GGSCW-26 FRESHERS’ PARTY 2018

Photo: Rakesh Shah

Joyful exuberance and high spirits marked the Freshers’ Party organized by the students and staff of Guru Gobind Singh College for Women, Sector 26 on August 24, 2018. The purpose of the event was to make the new students feel like an integral part of the college family. The young girls looked radiant in their best attires.

 The event was set on course by a spectrum of items with foot-tapping music, including Manipuri, Classical, Western and Punjabi dance performances, and modelling. The audience was kept enthralled with the pomp on stage. The young performers were encouraged and supported by their seniors and teachers.

The following titles were awarded to the freshers:

TITLES WINNERS
MISS FRESHER Ankita Trehan (M.Com. I)
1ST RUNNER UP Jasleen Kaur (B.Com. I)
2ND RUNNER UP Shivani Maan (M.Com. I)
MISS ELEGANT Sanskriti Chandel (B.C.A. I)
MISS CHARMING Reeta Bhatt (M.Com. I)

Dr. Jatinder Kaur, the Principal welcomed the “daughters” of GGSCW and highlighted that such programmes generate a feeling of fraternity among the students. The Principal admired the whole-hearted effort made by them and at the same time reminded them to remain focused on their academic goals.

‘राहुल गांधी, क्या आपने हिन्दुस्तान की सुपारी ली हुई है?’: संबित पात्रा


राहुल के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, क्या आपने हिन्दुस्तान की सुपारी ली हुई है, जो विदेश जाकर अपने ही देश को बदनाम करने पर तुले हो


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना अरब जगत के इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से की और आरोप लगाया कि आरएसएस भारत के स्वभाव को ‘बदलने’ और इसकी संस्थाओं पर ‘‘कब्जा’’ करने की कोशिश कर रहा है.

राहुल के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत नाम के विचार की ‘सुपारी’ ले रखी है. बीजेपी ने कहा कि राहुल को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.

मुस्लिम ब्रदरहुड अरब जगत में सबसे पुराना राजनीतिक इस्लामी संगठन है. अरब के कुछ देशों में इसे आधिकारिक राजनीतिक पार्टी के तौर पर काम करने की इजाजत नहीं है.

लंदन स्थित थिंक टैंक अंतरराष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संस्थान (आईआईएसएस) को संबोधित करते हुए राहुल ने आरएसएस पर आरोप लगाया कि वह भारत के स्वभाव को बदलने और इसकी संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.

राहुल ने कहा, ‘आरएसएस भारत के स्वभाव को बदलने की कोशिश कर रहा है. अन्य पार्टियों ने भारत की संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की है.’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस का विचार अरब जगत में मुस्लिम ब्रदरहुड के विचार जैसा ही है.’

इससे पहले, राहुल ने गुरुवार को बर्लिन में आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी और आरएसएस भारत के लोगों को बांट रहे हैं जबकि कांग्रेस उन्हें आपस में जोड़ने का काम करती है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि आरएसएस में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है और वहां उन्हें ‘दोयम दर्जे का नागरिक’ माना जाता है.

‘राहुल गांधी, क्या आपने हिन्दुस्तान की सुपारी ली हुई है?’

राहुल के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (जिनका हाल में निधन हुआ) जैसे लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि के हैं और राहुल द्वारा लंदन में एक कार्यक्रम में संगठन की तुलना एक इस्लामी संगठन से किया जाना ‘अक्षम्य’ है.

दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी, क्या आपने हिन्दुस्तान की सुपारी ली हुई है? क्या आपने भारतवर्ष की सभ्यता और संस्कृति और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की सुपारी ली हुई है जो विदेश जाकर अपने ही देश को बदनाम करने पर तुले हो?’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह कैसे कह सकते हैं कि हिन्दुस्तान की सोच, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की सोच आतंकी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड की सोच है? क्या वह कहना चाहते हैं कि हिन्दुस्तान ने एक आतंकी संगठन को समर्थन दिया है और देश की जनता की सोच एक आतंकी संगठन की सोच है.

नोटबंदी का विचार सीधे आरएसएस से आया

इससे पहले, नोटबंदी की आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘नोटबंदी का विचार सीधा आरएसएस से आया, वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अनदेखी की गई और प्रधानमंत्री के दिमाग में बात डाली गई.’ आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया गया था, जिसके तहत 500 और 1000 के पुराने नोटों पर पाबंदी लगा दी गई थी.

नोटबंदी का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि इससे काला धन, अवैध गतिविधियों एवं आतंकवाद पर लगाम लगेगी. राहुल ने कहा कि भारत की आर्थिक ताकत लाखों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम में निहित है, क्योंकि वे नौकरियां पैदा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘जब कोई समूचे संस्थागत ढांचे की अनदेखी करता है और देश में नोटबंदी का फैसला करता है तो उससे भारत की ताकत बढ़ती नहीं है.’

Turn over of The Corporation Bank as on 31.03.2018 was Rs.3, 03,184.79 crore: Jai Kumar Garg

Shri Jai Kumar Garg, Managing Director and CEO

Panchkula, 24 August, 2018:

Today, Corporation Bank, Zonal Office, Chandigarh organized a business conference of Branches of its Chandigarh Zone on 24th August, 2018 at Panchkula. Shri Jai Kumar Garg, Managing Director and CEO of the Bank headed the conference of around 95 branches under the Zone. Shri D.V.S Varma, Circle General Manager, Delhi and Shri Nagendra H S, Zonal Head, Chandigarh of the Bank was present during the review meeting.

Corporation Bank is among the top performers in the Banking industry and having its headquarter at Mangaluru, Karnataka. The total business of the Bank as on 31.03.2018 was around Rs.3, 03,184.79 crore. The Bank is having total 9955 functional units including 2440 Branches, 3122 ATMs and 4393 Branchless banking units across the country.

During the Business Conference, Shri Garg, accentuated the need for quality business and stable growth. He said curtailing NPAs and recovery of bad debts are the priorities for the Bank.

Addressing the media, Shri Garg said the Bank’s “Halla Bol” recovery campaign which was launched in 2016-17 against the Non-performing assets, has started giving results and Bank is making good recoveries in NPA accounts, including from written off accounts during the first quarter of 2018-19. Stating that “Hallabol” is being done in peaceful manner, Shri Garg said this effort has yielded dividends on the recovery front.

Shri Jai Kumar Garg, Managing Director and CEO

Touching upon the turnaround profit of Rs.85.00 Crore made by the Bank for the quarter ended June 2018, Shri Garg applauded the staff for their commitment in bringing around the change.

Corporation Bank has an array of products and services to meet the needs of customers. In the digital arena, the Bank has recently launched two new products. Corp Ease a multi-utility mobile based application offering various bank services at the comfort of home. The Corp e-Passbook is another novel product by the Bank providing access to bank statements on the mobile phone.

In the savings bank fold Bank offers Corp Elite and Corp Delite variants which are tailor made for Government employees and host a lot of benefits and advantages.

 

Punjab Vidhan Sabha in Session

Photo & Report: Rakesh Shah

Punjab Chief Minister and CLP leader Captain Amarinder Singh  led the Vidhan Sabha in paying homage to eminent personalities, including former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and ex-Speaker of Lok Sabha Somnath Chatterjee, who had passed since the last session of the Assembly.

Photo: Rakesh Shah

The House, at the outset of its monsoon session, paid respects to freedom fighters, political and other eminent personalities, as well as soldiers who had sacrificed their lives, observing a two-minute silence as a mark of respect to the departed souls, during the obituary references.

Photo: Rakesh Shah

Besides Vajpayee and Somnath, the House paid tributes to former Deputy Chief Minister Punjab Balramji Dass Tandon, former Minister Surinder Singla, ex-MLAs Joginder Nath and Kuldeep Singh Wadala, as well as noted journalist and writer Kuldip Nayar.

Rich tributes were also paid to freedom fighters namely Om Parkash Sharma, Hazara Singh, Mehal Singh, Darshan Singh, Milkha Singh, Chaman Lal, Bakshis Singh, Rattan Singh, Gurbax Singh and Bachittar Singh.

Photo: Rakesh Shah

Speaker Rana Kanwarpal Singh proposed that homage be paid to all those members who had passed away since the previous session. After the obituary references to the 17 eminent personalities, he passed a resolution for conveying the condolences of the House to their respective families. The resolution was passed by voice vote.

हरियाणा में राखी पर बहिनों को निशुल्क यात्रा लाभ

पंचकूला, 24 अगस्त:

हरियाणा सरकार द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में सभी महिलाओं एवं 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से 26 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कि यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा में स्थित किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक उपलब्ध होगी, जिसमें दिल्ली व चण्डीगढ को भी शामिल किया गया है।

सरकार अपने वादे पूरे करे : बजरंग गर्ग

अगरोहा में रेल सुविधा को लेकर हरीयाना व्यपार मण्डल के प्रधान बजरंग गर्ग ने बताया की उन्होने सरकार से इस बारे में चर्चा भी की, के अगरोहा में रेल सुविधा उपलब्ध कारवाई जाए,भले ही सरकार काँग्रेस की हो या भाजपा की सबने सिर्फ वादे ही किए किन्तु इस विषय पर किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया शुरू नही की गयी है यह परियोजना पिछले 15 या 20 वर्ष से अटकी हुई है और सभी सरकारों द्वारा यह बात अगरोहा ट्रस्ट के प्रधान बजरंग गर्ग ने पत्रकारों से बात करते हुए कही।टाली भी जा रही

इस बैठक में अग्रवाल समाज व व्यपारिक समाज से जुड़े विषय पर चर्चा हुई, जिसमे  बजरंग गर्ग ने अग्रवाल समाज द्वारा फ़िज़ूल खर्चे एवं हर प्रकार कि झूठी शान दर्शाने को लेके दुःख ज़ाहिर करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज अपने घर कि शादियों में बहुत खर्चा करते हैं जब बात सिर्फ शादी के निमंत्रण पत्र की होती है वह उस ही में काफी खर्चा कर देते हैं जैसे कि निमन्त्रण पत्र के साथ एक महंगी मिठाई का डब्बा भी देते जो कि ज्यादा खर्चे को दर्शाता है. इस बैठक का उद्देश्य यह था कि ज्यादा खर्चा करने के बजाये कम खर्चा कर अपने देश कि तरक्की में  योगदान दें. उन्होंने इस समाज कि एक बुरी प्रथा के बारे में भी बात करी के अगर किसी व्यापारी का व्यवसाय बड़ा व् ज्यादा धनवान है तो उसकी इज्ज़त बहुत ज्यादा होगी लेकिन अगर कोई व्यापारी व्यावसायिक मामले में कमजोर है तो उसे उसके समाज वाले नमस्ते तक नही कहेंगे.

ऐसे ही कुछ उदाहारण लेकर आज बजरंग गर्ग ने चर्चा कि.और चर्चा में आगे बढ़ते हुए  बताया कि हमारी राष्ट्रिय अर्थव्यवस्था में अग्ग्र्वाल समाज व व्यपारिक समाज का बहुत बड़ा योगदान है जिसे 57% के आंकड़े से नापा गया है लेकिन व्यापारियों को वह श्रेय अभी तक प्रदान नही किया गया है तो इसलिए उनहोंने अग्रवाल समाज के हक में भी बात की.  चर्चा का अंत करते समय उनहोंने फिर से अग्रवाल समाज द्वारा किये जाने वाले ज्यादा खर्चे वाली बात दोहराई व् कहा कि अगर सब कम खर्चा करेंगे, एक सा खर्चा करेंगे तो समाज में कोई बेईज्ज़त नही होगा सोब को एक सी इज्ज़त मिलेगी.

हिमाचल की तर्ज पर हरियाणा में भी खत्म हो शिक्षा प्रणाली : एनएसयूआई


राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु ने करी मांग,शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन 
खट्टर सरकार एवं प्रशासन छात्रों की कर रहे है अनदेखी


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन,एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर व प्रदेश सचिव हरियाणा दीपांशु बंसल ने शिक्षा मंत्री,हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी है कि प्रदेश के महाविद्यालयो,विश्वविद्यालयो में सेमेस्टर प्रणाली को बंद करके वार्षिक प्रणाली को हिमाचल की तर्ज पर लागू किया जाए।दीपांशु ने कहा कि भाजपा के शासन में लगातर शिक्षा के गिरते स्तर को ध्यान में रखते हुए सैमेस्टर प्रणाली को बंद करने की माँग काफी समय से उठाई जा रही है । एनएसयूआई ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सैमेस्टर प्रणाली शिक्षा को सभी के लिए आसान बनाने के लिए किया गया था लेकिन प्रदेश सरकार की विफलता व कुप्रबंध के चलते इसका उल्टा प्रभाव पड़ा है। शिक्षा का स्तर लगातार गिरा है । दीपांशु ने कहा कि सैमेस्टर प्रणाली से अध्यापक एवं छात्र पढ़ाई करने की जगह बाकी दूसरी चीजों में उलझे रहते है । उन्होंने कहा कि साल में 365 दिन होते है जिसमे से 52 रविवार पड़ते है और 52 शनिवार को कॉलेजो में छात्रों की कमी के कारण क्लास बहुत कम लगती है। साथ ही भारत मे अनेक प्रकार के धर्म है, अनेक त्यौहार आते हैं जिसके चलते 50 से 60 छुट्टियां और हो जाती है । बाकी बचे समय मे से दोनों सैमेस्टर की परीक्षाएं लगभग 60 से 70 दिनों में खत्म होते है । उन्होंने कहा कि 30 से 40 दिन दाखिले प्रक्रिया में भी लग जाते है ।इन सब दिनों को जोड़कर देखा जाए तो छात्रों के पास कुल 60-70 दिन पढ़ाई करने के लिए बचते हैं। ऐसे में छात्रों को पढ़ाई करने में काफी समस्या आती है तथा रिजल्ट भी खराब आता है जिसके चलते समय से पढ़ाई पूरी नही कर पाते है । केंद्र मानव संसाधन मंत्रालय ने भी सेमस्टर प्रणाली को बंद करने का फैसला लिया था।इसके साथ ही छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रमो व खेलो में भी अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित नही करवा पाते।दीपांशु ने सेमस्टर प्रणाली को फेल करार करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर इस प्रणाली का लाभ छात्रो को नही मिल पाता और कुप्रबंध की वजह से नुकसान होता है जिसलिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन माँग करता हैं कि सैमेस्टर प्रणाली को खत्म करके दुबारा से वार्षिक परीक्षा प्रणाली को लागू किया जाए ताकि शिक्षा का स्तर सुधर सके और छात्रो को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

The British School awarded

 

The British School sector 12 Panchkula soared higher with the Director Principal Ms Geetika Sethi being awarded outstanding leadership best Principal by a National English Daily .
Ms Sethi said it’s s great honour to be given out of 650 Pan-Indian schools.

 


Director Sanjay Sethi and Geetika Sethi have also been honoured as ‘Inspiring Educators of Haryana’
Both Geetika and Sanjay Sethi thanked jury

बलटाना में देह व्यापार गिरोह का पर्दाफ़ाश

जीरकपुर: जीरकपुर पुलीस ने एक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह बलटाना बाज़ार में एक हलवाई की दुकान के उपर पहली और दूसरी मंजिल पर बने कमरों में देह व्यापार का अड्डा चला रहा था। पुलिस ने बीती देर रात मौके पर छापा मार कर दो लड़कियों सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 11 ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है जिनमें तीन मुलजिम अभी फ़रार चल रहे हैं।
मामले की जानकारी देते थाना प्रमुख इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बलटाना मेन बाज़ार में एक हलवाई की दुकान के उपर देह व्यापार का अड्डा चल रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर बीती देर रात छापा मारा गया, जहाँ दो लड़कियों सहित आठ लोगों को रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। थाना प्रमुख ने बताया कि यह अड्डा राकेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी गाँव अभयपुर पंचकुला इस इमारत के मालिक निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 110 हेम विहार बलटाना की शह पर चला रहा था। उन्होंने ने बताया कि मौके से दो लड़कियाँ पकड़ी गई हैं जिनकी पहचान पूजा पत्नी अंमित कुमार देहरादून हाल निवासी इंद्रा कालोनी मनीमाजरा चंडीगढ़, अनीता उर्फ किरण पत्नी राकेश बंसल लखनऊ हाल निवासी मनीमाजरा चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
इसके इलावा पुलिस ने मौके से देह व्यापार का अड्डा चलाने वाला राकेश कुमार, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, मलकीत सिंह, कृष्ण शर्मा, दीपक गुप्ता को भी काबू किया है। जबकि इमारत का मालिक निर्मल सिंह, रिंकू निवासी आनंद व्यवहार बलटाना और गोगा निवासी रविन्दरा एन्क्लेव बलटाना फ़रार चल रहे हैं जिनकी की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया था जहाँ से उनको 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

राम -रहीम की जमानत याचिका खारिज

अजय कुमार
पंचकुला, 23 अगस्त, 2018:
साध्वी यौन शोषण मामले में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम सिंह को एक और मामले में बड़ा झटका लगा है, उसके द्वारा 400 से ज्यादा साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में दायर की गई जमानत याचिका को विशेष सीबीआई अदालत ने खारिज कर दिया है। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने हाल में सीबीआई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी।

गुरुवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने सुनवाई की और जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। हालांकि, इसी मामले में आरोपी डॉ. पंकज गर्ग को जरूर राहत मिल गई है। उन्हें कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति भी मिल गई है।
उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता हंसराज चौहान की याचिका पर साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में 23 दिसंबर 2014 को सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि डेरा में ईश्वर से मिलाने के नाम पर 400 साधुओं के अंडकोष काटकर उन्हें नपुंसक बनाया गया था।

देशभर की नजरों में आए इस मामले में सीबीआई ने मामले की जांच की थी और कुछ समय पहले कोर्ट में आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए थे।