हरियाणा पुलिस एसटीएफ़ को मिलेंगे साइबर विशेषज्ञ : डीजीपी संधु

 

23 जुलाई –

(एसटीएफ) द्वारा अस्तित्व में आने के बाद बहुत ही कम अवधि में कुख्यात अपराधियों की धरपकड करते हुए अब तक 13 अतिवांछित अपराधियों को प्रदेष व देष से पकडकर उनके कब्जें से भारी मात्रा में अवैध हथियार व नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस महानिदेषक श्री बी0 एस0 सन्धू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा संगठित अपराध, नशीले पदार्थों की रोकथाम, गैंगवार व कुख्यात अपराधियों से निपटने के लिए इसी वर्ष जनवरी माह में 40 पुलिसकर्मियों के साथ एसटीएफ का गठन किया गया था। उन्होने कहा कि अब पुलिस द्वारा साइबर अपराध के मुद्दे से निपटने के लिए 100 अत्यधिक योग्य साइबर विशेषज्ञों को एसटीएफ टीम में शामिल करने की योजना है ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपराध जगत में सक्रिय उच्च प्रोफ़ाइल अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
डीजीपी श्री सन्धू ने कहा कि राज्य पुलिस प्रदेष की जनता की सेवा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है और राज्य में विषेषकर एनसीआर क्षेत्रों में संगठित अपराध के खतरे से निपटने के लिए एसटीएफ का गठन किया गया है। उन्होंने छोटी अवधि में कुख्यात अपराधियों पर बडी कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ टीम को बधाई भी दी।
एसटीएफ द्वारा जब्त किए गए अवैध हथियार और नशीले पदार्थों की जानकारी देतेे हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध श्री पी0के0 अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ के अधिकारियों ने अब तक 50 देसी पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 1 राइफल, 4 पिस्तौल और कुल 76 राउंड बरामद किए हैं। इसके अलावा, 57 किलोग्राम 600 ग्राम पोपी स्ट्रॉ, 22 किलोग्राम 900 ग्राम गांजा, 1 किलो 402 ग्राम अफीम, 4 किलो 138 चरस और 53.50 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि छः महीने की छोटी अवधि के भीतर एसटीएफ ने 20 अतिवांछित अपराधियों की पहचान की है जो हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और पंजाब राज्यों में अपने आपराधिक गतिविधियों को फैलाने में लगे थे। एसटीएफ के लगातार डर और दबाव के कारण, इनमें से अधिकतर अपराधी हरियाणा से बाहर का रुख कर गए हंै।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने नोएडा में एक मुठभेड़ में 2 लाख 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाष व सुंदर भाट्टी गिरोह के सदस्य कुख्यात गैंगस्टर बलराज भाट्टी को मार गिराया था। इसके अलावा, एसटीएफ ने हाल ही में हैदराबाद से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य, व अतिवांछित आपराधिक संपत नेहरा को गिरफ्तार कर बडी सफलता हासिल की है। वह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस का अतिवांछित अपराधी था व पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। इसके अतिरिक्त, टीम ने 5000 रुपये से 2 लाख रुपये तक के 11 अन्य अतिवांछित अपराधियों को भी गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ समन्वय के साथ नोडल एजेंसी के रुप में कार्य करते हुए, सक्रिय और सकारात्मक रूप से राज्य पुलिस बल के साथ सहयोग कर रही है। साइबर विशेषज्ञों के टीम में षामिल होने के बाद आने वाले दिनों में एसटीएफ के प्रयासं और अधिक मजबूत होंगे।

“Deported” AAP MLAs Landed at Delhi Airport

 

New Delhi , July 23 , 2018 : “Deported” Punjab AAP MLAs Kultar Sing Sandhwan and Amarjit Singh Sandoa have returned back to India .Both of them claimed that they were not deported or sent back but they flown back to Delhi on their own .

मोरनी दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़

पंचकूला के मोरनी ब्लॉक में हुए गैंग रेप का मामला – मामले में आया नया मोड़।

पीड़िता ने दिया बयान – मामले को पंचकूला से वापिस चंडीगढ़ ट्रांसफर किया जाए।

पंचकूला पुलिस पर नहीं है विश्वास।

क्योंकि पहले जब मदद के लिए गए, तो नहीं की मदद।

मनीमाजरा पुलिस से है मदद की आस।

बड़े अफसरों को मामला ट्रांसफर करने के बारे लिख कर दूंगी।

मैं नहीं हूं स्वस्थ – पीड़िता।

कपड़े धोते हुए मिला वो 50 रुपये का नोट।

आरोपी सन्नी ने बताया था कि नोट पर नम्बर पुलिस वाले का है,वो पुलिसकर्मी डेराबस्सी का है।

वहीं पीड़िता के पति का बयान भी आया सामने।

मांग है कि – चंडीगढ़ वापिस ट्रांसफर किया जाए।

पंचकूला पुलिस की कार्यवाही से नहीं है खुश।

चंडीगढ़ के अफसरों से मिलेंगे।

IG से मिलकर केस ट्रांसफर की करेंगे मांग।

लिपस्टिक से नोट पर लिखकर पुलिस वाले ने दिया था नम्बर।

पुलिस वाले ने दिया था नम्बर, सिविल कपड़ो में आये थे पुलिस वाले।

आरोपी सन्नी ने बताया था सिविल कपड़ों में पुलिस वाला है।

आरोपी पुलिसकर्मी डेराबस्सी के थे।

Sandhwan  and Sandoa AAP MLAs were send back from Ottawa airport

Toronto, July 22, 2018 :

Two AAp MLAs of Punjab Kultar Singh Sandhwan  and Amarjit Singh Sandoa have reportedly been detained at Ottwa Airport in Canada and asked to sent back by Canadian Immigration Authorities today .Unofficial sources told this reporter the relatives of one of the MLA made unsuccessful attempts to take the help of two Punjabi MPs to get the entry of them in Canada.The reason for their detention and deportation is still a mystery.

Dr Balbir Singh , Co-president AAP Punjab when contacted told babushahi.com  that he did not know any such thing happened with Kultar Singh  and Sandoa . He has read media reports in this regard only .He further told that both the MLAs were traveling to Canada on personal tour. They have not contacted any office bearer so far .He can comment only after he got in touch with them.

Havan on the occasion of new session 2018 – 19

file photo for reference only

MCM DAV College is organising Hawan Ceremony to mark the beginning of new academic session on 23 July, 2018 at 9 AM.

मोरनी गैंग रेप मामला

मामले में आया नया मोड़।

पीड़िता के पति को मिला 50 रुपये का नोट।

नोट पर लिखा था एक पुलिसकर्मचारी का मोबाइल नम्बर।

पंजाब के देरबस्सी के बताए जा रहे है तीनों पुलिसकर्मी।

पीड़िता का पति ने नोट की फ़ोटो दी पंचकूला पुलिस को।

पीड़िता के पति के मुताबिक-

आरोपी सनी ने पीड़िता की 3 पुलिसकर्मचारियो से करवाई थी मुलाकात, जिसमे से दो ने किया था दुष्कर्म और दोनों में से किसी एक पुलिसकर्मी ने नोट पर लिख कर दिया था मोबाइल नम्बर

दीपांशु बंसल एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव नियुक्त


प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने करी नियुक्ति
क्षेत्र में खुशी की लहर, कांग्रेस के छात्र संगठन में मिली एहम जिम्मेवारी


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन , एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने एनएसयूआई के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल को तुरन्त प्रभाव से एनएसयूआई का प्रदेश सचिव नियुक्त कर नई जिम्मेवारी सौपी है। दीपांशु बंसल छात्र राजनीति व प्रदेशहित के कार्यों में सक्रिय रहते है। पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि उन्हें उनकी बेटे की कामयाबी पर गर्व है ।दीपांशु बंसल समाजहित एवं राजनीतिक क्षेत्र में काफी सक्रिय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान जी के आदेशानुसार दीपांशु की तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की गई है।बंसल की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए ही प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है,जबकि इससे पूर्व राहुल गांधी जी की सहमति से प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया था। अपनी नियुक्ति पर दीपांशु बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान , राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ,बिट्ठल शर्मा राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया व ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पार्टी में शामिल कराने का आश्वासन दिया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। क्षेत्र व छात्रो में खुशी की लहर है। बंसल ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे।दीपांशु बंसल ने बताया कि कांग्रेस हमेशा से छात्रों के हितो की आवाज़ को उठा रही है व आने वाले छात्र संघ चुनावो में एनएसयूआई हरियाणा में परचम लहराएगी।इससे पूर्व राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया था जहाँ दीपांशु ने 20 जिलो में काम करके संगठन को मजबूत किया। इससे पूर्व दीपांशु को शिवालिक विकास मंच व अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था।दीपांशु बंसल ने बताया कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा व संगठन की मज़बूती के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों को जोड़ा जाएगा ।

पंचकूला-यमुनानगर फोरलेन पर स्थानीय निवासी हो टोल फ्री :विजय बंसल


केंद्रीय परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन,नगर निगम सीमा में नही लग सकता टोल-प्लाजा


हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने श्री नितिन गडकरी,केंद्रीय परिवहन मंत्री ,भारत सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी है कि पंचकूला-यमुनानगर टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियो को टोल फ्री किया जाए अन्यथा प्रस्तवित टोल प्लाजा को नगर निगम पंचकूला की सीमा से बाहर लगाया जाए।विजय बंसल ने इससे पूर्व भी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों को निजात दिलवाकर जनहित के कार्यो में मिसाल कायम करी थी।बंसल ने ज्ञापन में कहा है कि नैशनल हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया,बीओटी के आधार पर हरियाणा के पंचकूला से यमुनानगर तक फोरलेन का निर्माण कर रहा है।एनएचएआई एक टोल प्लाजा नग्गल गांव के पास लगा रहा है जोकि नगर निगम पंचकूला की सीमा के अंतर्गत आता है।एनएचएआई के नियमानुसार नगर निगम सीमा के अंतर्गत टोल प्लाजा नही लग सकता।प्रस्तवित टोल प्लाजा जगह के आसपास की निवासी, जिला पंचकुला के निवासी है और सभी दफ्तर,अस्पताल,विद्यालय,महाविद्यालय,शिक्षण संस्थान आदि कार्यो के लिए हररोज पंचकूला आना पड़ता है।यहाँ तक कि नगर निगम कार्यालय, लघु सचिवालय,न्यायलय,किसान मंडी,अनाज मंडी आदि भी पंचकूला में है।ऐसे में यदि टोल प्लाजा लग जाएगा तो स्थानीय निवासियों की जेब पर आर्थिक भोज बढेगा।साथ ही यह शिवालिक क्षेत्र के अधीन है जोकि अर्ध पहाड़ी व पिछड़ा क्षेत्र है।बंसल ने मांग करी है कि हरियाणा के पंचकूला से यमुनानगर निर्माणाधीन फ़ॉरलेन पर जिला पंचकूला निवासियों को टोल फ्री कर जनहित में आदेश पारित किए जाए।विजय बंसल ने बताया कि भाजपा ने 2014 के चुनावों में घोषणा करी थी कि सभी प्राइवेट वाहनों को टोल फ्री किया जाएगा जिससे तेल,समय की बचत होगी जबकि 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई।भाजपा की जनविरोधीनीतियों आज जनता के समक्ष है,रक्षक भक्षक बन गए है।विजय बंसल ने स्थानीय भाजपाई नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमजोर नेतृत्व होने की वजह से आमजनमानस परेशान है।केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है उसके बावजूद भी जनता परेशान है।

DR Raj Kumar has been appointed new VC of Panjab University, Chandigarh

 

DR Raj Kumar has been appointed new VC of Panjab University, Chandigarh

Dr Kumar is presently working as Dean and Head, Institute of Management Studies, Banaras Hindu University.

Know more about Dr Raj Kumar 

Prof Raj Kumar is D. Litt., Ph.D, MBA and M.com, having 35 years of teaching and research experience in the areas of Insurance, Capital Market and Entrepreneurship. His special interest arena is contemporary issues like Human Values & Ethics and CSR. He has authored four books and completed six research projects besides contributing many research papers to National and International seminars, conferences and workshops. He has also conducted one refresher course, one Entrepreneurial Development program and 4 QIPs (AICTE). He has been organizing Faculty Development Programmes on Entrepreneurship Development under NIMAT Project of the Department of Science & Technology, Government of India since 2008-09 for creating resource persons for entrepreneurship development. Till date, over 200 faculties/ executives / Entrepreneurs were trained as part of the Project. Prof. Raj Kumar has been serving as an expert member in Panels of AICTE, NAAC and other professional bodies and in selection committees for a number of institutions. He has served as Coordinator of the Technical Cell in the Office of the Vice Chancellor, Banaras Hindu University and as Chief Coordinator of Industry Institute Partnership Cell, IM, BHU besides serving as expert member in Academic Council/ Board of Studies of number of Universities/ Institute. He is the Managing Editor of BHU Management Review – A journal of contemporary management research, and serving as expert member in various Editorial / Advisory board of National and International Journals. Prof Raj Kumar has served as Executive Member of LIC Policy Holder Council and All India Commerce Association.

After taking charges of the Director, Dean and Head of the Institute, Prof. Raj Kumar initiated several innovative steps for expansion and outreach of the institute. These include works on consultancy services, collaborative courses and projects, connecting the institute with different ministries of GOI, Central government agencies, banks & financial institutions and reputed private corporate entities for possible tie-ups. Created Start-up Cell in the institute for encouraging new and innovative ideas. Also initiated efforts to finalize Vision Document of the Institute, establishing Management Park at RGSC, construction of new block with additional class rooms and facilities and strengthening the linkages with different stakeholders.

विकास नगर में कालोनी प्रकोष्ठ की बैठक हुई

 

चण्डीगढ़,

विकास नगर में कल कार्यक्रम कालोनी प्रकोष्ठ के संयोजक मुकेश राय के द्वारा आयोजित किया गया ।जिसमें कालोनी प्रकोष्ठ के प्रभारी डाक्टर ओपी वर्मा , कृष्णा चौधरी, परमानंद, अमित तिवारी, सुरेंद्र यादव मुखिया, संजय सिंह, बंटी, रामनाथ पंडित, जितेंद्र कुमार, प्रदीप , युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष मोरिया भी उपस्थित रहे ।