फाइल गुम करने पर स्टेट ऑफिस के 3 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

चंडीगढ़। स्टेट ऑफिस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट ऑफिस के सेक्शन ऑफिसर नरेश कुमार ने अपने तीन कर्मचारियों एनफोर्समेंट विंग के सब इंस्पेक्टर राकेश मोहन और सीनियर असिस्टेंट नीलम गुप्ता व हरि मोहन के खिलाफ एक प्रॉपर्टी, प्लॉट नंबर- 560, सेक्टर-33बी से संबंधित फाइल गुम करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा  409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NZ Chandigarh Club(NZCC) Formed

The love and attachment for Chandigarh have encouraged a large number of people from Tri-city (Chandigarh-Mohali and Panchkula) settled in New Zealand to unite together under the banner of NZ Chandigarh Club.

The club formed in June 2018 has attracted many kiwis through the newly created Whats APP group as well as Facebook group. Within a week of its opening, the membership has risen to 65 and the group co-ordinator Reeta Arora claims the number is expected to reach 100 in few days time.

Among the founder members of the NZ Chandigarh Club are successful real estate agents, Licensed Immigration Advisers, lawyers and Chartered Accountants. The group’s activities include cultural get together, educational events and fund raising for charitable purposes.

Reeta Arora has made a call to all the people of Tri-City living in New Zealand to join the club and share their experiences while living in the Tri-City.

The club is holding its first entertainment evening on 14th July 2018 in Papatoetoe, Auckland where local artists of International fame will entertain the members. Prize draws shall also be held and winners will be given valuable prizes.

पत्नी की अत्महत्या से दुखी पति ने भी वही राह ली

रेणु और विजयकांंत

पंचकूला, जुलाई 6।

सेक्टर-16 निवासी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकशी कर ली। पति को जब घटना के बारे में पता चला तो वह भी अपनी सुधबुध खो बैठा और उसने भी ट्रेन के आगे कूदकर खुदकशी कर ली। दोनों की खुदकशी की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया। पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी विजयकांत व रेणु सेक्टर 16 में रहते थे। पड़ोसियों के मुताबिक उनका आपस में कोई विवाद नहीं था। इसके बावजूद उनकी आत्महत्या का कदम चौकाने वाला है। घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। जीआरपी चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विजयकांंत और रेणु के बीच प्रेम विवाह हुआ था। गत सायं से रेणु घर से गायब थी। पति उसे ढूंढ रहा था। इसी बीच जीआरपी थाने ने विजयकांत को बुलाया और फोटो दिखाई। यह फोटो विजयकांत की पत्नी रेणु की थी। रेणु ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। इसके बाद विजयकांत वहां से गया और वह भी ट्रेन के आगे कूद गया। रेणु और विजयकांंत के दो बच्चे हैं।

दिव्यांग श्रेणियों की संख्या सात से बढ़ाकर 21 की गई है : कृष्ण कुमार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी

 

चण्डीगढ़, 6 जुलाई

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दिव्यांगों के संवेदनशीलता के प्रति ही दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत दिव्यांग श्रेणियों की संख्या सात से बढ़ाकर 21 की गई है। हरियाणा में शीघ्र की दिव्यांग नियम, 2017 के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्ड का गठन किया जाएगा।

श्री बेदी आज हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के सामाजिक कार्य विभाग के सहयोग से विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
श्री बेदी ने दिव्यंागजनों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी, स्व रोजगार चलाने वाले दिव्यांगो के नियोक्ता एवं दिव्यांग व्यक्तियों के प्लैसमेंट अधिकारी व एजेंसी, व्यक्ति संस्था, सृजनशील दिव्यांग एवं खिलाड़ी को प्रतिवर्ष दी जा रही 10 हजार से 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने के निर्देश में उपस्थित अधिकारियोंं को दिए। उन्होंने बताया कि दिव्यांग दोस्ताना वैबसाइट डिजाइन करने के लिए हरियाणा में 69 विभागों की पहचान की गई जिनमें 30 विभागें ने अपनी वैबसाईट शुरू की जा चुकी है।

श्री बेदी ने इस कार्यशाला के आयोजन की पहल करने के लिए विभाग के प्रधान सचिव श्रीमती नीरजा शेखर व निदेेशक श्रीमती गौरी प्राशर जोशी तथा सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के समाजिक कार्य विभाग की चैयरयपर्सन श्रीमती मोनिका मुंजाल व अन्य संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया की हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है और उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप करनाल में मूक, बधिर व नेत्रहीन व्यक्त्यिों के लिए महाविद्यालय स्तर के एक संस्थान केन्द्र सरकार के माध्यम से खोली जा रही है जिसके लिए हरियाणा सरकार जमीन उपलब्ध करवाएगी जो पानीपत में अंध विद्यालय का दर्जा बढ़ाएंगे।

विभिन्न विभागों ,गैर सरकारी संगठनो, विशिष्टï दिव्यांगजनों व अन्य स्टेक हाल्र्डस का कार्यशाला में भाग लेने के लिए मंत्री ने कहा कि दिनभर चलने वाले इस चिंतन मंथन शिविर से निश्चित रूप से दिव्यांगजनों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक एव आर्थिक सामनता के सुझाव उभरकर आएंगे जो दिव्यांगजन अधिनियम,2016 के कार्यान्वयन में राज्य सरकार के लिए नियम बनाने में कारगर व महत्वपूर्ण सिद्घ होंगे।

श्री बेदी ने हरियाणा में दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वर्ष 2018-19 के कुल 6077 करोड़ रुपये के आवंटन बजट में दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु 412.67 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में दिव्यांगजनों की कुल संख्या 5,46,374 है। जिनमें 1,37,314 मूक एवं बधिर, 82,702 दृष्टिïबाधित, 1,16,026 अस्थिबाधित, 30,070 मन्दबुद्घि, 16191 मानसिक रूप से बीमार, 47250 बहुदिव्यांगता व अन्य दिव्यंगता की संख्या 1,16,821 है।

श्री बेदी ने बताया कि हरियाणा में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही पें’शन योजना के तहत 1,54000 पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है। नवम्बर,2017 से इन्हें 18 हजार रुपये मासिक पेेशन दी जा रही है जबकि नवम्बर, 2018 सेें इसमें 200 रुपये की वृद्घि कर 2000 रुपये मासिक किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष के दौरान इसके लिए 356.28 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

No Excuses Wear A Helmet

UT administrator has issued notification exempting only turbaned Sikh women two-wheeler riders.


Chandigarh administrator VP Singh Badnore issued the notification exempting only turbaned Sikh women two-wheeler riders


Chandigarh July 06,

Helmets have been made mandatory for women two-wheeler riders barring those who wear a turban.

Punjab governor and Chandigarh administrator VP Singh Badnore on Friday issued a notification that exempts only turbaned Sikh women from wearing a helmet while riding two-wheelers in Chandigarh. The order comes into immediate effect.

The decision had been pending since May when the Chandigarh administration had received 14 suggestions, of which seven were in favour of exempting only Sikh women, while the rest were against it. Senior UT officers sent their recommendations to the administrator for a decision.

On April 21, following the directions of the Punjab and Haryana high court, the Chandigarh administration had proposed that all women, except those who were Sikh and wore turbans, will have to wear helmets.

Proposing amendment in Rule 193 of the Chandigarh Motor Vehicle Rules, 1990, the UT had invited objections and suggestions from people within 30 days, from the date of publication of the draft notification in the extraordinary gazette.

The Chandigarh administration had proposed the amendment considering the safety of women, including that of Sikh women who did not wear a turban, particularly in view of the fatalities occurring in road accidents.

In his objection, Hardeep Singh Buterla, president of the Shiromani Akali Dal (SAD), said, “Women wearing helmet is totally against Sikhism. Amending the Chandigarh Motor Vehicle Rules, 1990, will hurt sentiments of Sikhs. We will not allow this to happen.”

On the other hand, RK Garg, president, Second Innings Association, said, “Wearing helmets is mandated for all those riding two-wheelers, but the state government is competent to make relaxation for some categories of two-wheeler riders. In view the high fatality rate of two-wheeler riders, including women, it is the need of the hour that for saving precious lives of all two-wheeler riders, wearing headgear may be made compulsory, as in case of accidents it is not the religion but the life that is the most important.”

Haryana Employees need not to go under any test(Dope) : Vij

 

Haryana Health Minister Anil Vij today said that there was no proposal under consideration to order mandatory dope test of all government employees as has been done by neighbouring Punjab.

“No such proposal is under consideration in Haryana,” Vij told reporters this evening when asked about Punjab’s move.

Yesterday, Pujab Chief MinisterAmrinder Singh had ordered mandatory dope test of all government employees, including police personnel, from the time of their recruitment through every stage of their service.

When asked if there was any proposal to enact a tough law against drug peddlers, Vij said, “If we have to frame a tough law, we will frame that, we will not allow Haryana to fall into this (drug menace) trap.”

Replying to another question, Vij said some jail inmates have been found to be HIV positive when their health screening was done recently.

“We carried out health check up of all jail inmates and some of them have been found to be suffering from HIV. Their total number if being verified. We have directed department to extend treatment facility and all other necessary help to them,” he said.

To another question pertaining to some doctors posted in the Kalpana Chawla Medical college in Karnal, he said, “We have got some reports that some doctors there refer patients to private hospitals and even operate them there.”

“We give our doctors non-practicing allowance too. If they are found indulging in this illegal practice, then appropriate action will be taken against them,” Vij said.

स्वर सुधा स्टुडियो ले कर आए हैं “रंग पूर्वांचल के”

चण्डीगढ़ के सैकटर 22 में स्थित स्वर सुधा स्टूडियो के द्वारा “रंग पूर्वांचल के” कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है। श्रीमती सरोज चौबे द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम का संयोजन और संचालन श्री प्रभुनाथ शाही ने किया। इस कार्यक्रम के निर्माता श्री संजय कुमार चौबे जी ने बताया के इस कार्यक्रम का प्रसारण का आरम्भ किया जा चुका है, इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से चंडीगढ़ ट्राई सिटी में बसे सभी पूर्वांचल साथियों जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में उच्च स्तर प्राप्त किया वह इस चंडीगढ़ ट्राय सिटी को खूबसूरत बनाने में योगदान दिया उनका इस कार्यक्रम के माध्यम से अभिनन्दन करते है और उन्हीं से उनके संघर्ष और सफलता के बारे में लोगों को अवगत कराने का प्रयास है। जिससे जनसाधारण उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
अंत में उनमें से चुने गए योग्य व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, एजुकेशन education, green city and नशामुक्ति के संदेश को बढ़ावा दिया जाएगा वह कार्यक्रम में शहर के उच स्तर के राजनैतिक, आला ऑफिसरों और समाज सेवकों का इंटरव्यू समय समय पर यूट्यूब वीडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाता रहेगा।
अपने सुझाव वह परामर्श के लिए संपर्क करें प्रभूनाथ शाही 9357148202, संजय कुमार चौबे 9855431374

वन विभाग, चंडीगढ़ के सहयोग से डड्डू माजरा कॉलोनी के स्कूल में “ईको क्लब दिवस” मनाया गया

चंडीगढ़ (5 जुलाई): ‘वृक्षारोपण सप्ताह’ के दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 38 वैस्ट, डड्डू माजरा कॉलोनी में वन एवं वन्यजीव विभाग, चंडीगढ़ के सहयोग से ‘ईको क्लब दिवस’ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन शर्मा, उप शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक), विशिष्ट अतिथि श्री
टी सी नौटियाल, IFS, वन संरक्षक, चंडीगढ़ प्रशासन व नगर निगम पार्षद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान श्री राजेश कालिया ने क्रमशः चांदनी, हार श्रंगार और तुलसी के पौधे लगाए। तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण व वृक्षों के महत्व के प्रति जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वन अधिकारी श्री प्रदीप गुलिया जी, Environment Society of India के सचिव श्री एन के झींगन, पर्यावरणविद् श्री राहुल महाजन, चंडीगढ़ के सभी ईको क्लबों के प्रभारी श्री ओम प्रकाश जी और ईको क्लब इंचार्ज श्री राकेश दहिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

सभी अतिथियों एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती राजिंदरपाल कौर जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक शपथग्रहण का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें उपस्थित सदस्यों को अपने आस-पास लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गयी।

अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री के सचिव की बहू ने की आत्महत्या

तीन बेटियों की माँ नीरजा ने ससुरालवालों की ज्यादतियों से तंग आकर निगला सल्फास,

गंभीर हालत में अस्पताल में करवाया भर्ती,

अस्पताल में हुई नीरजा की मौत,

मामला हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्राइवेट सेक्रेटरी से जुड़ा,

परिजनों का आरोप 3 बेटियां पैदा हुई,इसलिए किया जाता था प्रताड़ित,

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्राइवेट सेकेट्री हैं नीरजा के ससुर,

नीरजा का पति राहुल भी बताया जा रहा है ड्रग एडिक्ट,

सकेतड़ी निवासी राहुल भारद्वाज की पत्नी हैं नीरजा,

चंडीगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज,जांच जारी

हाल ही में पूरा परिवार रहता था चंडीगढ़ सेक्टर-19 में,

मृतिका के पिता ने कहा—जब तक नही हो जाती आरोपियों की गिरफ्तारी,तब तक नही उठाएंगे लाश

“The Strategy Trap-India and Pakistan under Nuclear Shadow”by Lt. Gen. Prakash Menon released

 

 

The Punjab Governor and Administrator, UT, Chandigarh, Shri V.P. Singh Badnore releasing a book titled

“The Strategy Trap-India and Pakistan under Nuclear Shadow”

written by Lt. Gen. Prakash Menon at Punjab Raj Bhavan , Chandigarh on Thursday, July 05, 2018