खट्टर ने ‘एक सुधार की ओर’ कार्यक्रम के दौरान दुर्गा शक्ति ‘पीसीआर्स’ को हरी झंडी दिखाई

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यह घोषणा है कि बलात्कार व छेड़छाड़ के आरोपियों को जब तक उनके खिलाफ चल रहे मामलो का निर्णय नहीं हो जाता है तब तक सरकार की तरफ से उनको मिल रही व मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी |  और अगर आरोपी पर आरोप तय होकर उसे दोषी करार दिया जाता है तो अस्थाई रूप से सुविधाएं बन्द कर दी जाएगी और अगर आरोप सिद्ध नही होते तो पिछली बकाया सुविधाओ के साथ उसे सुविधाएं दी जाएगी। इसकी घोषणा  मुख्यमंत्री ने  महिला एवम बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला सेक्टर -5  स्थित  इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ‘एक सुधार की ओर’ कार्यक्रम के दौरान की ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा कार्यक्रम के तहत दुर्गा शक्ति नामक(पीसीआर्स) को हरी झंडी दिखाई ओर करीब 45 पीसीअर्स को हरियाणा के जिलों के लिए रवाना किया। इस के इलावा इस कार्यक्रम में महिला शशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं भी की ।जिसमे उन्होने दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन का शुभारंभ किया और इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा कई महिलाओं को सन्मानित भी किया गया । मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहाकि आज का दिन इतिहासिक दिन बना है और आज महिला सुरक्षा की दृष्टि से कई कदम उठाए है। उन्होंने कहाकि महिलाओ को सुरक्षित रखना उनका दायित्व है। उन्होंने कहाकि महिला सुरक्षा को लेकर आज उनके द्वारा दुर्गा वाहिनी एप्प का शुभारंभ किया है तांकि कोई भी पीड़ित महिला को तकलीफ होती है तो वह उस एप्प का प्रयोग करेगी और उनकी सूचना सीधे कंट्रोल रूम में जाएगी। नजदीकी थाने की पुलिस महिला की सुरक्षा कर सके ।

मुख्यमंत्री ने कहाकि इसके इलावा महिला अपराध  होने पर पुलिस को उसकी जांच निश्चित समय छेड़छाड़ में 15 दिन ,रेप के मामले में 30 दिन के अंदर जांच पूरी करनी होगी। उन्होंने बतायाकि इसके इलावा हरियाणा के गुरुग्राम ,फरीदाबाद, सोनीपत,पलवल,नूह ,पानीपत  में 6  फास्टट्रैक कोर्ट भी इन मामलों के निपटारे के लिए शुरू करने जा रहे है। उन्होंने कहाकि अगर कोई पीड़ित महिला कोर्ट केस में सरकारी वकील से संतुष्ट  नही है तो उस महिला को अपना निजी वकील करने के लिए 22 हजार रुपये दिए जायेगे।

टक्कर मर कर डिजाइर समेत चालक फरार

 

HR26 CG 1531 डिजाइर ने सैक्टर 25 ओर 26 की डिवाइडिंग पर एक व्यक्ति को मारी टक्कर

चालक गाड़ी सहित मौके से फरार।

खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर पहुँच चुकी थी

महिला से 3 हजार नकदी व फोन झपट फरार हुए चोर

चंडीगढ़।

स्नैचर शूरू से ज्यादातर महिला को ही अपना शिकार बनाते आ रहे है। ऐसी ही एक घटना सेक्टर  46 के गुरद्वारे के पास हुई जिसमें बाईक सवार स्नैचर ने पैदल जा रही महिला से पर्स स्नैचिंग कर फरार हो गए। पीडिता ने बताया कि उसके पर्स में तीन हजार नकदी व एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात थे। महिला ने घटना की सूचना पीसीआर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर  34  थाने की पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है जिससे आरोपी तक बहुत जल्द पहुंचा जा सके।

एक रात में दो एक्टिवा व एक बाइक चोरी

चंडीगढ़। शहर केे अलग-अलग जगह से एक ही रात में दो एक्टिवा और एक बाइक पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर गए। सेक्टर  19  के मकान नंबर  3381 के सामने पार्क एक्टिवा चोरी हो गई पीडि़त की पहचान जगजीत सिंह सेक्टर  19  के रूप में हुई है।

तो वहीं सेक्टर  45 के मकान नंबर  38 के पास पार्क की गई एक्टिवा भी चोरी हो गई। पीडि़त की पहचान चंद्रभान गांव दडुआं के रूप में हुई है।

तीसरी घटना सेक्टर 47  डी के मकन नंबर  3101/1 के सामने पार्क की गई बाइक चोरी कर चोर फरार हो गए। सेक्टर  31 की पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कूड़े पर भी राजनीति करती है भाजपा : योगेश्वर शर्मा

सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर से आईना दिखाया है कि वह अपने अधिकार क्षेत्र का दुररुपयोग करते रहते हैं

 

पंचकूला,12 जुलाई। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल् ली के उपराज्यपाल को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर से आईना दिखाया है कि वह अपने अधिकार क्षेत्र का दुररुपयोग करते रहते हैं, और जो काम करने वाले हैं, उस ओर ध्यान नहीं देते।

सर्वोच्च न्यायालय की ओर से दिल्ली के उपराज्यपाल को फटकार लगाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी के जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि देश की माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल को अपने पद पर बने रहने का काकेई अधिकार नहीं रह जाता,क्येांकि वह अपने संवैधानिक पद का इसतेमाल जनहित में न कर भाजपा आलाकमान को खुश करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा गंभीर बात और क्या हो सकती है कि दिल्ली में  सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कारगर कदम नहीं उठाने पर सुप्रीम कोर्ट को ही दखलअंदाजी करनी पड़ रही है और आज इसी के संदर्भ में आज अदालत ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को फटकार लगाई।  उन्होंने कहा कि अदालत को यहां तक कहना पड़ा कि आप (एलजी) कहते हैं कि मेरे पास शक्ति है, मैं सुपरमैन हूं। लेकिन, एलजी दफ्तर कूड़े की समस्या को हल करने में गंभीरता नहीं दिखाता।  योगेश्वर शर्मा ने कहा कि दरअसल, सफाई व्यवस्था से जुड़ी एक अहम बैठक में बैजल शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने ये टिप्पणी की। उधर, एलजी दफ्तर ने अदालत में सिर्फ ये कहा कि दिल्ली में कूड़ा हटाने की जिम्मेदारी तीन नगर निगमों की है। उन्होंने कहा कि एलजी और उनका कार्यालय हमेशा अपनी सुविधा अनुसार ही बात करता है।

योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि देश व कई प्रदेशों में सत्ता में चल रही भाजपा अपनी सत्ता की भूख के चलते कूड़े पर भी राजनीति कर रही है। यही वजह है कि अदालत को ही बार बार दिल्ली के मामलों में दखलअंदाजी करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा नेतृत्व आज तक पिछले विधानसभा चुनावों में दिल्ली में हुई अपनी बुरी हार को आज तक हजम नहीं कर पा रहा और इसी लिए दिल्ली के हर उएक काम में अड़ंगा लगाता रहता है। इसी लिए दिल्ली के उपराज्यपाल को वह अपने मोहरे की तरह से इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है, दिल्ली सरकार द्वारा कई तरतह के सुझाव दिए जाने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान उपराज्यपाल नहीं कर पा रहे।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, चंडीगढ़ के सहयोग से डड्डू माजरा कॉलोनी के स्कूल में “विश्व जनसँख्या दिवस” मनाया गया।

 

चंडीगढ़ (12 जुलाई): राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 38 वैस्ट, डड्डू माजरा कॉलोनी में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, यू.टी. चंडीगढ़ के सहयोग से ‘विश्व जनसँख्या दिवस’ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीय न्यायाधीश श्री महावीर सिंह अहलावत, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, चंडीगढ़ ने विद्यालय प्रांगण में “रात की रानी” पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण व उसके सम्भावित उपायों सम्बंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विद्यालय की छात्राओं कुमारी पायल गुप्ता व शैला खान ने इस अवसर पर जनसँख्या वृद्धि के प्रमुख कारणों व रोकथाम के उपायों पर अपने विचार प्रकट किये।

लीगल क्लब इंचार्ज श्री राकेश दहिया ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अशिक्षा, गरीबी व बेरोजगारी जनसँख्या वृद्धि के प्रमुख कारण हैं।

विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती राजिंदरपाल कौर जी ने उपस्थित अतिथियों व गणमान्य लोंगों को धन्यवाद किया व अधिकाधिक लोगों को जनसँख्या वृद्घि रोकने के लिए जागरूक करने हेतु शपथ भी दिलाई गयी।

“While Farmers in the Country are sleeping well Congress is sleepless” Modi


“Ever since the government took the historic decision to hike MSP, the farmers are relieved. They are more confident in their produce now. However, the Congress and its allies are losing sleep. They cannot stand the fact that farmers in the country are sleeping well,”

Malout as venue is being seen as well-thought-out move due to speculation that Bathinda MP Harsimrat Kaur Badal may change her constituency in 2019 LS elections


Accusing the Congress of “betraying” the farmers during the “70 years” of its rule at the Centre, Prime Minister Narendra Modi said at a rally in Punjab on Wednesday that the recent hike in the Minimum Spport Price (MSP) of Kharif crops — approved by the NDA government — has brought much relief to the farmers across country.

“Ever since the government took the historic decision to hike MSP, the farmers are relieved. They are more confident in their produce now. However, the Congress and its allies are losing sleep. They cannot stand the fact that farmers in the country are sleeping well,” Modi said at a ‘thanksgiving’ rally of farmers in Punjab’s Muktsar district.

Modi praised the farmers for their contribution, but blamed the Congress for their agricultural woes. “I bow my head in front of the farmers, they have broken all records in terms of agricultural production and for their hard work. No matter what the situation, you have always worked in the interest of the country. But the lives of farmers, which should’ve been happy, was filled with woes. The reason is that in the past 70 years, the party which took the responsible to head the nation, only made commitments and did nothing. It cared only about one family and its peace,” he said.

Modi said that the “entire country knows the reality” about the Congress’ dreams, which were only in the interest of the Gandhi family.

“Why have the farmers been restricted to earning profit of only 10 percent of the cost for the past 70 years? Congress never cared about farmers. Congress betrayed them, and made false assurances. But NDA government took efforts to change this,” said Modi.

Modi assured that the farmers from Punjab and Haryana farmers will benefit from the new MSP. “For crops like maize, and jowar, MSP of more than 50 percent has been approved. For the farmers growing bajra, the MSP has been increased two-fold,” he said.”Whether it is the soldier at the border or the farmer on his field, our government has attempted to enhance the lives of both. Our government implemented ‘One Rank and One Pension’ and also fulfilled its promises relating to MSP,” he added.

He asserted that his government will not overlook the problems faced by the farmers, and said that the vision to double farmer incomes by 2022 was formed right after the NDA government was formed. “We have been holding constant discussions on this topic since then,” he said.

Speaking about the various schemes of the Centre, the prime minister said:The SAMPADA (Scheme For Agro-Marine Processing And Development Of Agro-Processing) scheme is in place so that the farmers don’t lose their produce. New warehouses and food parks are being built across the country. The entire supply chain is being strengthened and it is being ensured that the farmer does not suffer due to crop failure.

“Under the Krishi Kalyan Abhiyan, more than 25 lakh hectares of land in the country have been brought under micro-irrigation.”

He stressed that Punjab had benefited greatly from the NDA government’s plans. “A total of 60 lakh accounts were opened in state under Jan Dhan Yojana. Under the Ujjwala scheme, 7.5 million free gas connections have been given. 23.5 lakh people have got loans from MUDRA (Micro Units Development and Refinance Agency) scheme. Nearly four million people have been insured,” he said.

Modi also spoke of the recent ‘Ease of Doing Business’ rankings. “Haryana has made considerable progress and is on the third position on the the ‘ease of doing business’ report by the World Bank. I want to congratulate Chief Minister Manohal Khattar and his government for this feat. But I also want to urge the people of Punjab to ask their government and the Congress why their state is ranking low on the list. They should question on their states downfall since the end of Parkash Singh Badal’s governance,” he said.

Modi also expressed concern over the problem of stubble burning, and said that the central government has allocated over Rs 50 crore for Punjab, Haryana, Uttar Pardesh and Delhi under a scheme to tackle the problem.

He appealed to farmers not to burn crop residue keeping in mind the health concerns. “As per an estimate, if farmers don’t burn stubble and allow crop residue to remain on their fields, they can save an expenditure to the tune of Rs 2,000 per hectare on use of fertilisers,” he said.

Stubble burning has been a major concern in northern India during the harvesting season. It led to severe air pollution in National Capital Region and its neighbouring areas in the past few years, prompting the authorities to take measures to tackle the problem.

The event — jointly organised by the Shiromani Akali Dal (SAD) and the BJP in the view of the hike in MSP — was attended by Haryana chief minister Manohar Lal Khattar and SAD president Sukhbir Singh Badal.

On 4 July, the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) approved the MSP of 14 Kharif (summer-sown) crops. MSP for paddy was hiked by a steep Rs 200 per quintal.

After the hike, the MSP of paddy (common grade) was Rs 1,750 per quintal for 2018-19 season and the support price of Grade A variety of paddy was Rs 1,770.

Sukhbir Singh Badal had earlier said that farmers from Punjab, Haryana and Rajasthan would attend the rally and they would give a rousing welcome to the prime minister for his “bold and decisive” step to implement the Swaminathan Commission report which called for 50 percent profit on input cost.

After Modi’s address on Wednesday, the SAD chief praised him, while lashing out at the Congress.

खेर मुंबई लौटे ओर बंसल सन्यास ले : शर्मा

चंडीगढ़ 10 जुलाई 2018। जनता के हितों के लिए लगातारसंघर्ष कर रहे अविनाश शर्मा अब शहर के लिए मसीहा के रूप में उभरकरसामने आए हैं। उन्होंने स्थानीय जनता को न्याय दिलाने के लिए पिछले कई सालों से लगातार सडक़ से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक सत्ता के दलालों और भोगियों को यहां सेउखाड़ नहीं फेकेंगे। तब तक किसी भी सूरत में चुप बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेतेहुए कहा कि पहले पवन कुमार बंसल ने शहर को बर्बाद कर दिया और अब चार साल से सांसद किरण खेर शहर को दीमककी तरह चाटकर बैठ गई है। दोनों ने मिलकर शहर के विकास का भ_ा बिठा दिया है। ऐसे में वह खुद आने वाले लोकसभा चुनाव-2019 में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे, क्योंकि शहर की एक-एक जनता उनके साथ है। उन्होंने किरण खेर को अभी से मुंबई के लिए रवाना होने, जबकि पवन बंसल को सन्यास ले लेने की सलाह दी है।
अविनाश सिंह शर्मा बताते हैं कि देश भर में जनता की भलाई के लिए कई सालों से संघर्ष जारी नेशनल होमगार्ड एसोसिएशन के नेशनल चेयरमैन, प्रवाशी भलाई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चंडीगढ़ की आवाज के चेयरमैन नाते अभी यह लंबी लड़ाई जारी रहेगी। चंडीगढ़ विकास और जनता की भलाई के लिए लड़ाई अब और तेज हो गई है। शहर को हक दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़ जाए।
जनता को न्याय दिलाने के लिए जुनून को अविनाश बताते हैं। कहते हैं कि हक की लड़ाई के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक (गवर्नर हाउस) का 11 महीने के अंदर हजारों हज़ारों की संख्या में 5 बार घेराव किया। कर अपनी मजबूत स्थिति को दर्ज करवा कर जनता के हित में कार्य किया।
अब तक अविनाश शर्मा के कारनामें
अविनाश शर्मा के नेतृत्व में 1 मई 2016 को चंडीगढ़ के गरीबों के मकान तोड़े जाने के विरोध में हजारों हजारों की संख्या में गवर्नर हाउस का घेराव किया। 1 जून 2016 के गरीबों के साथ पुलिस अत्याचार और गरीबों के मकान को बचाने के लिए गवर्नर हाउस का घेराव हुआ। 18 नवंबर 2016 को नगर निगम चुनाव से पूर्व 32000 लोगों को मत के अधिकार से वंचित किए जाने पर मत का अधिकार दिलवाने के लिए गवर्नर हाउस का घेराव किया। 10 जनवरी 2017 को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में हुए ईवीएम से छेड़छाड़ लोकतंत्र की हत्या के विरोध में गवर्नर हाउस का घेराव। 29 मार्च 2017 को चंडीगढ़ के स्ट्रीट वेंडरों के साथ हो रहे नगर निगम की धक्काशाही के विरोध में गवर्नर हाउस का घेराव हुआ।
प्रर्दशन और जन हित याचिका
(1) 29 फरवरी 2016 को चंडीगढ़ में हजारों हजारों की संख्या में स्ट्रीट वेंडर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए निकाले गए प्रदर्शन पर अरोमा होटल लाइट के पास चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन कर लाठीचार्ज करवाकर अविनाश शर्मा को ललकारा था अविनाश ने कसम खाई थी चंडीगढ़ जनता के साथ तानाशाही धक्केशाही नहीं होने देंगे!
(2) 20 मार्च 2016 को नगर निगम चंडीगढ़ कार्यालय का घेराव कर नगर निगम कमिश्नर का पुतला फूंका गया था!
(3) मार्च 2017 में स्ट्रीट वेंडर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिए चंडीगढ़ के एडवाइजर डिप्टी कमिश्नर नगर निगम कमिश्नर को पार्टी बनाकर जनहित याचिका C W P 49 45/2016 डालकर चंडीगढ़ में स्ट्रीट वेंडर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाया वेंडरों के सर्वे आदेश करवा कर लाइसेंस बनवाकर गरीबों के रोजगार को सुनिश्चित करवाया!
(4) 21 जून 2016 को जनहित याचिका C W P 12762/ 2016 डालकर चंडीगढ़ की पांच कच्ची कॉलोनियों के करीब 25000 मकानों को टूटने पर रोक लगवा कर लाखों लोगों को बेघर होने से बचाया.
(5) चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की 62, 000 फ्लैटों के मालिकों को पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस भाजपा नेताओं के इशारों पर हाउसिंग  बोर्ड के उत्पीड़न से बचाने के लिए पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका C W P/8316 डालकर नेताओं और हाउसिंग बोर्ड चंडीगढ़ यूटी प्रशासन को जवाब दिया 62000 हाऊसिग बोर्ड निवासियों ने राहत की सांस ली!
(6) लाल डोरे से बाहर ग्राम फैदा के मकानों को टूटने से उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में रिट डलवाकर 7 अप्रैल 2017 से स्टे करबाकर हजारों लोगों को बेघर होने से बचाएं!
(7) चंडीगढ़ टेनामेंट हाउस पुर्नवास मकानों के मालिकाना हक 19 जुलाई 1996 को मिले कागजात को भाजपा कांग्रेस नेताओं के द्वारा पिछले 22 वर्षों से दबा कर रखा गया था मालिकाना हक की बात कहकर नेताओं के द्वारा हो रहे शोषण उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका डालकर मालिकाना हक की मजबूत लड़ाई की शुरुआत कर 30000 टेंनामेट हाउस मकानों के हक की बात बुलंद की!
(8) चंडीगढ़ में बढ़े हुए पार्किंग रेट पर सबसे पहले विरोध 1 अप्रैल 2018 और 7 अप्रैल 2018 को चंडीगढ़ के भाजपा कांग्रेस नेताओं को ललकारा सांसद किरण खेर पूर्व सांसद पवन बंसल का साथ में पुतला दहन कर चंडीगढ़ के जनता के हित में आवाज को बुलंद किया! कांग्रेस-भाजपा की पोल खोल  किया।
(9) 26 फरवरी 2018 को मनीमाजरा थाने का घेराव १२ घंटे तक किया कार्रवाई नहीं होने पर २७ फरवरी 2018 को पुलिस हेडक्वार्टर चंडीगढ़ का घेराव कर   बंगाली सोने के कारीगर श्रीकांत के अपहरण पर कार्रवाई करवा कर श्रीकांत को बचाया।
(9a) 13 अप्रैल 2018 को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा ईडब्ल्यूएस कोटे में हो रहे धांधली गरीबों के बच्चों को 25 परसेंट नामांकन में हुई । हेरा-फेरी और सरकारी स्कूलों में नामांकन से वंचित किए जाने के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल जिला शिक्षा पदाधिकारी चंडीगढ़ की कार्यालय के बाहर कर गरीबों की हक की आवाज उठाया और उनके हक उनको दिलवाया!
(10) 17 जून 2018 को सेक्टर 18 के पास में 18 महीने की मासूम आयुष को कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला था आयुष की मां ममता को इंसाफ दिलवाने में मदद कर अनेकों कैंडल मार्च पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में गुहार लगवाकर कुत्ता काटने पर हुई मृत्यु में देश का पहला FIR चंडीगढ़ में दर्ज करवा कर चंडीगढ़ के लाखों जनता के हित में कार्य किया!
(11) चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में लग रहे मोबाइल टावरों से देश के भविष्य बच्चों के को बचाने के लिए एक आंदोलन की शुरुआत कर चंडीगढ़ प्रशासन को चुनौती दिया.
(12) चंडीगढ़ प्रशासक और पुलिस प्रशासन ने अविनाश सिंह शर्मा के हस्तक्षेप से बौखला कर 22नवम्बर 2016 को चंडीगढ़ के सेक्टर 39 थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कर 5 पुलिस अधिकारी का सिर फोड़ने , वर्दी फाड़ने, पुलिस की 4गाड़ीयों को तोड डालने, समेत, 7संगीन आरोप लगाकर अविनाश को कुचलने का प्रयास किया।
प्रमुख राष्ट्रीय कार्य
(1) मुंबई के राज ठाकरे और हैदराबाद के अकबरुद्दीन ओवैसी एवं अन्य नेताओं के भड़काऊ भाषण पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट भारत में जनहित याचिका C W P 157 /2013 डालकर भारत सरकार, चुनाव आयोग भारत को पार्टी बनाकर 11 महीने के अंदर  में फैसला आया ।और विधि आयोग भारत को आदेश करवा कर दो नए कानून बनवाने का काम किया!
(2) सन 2014 में सुप्रीम कोर्ट भारत से आदेश दिलवाकर चुनाव आयोग भारत को भड़काऊ भाषण ऊपर सो मोटो FIR दर्ज करवाने का निर्देश दिलवाया जिसके बाद से भड़काऊ भाषण के ऊपर इलेक्शन कमिशन इंडिया FIR दर्ज करवाने लगी और भड़काऊ भाषण में कमी आई.
(3) भारत की स्वतंत्र मीडिया एजेंसी यूएनआई जब यूपीए सरकार में बंदी के कगार पर थी यूएनआई को बचाने के लिए सोनिया गांधी के दस जनपथ और कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड  दिल्ली का घेराव कर सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को यूएनआई बचाने पर मजबूर कर दिया।
(3) 6 जून 2013 को तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा नीरज भड़ाना की हत्या हुई विश्वविद्यालय ने आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया।दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, होम मिनिस्टर भारत पर दबाव बनाकर सीबीआई की जांच शुरू करवाया.
(4) बिहार के पठारी भागों के निवासियों संथालीयो और पहाड़ियों ,गरीब ,दलितों के हक के लिए झारखंड राज्य आंदोलन में तत्कालीन मुख्यमंत्री बिहार लालू प्रसाद यादव को 1992 में ललकारा लालू यादव के इशारों पर अविनाश समेत 38 साथियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए वर्षों जेल में रहे 23 वर्ष तक मुकदमा चला आखिरकार साक्ष्य के अभाव में जून 2015 में बरी हुए अलग झारखंड राज्य बनवा कर ही सांस ली!
(5) भारतवर्ष के होमगार्ड पुलिस के समान कार्य समान वेतन की लड़ाई की आवाज को मजबूत कर चंडीगढ़, पंजाब ,हिमाचल अन्य प्रदेशों में उनके हक को दिलवाया।
(6) पंजाब होमगार्ड के मृतक जवानों के आश्रितों के 2004 से चल रही लड़ाई को मजबूत कर 9 जनवरी 2018 को पंजाब सरकार को मजबुर कर 1068 लोगों को  नौकरी देने पर बाधय किया।
(7) पंजाब के रोपड शहर में पिछले 30 वर्षों से विभिन्न मंडियों में लग रहे मंडी टैक्स को आंदोलन कर समाप्त करवाया जिसका लाभ हजारों गरीब परिवार को मिल रहा है!

मेरा चंडीगढ़ मेरी मेट्रो अभियान

मेरा चंडीगढ़ मेरी मेट्रो अभियान चंडीगढ़ की आवाज  चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों के विभिन्न गोल चक्रों पर चंडीगढ़ में मेट्रो प्रोजेक्ट को वापस लाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया उस अभियान को चंडीगढ़ की जनता ने बढ़ चढ़कर साथ दिया और चंडीगढ़ की आवाज संस्था को चंडीगढ़ की जनता ने धन्यवाद किया कि मेट्रो प्रोजेक्ट को वापस लाने के लिए चंडीगढ़ की आवाज एक अच्छा और मजबूत प्रयास कर रही है यह अभियान 14 मार्च 2018 से शुरू हुआ। चंडीगढ़ को प्रदुषण मुक्त एवं जनता को निरोग करने के लिए हजारों हजारों की संख्या में आंवला ,सहजन समेत अनेको प्रजाति के पौधे लगवाए एवं बांटे।

साइबर सेल ने दिलवाए 10 हजार वापस, 9 हज़ार अभी भी बाकी

चंडीगढ़।

फर्जी कॉल कर शहर निवासियों से पैसे ठगने का काम पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बदस्तूर जारी है। इस बार ठगों ने सेक्टर 29 की 25वर्षीय महिला भावना को निशाना बनाया। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि पहले उनके पास एक कॉल आई कि उनके बैंक अकाउंट में कुछ खराबी आ गई है। अगर आज उसका समाधान नहीं किया गया तो उनके खाते से 2 हजार रूपये काट दिए जाएंगे। जिस पर पीडि़ता राज़ी हो गई और अपना अकाउंट नंबर बता दिया जिसके बाद उक्त आरोपी ने उनसे उनका पिन नंबीर मांगा तो पीडि़ता को शक हुआ और पिन देने से मना कर दिया।

फिर आरोपी ने उनसे कहा कि उनके फोन पर एक ओटीपी नंबर आएगा उसे बता दें, पीडि़ता के ओटीपी नंबर बताते ही उनके खाते से 19 हज़ार रूपये निकाल लिए गए। पीडि़ता ने अपने पिता शैलेश कुमार के साथ इंडस्ट्रियल एरिया थाने में शिकायत दी जहां से यह मामला सेक्टर 17 साइबर सेल में भेज दिया गया। बाद पीडि़ता के खाते में  10000 रूपये बाद में उक्त पीडि़ता के खाते में डाल दिए गए पर अभी भी  9000 अभी भी बाकी हैं।

सुरजेवाला का कोई मानसिक एवं राजनैतिक स्तर नही है: विज

चंडीगढ़, 10 जुलाई

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि यदि दुष्यंत चौटाला उनके कथित आरोपों के दस्तावेज उपलब्ध करवाते हैं तो उसकी पूरी जांच करवाई जाएगी तथा किसी भी दोषी को छोड़ा नही जाएगा।
श्री विज ने आज यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इनेलो के दुष्यंत चौटाला एक भ्रमित व्यक्ति है, जिनको स्वयं नही पता कि वह क्या कह रहे हैं और क्या कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत हर बार अलग-अलग ब्यान दे रहा हैं। वह कभी लोकल परचेज में 100 करोड़ रुपये का घोटाला बता रहा है, तो कभी एनएचएम में 300 करोड़ का तथा कभी किसी और में बड़ा घोटाला होने का अंदेशा प्रकट कर रहा हैं। इसलिए उनकी बातों पर विश्वास नही किया जा सकता है, इसके बावजूद भी यदि वह सरकार को दस्तावेज उपलब्ध करवाएगें तो उसकी पूरी जांच करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला के ब्यान को हास्यस्पद करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से बहस के लिए एक स्तर होना चाहिए परन्तु सुरजेवाला का कोई मानसिक एवं राजनैतिक स्तर नही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही अपने करीब 60 वर्ष के शासन के दौरान न केवल खेती को बर्बाद किया है बल्कि किसानों को खुदकुशी करने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जब किसानों को उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ गुणा किया है तो कांग्रेस को यह हजम नही हो पा रहा है।
क्रमांक 2018

22 जुलाई को टोहाना में विशाल रैली से शुरू होगा चौथे चरण की यात्रा

चण्डीगढ़, 10 जुलाई।

होडल, पानीपत और मेवात में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति यात्रा को मिले जबरदस्त जनसमर्थन के बाद अब चौथे चरण की यात्रा कि तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। जनक्रांति यात्रा का यह चरण 22 जुलाई को फतेहाबाद जिले के टोहाना से शुरू हो रहा है। इस दिन होडल, समालखा और पुन्हाना की तर्ज पर टोहाना में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है।

इस यात्रा की सफलता के लिये सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने 22 जुलाई तक अपने अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर कर्यकर्ता सम्मेलनों और जनसभाओं के आयोजन का तूफानी कार्यक्रम बनाया है। वे 13 जुलाई को बरवाला, 14 जुलाई को उकलाना, 15 जुलाई को नारनौंद व हांसी, 16 जुलाई को रतिया, 17 जुलाई को डबवाली, 18 जुलाई को रानिया, 19 जुलाई को टोहाना और 20 जुलाई को जींद में कार्यकर्ता सम्मेलनों तथा जनसभाओं के माध्यम से जनता को टोहाना रैली में पहुँचने के लिये प्रेरित करेंगे।

इसके अतिरिक्त पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रघुबीर सिंह कादयान को जनक्रांति यात्रा के चौथे दौर का प्रभारी बनाया गया है, उनके साथ श्रीमती गीता भुक्कल, पूर्व सांसद श्री शादीलाल बत्रा, पूर्व मंत्री श्री सतपाल सांगवान को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायक तथा नेताओं को टोहाना के साथ लगते विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में जनता को रैली में पहुँचने के लिये निमंत्रण देने का काम सौंपा गया है। विधायक आनन्द सिंह दांगी को जुलाना तथा नारनौंद, विधायक जयतीर्थ दहिया को बरवाला, विधायक जयवीर बाल्मीकि तथा पूर्व विधायक सन्त कुमार को उचाना, विधायक श्री जगबीर सिंह मलिक व विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा को नरवाना तथा सफीदों, विधायक शकुंतला खटक व जयदीप धनखड़ को उकलाना, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा को रतिया, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा को हिसार, भीमसेन मेहता को फतेहाबाद से 22 जुलाई को टोहाना में होने वाली रैली के लिये भीड़ जुटाने का काम सौंपा गया है। डॉ रघुबीर सिंह कादयान यात्रा प्रभारी के अतिरिक्त हांसी हलके से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में पहुँचाने का काम भी देखेंगे।

पाँचवे तथा छठे चरण की जनक्रांति यात्रा के लिये क्रमशः महेंद्रगढ़ और यमुनानगर जिलों का चयन किया गया है जिसका विस्तृत कार्यक्रम तथा प्रभारी नेताओं की सूची शीघ्र जारी कर दी जायेगी।