क्षेत्र का पहला एबीओ इन्कम्पैटेबल ट्रांसप्लांट

फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने जीवित दाता और मृतक दाता पर क्षेत्र का पहला एबीओ इन्कम्पैटेबल ट्रांसप्लांट कर नई उपलब्धियां स्थापित की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  29   अगस्त :

एक अभूतपूर्व चिकित्सा प्रगति में, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने जीवित दाता और मृतक दाता पर क्षेत्र का पहला एबीओ इन्कम्पैटेबल ट्रांसप्लांट ( ब्लड ग्रुप मैच हुए बिना मरीज का अंग प्रत्यारोपण ) कर नई उपलब्धियां स्थापित की हैं। ये उपलब्धियाँ अस्पताल के लिए नए मील के पत्थर साबित हुई हैं, जिससे यह उत्तर भारत में ट्रांसप्लांट सर्जरी में अग्रणी बन गया है।

पहले मामले में, फोर्टिस टीम ने ब्लड़ ग्रुप के न मिल पाने केे बावजूद दाता पत्नी का लीवर उसके पति को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया। दूसरे मामले में, एक ब्रेन-डेड मरीज के परिवार ने सफल परिणामों के साथ दो प्राप्तकर्ताओं को उसका लीवर और किडनी दान की।

अंग प्रत्यारोपण टीम में डॉ. जय देव विग, डॉ. मिलिंद मंडवार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. साहिल रैली, डॉ. अरविंद साहनी, डॉ. अन्ना गुप्ता, डॉ. अमित नागपाल, डॉ. स्वाति गुप्ता और डॉ. जसमीत शामिल थे, जिन्होंने प्रत्यारोपण किया जिसके बाद सभी रोगियों को पूर्णतः कार्यशील अंगों के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

49 साल के हरजीत सिंह लीवर फेलियर से पीड़ित थे। उनकी पत्नी ने स्वेच्छा से लीवर डोनर के रूप में काम किया, लेकिन दोनों (ए़$और बी़$) के बीच ब्लड ग्रुप बेमेल था। चूंकि परिवार में कोई ऐसा कोई दाता नहीं था, इसलिए एबीओ इन्कम्पैटेबल लिवर प्रत्यारोपण किया गया। जो कि ट्रांसप्लांट एकमात्र विकल्प है। यह तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है और प्रत्यारोपण को सफल बनाने के लिए इसमें अतिरिक्त उपचार के तौर-तरीके शामिल हैं। ब्लड ग्रुप की बाधा को दूर करने के लिए, प्राप्तकर्ता के रक्त से एंटीबॉडी हटा दी जाती है (प्लास्मफेरेसिस) और अतिरिक्त दवाएं दी जाती हैं जो अस्वीकृति पैदा करने वाले एंटीबॉडी और कोशिकाओं को रोकती हैं। हरजीत सिंह और उनकी पत्नी दोनों ठीक हो गए और उन्हें ऑपरेशन के बाद क्रमशः 10 वें और चौथे दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मृतक डोनर, चंडीगढ़ के 70 वर्षीय इंद्रजीत सिंह को ब्रेन हेमरेज के कारण फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती कराया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद वह ठीक नहीं हुए और उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। मेडिकल टीम ने परिवार को परामर्श दिया और अंगदान की संभावनाओं पर उनके साथ चर्चा की गई। दुख की इस घड़ी में, परिवार ने बहुत हिम्मत दिखाई और 4 गंभीर रूप से बीमार मरीजों को जीवन का बेहतरीन उपहार देने का फैसला किया, जिसमें दो कॉर्निया शामिल थे जिन्हें पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ भेजा गया था। उनके निस्वार्थ कार्य ने शिमला के 64 वर्षीय (पुरुष) मरीज की जान बचाई, जिनका लिवर ट्रांसप्लांट हुआ। मुलाना के 64 वर्षीय मरीज का उसी दिन दोहरी किडनी ट्रांसप्लांट किया गया, जिनकी किडनी फेल हो गई थी।

परिवारों के प्रयासों की सराहना करते हुए, फोर्टिस मोहाली के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कहा कि यह आयोजन फोर्टिस मोहाली के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसने पहले ही खुद को उत्तरी दिल्ली-एनसीआर में पहली निजी स्वास्थ्य सेवा सुविधा के रूप में स्थापित कर लिया है, जो जीवित और मृतक दाता लिवर प्रत्यारोपण के लिए उत्कृष्टता केंद्र बन गया है। हम दुख के क्षणों में निस्वार्थता और साहस दिखाने के लिए परिवारों के आभारी हैं। उनके इस दयालु व्यवहार ने 3 मरीजों की जान बचाई। फोर्टिस अस्पताल मोहाली पंजाब में अपनी तरह का पहला अस्पताल है, जो मृतक के साथ-साथ जटिल जीवित दाता लिवर प्रत्यारोपण करता है।”

दोहा कतर पुलिस द्वारा वापस किए पवित्र स्वरूप

विदेश के दोहा कतर पुलिस द्वारा वापस किए पवित्र स्वरूपों को शिरोमणि कमेटी ने अपने पास लिए

मामले में शामिल व्यक्तियों द्वारा पवित्र स्वरूपों को भारत लाने की सूचना मिलने पर की कार्रवाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 29     अगस्त :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दोहा कतर में स्थानीय पुलिस द्वारा लौटाई गई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र स्वरूपों को ले श्री दरबार साहिब समूह में स्थित गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह जी में सुशोभित कर दिया है।शिरोमणि कमेटी के सचिव जानकारी देते हुए प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि इस मामले से संबंधित व्यक्ति दोहा पुलिस द्वारा लौटाए गए पवित्र स्वरूपों को लेकर हवाई उड़ान द्वारा श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, श्री अमृतसर पहुंच रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिरोमणि कमेटी ने हवाई अड्डे से संबंधित व्यक्तियों से इस पवित्र स्वरूपों को प्राप्त किया और इसे गरिमा और सम्मान के साथ पालकी साहिब वाहन में लाया और गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह में सजाया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह और शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर की गई है ।उन्होंने यह भी बताया कि पवित्र स्वरूप लेने गए शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों से मामले की रिपोर्ट ली जाएगी और श्री अकाल तख्त साहिब को भेजी जाएगी।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

विद्यार्थियों ने  खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं नशे से दूर रहने की शपथ ली

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 29     अगस्त  :

 राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। जैसा कि आपको विदित है की खेल दिवस हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं नशे से दूर रहने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती शैलजा छाबड़ा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्व बताया। विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कमेटी इंचार्ज श्री राकेश गहलावत, डॉ पूजा बिश्नोई व डा रोहित भुल्लर उपस्थित रहे। पिछले वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

भारत का रत्न, हॉकी का जादूगर दादा ध्यानचंद

मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 इलाहाबाद, संयुक्त प्रांत, ब्रिटिश भारत में हुआ था। उनके जन्मदिन को भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया गया है। इसी दिन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। भारतीय ओलम्पिक संघ ने ध्यानचंद को शताब्दी का खिलाड़ी घोषित किया था।

भारत का रत्न, हॉकी का जादूगर दादा ध्यानचंद

आज जन्मदिवस पर विशेष : भारत का रत्न, हॉकी का जादूगर दादा ध्यानचंद

वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन सिंह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29 अगस्त :

आज 29 अगस्त है, जन्मदिवस उस महान खिलाड़ी का जो आज भी हॉकी की दुनियां का बेताज बादशाह है। अपने करोड़ों चाहने वालों में ‘दादा’ के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद आज भी हर उस बशर के दिल में जिंदा हैं जो देश को प्यार करता है। आज भी उनका नाम हॉकी का पर्याय बन गया है।

तीन ओलंपिक खेलों एमेस्टरडम (1928) लॉस एंजेलिस (1932) और बर्लिन (1936) में ध्यानचंद ने भाग लिया। बर्लिन में तो वे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी थे। 1928 में जब भारत की टीम समुद्र के रास्ते एमेस्टरडम के लिए रवाना हुई तो उसे विदा करने केवल तीन लोग आए थे। इनमे दो हॉकी फेडरेशन के पदाधिकारी और एक पत्रकार था। यह बात अलग है कि टीम की वापसी पर उसके स्वागत के लिए जनता का हजूम था। दादा ने तीन ओलंपिक खेलों में कुल 12 मैच खेले और 40 गोल किए। इन तीनों ओलंपिक खेलों में भारत ने प्रति मैच 8.5 की औसत से कुल 102 गोल किए और उनके खिलाफ मात्र तीन गोल हुए। दादा की प्रति मैच औसत 3.33 गोल की बैठती है।

एलान तो ऑटोग्राफ दे रहे थे:

इन तीनों ओलंपिक खेलों में जो तीन गोल भारत पर हुए उनमें अमेरिका का गोल तो इसलिए हो गया क्योंकि गोलकीपर एलेन अपनी पोस्ट को छोड़ कर अपने फैंस को ऑटोग्राफ देने में व्यस्त थे। असल में भारत के हाफ में गेंद आ ही नहीं रही थी। एलेन भी अकेले खड़े बोर हो गए थे इसलिए अपने चाहने वालों को खुश करने चले गए। इतने में एक लंबी गेंद निकली। भारतीय रक्षापंक्ति को विश्वास था कि एलेन आगे बढ़ कर गेंद रोक ही लेंगे, पर एलेन थे ही नहीं। जब तक भारतीय टीम को पता चला की गोलपोस्ट तो खाली है तब तक देर हो चुकी थी। अमेरिका एक गोल कर गया। अंत में भारत 24-1 के अंतर से जीता। ओलंपिक हॉकी के इतिहास की अब तक भी यही सबसे बड़ी जीत है। ध्यान रहे उस ज़माने में कृत्रिम खेल मैदान नहीं होते थे, अगर कहीं एस्ट्रो टर्फ होती तो शायद गोलों की गिनती कहीं अधिक होती।1936 के बाद 1940 और 1944 के ओलंपिक दूसरे विश्व युद्ध के कारण नहीं हो सके। फिर 1948 तक आते आते दादा 43 साल के हो चुके थे और खेलना छोड़ चुके थे फिर भी 31 साल की उम्र में उन्होंने अपना आखरी ओलंपिक खेल था।

दादा ने भारतीय हॉकी को उरूज़ से रसातल की तरफ जाते देखा। पर तीन दिसंबर 1979 को 74 बरस की आयु में संसार छोड़ने से पहले उन्होंने भारत को कुआलालंपुर (1975) में तीसरा विश्व कप जीतते देखा। उनके लिए इससे अधिक खुशी की बात क्या होगी की फाइनल में पाकिस्तान को हराने वाला गोल उनके अपने पुत्र अशोक कुमार की स्टिक से आया। भारत ने यह फाइनल 2-1 के अंतर से जीता था। अशोक कुमार आज भी हॉकी को समर्पित हैं। हॉकी के विकास में लगे हैं। पिछले दो ओलंपिक खेलों में भारत ने लगातार दो कांस्य पदक जीत कर यह साबित कर दिया है कि यदि ओडिशा के पूरब मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जैसे कुछ और लोग आगे आ कर हॉकी को बढ़ावा दें तो हमारे खिलाड़ी हॉकी को ध्यानचंद के सपनों की उड़ान दे सकते हैं।
दादा को नमन।

राशिफल, 29 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

29  अगस्त :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29  अगस्त :

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। अगर आप प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनाए रखें, तो अपने करिअर में तरक़्क़ी की ओर बड़ा क़दम लेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित परियोजना के अधिकारियों से मिलने के अवसरों को देने वाला होगा। जिससे चाक-चौबंद व्यवस्था बनाने कि दिशा में तत्पर होगे। आज कहीं न कहीं से धन लाभ की स्थिति होगी। किन्तु सेहत में रोग व पीड़ाओं के चालते परेशान होगे। अतः खान-पान का पूरा ध्यान दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर एकाकी जीवन में हंसी खुशी को देने वाला होगा। यदि आप किसी आध्यात्मिक ज्ञान की ओर बढ़ रहें हैं, तो बहुत सकारात्मक एहसास होगा। यदि आप पढ़ने-लिखने व परियोजनाओं को पूरा करने वाले हैं, तो सफल होगे। किन्तु यात्रा व प्रवास को लेकर कुछ परेशानी की स्थिति होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित कार्य व व्यवसाय को चमकाने के अवसरों को देने वाला होगा। किन्तु इस दिशा में कठिन परिश्रम की जरूरत होगी। सेहत के लिये आज का दिन कुछ कमजोर हो सकता है। हालांकि घर में किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मध्य कुछ तनाव से परेशान होगे। अतः सूझबूझ का क्रम जारी रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29  अगस्त :

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29  अगस्त :

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित राजकीय व प्रशासकीय कामों में बढ़त के अवसरों को देने वाला होगा। अतः प्रयासों को पूरी मुस्तैदी से करें, तो अच्छा होगा। आज घर व परिवार में हंसी खुशी की होगी। किन्तु भूमि व आधुनिक वाहन के क्रय मे दिक्कतें आ सकती है। जरूरी मामलों की अंदेखी न करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29  अगस्त :

धनु/Sagittarius

इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित कार्य व व्यापार मे यात्रा की स्थिति को देने वाला होगा। आज बहुत सम्भव है किसी रिश्तेदारी के आमंत्रण में जाने को तैयार होगे। पूंजी निवेश व विदेश में लाभ की स्थिति होगी। हालांकि सेहत के लिए आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः तामसिक आहारों के सेवन से बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29  अगस्त :

मकर/Capricorn

आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29  अगस्त :

मीन/Pisces

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग 29 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29  अगस्त 2024

अजा एकादशी व्रत

नोटः आज अजा एकादशी व्रत है। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत किया जाता है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मत है कि इस दिन सच्चे मन से श्रीहरि और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से साधक को जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः भाद्रपद़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः एकादशी रात्रिः काल 01.38 तक है, 

वारः गुरूवा। ,

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः आर्द्रा सांय काल 04.40 तक, 

योग सिद्धि़ सांय काल 06.17 तक है, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.02, सूर्यास्तः 06.42 बजे।

मातृ शक्ति के आशीर्वाद से फिर हरियाणा में बनेगी भाजपा की सरकार

मातृ शक्ति के आशीर्वाद से तीसरी बार हरियाणा में बनेगी भाजपा की डबल इंजन की सरकार

जगाधरी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में गरजी नई दिल्ली से भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26     अगस्त :

 जिला महिला मोर्चा द्वारा जगाधरी के गु़प्ता पैलेस में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाजपा की नई दिल्ली से सांसद एवं पूर्व भाजपा की केन्द्रीय मंत्री स्व0 श्रीमती सुषमा स्वराज की पुत्री सांसद सुश्री बांसुरी वाजपेयी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन की शुरुआत मुख्य अतिथि बांसुरी स्वराज, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, संगीता सिंघल आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ की गई। भाजपा के जगाधरी विधानसभा स्तरीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में पहुंचने पर भाजपा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज का  पगड़ी पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया। इस महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल व यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लिया। भाजपा महिला सम्मेलन की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर ने  की। इस महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। 

महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में मुख्यातिथि भाजपा लोकसभा सांसद सुश्री बांसुरी वाजपेयी सम्मेलन में महिलाओं की बहुत भारी संख्या देखने पर काफी गदगद हुई। सुश्री बांसुरी स्वराज ने मंच से नीचे उतरकर महिलाओं के बीच जाकर अपने जोशीले भाषण से महिलाओं में जोश भरा। हरियाणवी में राम राम सारेया ने बोलकर अपने संबोधन की शुरुआत की।उन्होंने कहा की हरियाणा मेरा ननिहाल है। उन्होंने कहा कि मेरी मां भी इसी हरियाणा से रहने वाली थी।हरियाणा में सबसे ज्यादा वीर सपूत सिपाही हैं। दूध दही का प्रदेश है हरियाणा और अन्नदाताओं की धरती है हरियाणा। लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं में जो उत्साह है उसे लगता है कि हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलेगा। भाजपा लोकसभा सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभालते ही महिलाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए ।75 वर्षों के बाद भाजपा सरकार में महिलाओं को जल, थल, नभ और अंतरिक्ष सहित सभी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होते देखा जा रहा है। इक्कीसवीं सदी महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए गए विचारशील सुधारों का पड़ाव है। महिलाओं के जीवन में भाजपा सरकार में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं। जैसे 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण, 30.64 करोड़ मुद्रा लोन के वितरण और उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाली 10.1 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध होना है। प्रजनन अधिकारों पर भी अब खुलकर चर्चा हो रही है। हालिया बजट घोषणाओं के अनुसार 36 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया गया है। यह सभी सामाजिक वर्गों की महिलाओं के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम की शुरुआत की थी।

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की जनता के साथ-साथ महिला शक्ति में जोश दिखाई दे रहा है, उससे लगता है कि अब हरियाणा की मातृ शक्ति ने तय कर लिया है की हरियाणा में कमल खिलाना है और तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनानी है। कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के केवल खोखले वादे है । जहां-जहां कांग्रेस शासित प्रदेश हैं वहां विकास की गाड़ी ठप पड़ी है। और जहां-जहां भाजपा की सरकार है और रफ्तार के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेंकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। जिसके सार्थक परिणाम आज सामने आ रहे है। कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दल भाजपा के विकास कार्यों को देखकर बौखला गए हैं और लोगों में तरह-तरह की भ्रान्तियां फैला रहे हैं। लेकिन जनता कांग्रेस व विपक्षी दलों की झूठ को अच्छी तरह समझ चुकी है और जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली हैं। 

महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर ने भाजपा द्वारा अपने शासनकाल में महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया की केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। भाजपा ने महिलाओं को सशक्त करने का न केवल नारा दिया बल्कि धरातल पर भी महिलाओं को सशक्त करके दिखाया है उसी का परिणाम है कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी है और महिलाएं समाज में अहम भूमिका निभा रही है। 

इस अवसर पर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति जौहर पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,जिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, भाजपा नेत्री संगीता सिंघल,भाजपा नेत्री रिचा पाहवा,मनोरमा चौधरी,मनी गुप्ता, सुनीता चौधरी,ममता सैन, सुनीता शर्मा,पूजा मोंगा आदि हजारों भाजपा महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना

विधानसभा चुनाव के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ करें-एसडीएम शाश्वत् सांगवान

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 26   अगस्त  :

       एसडीएम एवं 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिग अधिकारी शाश्वत् सांगवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करें। एसडीएम बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेस हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपना कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना हो इस बात का भी विशेष तौर ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी का अपना रोल होता है और ऐसे में एक-दूसरे को कॉपरेट करें। अगर किसी कार्य में कोई दिक्कत है या किसी प्रकार का सुझाव है तो उन्हें समय पर जानकारी दें। उन्होने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान फीड बैक भी देते रहे।

              एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे उनके अनुभव भी सांझा किये। उन्होने कहा कि बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होने एसएमओं से नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं ओपीडी के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पोलिंग बूथों पर बिजली व पानी आदि मूलभूत सुविधाएं होना जरूरी। मतदान करना सभी नागरिकों को समान रूप से संवैधानिक अधिकार है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी यानि बिजली, पेयजल, शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए रैंप होना जरूरी है ताकि मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

   इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, पीडबल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सैन अनिल चौहान, बीडीपीओं नारायणगढ़ जोगेश कुमार व बीडीपीओं शहजादपुर सुशील मंगला, एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार, सीडीपीओं मीक्षा रंगा, एएससीओ दलबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकूश सहगल, कृषि विभाग के एसडीओ दीपक भारद्वाज, प्रिंसीपल सुरेश गोयल, वन रेंज अधिकारी मोहन लाल तथा मार्किट कमेटी सचिव अखिलेश शर्मा व राजीव चौपड़ा, फायर ऑफिसर जयदेव मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

पांडिचेरी पहुंची एस.के.एम. गैर-राजनीतिक की टीम

किसानों की मांगें पूरी होने तक संघर्ष लड़ते रहेंगे : लखविंदर सिंह

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 26   अगस्त :

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एसकेएम (एनपी) पुडुचेरी राज्य कार्यकारिणी परिचय और संगोष्ठी कराईकल में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोन राजेंद्रन ने की। एसकेएम (एनपी) के राष्ट्रीय समन्वयक हरियाणा से लखविंदर सिंह औलख, तमिलनाडु से पी आर पांडियन, पंजाब से अमरजीत सिंह रड़ा, दक्षिण भारत समन्वयक कर्नाटक से कुरबुरू शांताकुमार, तेलंगाना से वेंकटेश्वर राव, केरल से केवी बीजू सहित दक्षिण भारत के कई किसान नेताओं ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। दक्षिण भारत के पांडिचेरी में एसकेएम गैर राजनीतिक ने अपना विस्तार करते हुए पोन राजेंद्रन को एसकेएम गैर-राजनीतिक पांडिचेरी का कन्वीनर नियुक्त किया। औलख ने कहा कि भारत का किसान 197 दिनों से एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग (सी2+50) के तहत फसलों के भाव और संपूर्ण कर्जा माफी सहित अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हंै। केंद्र की घमंडी भाजपा सरकार किसानों की मांगें मानने की बजाय उन्हें प्रताडि़त करने का काम कर रही है। समय-समय पर भाजपा के नेता, लोकसभा व राज्यसभा सांसद किसानों के खिलाफ  जहर उगलते रहते हैं। हाल ही में विवादों में रहने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ  बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। यह सब एक एजेंडे के तहत किया जाता है। पीआर पांडियन ने कहा कि कराईकल को भी संरक्षित कृषि क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। दक्षिण भारत के किसानों की मांगों को भी भारत सरकार अनदेखा नहीं कर सकती है। पूरे देश का किसान एक हो चुका है। किसान आंदोलन-2 में दक्षिण भारत के किसानों की अह्म भूमिका रही है और आगे भी किसानों की मांगे पूरी होने तक हम सब एक होकर अपने हक की लड़ाई इसी प्रकार बदस्तूर जारी रखेंगे।

Police Files, Panchkula – 28 August, 2024

“नशा तस्कर पर पुलिस की कड़ी सख्ती,  काली कमाई से बनाई संपति पर चला पुलिस का पीला पंजा, नशा तस्कर की संपति को किया ध्वस्त ।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबाश कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात के नेतृत्व में इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ पंचकुला निर्मल सिंह की अगुवाई में पिंजौर क्षेत्र में निर्मल सिंह पुत्र नरता सिंह वासी गांव बसोला पिंजौर पंचकुला के द्वारा नशे का अवैध कारोबार करके काली कमाई से बनाई संपति को ध्वस्त किया गया । इंस्पेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ ने बताया की आरोपी करनैल सिंह के खिलाफ 1998 से जिला पंचकुला में 11 मामलें दर्ज है इसके अलावा अन्य जिला व राज्यो में भी मामलें दर्ज है ।

जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह नें बताया कि आरोपी करनैल सिंह जो अवैध नशीले पदार्थ हेरोइन, चुरापोस्त, शराब इत्यादि का अवैध कारोबार करके काली कमाई से बसौला पिन्जोर में सम्पति बनाई हुई थी जिसके खिलाफ 1998 से अब तक 11 मामलें दर्ज है इसके अलावा अन्य राज्य हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश में भी मामले दर्ज है जिस सम्पति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम नें पीला पंजा चलाकर सम्पति को ध्वस्त किया गया ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में नशे के रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के साथ साथ नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी पुलिस 6 नशा तस्करो द्वारा काली कमाई से बनाई सम्पति का ध्वस्त किया जा चुका है इसके अलावा भी पुलिस द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ तेजी से धरपकड की जा रही है पुलिस उपायुक्त नें बताया अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । 

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर शिबाश कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेद्र सांगवान नेतृत्व में जिला में अलग अलग स्थानों पर एसीपी पुलिस अधिकारियो की अगुवाई में थाना प्रभारियो द्वारा सीआईएसएफ अर्धसैनिक बल के सहयोग से पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करानें को लेकर फलैग मार्च निकाला जा रहा है ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि राज्यभर में आचार सहिंता लागू है जिसकी पालना सुनिश्चित को लेकर सभी सबंधित पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश जारी किए हुए है इसके अलावा जिला में 12 स्टैटिक सर्विलेंस की टीम तैयार की गई है जो अलग अलग अपने अधीन क्षेत्र में कैमरा के साथ उचित प्रकार से निगरानी रखेंगें और इसके अलावा 8 इंटरस्टेट बार्डर नाको द्वारा भी उचित निगरानी की जा रही है ताकि अवैध शराब इत्यादि पर कडी रोक लगाई जा सके ।

इसी कडी मे ग्रामीण क्षेत्र थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व रायपुररानी व अधीन क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया और पिन्जोर कालका इत्यादि में भी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया ।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सके । फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।  मार्च को नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने बताया कि कई असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने मे लगे रहते है । उन्होने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने वाले के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी व इस दौरान आम जन से यह भी ही अपील की गई है कि वे भी चुनाव के दौरान सभी नियमों की पालना करें व मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। आगे पुलिस प्रवक्ता ने बताया पुलिस द्वारा निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवानें के लिए पूर्ण रूप से रूपरेखा तैयार की गई है। सभी इलाकों में नाकाबन्दी शुरू की जा चुकी है व सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है ।