Rupee dearer by fifty paisa against $


DF Bureau, Mombai:

The Indian rupee gained in the early trade on Thursday. It opened higher by 51 paise at 70.11 per dollar on Thursday versus against previous close 70.62.

Rupee strengthened against the US dollar and extended gains in the latter half of the session ahead of the important preliminary GDP number that was released from the US. In the last couple of sessions rally in domestic equities is also supporting the rupee with FIIs also turning net buyers after remaining sellers in September and October, said Motilal Oswal.

This month until now FIIs have poured in around USD 900 million of funds in equity and debt segment keeping the momentum positive for the currency. Today, USD-INR pair is expected to quote in the range of 70.20 and 70.80, it added.

Surjewala accuses BJP govt. of fradulant jugglery of GDP figures


Rajiv Kumar, vice chairman of NITI Aayog said the new series, based on the 2011-12 base year, is superior to the earlier one. 

P. Chidambaram criticized NITI Aayog’s revised GDP numbers, terming them a joke. 

“Resorting to malicious and fraudulent jugglery of GDP figures to hide the enormous body blow caused by them to India’s economy”: Surjewala


Sareeka Tewari V, Editor

Congress leader Randeep Singh Surjewala accused the government of “resorting to malicious and fraudulent jugglery of GDP figures to hide the enormous body blow caused by them to India’s economy”.
And Surjewala is right up to an extent.

Anticipating criticism of the numbers as they drastically scale down growth in the UPA era, Rajiv Kumar, vice chairman of NITI Aayog said the new series, based on the 2011-12 base year, is superior to the earlier one.

Senior Congress leader and former finance minister P. Chidambaram criticized NITI Aayog’s revised GDP numbers, terming them a joke.

“They are a bad joke. Actually, they are worse than a bad joke. The numbers are the result of a hatchet job,” Chidambaram said in a post on Twitter. He also questioned whether the National Statistical Commission had been disbanded as it did not calculate these numbers.
With general elections due next year, the Narendra Modi- led National Democratic Alliance government is likely to use the new data to claim that its management of the economy has been superior to that of the Congress-led United Progressive Alliance (UPA) when it seeks a second term.

“It is in complete sync with the UN system of national accounts. Any feeling around the new series that it is overestimating should completely be dispelled.” economic growth under the previous Congress-led coalition government was slower than estimated earlier and was never in double digits, according to the revised GDP numbers released by the government on Wednesday.

The new GDP data, pertaining to the years between 2005-06 and 2011-12, has sparked off a heated exchange between the Congress and the ruling Bharatiya Janata Party over the performance of the economy during their respective terms.

According to the back-series data, the Indian economy grew at an average of 6.67% in the nine years ended 31 March 2014 when UPA was in power, slower than the 7.35% achieved in the four years ended 31 March 2018, with Modi as the prime minister. It also shows that the highest growth rate the Indian economy has so far achieved is 8.5% in 2010-11, against the 10.3% estimated using the older base.

The link between the old and new GDP series through the back-series data is crucial as it helps in better economic forecasting. The link has so far been missing after the government shifted the base year to 2011-12 from 2004-05.

The new data shows that growth in the tertiary sector was much slower than initially estimated on account of changes to unorganized trade, communication and financial services.

The government attributes the lower growth rate in the unorganized sector in years prior to 2011-12 to better estimation of trade data using sales tax.

The numbers released by the government on Wednesday are also vastly different from the estimates put out by a subcommittee of the National Statistical Commission headed by N.R. Bhanumurthy in July. Its back-series calculation had showed that the Indian economy grew at a much faster pace during UPA’s tenure and had registered double-digit growth in two years—10.23% in 2007-08 and 10.78% in 2010-11.

Statisticians and economists questioned how the back-series data shows slower GDP growth compared to the old series for the years before 2011-12 and higher for the period after 2011-12.

“By and large, one methodology does not apply to every sector and this is the correct way to do it. But having said that, what I am concerned about is that for the entire period from 2004-05 to 2011-12, for all the sectors, the growth has been scaled down,” said Pronab Sen, programme director for the India programme of the International Growth Centre and former chief statistician of India. “I don’t know how this systematic scaling down has been done. It was expected for the tertiary sector but not for the secondary sector.”

“We have got official series now, for which we have been waiting for long, although there could be some discussions on database used in back series,” said Bhanumurthy, professor at National Institute of Public Finance and Policy.

Urjit before Parliamentary Committee believes economic growth to be positive


He, however, did not answer specific questions on government invoking Section 7 of the RBI Act, NPAs (non-performing assets), the autonomy of the central bank and other contentious issues, sources said.


RBI Governor Urjit Patel on Tuesday committed to a parliamentary committee to give in writing his views on some of the controversial issues, which may include the government citing its never-used powers to get the central bank on the discussion table, said sources.

Mr. Patel, who appeared before the 31-member Parliamentary Standing Committee on Finance, said the economy would get a boost from oil prices cooling off from four-year highs. He highlighted that fundamentals were “robust”, the sources said.

Mr. Patel also told the panel that credit growth was 15 per cent and the impact of the November 2016 demonetisation had a transient impact on the economy.

Mr. Patel was earlier scheduled to appear before the panel on November 12.

He, however, did not answer specific questions on the government invoking Section 7 of the RBI Act, NPAs (non-performing assets), the autonomy of the central bank and other contentious issues, the sources said.

Mr. Patel made a presentation on the state of the economy as well about the world economy to the committee and several members asked questions. His views on the economy were “optimistic”. “He stayed clear of controversial questions like government invoking special powers, instead he gave intelligent replies without saying anything,” the sources said.

Members also asked questions on the implementation of the Basel III capital adequacy norms for banks. To this, a source said, he replied that adherence to the global norms was India’s commitment to G-20 nations.

Large number of questions

Another source said that as there were a large number of questions, Mr. Patel was asked to file written replies in 10-15 days.

The RBI Governor appeared before the panel days after the RBI’s face-off with the finance ministry over issues ranging from the appropriate size of reserves to be maintained by the central bank to easing of lending norms for small and medium enterprises.

Former Prime Minister Manmohan Singh is also a member of the committee headed by senior Congress leader and former Union minister M. Veerappa Moily.

India’s banking system, particularly state-owned banks, are grappling with huge bad loans. Recently, there has been a liquidity crisis for the important NBFC (non-banking financial companies) sector following repayment default by IL&FS.

बिन्नी बंसल की शिकायत , फिर केस बंद

 

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ गैर-संज्ञेय (Non-cognizable) मामला दर्ज किया. शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिर थोड़ी सी जांच के बाद मामले को बंद कर दिया गया. बंसल को ‘गंभीर व्यक्तिगत दुराचार’ के आरोप लगने के बाद फ्लिपकार्ट के सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद बंसल ने महिला द्वारा धमकी भरा मेल भेजने की शिकायत की थी.

कंपनी के मालिक वॉलमार्ट इंकार्प ने पिछले मंगलवार को घोषणा की थी कि बंसल ने समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है. गंभीर व्यक्तिगत दुराचार के आरोप की स्वतंत्र जांच के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. आरोप से इनकार करते हुए 37 साल के बिन्नी ने कहा था कि अपने उपर लगे आरोप से वो स्तब्ध हैं. हालांकि, वह बड़े शेयरधारक और कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे.

अधिकारी ने कहा, ‘कोरोमंगला पुलिस ने महिला के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दायर किया था. बंसल ने आरोप लगाया था कि महिला उन्हें धमकी भरे मेल भेज रही थी.’ अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन की जांच के बाद मामले को बंद कर दिया गया. हालांकि इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

गैर संज्ञेय अपराध है क्या?

गैर-संज्ञेय (Non-cognizable) अपराध से तात्पर्य ऐसे अपराध से है, जिसमें पुलिस के पास किसी व्यक्ति को खुद से गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है. इसके तहत उसे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वारंट और जांच शुरू करने के लिए अदालत की मंजूरी लेनी होती है.

फ्लिपकार्ट का बहुराष्ट्रीय कंपनी वालमार्ट द्वारा अधिग्रहण किए जाने के महीने भर बाद ही बंसल को कंपनी से बाहर होना पड़ा. वह समूह के सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे. बेंगलूरू की इस कंपनी में वालमार्ट ने 16 अरब डालर का निवेश किया.

मुख्यमंत्री सेब मंडी के उद्घाटन स्थल पर नही पहुंचे,जनता की एकता से डरे : विजय बंसल


हाइवे पर दिखाए काले झंडे,मुख्यमंत्री ने किया विरोध का सामना

भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद मुख्यमंत्री को करना पड़ा काले झंडों का सामना


पिंजोर:

मनोहर लाल,मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने एचएमटी पिंजोर पर सेब मंडी का उद्घाटन करने के लिए आना था, परन्तु एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने पहले से ही सेब मंडी के विरोध में काले झंडों से स्वागत करने के लिए एचएमटी कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों से आह्वान करदिया था। इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश महासचिव मनवीर गिल,इनेलो पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी , एनएसयूआई के राष्ट्रीय आरटीआई सेल कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल , नरेश मान , सतिंदर टोनी,संदीप सोही , टिंकू शर्मा,नीरज,वीरेंद्र राणा, सतपाल,बलबीर रेटगड़िया समेत सेकड़ो की संख्या में एचएमटी कर्मचारी,विभिन्न दलों के नेता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।विजय बंसल के अनुसार एचएमटी औद्योगिक भूमि पर सरकार के सेब मंडी लगाने के तानाशाह फैसले के विरोध में काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को विरोध प्रदर्शन किया गया।बन्सल ने बताया कि सेब मंडी को न लगाने के लिए कानूनी कार्यवाही पहले से ही शुरू होगी है जिसमे मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार,मुख्य प्रशासक हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड,चेयरमेन HSIIDC , अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार इंडस्ट्रीज व कामर्स विभाग आदि को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है व यदि कार्यवाही न हुई तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगे।बावजूद लोकतांत्रिक माध्यम से रोष प्रकट करते हुए विजय बंसल ने बताया कि हजारो की संख्या में संघर्ष समिति ने एचएमटी गेट के बाहर काले झंडे दिखाकर अपना रोष व्यक्त किया।भारी पुलिस बल तैनात होने के बावजूद संघर्ष समिति ने अपना विरोध प्रदर्शन जोर शोर से किया।

इसके साथ ही तथ्यों के आधार पर बंसल ने यह भी कहा कि सेब मंडी लगने से न तो स्थानीय युवाओ को रोजगार मिलेगा, न ही सरकार को आय होगी व न ही स्थानीय व्यापार बढेगा।प्रदीप चोधरी ने कहा कि सेब मंडी लगने से दुर्गंध होगी-दरअसल ,पंचकूला में जब सब मंडी लगाई गई थी तब वहां आबादी नही थी अब जब वहां आबादी होगई है तो उसे स्थानांतरित करने के लिए एचएमटी को विकल्प बनाया जा रहा है ।मनवीर गिल के अनुसार सेब मंडी को पिंजोर शिफ्ट करने से पिंजोर वासियो समेत गार्डन के पर्यटकों पर भी असर पड़ेगा व पिंजोरवासियो को दुर्गंध का शिकार होना पड़ेगा।बन्सल ने बताया कि इस क्षेत्र में सेब की पैदावार तक नही है, हिमाचल आदि से जो भी व्यापारी आता है वह प्लेदार भी अपने लाते है, ऐसे में क्षेत्र के शिक्षित युवाओ को न तो रोजगार मिलेगा व न ही स्थानीय लोगो के लिए व्यापार के साधन।इसके साथ ही बंसल ने बताया कि सेब मंडी का कारोबारी समय केवल 2 माह का होता है,ऐसे में इस क्षेत्र को किसी प्रकार से फायदा नही होने वाला।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार 100 करोड़ खर्चना चाहती है तो सरकार को कोई उद्योग लगाने में क्या परेशानी है?सेब मंडी से केवल जनता के 100 करोड़ बर्बाद करना व एचएमटी की जमीन को खुर्द बुर्द करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है , इस जनविरोधी मनसूबे को किसी भी हाल में पूरा नही होने दिया जाएगा।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार द्वारा सेब मंडी के प्रोजेक्ट को रद्द करने के लिए शीघ्र कोई कार्यवाही नही करी तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

बंसल ने आरोप लगाया है कि एचएमटी व सरकार की मिलीभगत से पहले एचएमटी को बन्द किया गया,अब सरकार द्वारा जमीन को एचएमटी को दिया गया,फिर जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अपर्याप्त व गैर संबंधित प्रोजेक्ट्स को लगाने के लिए स्वीकृति दी गई और प्रदेश की जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए व कॉरपोरेट मित्रो को फायदे पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा गया।भाजपा के देश व प्रदेश में शासन के 4 वर्ष पूरे हो गए है जोकि पूरी तरह विफल साबित हुए है वही कालका में कोई विकास न होने का दावा भी किया।एक तरफ जहां सरकार मेक इन इंडिया व स्किल्ड इंडिया की बात करती है वही विश्वस्तरीय भारतीय उत्पादों व उद्योगों को बंद करने में कोई कसर नही छोड़ रही।एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक विजय बंसल ने भाजपा सरकार की 4 वर्ष कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, केंद्र में हरियाणा से सम्बंधित 6 मंत्री है व राज्य में शिवालिक क्षेत्र से 4 मंत्री-10 विधायक है जबकि स्थानीय विधायक व सांसद भाजपा से है , परन्तु एचएमटी को बचाने में तथा भाजपा के चुनावी वायदों को पूरा करने में सभी विफल साबित हुए है।

मुख्यमंत्री कालका में 15 नवंबर को सेब मंडी की आधारशिला रखेंगे

कालका/पिंजौर, 14 नवंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल कालका में 15 नवंबर को सेब मंडी की आधारशिला रखेंगे और इस मंडी के शुरू होने से कालका व आसपास के क्षेत्रों के दस हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
यह जानकारी कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कालका में स्थित निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस मंडी के निर्माण को लेकर कालका व पिंजौरवासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कालकावासियों को इस मंडी के लिए 100 करोड़ रुपये की सौगात दी है। यह मंडी एसएमटी पिंजौर की 350 एकड़ खराब भूमि पर विकसित की जाएगी, जहां पर सेब, फल व सब्जियां होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कालका विधानसभा क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्य करवाये है। कालका विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से भी अलग है और काली माता के आशीर्वाद से यहां पर चहुमुखी विकास हरियाणा सरकार ने करवाया है और प्रदेश की नंबर एक कालका विधानसभा है। मुख्यमंत्री ने गत मास पंचकूला में आयोजित जनसभा में कालका में सेब मंडी की घोषणा की थी और कल मुख्यमंत्री काली माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और बाद में रोड शो का शुभारंभ करेंगे। यह रोड शो साढे तीन किलोमीटर लंबा होगा। इस शोभा यात्रा के लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है। विभिन्न स्थानों पर 25 गेटों की व्यवस्था की गई है और बड़े साज बाज के साथ यह भव्य रोड शो होगा। इससे पूर्व किसी भी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार का रोड शो इस क्षेत्र में नहीं किया। श्री मनोहरलाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो रोड शो के माध्यम से लोगों से रू-ब-रू होंगे।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने हाल ही के दौरे के दौरान बिना मांगे, कालका के शहरी क्षेत्रों के लिए 20 करोड़ व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीने के पानी, पुलों व सडक़ों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है और इस क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि से पिंजौर मल्लाह सडक़ पर नंदपुर नदी, खुदा बक्श नदी तथा पिंजौर से कालका सडक़ पर सुखना नदी पर एचएल पुल का निर्माण करवाया। इसके साथ साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा 38 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कालका विधानसभा क्षेत्र के लिंग रोडो की मरम्मत का कार्य करवाया गया। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा क्षेत्र में 22 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि से कार्य करवाये गये। उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने कालका में सेबमंडी के निर्माण का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर कालकावासियों में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर स्टेट महामंत्री श्री वेदपाल ने  बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में 12 से 13 रोड शो अब तक कर चुके है और मुख्यमंत्री इस जनदर्शन कार्यक्रम से सीधे तौर पर रू-ब-रू होकर जनता से संवाद करते है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में विश्वास जन रैलियां भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम की दिशा में प्रदेश में विशेष कदम उठाये है। प्रदेश खुले में शौचमुक्त हुआ है और इस दिशा में उन्हें प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस रोड शो में शामिल होने का आग्रह भी किया।
इससे पूर्व हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य व जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य श्यामलाल बंसल ने कहा कि कालका वासियों को ऐसी विधायिका मिली है जो लोगों के दुख सुख में हमेशा शामिल होती है। इसके साथ साथ उन्होंने विधायिका होने के नाते मुख्यमंत्री से मिलकर कालका विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाया है और वे लोगों के साथ जुड़ी रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कालका क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, कालका व पिंजौर वासियों को 15 नवंबर को 3 बजे रेलवे रोड ग्राउंड में इस रोड़ शो में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, पिंजौर कालका की मंडलाध्यक्ष संजीव कौशल सहित काफी संख्या में विभिन्न एसोसियशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

“घर का जोगी जोगड़ा और आन गाँव का सिद्ध”

Jalandhar:

सियासी कलह आज कल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। यह कलह सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पडोसी राज्य हरियाणा में भी जारी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी तथा सत्ताहीन हुई अकाली दल में घरेलु कलेश चल रहा है तो हरियाणा में इनेलो के अंदर । सभी  ने बाग़ी नेताओं को खुद्दे लाइन लगा दिया है। आम आदमी पार्टी के कलह में तो किसी की इतनी खास दिलचस्पी नहीं है लेकिन पंजाब की बात करें तो यहाँ अकाली दल में बगावत की खूब चर्चा हो रही है।

टकसाली नेताओं को बाहर करने के बाद भी सुखबीर कहते हैं की वह सभी नेताओं का आदर करते है। मतलब सम्मानपूर्वक विदाई की असफल कोशिश। अब रही बात पडोसी राज्य हरियाणा की। यहाँ पर चौटाला परिवार की इंडियन नैशनल लोक दल में घमासान मचा हुआ है। अब इत्तेफ़ाक़ देखिए दोनों दलों (अकाली और इनेलों ) के सत्ताधारी परिवारों (बादल और चौटाला ) की आपस में खूब पटती है। सरदार बादल के देवी लाल से लेकर ओम  प्रकाश चौटाला से गहरे संबंध रहे हैं। पता चला है कि  ओम  प्रकाश चौटाला की गैरमौजूदगी में सरदार प्रकाश सिंह बादल चौटाला बंधुओं में सुलह के प्रयास कर रहे है। इसमें कोई शक और बुराई भी नहीं। बादल साहिब बड़े हैं,सुलझे हुए देश के वयोवृद्ध नेता है  और ऐसा करना उनका फ़र्ज़ भी बनता है. सब ठीक है ,लेकिन बादल साहिब ऐसे प्रयास अपने घर में क्यों नहीं कर रहे।

उनके पुराने टकसाली साथी उनके ही बेटे तथा उसके साले से नाराज़ चल रहे हैं। आरोप लगे हैं की सुखबीर और मजीठिया पार्टी को अपनी मर्ज़ी से चला रहे हैं और टक्सालियों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। ऐसे ही आरोप हरियाणा में है। फिर सरदार बादल पहले अपने ही घर में सुलह क्यों नहीं करवा पाए। अजय चौटाला -अभय चौटाला की तरह यहाँ भी सेखवां -अजनाला -ब्रह्पुरा से अगर एक बार मुलाकात कर लेते तो पार्टी की आज यह स्तिथि नहीं होती। अब सवाल यह है कि बादल साहिब खुद आगे नहीं आ रहे है या फिर टक्सालियों द्वारा लगाए जा रहे इल्ज़ाम सही हैं। पार्टी की कथित यंग ब्रिगेड उन्हें रोके हुई है। इसलिए हमने शीर्षक लिखा है ‘घर का जोगी जोगड़ा ,बाहर का जोगी सिद्ध’ .

रुपए में 5 साल की सबसे बड़ी उछाल, 100 पैसे मजबूत होकर बंद


शुक्रवार को भारतीय रुपए ने पांच साल में किसी एक दिन की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की।


मुंबई.

शुक्रवार को भारतीय रुपए ने पांच साल में किसी एक दिन की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की। ईरान पर क्रूड खरीदने को लेकर प्रतिबंध के मामले में भारत को राहत मिलने के संकेतों से शुक्रवार को रुपया डॉलर की तुलना में 100 पैसे की मजबूती के साथ 72.45 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा शेयर बाजार में मजबूती और फॉरेन फंड का फ्लो बढ़ने से भी भारतीय करंसी को सपोर्ट मिला। लगातार पॉजिटिव संकेतों से भारतीय रुपया बीते दो सेशन में डॉलर की तुलना में 150 पैसे मजबूत हो चुका है। गुरुवार को रुपए में 50 पैसे प्रति डॉलर की मजबूती दर्ज की गई थी।

 

सितंबर, 2013 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी

सुबह इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज (Forex market) में रुपया मजबूती के साथ प्रति डॉलर 73.14 के स्तर पर खुला। बाद में मजबूती और बढ़ गई और इंट्रा डे में 102 पैसे मजबूत होकर रुपया 72.43 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह 72.45 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। यह सितंबर, 2013 के बाद रुपए में सबसे ज्यादा तेजी रही।

 

इन वजहों से आई मजबूती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों लगातार नरमी, करंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ने की चिंताओं में कमी से रुपए में यह मजबूती देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगुआई वाली अमेरिका सरकार भारत और कुछ अन्य देशों को ईरान से तेल इंपोर्ट करने के मामले में छूट देने पर विचार कर रही है। हालांकि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध 4 नवंबर से लागू होने जा रहे हैं।

India moves up to 77th rank in Ease of Doing Business Index


It was ranked 100 last year and 130 in 2016 and 2015. When Modi government took over in 2014, it was ranked 142 among 190 nations.


Curtsy “The Hindu”

India jumped 23 ranks in the World Bank’s Ease of Doing Business Index 2018 to 77. It ranked 100 in the 2017 report.

The Index ranks 190 countries across 10 indicators ranged across the life cycle of a business from ‘starting a business’ to ‘resolving insolvency’.

“India’s strong reform agenda to improve the business climate for small and medium enterprises is bearing fruit. It is also reflected in the government’s strong commitment to broaden the business reforms agenda at the state and now even at the district level,” said Junaid Ahmad, World Bank Country Director in India in a press release. “Going forward, a continuation of this effort will help India maintain its goal of strong and sustained economic growth and we look forward to recording these successes in the years ahead.”

Source: Indian Govt

“The improvement in rankings is excellent news for India, and good news for the business community,” Commerce Minister Suresh Prabhu said at a press conference. “I’m sure we will continue to improve it more and more.”

Mr. Prabhu said that there were several initiatives by the government in the works that would further ease doing business, such as enabling export and import using only a mobile phone.

“The government will get out of business and allow people to conduct their business,” the Commerce Minister added.

Finance Minister Arun Jaitley pointed out that, since the World Bank sets May 1 as the deadline for measurement, there are several initiatives taken by the government that will only reflect in next year’s rankings including the effects of the Insolvency and Bankruptcy Code and the full effect of the Goods and Services Tax.

He noted that, despite the sharp improvement India has made in several of the categories in the Index, there were others such as registering a property, starting a business, taxation, insolvency, and enforcing a contract where a lot of work still needs to be done.

Photo: Twitter/@wb_research

“During the past year, India made Starting a Business easier by fully integrating multiple application forms into a general incorporation form,” the World Bank said in a release. “India also replaced the value added tax with the Goods and Services Tax (GST) for which the registration process is faster in both Delhi and Mumbai, the two cities measured by the Doing Business report. In addition, Mumbai abolished the practice of site inspections for registering companies under the Shops and Establishments Act. As a result, the time to start a business has been halved to 16 days, from 30 days.”

India moved from rank 184 in 2014 to 52 in 2018 in the construction permits category, 137 to 24 in getting electricity, 126 to 80 in trading across borders, 156 to 121 in paying taxes, 137 to 108 in resolving Insolvency, 186 to 163 in enforcing contracts, 158 to 137 in starting a business, and 36 to 22 in getting credit.

“The upward movement in India’s ranking is as expected,” Vishwas Udgirkar, Partner, Deloitte India said in a note. “This has been on back of overall reforms driven by the government, and to a large extent, use of digital and technology leading to process improvement. The country is on the right track in adopting technology and innovations in business processes. Government efforts to this end are laudable. Government’s thrust on infrastructure development to promote trade and business, especially logistics and supply chain centred initiatives, as also overall fiscal reforms including bankruptcy code, are showing results.”

AIBOC & UFBU condemn govt. for its dual policy

All India Bank Officers Confederation today protested against the merger of three banks opposite Vijaya Bank Sector Chandigarh

On the call of AIBOC large number of officers participated in a massive demonstration.

while addressing the officers Sanjay Sharma convener of UFBU Chandigarh strongly condemned the government’s dual policy towards bank. Sharma said that on one hand government is issuing banking licence to the new banks and on the other hand merging the public sector banks in the name of the weak bank; whereas all the public sector banks are running in profit.

He accused the government for not recovering the loan amount from the corporate defaulters and for not making the required laws for the recovery from these defaulters. Banks are already facing a mounting NPA crisis.

Government has put nationalised banks under Preventive Care Action(CPA) as a result their merger has been announced.

Various senior Leaders including Ashok Goyal, T.S. Saggu, Vipin Berri, Harvinder Singh, Pankaj Sharma, Arun Sikka, Rajnish Kumar actively joined the Protest