Police officials awarded with commendation certificate first class alongwith cash reward for their future encouragement

 

Chandigarh, 27.9.18:

           Today, Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, U.T, Chandigarh awarded commendation certificate first class along with cash to the police officers of Crime Branch for their remarkable performance in nabbing three snatchers namely Vicky, Happyjit and Ramesh with their arrest total 10 cases were solved, out of which 7 are mobile snatching and 3 are of vehicle theft.

          The team of Crime Branch also solved fortuner theft case FIR No. 151 dated 30.7.2018 u/s 379,411 IPC PS-49, Chandigarh which was registered on the complaint of Sh. Ravinder Sarin R/o # 2338, Sec.44C, Chandigarh in which it was reported that someone has stolen his Fortuner No. CH01AN-9595 from Sec.49, Chandigarh. During the investigation accused Milan Sharma S/o Sh. Ravi Dutt Sharma R/o, Sec.49, Chandigarh was arrested and stolen vehicle has been recovered. He further disclosed that he found the keys of vehicle, then he has stolen the fortuner and further parked it in free parking area Sec.16, Panchkula and try to sell it off, but he could not manage to get any customer.

The below mentioned police officials who were awarded with commendation certificate first class alongwith cash reward for their future encouragement by W/GDP:

  1. Amanjot Singh, 474/CHG
  2. SI Satwinder Singh, 1065/CHG
  3. SI Baldev Singh, 990/CHG
  4. SI Ashok Kumar, 831/CHG
  5. SI Naveen Kumar, 1070/CHG
  6. ASI Sumer Singh, 1416/CHG
  7. HC Jasbir Kumar, 280/CP
  8. HC Narinder Pal 641/CP
  9. HC Rajinder, 2509/CP
  10. HC Sapinder, 2472/CP
  11. HC Het Ram, 2915/CP
  12. HC Ajmer Singh, 2996/CP
  13. HC Hawa Singh, 3033/CP
  14. Vikash Ali, 1835/CP
  15. Anil, 540/CP
  16. Gurpreet Singh, 4607/CP
  17. Anil, 1649/CP
  18. Vikash Hooda, 4678/CP
  19. Sandeep, 2137/CP

C. Sanjeet, 4083/CP

registration of e-auction of “CH01-BU” on 4.10.18 at website:https://parivahan.gov.in/fancy 

Chandigarh, September 27, 2018: It is for the information to the general public/residents of Chandigarh that the registrationfor participating in e-auction of vehicle registration numbers of new series “CH01-BU” for special/choice registration numbers 0001 to 9999 will start from 04.10.2018 (10:00 AM) and will continue till 10.10.2018 (05:00 PM) and the         e-auction will start on 11.10.2018 (10:00 AM) and will continue till 13.10.2018 (05:00PM).

The owner of the vehicle can register himself/herself on the National Transport website:https://parivahan.gov.in/fancy and the link of the same is available on the Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in and obtain the Unique Acknowledgement Number (UAN). The owner of the vehicle who has purchased the vehicle at Chandigarh address only will be allowed to participate in e-auction. Sale Letter i.e Form No. 21, UID i.e. Aadhaar Card and address proof of Chandigarh are mandatory to participate in the e-auction. After getting himself/herself registered on the above cited National Transport website or/through Chandigarh Administration, Transport Department website, the owner of the vehicle will deposit the fee for registration for participating in e-auction and reserve amount of the special/choice registration numbers in the O/o Registering & Licensing Authority, Near Municipal Corporation Building Sector-17, U.T., Chandigarh by way of DD in favour of “Registering & Licensing Authority, U.T., Chandigarh” payable at Chandigarh.

The detail of fee for registration for participating in e-auction, the list of reserve price for each special number, procedure of online auction and terms & Conditions for e-auction is available on Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in . For any further information and query please contact at 0172-2700341 or Inquiry Counter located at O/o Registering & Licensing Authority, Chandigarh (U.T.).

Police File

DATED

27.09.2018

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Chandan R/o Village-Rajera, Distt-Chamba (HP) near Dispensary Sector-56,Chandigarh and recovered 50 gm heroin from his possession. A case FIR No. 391, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Manimajra, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Kurukshtera (HR) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 74, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 29, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Solan (HP) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 75, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Sh. Amritlal R/o # 2571, Sector-49/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AD-4318 from dividing road Sector-27/19, Chandigarh on 25.09.2018. A case FIR No. 311, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Akshay R/o # 3002/1, Sector-41/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Apachi M/Cycle No. CH-01AQ-4876 while parked near his house on the night intervening 20/21-09-2018. A case FIR No. 390, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

Sh. Naresh Kumar R/o Village Diyaladi, Tehsil Moranj, Distt. Hamirpur, (HP) reported that his son age about 17 Years is getting coaching from Helix Institute, Chandigarh and living as PG in H.No. 457, Sector 20A, Chandigarh. On 19.09.2018 he went out from PG and did not return to PG and he is missing since then. A case FIR No. 285, U/S 363 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 46D, Chandigarh reported that his grandson age about 10 Years has been missing from near his house since 24.09.2018. A case FIR No. 348, U/S 363 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 344, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Sh. Ankit Gupta R/o # 2101, Sector-35C, Chandigarh who alleged that a lady resident of Ludhiana (PB), Ajay Aggarwal R/oHimani Resorts, The Mall, Solan (HP) and Dinesh Gupta R/o # 48, The Mall, Shimla (HP) fraudulently transferred 5637 shares worth about Rs. 8 crores in M/s Himani Resorts Pvt Ltd whose original share certificates are still in possession of complainant. Investigation of the case is in progress.

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्ड़ीगढ द्वारा राज्य के हर जिले में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

पंचकूला, 27 सितंबर:
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चण्ड़ीगढ द्वारा राज्य के हर जिले में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचकूला में भी इस प्रतियोगिता के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं।
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन मुकुल कुमार ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् ये प्रतियोगिताएं जिले के सभी स्कूलों के बच्चों हेतु करवा रहा है। आज यह प्रतियोगिता पिंजौर ब्लॉक में आयोजित करवाई गई है। इसी प्रकार 28 सितम्बर को बरवाला खण्ड, 3 अक्टुबर को रायपुर रानी तथा 4 अक्टुबर को पंचकुला शहर में आयोजित करवाई जााएंगी। प्रतियोगिता में चार ग्रुप क्रमश: ग्रीन ग्रुप (5 से 9 वर्ष), वाईट ग्रुप (10 से 16 वर्ष), तथा दिवयांग बच्चों के लिए दो स्पेशल ग्रुप येलो ग्रुप  ( 5 से 10 वर्ष) तथा रेड ग्रुप (11 से 18 वर्ष) हैं तथा जिले के सभी स्कूलों से प्रत्येक ग्रुप में 5-5 बच्चे भाग लेंगें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे  इस चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर तथा राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा

पुरात्तव विभाग शोधकर्ताओं को स्कालरशिप प्रदान करेगा: रामबिलास शर्मा

हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए।

पंचकूला, 27 सितंबर:
हरियाणा आंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र द्वारा विभाग के सहयोग से स्थानीय रेड बिशप सेक्टर में पुरात्तत्व के लिए भू स्थानिक प्रोद्यौगिकी का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ हरियाणा के पुरात्तत्व संग्राहलय एवं उच्चत्तर शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
शिक्षा मंत्री ने कार्यशाला में हरियाणा, राजस्थान व गुजरात में बहने वाली सरस्वती नदी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरस्वती नदी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने घोषणा की कि यदि कोई विद्यार्थी पुरात्तत्व पर वैज्ञानिक अध्यनन करेगा तो उसे विभाग की ओर से स्कोलरशिप दी जाएगी।
हरियाणा विज्ञान एवं तकनीकि प्रोद्यौगिकी के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडु ने पुरात्तत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  भू स्थानिक प्रोद्यौगिकी समाज की संस्कृति है। यह हमारे जीवन में काफी महत्त रखती है। हिसार राखीगढ़ी दुनिया का सबसे पुराना पुरात्तत्व संग्राहलय है। पुरात्तत्व विभाग के प्रो. डॉ. पीडी साबले ने पुरात्तत्व विभाग से संबंधित अपने विचार सांझा किये।
पुरात्तत्व व संग्राहलय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमति धीरा खंडेलवाल ने कार्यशाला में मुख्यातिथि एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए हरियाणा के विभिन्न स्थानीय पुरात्तत्व की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न विश्वविद्यालयों से 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशााला में इसरो, अहमदाबाद, डेकन कॉलेज पुणे, रीजनल रिमोट सेनसिंग सेंटर, जोधपुर और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रख्यात प्रवक्ता व्याख्यान देंगे।

लतिका शर्मा ने जिला के अंतर्गत पडऩे वाले खंड रायपुर रानी में 40 लाख रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया

 कालका की विधायक लतिका शर्मा रायपुरानी खण्ड में परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए।

पंचकूला, 27 सितंबर :
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने जिला के अंतर्गत पडऩे वाले खंड रायपुर रानी में 40 लाख रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें 10 लाख रुपये की लागत से गांव माणक टबरा में सामुदायिक केन्द्र, 10 लाख रुपये से पारवाला खैरवाली में बीसी चौपाल, 10 लाख से भरौली में सामुदायिक केन्द्र तथा गांव काजमपुर में 10 लाख रुपये की लागत से सडक़ों का निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला परिषद चेयरपर्सन रितु सिंगला, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मार्केट कमेटी चेयरमैन हरपाल राणा, मंडल अध्यक्ष राम रतन शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक ने लोगों की निजी एवं सामूहिक समस्याएं भी सुनी तथा लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर इंद्र लाल जुनेजा, कैप्टन  श्यामलाल, मदन धीमान, धर्मपाल राणा गौरव शर्मा खेड़ी, रतिराम, तरसेम शर्मा, नारायणपुर, जसवंत फिरोजपुर, सुशील सैनी, जोगिंदर सिंह, नवीन वर्मा, मुकेश राणा, लाल सिंह, मूकेश छाबड़ा, कृष्णपाल सरपंच ककराली, जितेंद्र सैनी सरपंच, शेरु राम, सोनू कुमार सरपंच ठरवा सतपाल, पारवाला प्रीतम सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला परिवेदन समिति की बैठक -मुकुल कुमार

पंचकूला 27 सितंबर:
हरियाणा की शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमति कविता जैन की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में 28 सितंबर को 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की  बैठक का आयोजित की जाएगी।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए एजेंडे अनुसार परिवादों की सुनवाई की जाएगी तथा उनका मौके पर निदान सुनिश्चित करेंगी।  इस बैठक में जिला के सभी विभागों के अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहेगें।

गांव नन्दपुर के राजकीय मिडल स्कूल में लोगों जन समस्याओंं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 28 सितंबर को सांय 5 बजें रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

पिंजौर  27 सितंबर:
जिला प्रशासन द्वारा पिंजोर ब्लॉक की पंचायत केदारपुर के तहत आने वाले गांव नन्दपुर के राजकीय मिडल स्कूल में लोगों जन समस्याओंं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 28 सितंबर को सांय 5 बजें रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार करेंगें।
इस संबध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया ने बताया कि दरबार में खाद्य एवं  पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, बागवानी, पशु पालन, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली वितरण निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं स्कीमों की जानकारी के स्टाल लगाए जाएगें। इसके अलावा कार्यक्रम में शिक्षा विभाग एवं सोलर एनर्जी विभाग की स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जाएगा। वही नागरिकों विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस मौके पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों को दर्शाने वाली डॉकूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।

ज्ञान चाँद गुप्ता का खुला दरबार

पंचकूला 27 सितम्बर:
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने निवास स्थान पंचकूला पर आज लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए खुला दरबार लगाया, जिसमें लगभग 50 समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
खुले दरबार में गांव सुखदर्शनपुर के बलविन्द्र, प्रकाश फौजी, निर्मल नंबरदार व करनैल सिंह ने गांव में सिवरेज डलवाने की मांग रखी, जिस पर विधायक ने इस दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। शीघ्र ही टैण्डर लगाकर गांव मेें सिवरेज लाईन डलवाई जाएगी। गांव खतौली केे  रामकुुमार सैनी व रोशन सैनी ने नगर निगम द्वारा सिवरेज का पानी तालाब में डालने की बजाय भटठे के नजदीक नाले में डालने का अनुरोध किया क्योंंकि तालाब का पानी गंदा हो जाएगा, जो पशुओं के लिए पीने लायक नहीं रहेगा। इसके अलावा नाले की ओर सिवरेज के  पानी निकासी भी आसानी से जाएगी।  इस पर विधायक ने निगम के अधिकारियों को कार्यवाही करने के आदेश दिए।
दरबार में गांव सकेतड़ी के दिलबाग ने सडक़ निर्माण की मांग की, जिस पर उन्होंने संबंंिधत विभाग के अधिकारियों को इस पर उचित कार्यवाही करते हुए निर्माण करने के निर्देश दिए । गांव खंगेसरा के सोनू व अन्य ग्रामीणों  ने गांव में बन रहे मन्दिर निर्माण में सहयोग करने का अनुरोध किया। गंाव रतेवाली के तरसेम ने अपनी निजी एवं सामुहिक समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर उन्होंने उनका निवारण करने का आश्वासन दिया। मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन ने गांव सुन्दरपुर निवासी का बरसात में छत गिरने से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की तथा गांव कामी के सुखदेव ने पंचायती जमीन पर नाजायज कब्जे को हटवाने का अनुरोध किया, जिस पर जिला  प्रशासन को कार्यवाई करने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने लोगों की व्यक्तिगत समस्यांए भी सुनी और उनका निदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बलसिंह राणा, भाजपा के वरिष्ट नेता डीपी सोनी, नवां गांव के पूर्व सरंपच रामसिहं  सहित कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो कैप्शन- 3 से 5 पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता  खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एवं नेतृत्व पुरस्कार 2017-18 के लिए नामांकन आमंत्रित

पंचकूला 27 सितंम्बर:
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्ततन विभाग की ओर से हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एवं नेतृत्व पुरस्कार 2017-18 के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर प्रदेश के अन्दर विभिन्न श्रेणियों के संस्थानों, व्यक्तियों, संगठनों से नांमाकन आंमत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्रों पर 31 अक्तूबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकते है। निर्धारित  प्रपत्र पर्यावरण एवं जलवायु  परिवर्तन विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि हरियाणा पर्यावरण सरंक्षण एंव नेतृत्व पुरस्कार उन संगठनों, व्यक्तियों, संस्थानों को पहचान एवं प्रशंसा के लिए दिया जाएगा, जो हरियाणा राज्य में पर्यावरण सरंक्षण एंव प्रबंधन तथा कायम रहने वाले विकास के प्रति प्रयासर्त है। उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में  25 हजार रुपये, दूसरा 15 हजार तथा तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा सम्मान पत्र व ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरस्कार बेहतरीन श्रेणियों के लिए खुला होगा, जिसमें नगर के सोलिड वेस्ट प्रबंधन में अर्बन लोकल बॉडी एक्सीलेंस, अस्पताल बायो मैडिकल वेस्ट प्रबंधन में, होटल व रिजॉर्ट, शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, सरकारी कार्यालय परिसर, उद्योग, ग्राम पंचायत, रेजिडेंस एवं रेजिडेंट वैल्फेयर सोसायटी, रैस्टोरेंट व ढाबा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा ईको क्लब व एनजीओज शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि जो संस्थान, व्यक्तिगत एवं सगंठन कम से कम दो वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वे अपनी उपलब्धियों सहित आवेदन कर सकते है। हरियाणा पर्यावरण संरक्षण एंव नेतृत्व पुरस्कार के लिए पात्र आवेदक निदेशक, पर्यावरण परिवर्तन एवं जलवायु विभाग, एससीओ 1-3,  सैक्टर-17डी चण्डीगढ में संपर्क स्थापित कर सकते है।