पंचकुला वासी अभी भी केरला के दु:ख में भागीदार हैं: ज्ञान चंद गुप्ता

पंचकूला 12 अक्तूबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि केरला बाढ पीडि़तों की मदद के लिए पंचकूला के नागरिक अब भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं ताकि पीडि़तों को हर सम्भव सहायता प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके।
श्री गुप्ता उनके निवास पर शक्ति स्नेह मन्दिर वैष्णव दरबार धर्मार्थ ट्रस्ट माता मनसा देवी सैक्टर 5 द्वारा 51 हजार रुपए की राशि का चैक बाढ पीडि़तों की सहायतार्थ ले रहे थे। ट्रस्ट ने इस राशि का चैक मुख्यमंत्री सहायता फण्ड में जमा करवाने के लिए मुख्य सचेतक को भेंट किया। उनके साथ ट्रस्ट के प्रधान धर्मसिंह, सचिव अशोक सूद, उमेश सूद सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
विधायक ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश, विदेश के किसी भी क्षेत्र में विशेषकर प्राकृतिक आपदा में हरियाणा के लोग दिल खोलकर मदद करते हैं तथा अन्य विपतियों में भी प्रदेश का नागरिक कभी गुरेज नहीं करता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नागरिक जिस प्रकार हर क्षेत्र में बुलन्दियों को छू रहा है, वहीं राहत एवं मदद के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। पंचकूला के  नागरिकों ने केरला बाढ  पीडि़तों की मदद के लिए पहले भी लाखों रुपए की राशि एंव दैनिक खाद्य सामग्री व दैनिक जीवन में उपयोग किया जाने वाला सामान दान स्वरूप  भेजा है।

पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायाल के न्यायाधीश मनीष ग्रोवर ने माता मनसा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की

पंचकूला 12 अक्तूबर:
माता मनसा देवी मन्दिर परिसर में आयोजित अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायाल के न्यायाधीश मनीष ग्रोवर ने मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन एवं यज्ञ में आहूति दी।
नवरात्र मेला के दौरान पूजा स्थल बोर्ड द्वारा नियमित रूप से प्रात:काल के समय पूजा अर्चना, हवन एवं यज्ञ का आयोजन कर माता के चरणों में अरदास लगाई जा रही है ताकि प्रदेश का हर नागरिक खुशहाल एवं समृद्व बने और चारों ओर अमन, चैन, शांति एवं सौहार्द का माहौल हो। सभी नागरिक समाज में भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहें और उन पर माता की असीम कृपा बनी रहे। मेला में लगातार माता के जयघोष एवं वंदना की जा रही है तथा हजारों की संख्या में श्रद्वालु मत्था टेककर मनोकामना पूरी करवाने में सफल हो रहे है।
पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम में न्यायाधीश की धर्मपत्नी अलका ग्रोवर, उपायुक्त मुकुल कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी अरोड़ा, सचिव शारदा प्रजापति, सदस्य संदीप गुप्ता, राकेश पाहुजा, एस के रोहिला, रमेश शर्मा, वीरेन्द्र ठाकुर आदि ने भाग लिया।

विधायक लतिका शर्मा ने नव निर्मित कालका तहसील कार्यालय का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया। 

कालका, 12 अक्तूबर:
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने लगभग 90 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित कालका तहसील कार्यालय का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के भवन से लोगों को लाईनों में न खड़े होकर अपने कार्य आराम से बैठ कर करवाने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस भवन का निर्माण चार महीने में  किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2018 में इस भवन की आधारशिला रखी थी और आज 12 अक्तूबर को उदघाटन किया है। उन्होंने कहा कि इस भवन से लोगों को अपने तहसील के कार्य करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और वे सुगमता के साथ अपने कार्य करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास के साथ विकास कार्य करवा रहे हैं। सभी हल्कों में समान रूप से विकास कार्य को अमली जामा पहना रहे हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का हल्का नंबर एक है और हमारा प्रयास है कि इसे विकास कार्यों में भी नंबर एक बनाया जाए।
इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि नव निर्मित इस भवन में लोगों को अपने तहसील के कार्य करवाने के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि आराम से वे अपने कार्य करवा सकें। उन्होंने कहा कि इसमें सात काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ दो एलईडी लगाई गई हैं। टोकन लेने के उपरांत नंबर आने पर व्यक्ति अपनी फाईल जमा करवा सकेंगे। इन काउंटरों पर लोगों को ऑनलाईन सेवा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रिचा राठी, तहसीलदार रोशन लाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एनके तोमर, एसडीई ओएन गुप्ता, एएसडीई राकेश चौहान, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान नरेश, मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार, युवा मोर्चा के किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविंदर कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर, सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यू सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने आज अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन श्री काली माता से आशीर्वाद प्राप्त किया

काकला/पिंजौर, 12 अक्तूबर:
अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने आज अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन श्री काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन किए और उनके चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उनके साथ कालका की विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, सदस्य सत्यनारायण वर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान नरेश, मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार, युवा मोर्चा के किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविंदर कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर, सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यू, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज चौहान तथा बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना की तथा हवन में आहुतियां भी डाली। उन्होंने प्रदेश एवं देशवासियों की नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रों  का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है और देश के कौने-कौने से श्रद्धालु माता काली से अपनी मनत पूरी करवाते हैं और ऐसे मेलों से हमारी एकता व अखंडता की मजबूती के लिए भी माता के माध्यम से संदेश जाता है, जो वर्तमान परिस्थितियों में समाज के लिए अति आवश्यक है। इसके उपरांत श्री कटारिया ने मंदिर के साथ लगते पहली पातशाही गुरुद्वारा में भी माथा टेका।

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अश्विन नवरात्रे के अवसर पर अपने परिवार सहित कालका में स्थित काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की

काकला/पिंजौर, 12 अक्तूबर:
हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अपनी धर्मपत्नी ममता रानी के साथ तीसरे अश्विन नवरात्रे के अवसर पर अपने परिवार सहित कालका में स्थित काली माता मंदिर में माता के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना की।
राज्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में हवन में आहुतियां भी डाली। इस अवसर पर कालका की विधायक लतिका शर्मा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, सदस्य सत्यनारायण वर्मा, मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार, युवा मोर्चा के किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविंदर कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर, सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यू, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज चौहान तथा बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने पहली पातशाही गुरुद्वारा में भी माथा टेका।

#Me too काफी हद तक सही परंतु इसके राजनैतिक पहलुओं से भी इंकार नहीं

दिनेश पाठक अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर। विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

आजकल सोशल मिडिया पर टीवी चैनलो पर #Me too अभियान ने धूम मचा रखी है आखिर ये #Me too अभियान है क्या? कहां से आया ? क्यो आया ? इसका मकसद क्या है? किसी भी पुरुष सहकर्मी के द्वारा महिला सहकर्मी के साथ किये जाने वाला दुर्व्यवहार जिसमे महिला सहकर्मी अपने आपको असहज महसूस करे या उसका शोषण हो इससे आज से दस पन्द्रह साल पहले पीडित रही महिलाओ द्वारा चलाया गया अभियान ही आजकल #Me too कहलाता है! कुछ समय पहले कुछ हिन्दू बाबाओ के द्वारा किये कुक्रत्य को सोशल मिडिया टी वी चैनलो द्वारा खूब प्रसारित किया गया पूरा पूरा दिन न्यूज चैनल महीनो तक दिखाते रहे खैर जो कुक्रत्य उन्होने किया उसको दिखाया भी जाना चाहिये लेकिन हाल ही में आपने के घटना एक पादरी द्वारा ननो के साथ किये बलात्कार के बारे मे चर्चा मे आई ! पादरी को गिरफ्तार किया गया गया कुछ न्यूज चैनलो द्वारा दिखाया जाने लगा जिससे ईसाई समाज की पोल खुलने लगी ठीक उसी समय अमेरिका मे रह रही एक अभिनेत्री एक एक करके सारे टीवी चैनल पर आती है और अपने साथ दस साल पहले वाकये से नाना पाटेकर सहित क ई लोगो पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शोषण की बात करती है उसके समर्थन मे एक महिला पत्रकार ट्वीट करती है चैनलो, सोशल मिडिया पर खबर बनती है प्रसारित होती है और गुमनामी मे जी रही अभिनेत्री रातोंरात चर्चा मे आ जाती है! इसी प्रकार अन्य पिडिता भी सामने आती है और एक प्रसिद्ध व्यक्ति ना सोशल मिडिया पर शोषण के लिये जाहिर किया और चर्चा का बिषय बन गया ! इसी दौरान केरल के पादरी का बलात्कार कांड मिडिया,सोशल मिडिया से गायब हो गया ईसाई समाज जो पादरी कांड के बाद बदनाम हो रहा था उनको राहत मिली आज किसी को नही पता बेचारी ननो का क्या हुआ उनके साथ जो कुछ हुआ जो पीडा वो सह रही थी उनकी बात करने वाला आज कोई नही रहा ! अब चर्चा सिर्फ # Me too पर एक सोशल मिडिया पर किसी भी एक ख्याति नाम व्यक्ति पर आरोप लगाना है और सुर्खियो मे आना है ! खास बात यह है कि इस अभियान मे कुछ महिला पत्रकार भी शामिल हुयी और अपने वरिष्ठ पत्रकार और वर्तमान मे केन्द्रीय मन्त्री पर आरोप लगाया और सुर्खियों मे आ गयी मै ये नही कहता कि उनके साथ कोई घटना नही हुयी न मै ऐसे किसी दुष्कर्म करने वाले की वकालत कर रहा ! हो सकता है इनके सहकर्मी द्वारा ऐसी घटना कारित की हो लेकिन सवाल ये है कि दूसरो के लिये बढ चढ करक आवाज बुलन्द करने वाली ये पिडिता दस पन्द्रह साल तक अपने ही साथ हुये शोषण को लेकर चुप क्यो रही चलो वो भी मान लेते है कि बदनामी के डर से अब तक चुप रहीं लेकिन क्या वो बदनामी का डर उस समय था क्या आज नही? वो भी स्वयं टीवी चैनल या सोशल मिडिया पर आकर सबकुछ स्वीकार करना बजाये देश की न्याय प्रणाली पर भरोसा किये बिना ? क्या इनको देश की न्याय प्रणाली पर यकीन नही जो अपने विरुद्ध हुये शोषण की पुलिस मे शिकायत दर्ज करवा पाती?#Me too की पीडिताओ को शायद देश की न्याय प्रणाली से ज्यादा मीडिया प्रणाली पर भरोसा किया आखिर क्यों ? कितनी पीडिताओ ने अब तक पुलिस मे शिकायत दर्ज करवायी नही करवायी तो क्यो नही करवायी इस बिषय पर भी जांच होनी चाहिये ! इस अभियान की एक बात और है कि इसप्रकार की घटनाओ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने विशाखा गसिडलाइन जारी की हुयी है कि ऐसे मामलों किसी पीडिता का नाम उजागर न किया जाये लेकिन यहां तो पीडिता खुद ही विशाखा गाइडलान की अवहेलना कर रही है! इस अभियान के तहत एक खास विचारधारा के लोगो को शिकार बनाया जा रहा है कुछ समय पहले एक अभियान और चला था अवार्ड वापसी अभियान क्या यह अभियान उसी का विस्तारित रुप तो नही ?क्या जैसे अवार्ड वापसी अभियान की हवा निकली उसी तरह इस अभियान की भी हवा निकल जायेगी या इस अभियान मे शोषित पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाकर न्याय के लिये लडेगी? ये देश लगातार नजर रखे हुये है कि यह अभियान सच मे न्याय पाने के लिये है या 2019 के चुनावो को ध्यान मे रखकर सरकार को बदनाम करने की साजिश? सभी पहलूओं की जांच उच्च स्तर पर की जानी चाहिये !

Police nabbed 2 at roko toko campaign and solved a theft case

Chandigarh police solve a theft case by nabbing the person namely (1) Amandeep Singh S/O Jeet Singh R/O village Manakpur Sharif Distt. Mohali PB Age 24 Yrs (2 ) Subhash Kumar S/O Ganseh Kumar R/O # Jhuggi near peer Sec. 7 PKL HR Age 20 Yrs,  who has stolen the battery and some documents from Ambulance.

On 10.10.18 a case FIR NO. 416 Dated 10.10.18 U/S 380 IPC Added 411 IPC in PS Mani Majra on the complaint of Raghupal s/o Duli chand R/o # 2133/1, Pipli wala Town, Mani Majra, UT, Chandigarh. He stated that on 9.10.18 at about 10.00 AM, he parked his Ambulance Repair on back side Motor Mkt petrol pump Manimajra. But next day he saw that his Battery & other documents was not there which stolen by unknown person.

During course of investigation a special naka was organized near electricity office motor market Mani Majra under Roko-Toko campaign headed by ASI Tehal Singh and Amandeep Singh S/O Jeet Singh R/O village Manakpur Sharif Distt. Mohali PB Age 24 Yrs and Subhash Kumar S/O Ganseh Kumar R/O # Jhuggi near peer Sec. 7 PKL HR Age 20 Yrs arrested on 11.10.18 and stolen Battery and documents recovered from their possession.

Police File

DATED

12.10.2018

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Parmod Kumar R/o # 1454/22, Phase 11, Mohali, Punjab from near Vita booth, Sector 48/C, Chandigarh and recovered 20 grams Heroine and 15 Injections of Buprenorphine & 15 Injections of Pheniramine Meleate drugs from his possession. A case FIR No. 199, U/S 21 & 22 NDPS Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mani Majra & PS-49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Burglary

Sh. Jaswinder Singh R/o # 1144/A, Sector-46/B, Chandigarh reported that on 11.10.2018 some unknown persons stolen away complainant’s 100 grams gold and cash Rs.35,000/- from his house. A case FIR No. 369, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A person resident of Dhanas, Chandigarh reported that one unknown auto driver ran away after snatched cash Rs.1200/- from near bus stop, Sector-10, Chandigarh on 11.10.2018. A case FIR No. 202, U/S 379, 356IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Mohali, Punjab reported that 04 unknown persons ran away after snatching her 02 gold bangles from near 38/39 L/Point Chandigarh on 10.10.2018. A case FIR No. 409, U/S 356, 379, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Sh. Rakesh Kumar Rana R/o # 2303/1, Sec-45, Chandigarh alleged that Kanika Buddhi Raja R/o Delhi cheated him by taking Rs.1,00,000/- lakh from complainant regarding providing work visa of Singapore to complainant. A case FIR No. 289, U/S 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

मोदी-खट्टर की नीतियाँ जन विरोधी:सचिन

पंचकुला, पुरनूर:

युवा देश की रीढ़ की हड्डी है परंतु दुर्भाग्य यह है की मोदी सरकार युवा वर्ग  के भविष्य को निरर्थक बनाने की हर संभव कोशिश  रही है यह बात युवा काँग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडु ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए खी। राज्य में विद्यार्थी परिषद के प्रत्यक्ष चुनाव ना कराने की नीति को युवा कॉंग्रेस ने राज्य में लोकतन्त्र की हत्या करार दिया ।आपकी जानकारी के लिए बता दें अखिल भारतीय परिषद के अतिरिक्त सभी छात्र संगठनों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कुंडु ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही अराजकता का माहोल बन गया है सामाजिक स्टार पर देखें तो बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ एक अतिशयोक्ति से बढ़ कर कुछ नही जब की प्रदेश में बेटियाँ ही सबसे ज़्यादा असुरक्षित है। उनहोनने कहा की हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खत्तर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों एक ही मिट्टी के बने हैं और अपने ही किए वादे निभाने में असमर्थ रहे है।

byte by RK

 

डेमोक्राटिक फ्रंट द्वारा इनेलो की आंतरिक फूट के बारे में पूछे जाने पर सचिन कुंडु ने कहा वैसे तो वह किसी के पारिवारिक मामले में कोई टिप्पणी नही करना चाहते परंतु यदि उनमें से कोई भी काँग्रेस में शामिल होना चाहता है तो खुले दिल से पार्टी में उनका स्वागत है

 

byte by RK

 

युवा काँग्रेस ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए मोदी का पुतला भी फूंका.

दो बसों की रेस ने लील लीं तीन ज़िंदगियाँ

जालंधर, नरेश शर्मा भारद्वाज:

BREAKING जालंधर में दो बसों की रेस ने ली तीन की जान, कईयों की जान को खतरे में डालने वाले बस चालक ने ट्रक सामने आने पर अपनी साइड की बजाय सवारियों वाला हिस्सा ट्रक में ठोका,

जालंधर में फिल्लौर के पास दो बसों की सवारियां उठाने को लगी रेस ने तीन सवरियों की जान ले ली. मरने वालों में पति कृष्ण कुमार , पत्नी अर्पणा बांसल दौनों निवासी जोधेवाल लुधियाना और दर्शन निवासी जमालपुर शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों बसों में सवारियां उठाने के चलते एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे. इस दौरान एक ढाबे के बाहर बजरी से भरा ट्रक खड़ा था. बस ड्राइवर ने अपनी साइड को ट्रक से बचाते हुए सवारियों वाली साइड ट्रक में ठोक दी जिससे तीन लोग मर गए और करीबी आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल है.