर होगा। गरीब मजदूर प्राइवेट हास्पिटल  में ईलाज कैसे करवा सकते हैं। योगेन्द्र चौहान ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जाएगी। आप नेताओं ने कहा कि यदि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं सही ढंग से सुनिश्चित नहीं की गई तो

आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर हास्पिटल के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी और जनता के स्वास्थ्य के लिए संघर्ष करेगी। मौके पर दलीप दड़वा, कुलविंदर राणा, योगेन्द्र चौहान,अश्विनी चौधरी, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेडी, कपिल सांगवान, अनुराधा शर्मा, विकास गाबा, जगमाल सिंह खारवन, सुशील जैन ,दिनेश , दीपचंद आदि मौजूद रहे।

A new agricultural revolution begins in Haryana

All govt agricultural services will be available at village level: Chaudhary Kanwar Pal

Demokratic Front, Chandigarh – July :

Agriculture Minister Kanwar Pal inaugurated the Block Agriculture Office in Pratap Nagar today. The minister listened to the problems of the farmers present in the program. He was told that farmers face a shortage of fertilizers, and often, there is a fear of adulteration in pesticides or fake fertilizers and seeds. Farmers said shopkeepers usually force them to buy other unwanted materials and fertilizers. When they reach the Block Agriculture Office with these problems, the officers present call it a matter outside their jurisdiction and ask them to go to the office of the sub-division or district level. The farmers also talked about the need to adopt the latest technology to overcome the problem of increasing the cost of farming and decreasing land holdings.

The minister said that some high-level officials’ complaints and cases of connivance have also come to his attention. The state government has always adopted a zero-tolerance policy towards corruption. Due to this, in the last few days, such cases have been investigated, strict action has been taken, and steps have been taken to solve this problem.

The minister also participated in the Agriculture and Horticulture Officers Organization of Haryana program and assured them that they would complete some big announcements as soon as possible to improve the departments’ functioning. He said that the Haryana Agriculture Council will be formed on the lines of the Haryana Medical Council to control agricultural education and agriculture-related works. This will prove effective in curbing the increasing use of pesticides in Haryana and will relieve farmers of the rising cost of agriculture.

International-level high-tech labs will be built to test organic products’ soil, water, pesticides, fertilizers, and chemical residues. On the lines of the horticulture department, world-class technical excellence centers will be opened in the agriculture department, including sugarcane, cotton, oil seed, maize, millets, paddy, and agricultural engineering. High-tech ADO/HDO offices will be built, called plant clinics. Advanced information and facilities will be provided to village farmers. The government will reach out to every farmer.

He said that 438 vacant ADO posts will be filled soon. A system will be made, and if the farmer feels that the pesticide he purchased is fake or impure, it will be tested. A helpline number will be issued at the block level to solve problems like forcibly giving other items to the farmers along with fertilizer, not getting fertilizer on time, hoarding fake seeds, etc. A farmer will be able to tell his problem, and the responsibility of the block agriculture officers will be ensured to solve his problem. The Agriculture Development Officer and Block Agriculture Officer will verify the fertilizer, seeds, and medicines in their area so the farmers can quickly get fertilizer and seeds during the season.

The agriculture and horticulture officers from across the state present in the program welcomed the announcements of the Agriculture Minister and the head of the Agriculture Officers’ Association, Dr. Sushil Goyat, General Secretary Dr. Mukesh Bhankhar and the head of the Horticulture Officers’ Association, Dr. Manoj Kumar, Dr. Sangeet Singh, assured the Agriculture Minister that they would remain fully dedicated to the progress of farmers, agricultural environment protection and high-quality production in the state. Agriculture Development Officer Dr. Sunil Grewal thanked the Agriculture Minister, the farmers present, and the departmental officers.

राशिफल, 22 जुलाई 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 22 जुलाई 2024

aries
मेष/Aries

22 जुलाई :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 जुलाई :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 जुलाई :

मिथुन/Gemini

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 जुलाई :

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 जुलाई :

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 जुलाई :

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 जुलाई :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 जुलाई :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 जुलाई :

धनु/Sagittarius

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 जुलाई :

मकर/Capricorn

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 जुलाई :

कुम्भ/Aquarius

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

22 जुलाई :

मीन/Pisces

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

500 से अधिक हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने सामूहिक अवकाश लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  20   जुलाई :

नियमितीकरण की पॉलिसी बनाने हेतु दिनांक 18 जुलाई को सभी हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने सामूहिक अवकाश लिया जिसमें 500 से अधिक संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स निर्झर वाटिका सेक्टर 5 पंचकुला में इक्कठे हुए| तथा हरियाणा के अलग अलग जिले के आईटी प्रोफेशनल्स ने अपने जिले के सभी विधायकों को ज्ञापन दिया जिसके बाद सरकार द्वारा संगठन के सदस्यों को दिनांक 19 जुलाई को वार्ता के लिए बुलाया गया|

इस बैठक में बीएमएस के उत्तर क्षेत्र प्रभारी श्री पवन जी व प्रदेश महामंत्री श्री हवा सिंह मेहला जी की मध्यस्थता में राज्य प्रधान विरेन्द्र कुमार ढाण्डा के नेतृत्व में राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग श्री वी. उमाशंकर, प्रधान सचिव माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के साथ हुई, जिसमें हमारे पांच साथियों ने भाग लिया |

इस बैठक में सरकार द्वारा संगठन के सदस्यों को दिनांक 15 अगस्त 2024 से पहले नियमितीकरण की पॉलिसी लाने का समय दिया गया और साथ में यह भी कहा कि सरकार नहीं चाहती कि वर्ष 2014 की तरह लचीली पालिसी जारी की जाए, जिसको कोर्ट में चैलेंज किया जा सके। इसीलिए राज्य कार्यकारिणी व सभी जिला कार्यकारिणीयों की सहमति से हमने जो 21 जुलाई 2024 को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय चण्डीगढ़ का घेराव की कॉल दी थी, तब तक राज्य कार्यकारिणी के सभी साथियों की सहमति से उसको 15 अगस्त तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अगर सरकार हमारी नियमितीकरण की मांग को नहीं मानती है तो 16 अगस्त के बाद आगे की रणनीति तैयार करके सभी साथियों को सूचित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संगठन जो भी निर्णय लेगा उसके बारे में सभी को सूचित कर दिया जाएगा। सभी साथियों को क्रांतिकारी मेहनत के लिए बहुत-बहुत बहुत शुभकामनाएं।


सरस्वती  स्कूल में रंगोत्सव का  हुआ आयोजन

सरस्वती  स्कूल में रंगोत्सव का  हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी कलात्मक प्रतिभा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 20   जुलाई :

सरस्वती हाई स्कूल, उकलाना मंडी के प्रांगण में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डॉ० के.सी. शर्मा ने प्रातः कालीन सभा में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल अक्षर ज्ञान देना नहीं होता, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना भी होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जाता है। इसके लिए सभी छात्रों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। स्कूल प्रिंसिपल पूनम धीमान ने जानकारी दी कि आज की यह प्रतियोगिता बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से रखी गई है।

इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से समाज के विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया और अपनी कलात्मक कल्पना शक्ति का भरपूर उपयोग किया। बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर सभी उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और कार्यक्रम की सराहना की।

गोपाल मूर्ति फाउंडेशन ने बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर पौधे लगाए

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20   जुलाई :

गोपाल मूर्ति फाउंडेशन ने बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर सरकारी हाई स्कूल सेक्टर 17 पंचकूला और आशियाना स्कूल सेक्टर 20, पंचकूला में पौधरोपण अभियान चलाया गया।

इस मोके गोपाल मूर्ति फाउंडेशन की डायरेक्टर सारिका तिवारी ने कहा कि उनका मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है।

इस अवसर पर अध्यक्ष शरणजीत सिंह ने पर्यावरण के लिए जागरूक और इस भले काम में उनका साथ देने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने गोपाल मूर्ति फाउंडेशन भी धन्यवाद किया, जिन्होंने हर समय उनका साथ दिया है।

पौधारोपण 11 किसम के औषधीय पौधे लगाए गए है, जिसमें बेल, आम, आंवला, इमली, जामुन, सहजन, चमेली, गुलमोहर, बेर व जंगली नीम शामिल है।

इस अवसर पर अध्यापकों और बच्चों को पौधे गिफ्ट किए गए, जिससे की हमारा पर्यावरण ठीक हो सके। इस अवसर पर सरकारी संस्कृति प्राइमरी स्कूल सेक्टर 17 के हेड मास्टर नरेंद्र वर्मा व रामफल शर्मा, सरकारी संस्कृति प्राइमरी स्कूल की प्रिंसीपल पिंकी, कोच रविंदर पाल शर्मा, गोपाल मूर्ती फाउंडेशन से पुरनूर कोरल, सहित अन्य खिलाड़ी एकमवीर सिंह, आकाश राणा, जसविंदर कुमार, मनप्रीत सिंह सामरा, हैप्पी सिंह, अर्शदीप सिंह, जग राज सिंह, नवजोत सिंह, प्रदीप कुमार, अवतार सिंह,
हरविंदर सिंह और जसकरनदीप सिंह भी मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद् द्वारा औषधीय पौधों का वितरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जुलाई :

भारत विकास परिषद् चंडीगढ़ प्रांत दिनांक 20.7.24 को कलासागर सेक्टर 36 में प्रांतीय अध्यक्ष पी के शर्मा, प्रांतीय महासचिव भूपिंदर कुमार ,प्रांतीय वित सचिव जसपिंदर सूरी , मनोनित पार्षद मोहिंदर कौर, प्रांत संयोजक पर्यावरण अजय सिंगला , विजय गोयल निर्माता कलसागर की उपस्थिति में परिषद की शाखाओं को औषधीय और तुलसी के 1000 पौधों का वितरण किया गया।

अजय सिंगला ने बताया कि परिषद द्वारा समय समय पर पर्यावरण के लिए पोधा रोपण , नो प्लास्टिक , ई वेस्ट का सही से निस्तारण आदि गतिविधियां की जाती रहती है।

बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 20     जुलाई :

 जवाहर नगर के रहने वाले विजय कुमार शर्मा व प्रगति शर्मा के पुत्री के जन्म पर कुआं पूजन किया गया। घर व आसपास की महिलाओं ने गीत गाकर खुशियां मनाई।  बच्ची के जन्म पर पड़दादी पार्वती शर्मा धर्मपत्नी स्व. धर्मबीर शर्मा ने थाली बजाकर खुशी जाहिर की।  बच्ची के जन्म पर दादा अशोक कुमार शर्मा व दादी कविता शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। उन्होंने कहा कि हमें बेटा-बेटी में कभी भी भेद नहीं समझना चाहिए। आज बेटियां किसी भी गतिविधियों में बेटोें से कम नहीं है। बेटियां जहां पढ़ाई में अव्वल है, वहीं खेलों व अन्य गतिविधियों में भी बेटियां अपने माता-पिता व परिजनों का नाम रोशन कर रही है।

कँवर पाल गुर्जर ने जनता दरबार में समस्याओं को सुना,मौके पर किया समाधान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20     जुलाई :

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने नगर निगम जगाधरी कार्यालय झण्डा चौक में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया।

कृषि मंत्री कंवरपाल ने शुक्रवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करें।

जनता दरबार में मंत्री के समझ पटरी मोहल्ला निवासी राजकुमार सोनी, बोबी, श्यामलाल, अशोक कुमार सतीश कुमार ने बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी, कल्याण नगर निवासी विपिन गर्ग, राजीव, ज्योति ने बिजली का लोहे का पोल हटवाने की मांग रखी, बाबना रोड जगाधरी निवासी इन्द्रपाल, सुभाष चावला, विनोद कुमार, अशोक में बिजली की तार व पोल हटाने की मांग रखी, सावन पुरी निवासी रिंकू धीमान, नरेन्द्र व विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी रिंकू धीमान नरेन्द्र, सुरेन्द्र, सिया राम नवजीत ने कालोनी में बिजली के दो खम्बें लगवाने की मांग रखी।

इसी प्रकार नालागढ़ माजरी निवासी राजू ने बुढापा पैशन लगाने, जडौदी निवासी श्यामलाल ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, दुर्गा गार्डन जगाधरी निवासी विनय आशा, रमावती ने सडक़ बनवाने, सैक्टर 18 निवासियों ने  सैक्टर 18 ग्रीन बैल्ट पैमाइश करवाने सहित सैकड़ों लोगों ने अनेकों मांगे रखी जिस पर कृषि मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विपिन गर्ग, पूर्व सीनियर मेयर प्रवीन कुमार, डीएमसी नगर निगम विजय पाल यादव, कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र सुहाग, महामंत्री प्रियांक शर्मा, अंकित गोयल जगदीश विद्यार्थी, प्रदुमन सिहं लाडी, वीरेन्द्र वधवा, विपिन गुप्ता व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पंचकूला में नए क्रिमिनल लॉज के तहत ई-साक्ष्य एप लॉन्च

पंचकूला में नए क्रिमिनल लॉज के तहत ई-साक्ष्य एप लॉन्च, वर्कशाप आयोजित, नही हो पायेंगें डिजिटल साक्ष्यो के साथ छेडछाड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, या ‘ई-साक्ष्य एप पर विशेषज्ञ के द्वारा सभी अधिकारियो के साथ वर्कशाप का आयोजन किया गया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि देशभर में 1 जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू किए गए है इन्हीं कानूनों के तहत डिजिटल साक्ष्यों को एप के माध्यम से संकलित कर उन्हें क्लाउड पर स्टोरेज करने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा नई शुरुआत की गई है और नये कानूनों में पुलिस जांच का अधिकांश हिस्सा डिजिटल किया गया है जिससे दबिश, जब्ती व घटना स्थल की विडियो ई-साक्ष्य एप पर अपलोड करना है इस डिजिटल एप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के द्वारा तैयार किया गया है जिस एप को सभी पुलिस अधिकारियो के मोबाइल में इंस्टॉल और उसकी कार्य प्रक्रिया के बारे अवगत करवाया गया जिस एप के माध्यम से डिजिटल साक्ष्य सुरक्षित तरीके से माननीय अदालत में पहुंचेगें ।

इसके अलावा बताया कि नए क्रिमिनल लॉ के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में किसी भी अपराध से संबंधित एविडेंस को डिजिटल रूप में संकलित सुरक्षित करने का प्रावधान किया गया है ताकि इस एप में अनुसंधान अधिकारी अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके घटना से संबंधित साक्ष्यों को डिजिटल फॉर्म में रिकॉर्ड कर सकेंगे और सभी प्रकार की सर्च (तलाशी) और मामलें हर प्रकार की रिकवरी की वीडियोग्राफी भी इसी एप से की जाएगी । जिस सबंध में फोटो/विडियो की तुरन्त “हेस वैल्यू” तैयार होकर पुलिस अधिकारी की तरफ से सर्टिफिकेट किया जायेगा और इन संकलन साक्ष्यों को सीधे क्लाउड पर डाल दिया जाएगा. ऐसे में क्लाउड पर डिजिटल साक्ष्यों से किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जा सकेगी और पारदर्शी तरीके से अनुसंधान का मार्ग प्रशस्त होगा ।

आईओ अपने मोबाइल पर कर सकता है इंस्टॉल

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि नए क्रिमिनल लॉज के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में किसी भी अपराध से संबंधित एवीडेंस को डिजिटल रूप में संकलित एवं सुरक्षित करने का प्रावधान किया गया है । इस एप को अनुसंधान अधिकारी (आईओ) अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करके घटना से संबंधित साक्ष्यों को डिजिटल फॉर्म में रिकॉर्ड कर सकेंगे ।

किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं हो पाएगी

एप विशेषज्ञ मृंतयज ने बताया कि सभी प्रकार के सर्च एवं सीजर की वीडियोग्राफी भी इस एप से की जाएगी । वीडियोज की ‘हैस वेल्यू’ तत्समय ही निकाली जाएगी एवं न्यायालय में पहुंचने तक इसे सुरक्षित रखा जाएगा। वहीं इस एप पर संकलित साक्ष्यों को सीधे ‘क्लाऊड’ पर डाल दिया जाएगा। ऐसे में क्लाउड पर सुरक्षित डिजिटल साक्ष्यों से किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जा सकेगी और पारदर्शी तरीके से अनुसंधान का मार्ग प्रशस्त होगा ।

इस मीटिंग में पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान, सभी प्रबंधक थाना, पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी थानों मे तैनात अनुसंधान अधिकारी (आईओ) मौजूद रहे ।