“Chandigarh Municipal Corporation Bye-Laws, 2018”

Chandigarh, 24th September, 2018:

The following draft of bye-laws, which the Municipal Corporation, Chandigarh proposes to make, in exercise of the powers conferred by sub-section (1) of Section 399 & 90 (5) of the Punjab Municipal Corporation Act, 1976 as extended to Union Territory, Chandigarh by the Punjab Municipal Corporation Law (Extension to Chandigarh) Act, 1994 (Act No. 45 of 1994), having been approved by the Administrator, Union Territory, Chandigarh, as required by sub-section (1) of Section 401 of the Act of the Act ibid are hereby published for information of the persons likely to be affected thereby.

            Notice is hereby given that the draft will be taken into consideration by the Administrator, Union Territory, Chandigarh, on or after the expiry of period of 10 days from the date of publication of this notification in the Chandigarh Administration Gazette together with any objection or suggestion which may be received by the Secretary Local Government, Chandigarh Administration, (at 4th Floor, Deluxe Building, UT Sectt, Sector-9, Chandigarh) or at email id localgovernment9@gmail.com from any person before the expiry of the period so specified with respect to the draft, namely;-

DRAFT BYE-LAWS

1.(i) These Bye-Laws may be called the “Chandigarh Municipal Corporation (Tax on Commercial, Industrial and Institutional Lands and Buildings) (Amendment) Bye-Laws, 2018”.

(ii) They shall come into force on the date of their final publication in the Official Gazette.

2.In the Chandigarh Municipal Corporation (Tax on Commercial, Industrial and Institutional Lands and Buildings) Bye – Laws 2003, following shall be inserted, namely:

“The following areas shall be included in group and zones in Annexure-1 & Annexure- 3 of Self Assessment scheme attached with the  Tax on Commercial, Industrial and Institutional lands and Buildings Bye Laws 2003, under their respective categories:

Sr. No. Area (Total area of revenue estate of following villages including area under Abadi Deh. Properties Group/Zone in which proposed to be included Sector under which the area falls
1 Hallomajra All Commercial Properties Group IV Zone  C Ind. Area Ph-II
2 Kajheri Ditto Ditto Sector 43
3 Palsora Ditto Ditto Sector 39
4 Maloya Ditto Ditto Sector 39
5 Dadumajra Ditto Ditto Sector 38

Review meeting held to discuss weather conditions due to heavy rainfall

Chandigarh, 24th September, 2018:

Keeping in view the prevailing weather conditions, a review meeting was called by Home Secretary, UT, Chandigarh which was attended by the Secretary Education,  SSP, Chandigarh, SSP, Security & Traffic, Chandigarh, Director Public Relations, Chief Engineer U.T Chandigarh and  Chief Engineer, Municipal Corporation to assess the situation.

As per the weather forecast by the National Weather Forecasting Centre, there will be a significant reduction in rainfall from tomorrow onwards in the Tricity but heavy rainfall is expected at isolated places over Himachal Pradesh, Arunachal Pradesh, Assam & Meghalaya, South Interior Karnatak & Kerala.

A detailed review was done regarding the precautionary measures taken by the various departments to keep track of the situation. The Engineering Department of Administration and Municipal Corporation, Chandigarh was given directions to tackle the problem of potholes, water logging and trees that have fallen on an urgent basis. The Police Department was instructed to deploy more police personnels to regulate traffic lights and manage high volume of traffic during peak hours and heavy rains.

The water gates of Sukhna Lake were opened today after a decade as the water level crossed over the danger mark due to the heavy rain in the catchment area. It is after 10 years that the water level in the reservoir has reached its highest level mark of 1,163 feet. The Engineering Department is constantly watching the water level and once it decreases, the gates are likely to be closed again tonight. The Chandigarh Administration had issued a warning -cum-advisory before opening the gates. The Disaster Management team has also been asked to remain on vigil and monitor the situation constantly.

25 सितंबर को होगा मोक पोल

पंचकूला 24 सितंबर:
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल कुमार ने बताया कि 25 सिंतबर को प्रात: साढे 9.30 नवीन लघु सचिवालय सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टोर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेट पर मॉक पॉल करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी राजनैतिक पार्टियों, राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त के प्रधानों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निर्धारित समय अवधि में इस मॉक पॉल भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आम चुनाव 2019 के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली एम-3 ईवीएम एवं वीवीपेटस की फिजिकल वैरिफिकेशन का कार्य बैल क पनी के इंजिनियरों द्वारा किया जा रहा है । आयोग की हिदायतों अनुसार वैरिफिकेशन का कार्य स पन्न होने के बाद निर्वाचन कार्यालय में रखी एम:-3 ईवीएम को आधार मानकर 5 प्रतिशत इवीएम एवं वीवीपेटस पर मॉक पॉल किया जाना है। इसी के मध्येनजर 25 सिंतबर को प्रात: 9.30 बजे राजनैतिक पार्टियों के  पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पॉल किया जाएगा

जिला उपायुक्त ने रायपुर रानी के विकास के ड्राफ्ट पर मुहर लगाई

पंचकूला 24 सितंबर:
उपायुक्त मुुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय योजनाकार विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायपुररानी कस्बे को विकसित करनेे के लिए बनाए गए ड्राफ्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि रायपुर रानी कस्बे की वर्ष 2031 तक लगभग 34000 की आबादी हो जाएगी। इस आबादी को पर्याप्त मात्रा में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने एवं सही योजनानुसार विकसित करने के लिए विकास का ड्राफ्ट तैयार करके जिला स्तरीय कमेटी में अनुमोदन हेतू रखा गया। उपायुक्त ने बताया कि इस ड्राफ्ट को सरकार के पास मंजूरी हेतू भेजा जाएगा। सरकार की अप्रुवल के बाद ड्राफ्ट का गजट नोटिफिकेशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत किए गए विकास प्लान अनुसार रायपुर रानी कस्बे में 10 सैक्टर विकसित किए जाएगें। इनमें रेजिडेन्सियल, कमर्शियल, इण्डस्ट्रीयल, ट्रांसपोर्ट एवं कम्यूनिकेशन तथा पब्लिक युटिलिटी शामिल होंगे। इसके अलावा नागरिकों के लिए स्कूल, पार्क, होस्पीटल, सामुदायिक भवन, ग्रीन बैल्ट आदि भी विकसित किए जाएगें ताकि नागरिकों सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। सैक्टरों में सडक़ों के साथ स्वच्छ पेयजल की भी सुविधाएं होंगी तथा बरसाती एवं सीवरेज पानी की निकासी के लिए भी उचित पं्रबंध किए जाएगें।
जिला टाउन प्लानर एस के सहरावत ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन के बाद लोगों से सुझाव आमं़ित्रत किए जाएगें तथा उसके बाद पूर्ण रूप से क्रियान्वित करके रायपुररानी कस्बे को शानदान शहरी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रायपुररानी का कंट्रोल ऐरिया वर्ष 2006 में बनाया गया था जिसमें लगभग 1075.75 हैक्टेयर क्ष़ेत्र को शामिल किया गया था।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, डीएफओ पवन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सीअन हरपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी हरपार सिंह, बिजली निगम, एनएचएआई, पर्यावरण, जिला उद्योग केन्द सहित संबधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थेे।

जिला उपायुक्त ने जिले में बाढ़ की स्थिति में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर समीक्षा की

पंचकूला, 24 सितंबर:
जिला प्रशासन द्वारा बाढ की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और इस दिशा में जिला व खण्ड स्तर पर बाढ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।
यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में बाढ नियंत्रण के संबंध में किए गए प्रबंधों के संबंध में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारियां की गई हैं और इस संबंध में अधिकारियों की डियूटीयां भी लगाई गई हैं ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को घटने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि नदियों में बाढ आने की स्थिति में शीघ्र संबंधित अधिकारी व प्रशासन को सूचना देने और इस संबंध में आम लोगों को भी सावधान बरतने की दिशा में सूचित करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर जिला सचिवालय (डी) के तहसील भवन में बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 0172-2562135 और 0172-2568311 है। उपमण्डल स्तर पर (सी) उपमण्डल अधिकारी (ना0) पंचकूला के बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0172-2561685 है। इसी प्रकार उपमण्डल अधिकारी (ना0) कालका के कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01733-220500 है। पंचकूला में तहसील स्तर पर स्थापित किए गए बाढ नियंत्रण कक्ष (बी) का दूरभाष नंबर 0172-2562135। तहसीलदार कालका कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01733-220501 है। बीडीपीओ पिंजौर के कार्यालय में खण्ड स्तर पर स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष (ए) का दूरभाष नंबर 01733-220046 है। इसी प्रकार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01733-250103, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01733-256413 तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी कार्यालय में स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01734-256628 है। नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र पंचकूला, कालका व पिंजौर के लिए स्थापित बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0172-2583794 है।
उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टिग से घग्गर नदी व जिला में बहने वाले अन्य नदी नालों में न जाएं और अपने बच्चों को भी न जाने दें। उन्होंने कहा कि नदी में बाढ के दौरान लोग लकड़ी व अन्य सामग्री पकडऩे के लिए नदियों में चले जाते हैं और पानी का बहाव अधिक होने से बहने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि वे अपने पशुओं को भी नदियों में न जाने दें। कई पहाड़ों में अचानक हुई बरसात के कारण वर्षा का पानी इतने तेज बहाव से आता है कि वह अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहा कर ले जाता है। इस लिए नदियों से दूरी बना कर रखने में ही भलाई है।
इस मौके पर बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, एसीपी, जिला नगर योजनाकार एस.के. सेहरावत, डीएफओ पवन शर्मा, तहसीलदार वरिंदर गर्ग, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे

Police File

DATED

24.09.2018

 

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 14 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 14 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 19 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03 = 2 cases, PS-11 = 2 cases, PS-17 = 2 cases, PS-SPR = 3 cases, PS-IT Park = 4 cases, PS-36 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Besides this a case FIR No. 386 U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh against Bhajan Lal R/o # 2240, Sector-37C, Chandigarh who was arrested near Gurudwara, Sector 37C, Chandigarh and recovered 56 quarters of country liquor from his possession. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Vijay Kumar R/o # 193, Village Daria, Chandigarh near Shamshan Ghat, Daria, Chandigarh and recovered 1.8 Kg Ganja from his possession on 23.09.2018. A case FIR No. 292, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 293, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sh. Rikhin Dev R/o # 384, Block-F, Colony No. 4, Chandigarh who alleged that driver of unknown car sped away after hitting tocomplainant’s Auto No. CH01TA-8537 near Kerosene Pump, Sector 29, Chandigarh on 23.09.2018. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress

Haryana Government has issued transfer or posting orders of 7 IAS officers, with immediate effect.

Chandigarh, September 23 :

Haryana Government has issued transfer or posting orders of 7 IAS officers, with immediate effect.

Navraj Sandhu, Additional Chief Secretary (ACS), Cooperation and Vigilance departments has been posted ACS, Agriculture and Farmers’ Welfare department and she will also look after the charge of ACS, Vigilance, while Jyoti Arora, ACS, Higher Education and Technical Education departments has been posted ACS, Cooperation.

Anurag Agarwal, Director General and Secretary, Higher Education department has been posted Principal Secretary (PS), Higher Education and he will also look after the charge of  PS, Technical Education department.

Pankaj Agarwal, Director General, Supplies and Disposals, Transport Commissioner and Secretary, Transport department has been posted Director General, Supplies and Disposals. He has been given additional charge of Transport Commissioner and Secretary, Transport department and Director General, State Transport and Secretary, Transport Department.

A.Sreenivas, awaiting orders of posting has been posted Director and Special Secretary, Higher Education and he will also look after the charge of Director and Special Secretary, Technical Education vice Rippudaman Singh Dhillon who will be the Managing Director, Haryana Warehousing Corporation Ltd relieving Ramesh Chander Bidhan of the said charge.

Atul Kumar, Deputy Commissioner, Faridabad has been given additional charge of Commissioner, Municipal Corporation Faridabad during the leave period of Mohammed Shayin

वर्ष 2018 का छत्रपति अवॉर्ड चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक को

 

चंडीगढ़ । 23 सितंबर :

बुलंद युवा परिवार जुलाना जींद द्वारा सिरसा के वरिष्ठ पत्रकार अमर शहीद रामचंद्र छत्रपति के शहादत दिवस पर छत्रपति अवॉर्ड 2018 का वार्षिक सम्मान समारोह चंडीगढ़ प्रेस क्लब आयोजित किया गया इस सम्मान समारोह में प्रमुख समाजसेवी रोहित दलाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि जिला अटार्नी मुख्य सचिव हरियाणा सरकार अमित परमार ,पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व संयुक्त सचिव दीपशिखा अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नलिन आचार्य ने की समारोह में वर्ष 2018 का छत्रपति अवॉर्ड चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक को दिया गया। प्रोग्राम में प्रमुख वक्ता के रूप में पहुंचे रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंसुल छत्रपति, एडवोकेट लेखराज, पत्रकार नलिन आचार्य ने छत्रपति के जीवन पर प्रकाश डाला समारोह में कार्यक्रम के संयोजक रामभज शर्मा ने भी छत्रपति की पत्रकारों को निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आवान किया प्रोग्राम के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम रामचंद्र छत्रपति की याद में हर साल दिया जाता है इसके साथ साथ सामाजिक व अलग अलग क्षेत्रो में कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाता है।
साध्वी यौन शोषण मामले को उजागर करने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की याद में शुरू किया गया ‘छत्रपति अवार्ड-2018’ वरिष्ठ पत्रकार बलवंत तक्षक को दिया गया.तक्षक को सम्मान के तौर पर एक प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट किया गया. इस मौके पर छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि साध्वी यौन शोषण मामला सबसे पहले छत्रपति ने सिरसा से छपने वाले अपने दैनिक अखबार ‘पूरा सच’ में प्रकाशित किया था. सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की तरफ से इस तरह की ख़बरें छापे जाने पर छत्रपति को जान से मारने की धमकियां मिलीं, लेकिन उन्होंने धमकियां मिलने के बावजूद ख़बरें छापना बंद नहीं किया. कलम को धार देने की कीमत छत्रपति को अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी. वर्ष 2002 में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई.
साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम को पंचकूला सीबीआई कोर्ट से 10-10 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. इस समय बाबा रोहतक की सुनारियां जेल में सजा काट रहे हैं. छत्रपति की हत्या का मामला भी सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है. छत्रपति सम्मान समारोह में बोलते हुए उनके बेटे अंशुल छत्रपति ने उम्मीद जताई कि उन्हें अदालत से इन्साफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन्साफ के लिए लड़ी जा इस लड़ाई में उन्हें बहुत-सी बाधाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन मेरा मानना है कि जीत आखिर इन्साफ की ही होती है. उन्होंने कहा कि छत्रपति के हत्यारों को उनके किये की सजा मिल कर रहेगी. इस लड़ाई में साथ देने के लिए उन्होंने चंडीगढ़ के मीडिया का दिल से आभार व्यक्त किया.
सम्मान समारोह में तक्षक ने कहा कि छत्रपति ने साध्वी यौन शोषण मामला उजागर कर ईमानदारी से अपने पत्रकारिता धर्म का पालन किया था. धमकियों के बावजूद न उनकी कलम झुकी और न रुकी, भले ही उन्हें अन्याय के खिलाफ कलम चलाने के लिए अपनी शहादत देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि छत्रपति ने बड़ा जज्बा था अगर यह जज्बा पत्रकारिता के पेशे में कायम रहना चाहिए ताकि हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभा सकें. इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक और बुलंद युवा परिवार के संयोजक रवि शंकर शर्मा ने कहा कि छत्रपति की याद में जुलाना से प्रज्ज्वलित की गई मशाल चंडीगढ़ पहुंच गई है और अगले साल छत्रपति अवार्ड-2019 के लिए सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा.
इसके अलावा समाज रत्न डॉक्टर सोनिया, युवारत्न पल्लवी शर्मा, साहित्य रत्न राजवंती मान, खेल रतन विकास राणा, पंडित विनोद पवार को कला रत्न अवॉर्ड, चंडीगढ़ की शशि मेहरा को प्रेरणा रत्न अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ कला रतन मुस्कान शर्मा को और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन अवॉर्ड मुकेश लोहट जींद को दिया गया इसके साथ साथ समारोह में सामाजिक गतिविधियों से जुड़े पत्रकारों साहित्यकार और समाजसेवी को भी बुलंद युवा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। अमर उजाला में वरिष्ठ पत्रकार गोविंद परवाना को बेस्ट रिपोर्टर के अवार्ड से नवाजा गया।

पंजाब में आआपा  कि शर्मनाक हार

अरविन्द केजरीवाल का फाइल फोटो


मोहाली में अकालि दल के लोगों ने बारिश के बीच खरड़ हाईवे जाम कर दिया था, नेताओं का आरोप था कि पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस की ओर से मतों की गिनती में गड़बड़ी हुई है


पंजाब में आम आदमी पार्टी को नगर निगम चुनावों की तरह जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनावों में भी हार का सामना करना पड़ा है. ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है. वहीं मजीठा विधानसभा इलाके को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में अकाली दल को करारी हार मिली है. आम आदमी पार्टी का तो लगभग सफाया ही हो गया है. यहां तक कि सांसद भगवंत मान के संगरूर इलाके में भी आआपा  की शर्मनाक हार हुई है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शिरोमनी अकाली दल व आप के लिए यह स्थिति चिंतित करने वाली हो सकती है.

 

जिन जिला परिषदों पर कांग्रेस ने 100 फीसदी सीटों पर कब्जा किया है उनमें जिला लुधियाना, गुरदासपुर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, बठिंडा और मानसा शामिल हैं. यहां से अकाली दल व आप का पूरी तरह सफाया हो चुका है. नतीजों के बाद कुछ जगहों पर अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की थी. मोहाली में अकालियों ने बारिश के बीच खरड़ हाईवे जाम कर दिया था. नेताओं का आरोप था कि पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कांग्रेस की ओर से मतों की गिनती में गड़बड़ी की गई है. शिरोमनी अकाली दल के राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ने ढींडसा की ओर से गोद लिए गांव गुलाड़ी (संगरूर) में जीत दर्ज की है.

ढींडसा ने कहा कि लोगों ने बता दिया है कि वह विकास को तरजीह देंगे. आआपा की करारी हार का आलम ऐसा रहा कि सांसद भगवंत मान के इलाके में भी लगभग सभी उम्मीदवार हार गए. जिला परिषद के चुनाव में आआपा पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई. ब्लॉक समिति की 193 सीटों में से पार्टी ने सिर्फ 50 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी खड़े किए थे लेकिन वहां भी हार गई. रूपनगर में आम आदमी पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ की बहन सुरिंदर कौर को भी हार का सामना करना पड़ा है. वह ब्लॉक समिति चुनाव में तख्तगढ़ जोन से खड़ी हुई थीं और तीसरे स्थान पर रही थीं.

Police File

DATED 23.09.2018 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 15 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 15 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 18 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11 = 2 cases, PS-17 = 2 cases, PS-SPR = 1 case, PS-19 = 1 case, PS-26 = 1 case, PS-IA = 1 case,  PS-MJ = 2 cases, PS-31 = 1 case, PS-36 = 2 cases, PS-39 = 1 case, PS-Maloya = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Accident

A case FIR No. 366, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement ofDadan Kumar Mishra R/o # 1347, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh against driver of unknown vehicle which sped away after hitting M/Cycle No. PB 65 XT 5194 driven by Omparkash Mishra R/o # 354, Village-Behlana, Chandigarh near Makhan Majra Road, Chandigarh on 20.09.2018. He got injured and admitted in PGI, Chandigarh where later he declared dead. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Lakhmir Singh Rathore R/o # 1399/A, Sector-39/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away gold ornaments, silver coins and one ATM card from his house after breaking locks on 20-09-2018 . A case FIR No. 384, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.