हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू से शंभू बॉर्डर खोलने की मांग की 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07   अगस्त :

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं पंजाब हरियाणा बार काऊंसिल के कॉप्टेड सदस्य वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य एवं फूड प्रोसेसिंग राज्य मंत्री एवं लुधियाना के तीन बार लगातार सांसद रहे रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर फरवरी 2024 से बंद पड़े शंभू बॉर्डर को खोलने की मांग की है। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद सरदार बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू से कहा कि उन्होंने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई, जनहितों को लेकर लड़ाई लड़ी और वासु रंजन ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के गृह मंत्री अमित शाह सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री से शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर बातचीत करें। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि न केवल हरियाणा अंबाला जिला का व्यापार ठप्प पड़ा है बल्कि पंजाब व पटियाला जिला, मोहाली जिला का व्यापार, दुकानदार, मजदूर भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं।

 वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से चंडीगढ़ मुलाकात कर बताया कि उन्होंने शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार को शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे लेकिन वासु रंजन शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को बताया कि दुख की बात है कि हाईकोर्ट के आदेशों को हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। हालांकि वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ के समक्ष यह बता चुके हैं कि अंबाला व पटियाला जिला भुखमरी के कगार पर है जिस पर अब 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वासु रंजन ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मांग की है कि ऐसी गाइड लाइन जारी की जाए कि कोई भी व्यक्ति या सरकार रोड को या बॉर्डर को सील न कर सके। रवनीत सिंह बिट्टू ने वासु रंजन शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह इस बारे वह गृह मंत्री अमित शाह से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि हरियाणा सरकार अपने स्तर पर बॉर्डर खोल दे क्योंकि दोनों ही राज्यों को परेशानी हो रही है ।

इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन पर जुटे हजारों कार्यकर्ता

:-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का मनाया जन्मदिन 

हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम अपनी टीम के साथ रहे मौजूद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07     अगस्त :

हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंच कर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी का जन्मदिन मनाया। सुबह से एआईसीसी में हजारों नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम के नेतृत्व में हरियाणा से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी व केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस दौरान हरियाणा प्रभारी हाजी फहीम हरियाणा की पूरी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। हरियाणा की टीम को देख इमरान प्रतापगढ़ी गदगद हो गए और उन्होंने हाजी फहीम को उनकी मेहनत पर बधाई दी।

इस मौके पर हरियाणा अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी हाजी फहीम ने बताया कि इमरान प्रतापगढ़ी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 1987 में जन्मे। उन्हें बचपन से ही शायरी का शौक रहा। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और इस शायरी के शौक ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी जुलाई 2022 में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए। आज उनके जन्मदिन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अल्लाह ताला परमात्मा वाहेगुरु से दुआ की और उनकी तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा इमरान प्रतापगढ़ी देश के नौजवानों के दिलों पर राज करते हैं। बेहद खुशमिजाज और नरम दिल  मजलूमों के लिए उनके दिल में मोहब्बत व दर्द है। इस दौरान हाजी फहीम के साथ हरियाणा की टीम चरणजीत सिंह, नवाब खान आजाद, जुल्फिकार,  हासिम खान, कफील खान,  सुहेल,  यामीन आदि उपस्थित रहे।

Police Files, Panchkula – 07 August, 2024

महिला सबंधी अपराध को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही करनें वाले पुलिस कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

  • नशे सबंधी किसी भी प्रकार सूचना 7087081100 पर दें
  • ट्रैफिक सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या/सुझाव 7087084433 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के नेतृत्व में आज जीओ मैस पुलिस लाईन पंचकूला में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिकपुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेद्र सांगवान की अगुवाई में सभी पर्यवक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिस चौकी व अपराध शाखाओं के साथ क्राइम को लेकर मीटींग आयोजित की गई ।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें सभी थाना के अपराधिक आकडों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारी को अपनें -2 एरिया में अपराध पर काबू पानें के लिए निर्देश दिए कि सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग करेंगें और शहरी क्षेत्र में सेक्टरो में प्रवेश द्वार के माध्यम से आने जानें वालें हर व्यक्ति पर निगरानी रखें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें नशे को लेकर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश देते हुए कहा कि नशा सबंधित अवैध कार्य करनें वालों पर सख्त कार्रवाई करें और अगर कोई व्यक्ति नशे का आदि है तो उस नागरिक अस्पताल से इलाज करवाएं और अगर कोई व्यक्ति नशा तस्करी मामलें में गिरफ्तार किया है तो उस मामलें की गहनता से जांच करके मुख्य नशे के चेन सप्लायर को गिरोह सहित गिरफ्तार करके पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे से बचनें हेतु समय समय पर अपनें शहरी व ग्रामीण क्षेत्राधिकार में सबंधित पर्यवक्षण अधिकारी व थाना प्रभारी पहुंचकर नशे से दूर रहनें हेतु जागरुक करें और नशे सबंधित आमजन से अपील करें कि नशा सबंधी हर प्रकार की सूचना पंचकूला पुलिस के ड्रग इन्फो लाईन नंबर 708-708-1100 पर व्टसअप करें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें विशेषरुप से ट्रैफिक को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि शहर में किसी भी प्रकार का वाहन चाहे मोटरसाईकिल व कार इत्यादि बिना नबंर प्लेट ना दिखाई दे अगर इस प्रकार का कोई वाहन मिलता है तो उस पर तुरन्त नजदीकी थाना प्रभारी सख्त कार्रवाई करेंगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को सचेत करते हुए कहा कि महिला सबंधी अपराध को लेकर अगर कोई महिला इधर उधर भटकती और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई या लापरवाही से देरी हुई तो उस सबंधित पुलिस कर्मचारी द्वारा लापरवाही करनें या अपराध रजिस्ट्रेशन ना करनें पर किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो उस पर मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई में अमल लाई जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के ड्रंक डाईव को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि पिछले वर्ष माह जुलाई की तुलना में 262 शराब पीकर गाडी चलानें वालों पर कार्रवाई की गई औऱ इसी कार्रवाई पुलिस द्वारा स्पेशल ड्रंक ड्राईव के तहत नाकें लगाये जा रहे है जिन नाकों पर महिला पुलिस कर्मचारियो को भी तैनात किया गया ताकि अगर कोई महिला शराब पीकर वाहन चलाती पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें साइबर अपराध बारे जानकारी देते हुए कहा कि साइबर पुलिस की अलग अलग टीमों नें पिछले महीनें करीब 44 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से करीब 20 लाख रुपये व 3.55 करोड रुपये की राशि साइबर पीडीतो वापिस करवाई गई । पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्राकर का प्रलोभन और बिना किसी डर के किसी अन्जान व्यक्ति के साथ के बैंक सबंधी जानकारी ना दे और ना ही किसी के खातें में पैसे डालें । अगर आपके साथ किसी प्रकार साइबर अपराध होनें पर तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करें ।

पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान नें कहा कि यातायात नियमों में लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ट्रैफिल पुलिस की अळग अलग यूनिटो नें माह जुलाई में अलग अलग ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालें 12824 वाहन चालको पर कार्रवाई की गई है और अब ट्रैफिक यूनिट बढा दी गई है इसके अलावा पुलिस राईडर पेट्रोलिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमो की उल्लंघना करता पाया जाता है तो मोबाइल क्लीक करके चालान उसके सीधा घर पर भेजा जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आमजन से अपील है कि ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार की समस्या या सुझाव या कोई व्यक्ति किसी प्रकार की ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना कर रहा है तो उस व्यक्ति की फोटो क्लीक करके ट्रैफिक हेल्पलाईन नंबर 708-708-4433 पर सूचित करें ।

इस मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारी, अपराध शाखा इन्चार्ज, पुलिस चौकी इन्चार्ज सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला अधिकारीगण मौजूद रहे । 

सेक्टर 23 के महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23 के महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 23-डी द्वारा हरियाली तीज का त्यौहार मंदिर के महिला मण्डल द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा-कृष्ण और शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया व महिलाओं द्वारा नाच गाकर तीज महोत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर खीर-पुड़े का लंगर भी लगाया गया।  इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजीव करकरा व महासचिव गिरीश शर्मा एवं मंदिर और महिला प्रधान विजय लक्ष्मी व सचिव निर्दोष करकरा सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा

  • हिंदू पर्व महासभा ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की 
  • अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की  सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07अगस्त :

हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 37-सी में हुई जिसमें चंडीगढ़ के सभी मंदिरों  के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष बीपी अरोड़ा एवं महासचिव कमलेश चंद्र सूरी द्वारा बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हुए अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर चर्चा की गई।
बांग्लादेश में हिंदू जमात-ए-इस्लामी की बर्बरता का सामना कर रहे हैं। स्थिति चरम बिंदु पर पहुंच गई है। हिंदू समुदाय अपने जीवन और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए निरंतर भय में जी रहा है। पिछले तीन दिनों से स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। जगह-जगह पर आगजनी की घटनाएं हो रही है। बांग्लादेश के सभी जिलों में हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा गया, आगजनी की गई और बड़े स्तर पर हिंदुओं के घरों, दुकानों में तोड़फोड़, लूटमार की  घटनाएं हुई। हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया गया, मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा गया और जलाया गया ।
वहां पर बलवाइयों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाने की  सूचनाएँ पाकर यहां पर हिंदुओं में बहुत रोष और चिंता का माहौल है। सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक विशेष समुदाय  द्वारा  हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना की। कमलेश चंद्र सूरी ने मांग की कि भारत सरकार को  बांग्लादेश में संपर्क बनाकर हिंदुओं के जान-माल की सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए व् साथ ही उनके सुरक्षित स्वदेश वापसी की व्यवस्था करनी चाहिए। यहां रह रहे हिंदुओं को भी इस पर सबक लेना चाहिए कि एक विशेष  समुदाय किस तरह हिंदुओं को खत्म करने व नष्ट करने पर तुला हुआ है।
बैठक में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, रमेश मल्होत्रा, मुख्य संरक्षक, वाईके सरना वरिष्ठ उप प्रधान, लक्ष्मी नारायण सिंगला, अजय कौशिक, राम धन अग्रवाल, रतनलाल, अरुणेश अग्रवाल, बीडी कालरा, कर्नल धर्मवीर, एलसी बजाज, पदम चंद राय, राजेंद्र गुप्ता, अनुज कुमार सहगल, प्रेम शमी, जेएल गुप्ता व पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

जालंधर देहात पुलिस ने नशे के ख़िलाफ़ ऑपरेशन ईगल – वी किया शुरू : एसएसपी खख

जालंधर देहात पुलिस ने ऑपरेशन ईगल-वी के दौरान ड्रग के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर,  07   अगस्त :

मादक पदार्थों की तस्करी और संबंधित अपराधों को खत्म करने के लिए डीजीपी पंजाब के दृष्टिकोण पर कार्य करते हुए, जालंधर देहात पुलिस ने ऑपरेशन ईगल-वी शुरू किया। प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक चलाये गये इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव आई.पी.एस. के नेतृत्व में पूरे पंजाब में चलाया गया है इसमें क्षेत्राधिकार के भीतर पहचाने गए ड्रग हॉटस्पॉट की व्यापक खोज शामिल है।

डीआइजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जालंधर देहात हरकमल प्रीत सिंह खख के नेतृत्व में इस ऑपरेशन का उद्देश्य नशीली दवाओं की गतिविधियों के लिए जाने जाने वाले क्षेत्रों में गहन तलाशी लेना था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर-देहात हरकमल प्रीत सिंह खख ने इस बात पर जोर दिया कि ऑपरेशन ईगल-वी का उद्देश्य जालंधर और पूरे पंजाब से नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों को जड़ से खत्म करना है देहात के सभी स्टेशनों की पुलिस टीमों ने उन्नत तकनीकी अनुप्रयोगों और उपकरणों का उपयोग करके विस्तृत तलाशी ली, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि पकड़ से वांछित न रह जाए।

इसलिए ऑपरेशन में मुख्य अधिकारियों के नेतृत्व सहित 120 जवानों की एक मजबूत टुकड़ी तैनात की गई थी। वरिष्ठ कप्तान मनप्रीत सिंह; वरिष्ठ कैप्टन सुश्री मंजीत कौर,। स्वर्णजीत सिंह, डीएसपी/फिलौर; कुलविंदर सिंह, डीएसपी/नकोदर; सुमित सूद, डीएसपी/आदमपुर; और. विजय कंवरपाल, डीएसपी/एसपीएल। बीआर कॉम शाहकोट, सभी स्टेशन हाउस अधिकारी और व्यापक सहायक कर्मचारी शामिल थे।

कड़ी तलाशी से कई संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों की पहचान की गई और उनकी जांच की गई। प्रमुख चौकियों पर वाहनों का गहन निरीक्षण किया गया है

परिणामस्वरूप, 12 पुलिस दल (120 पुलिसकर्मी) तैनात किए गए, 40 चौकियां स्थापित की गईं और 12 हॉटस्पॉट की जांच की गई। इस ऑपरेशन के दौरान 106 संदिग्धों की जांच की गई, 4 एफआईआर दर्ज की गईं और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि 4 ग्राम हेरोइन, 305 गोलियां, चोरी के मोबाइल फोन, 27,000 मिलीलीटर अवैध शराब और 30 किलो देसी शराब बरामद की गई है।

एसएसपी खख ने ऐसे अभियानों की सफलता में जन सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस नशे से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए भविष्य में भी इसी तरह के अभियान जारी रखेगी और सभी निवासियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।

यात्रा के लिए कांग्रेस नेता ने दिया ग्रामीणों को न्यौता

कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 को हांसी जाट धर्मशाला में : मनोज राठी

यात्रा के लिए कांग्रेस नेता ने दिया ग्रामीणों को न्यौता, अधिक से अधिक पहुंचने का आह्वान

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07   अगस्त :

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 अगस्त को हांसी पहुंचेगी। यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है और जनता में यात्रा के प्रति भारी उत्साह है।

मनोज राठी बुधवार को कुमारी सैलजा की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने ढाणी पीरवाली, मुजाहदपुुर, सुलतानपुर, देपल, रामायण व कंवारी गांव का दौरा करके ग्रामीणों को यात्रा में पहुंचने व सांसद कुमारी सैलजा का साथ देकर कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतर सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश यात्रा 10 अगस्त को दोपहर तीन बजे हांसी की जाट धर्मशाला में पहुंचेगी। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही कुमारी सैलजा यहां पर जनता को केन्द्र व प्रदेश सरकार की ज्यादतियों व नाकामियों से अवगत करवाएंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

मनोज राठी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने 10 साल में जनता को परेशान करने के सिवाय कुछ नहीं किया। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धड़ाधड़ घोषणाएं करके जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता सब जान चुकी है। वास्तव में नायब सिंह सैनी जनता के हित में घोषणाएं नहीं कर रहे बल्कि वे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा खोदे गए खड्डों को भरकर भाजपा की इज्जत बचाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा को अब आगामी चुनाव में धरातल दिखाई दे गया और इसी अफरातफरी में मुख्यमंत्री व मंत्री केवल घोषणा मंत्री बनकर रह गए हैं।

पंचकुला में आधुनिक कोचिंग हब की बनाए जाएं : मल्होत्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06   अगस्त :

फैडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने हरियाणा विधान सभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से पंचकूला में कोचिंग हब शुरू किए जाने की मांग की।

दिल्ली में एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में जलभराव के कारण कोचिंग ले रहे छात्रों की हाल की मौतों ने भारत के भविष्य के युवाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

संगठन के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को एक न्यूज स्टोरी के रूप में उठाया, जिसमें दिल्ली सहित लखनऊ जैसे देश भर के विभिन्न गंदे स्थानों की दुर्दशा दिखाई गई। समाचार में छात्रों की सुरक्षा चिंता और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में पूर्ण विवरण प्रदर्शित किया गया।

देश की सर्वोच्च परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसे अत्यधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगी केंद्रों की तैयारी कर रहे छात्रों के बारे में है। अन्य स्ट्रीम की कोचिंग की दुर्दशा की कल्पना भली-भांति की जा सकती है।

समय है कि पंचकूला में एक आधुनिक, सुनियोजित और पूरी तरह सुसज्जित कोचिंग की योजना बनाई जाए, जो देश के दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों की जरूरतों को पूरा कर सके, साथ ही राज्य के खजाने में राजस्व भी पैदा कर सके। इस परियोजना से दुनिया भर में शहर की छवि बढ़ेगी।

प्रस्तावित परियोजना में कोचिंग सेंटरों के लिए नियोजित स्थल, छात्रों के लिए पूरी तरह सुसज्जित शानदार कॉन्डो, बनाए जाएं। इस परियोजना में क्षमता है और साथ ही राजस्व सृजन भी होगा।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन पंचकूला ने पंचकूला की सीमा से लगे सेक्टर 20 में उपलब्ध खाली जमीन पर इस परियोजना की परिकल्पना करने का प्रस्ताव रखा ।

राशिफल, 07 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

07  अगस्त :

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07  अगस्त :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07  अगस्त :

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07  अगस्त :

बीमारी आपकी उदासी की वजह हो सकती है। आपको परिवार में फिर से ख़ुशी का माहौल बनाने के लिए जल्द-से-जल्द इससे बाहर आने की ज़रूरत है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07  अगस्त :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07  अगस्त :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07  अगस्त :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

धनु/Sagittarius

मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

मकर/Capricorn

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07  अगस्त :

मीन/Pisces

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 07 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07  अगस्त 2024

नोटः मधुस्रवा हरियाली तीज एवं सिंघाड़ा तीज तथा स्वर्णगौरी व्रत।

स्वर्णगौरी व्रत

स्वर्णगौरी व्रत : प्रतिवर्ष श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को स्वर्ण गौरी व्रत किया जाता है। इस बार यह व्रत 07 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस व्रत में भगवान शिव और देवी माता पार्वती की पूजा की जाती है।

मधुस्रवा हरियाली तीज एवं सिंघाड़ा तीज

मधुस्रवा हरियाली तीज एवं सिंघाड़ा तीज : हिंदू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का व्रत सावन महीने शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस व्रत को सिंघाड़ा तीज, मधु सर्वा जयंती नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं। इसके साथ ही सोलह श्रृंगार कर खूब सजती-संवरती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः तृतीया रात्रि काल 10.06 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि काल 08.31 तक, 

योग परिघ़ प्रातः काल 11.41 तक है। 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः सिंह,

 राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.50, सूर्यास्तः 07.04 बजे।