सड़कों की ख़ैर – ख़बर : खेड़ा बागड़ा रोड, मोरनी

Purnoor & Sarika Tiwari

लगभग  सवा तीन सौ करोड़ की लागत से बनी यह सड़क सवा तीन किलोमीटर  लंबी है। जब www.demokratikfront.com की टीम ने इस सड़क के बनाने में दिखी कमियों के बारे में कनिष्ठ अभियंता (J.E.) से मौके पर ही उनके फोन. न. 9466229021 पर बात की तो उन्होने बताया कि वह शहर से बाहर हैं और किसी भी प्रकार कि टिप्पणी करने की सथिति में नहीं हैं। उन्होने XEN हरपाल सिंह और ठेकेदार सुखाविंदर सिंह से बात करने के लिए कहा।

     हमारे संवाददाताओं ने 16 अप्रैल को 12:30 दोपहर से शाम 4:30 तक कई फोन मिलाये जिसमें से दोनों नंबरों पर( XEN हरपाल सिंह no 9416248121 और ठेकेदार सुखाविंदर सिंह ‘बिट्टू’ फोन न॰78378 78294 ; 93177 33675 ) केवल एक-एक बार ही बात हो पाई, और दोनों ने जवाब दिया कि अभी बात नहीं हो पाएगी। इसके बाद बार – बार फोन करने पर न ही उन्होने फोन उठाया न ही ठेकेदार सुख्विंदर सिंह ने। यह खस्ता हाल सड़कें जगह जगह से धंस रहीं हैं, निर्माण अधिकारी निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग करवा रहे हैं और जनता एवं सरकार को सर-ए-आम चपत लगा रहे हैं।

      विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रावधान है कि लुक, बजरी, रेत और अन्य सड़क निर्माण सामग्री कि मनकता कि विशेष जांच कारवाई जाती है और निर्माण कार्य के पूरा होने पर पुन: जांच करवायी जाति है। जांच में तय मानकों से 2 या 3 प्रतिशत कि कमी को मानी कर दिया जाता है परंतु यदि इसके अधिक कमी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाता और ठेकेदार को अदा की जाने वाली राशि विभाग द्वारा रोक ली जाती है।

  • अब प्रश्न यह है कि संबन्धित अधिकारियों का कर्तव्य ठेकेदार कि रकम रोक देने मात्र से पूरा हो जाता है????
    • क्या जनता के प्रति इनकी कोई जवाबदेही नहीं???
    • क्या मात्र भुगतान रोक देने से खस्ता हाल सड़क मजबूत होजाएगी और किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सकता है???
    • क्या सवाल पूछे जाने पर संबन्धित अधिकारी या ठेकेदार फोन न उठा कर अपने कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही से पालायन कर सकता है???

=========-:   क्रमश:   :-=========

इन सड़कों कि ख़ैर – ख़बर के साथ आप जल्द ही रु-ब-रु होंगे P.W.D. Minister Rao Narbir Singh के साथ www.demokratikfront.com पर।

The Indian Rupee staged a strong comeback by regaining 25 paise to 69.35 against the US dollar

Equity benchmark Sensex retreated from its lifetime high to close 135 points lower on April 18

The Indian rupee on April 18 staged a strong comeback by regaining 25 paise to 69.35 against the US dollar after three sessions of losses amid sustained foreign fund inflows.

On a weekly basis, the domestic currency saw a 18 paise decline.

At the Interbank Foreign Exchange (Forex) market, the domestic unit opened at 69.48. The local unit moved in a range of 69.61 to 69.33 before finally ending at 69.35, a rise of 25 paise over its previous close.

The rupee had lost 18 paise to close at 69.60 to the US dollar on April 16. Currency market was shut on April 17 on account of “Mahavir Jayanti“.

The dollar index, which gauges the greenback’s strength against a basket of six currencies, rose 0.30% to 97.29.

Brent crude futures, the global oil benchmark, was trading higher by 0.36% at $71.88 per barrel.

Foreign institutional investors (FIIs) remained net buyers in the capital markets, putting in ₹1,038.46 crore on April 18, as per provisional data.

Equity benchmark Sensex retreated from its lifetime high to close 135 points lower on April 18. After rising to an intra-day record of 39,487.45 points, the 30-share index turned negative to settle 135.36 points, or 0.34%, lower at 39,140.28. The broader NSE Nifty slipped 34.35 points, or 0.29%, to 11,752.80.

Meanwhile, Financial Benchmark India Private Ltd (FBIL) set the reference rate for the rupee/dollar at 69.4189 and for rupee/euro at 78.4341. The reference rate for rupee/British pound was fixed at 90.5519 and for rupee/100 Japanese yen at 62.04.

Forex market will remain closed on April 19 on account of ‘Good Friday’

हैफेड सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाज मंडी में खरीदेगा

पुरनूर, पंचकूला, 4 अप्रैल:

हैफेड द्वारा कालका और मोरनी तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी।

  यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को कालका तहसील के गांव पिंजौर, मानकपुर, नानकचंद, बरसावल, खंडकुंआ, डेरागुरू, 9 अप्रैल को रायपुर, सीतोमाजरा, गोरखानाथ, औरिया, टंगरा हकीमपुर, गरीड़ा, 10 अप्रैल को जनौली, भवाना, टोरन, कजियाना, नाला टकरोड़, नाला ब्लाॅक, टिब्बी, बेरघाटी, नांदपुर और भोगपुर गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 11 अप्रैल को मोरनी तहसील के भोजजबयाल, भोज बालग, भोज नंगल, भोज टिपरा, भोज कोठी, भोज कोटी, भोज धारड़ा, 12 अप्रैल को भोज नाईटा, भोज मटोर, भोज पलासरा, भोज धारटी, भोज राजपुरा, भोज कोंटा, भोज कुंदाना गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को पंचकूला, कालका और मोरनी तहसीलों के ऐसे किसान जो 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाये वे रायपुररानी मंडी में अपनी फसल बेच सकते है।

  उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।

स्वरोजगार के क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर की अहम भूमिका: ज्ञान चंद गुप्ता

“चुनाव हर राजनेता के लिए परीक्षा है”, यह शब्द ज्ञान चंद गुप्ता विधायक पंचकुला ने कहे। सेक्टर 10 के टॉप नौच सैलून के नए शोरूम के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से विशेष वार्ता के दौरान कहे। पूछे जाने पर कि राजनेताओं के चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता कहाँ तक अनिवार्य है के उत्तर में उन्होने कहा कि सरपंच कि योग्यता की ही तरह अन्य निर्वाचित पदों के लिए भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य हो जाये तो अच्छा रहेगा इससे क्षेत्रों का विकास गति पकड़ेगा।

     सैलून के संचालक मोबिन ने बताया कि पिछले 21 वर्षों से टॉप नौच न केवल अच्छी सुविधाएं दे रहा है बल्कि अपनी बढ़िया और संतोषजनक सुविधाओं के कारण अलग पहचान बनाई है। हैयर स्पा, रिबौंडिंग, फ़ेशीयल्स, स्किन ट्रीटमेंट्स आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

फोटो और विडियो राज कुमार

     दनिश टैटू हाउस के संचालक दनिश का मानना है कि नए दौर में टैटू बनवाना युवाओं कि स्टाइल स्टेटमेंट है। उन्होने बताया उनके स्टुडियो में हर बार नयी निडल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि किसी भी प्रकार का संक्रामण न हो। इतना ही नहीं रंगों के लिये केवल हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

     ज्ञान चंद गुप्ता ने ब्यूटी पार्लर को युवाओं के लिए आजीविका कमाने का अच्छा स्रोत बताया। उन्होने संचालक मोबिन और दनिश को बधाई देते हुए कहा कि बरसों से रोजगार के क्षेत्र में इनकी अहम भूमिका रहि है।

चीनी उत्पाद खरीदना और इस्तेमाल करना भारत की मजबूरी: चीनि मीडिया

हाल ही में चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में चौथी बार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर वीटो का उपयोग करने और एक लम्बे अर्से से पाकिस्तान की हर प्रकार की मदद करने पर चीन के प्रॉडक्ट्स के बॉयकॉट की उठी थी. चीनी सामानों के बहिष्कार पर चीन की मीडिया ने भारत पर तंज कसा है. चीन की अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री अभी भी अविकसित है और इसमें प्रतिद्वंद्विता की क्षमता नहीं है. यही कारण है कि भारत में बॉयकॉट चाइनीज प्रॉडक्ट्स मुहिम अब तक असफल रहा है.

सोमवार को प्रकाशित एक ब्लॉग में कहा गया है, कुछ भारतीय विश्लेषक मेड इन चाइना प्रॉडक्ट्स के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. खासकर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रयास को यूएन में चीन द्वारा रोके जाने के बाद #BoycottChineseProducts ट्विटर पर काफी लोकप्रिय हो गया है. लेकिन इतने सालों से बॉयकॉट का प्रयास असफल क्यों रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत खुद प्रॉडक्ट्स का उत्पादन नहीं कर सकता है. इसमें आगे कहा गया है, पसंद करें या नहीं, उन्हें अभी भी चीन में बने सामानों का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योंकि भारत की अभी भी बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की क्षमता कम है.

वहीं आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर चीन के प्रति गुस्सा प्रकट करने के लिए देश के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आवाहन पर आज दिल्ली सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में व्यापारी संगठनो ने 1500 से अधिक स्थानों पर चीनी वस्तुओं की होली जलाई और चीन के बने सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. साथ ही सरकार से चीन के आयात पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की. अखबार ने कहा, भारत के भीतर मौजूद ताकतें ही देश में सुधारों की प्रक्रिया को रोक रही हैं.

नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी, कभी भी हो सकता है गिरफ्तार

मोदी सरकार की आँख की किरकिरी बने वित्तीय भगोड़ों में से एक नीरव मोदी के खिलाफ लंदन में कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। इंग्लैंड के साथ अपनी कूटनीतिक संधियों से यह संभव हो पाया है। लंदन कोर्ट उसी दोशी को प्रत्यर्पण के लायक मानती है जब दोषी ने वह अपराध किया हो जो इंग्लैंड में भी अपराध की श्रेणी में आता हो।

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाले के सूत्रधार भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी 25 मार्च तक किसी भी समय हो सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों को लंदन से इस बात के संकेत मिले है. ईडी के अधिकारी लंदन में नीरव मोदी केस से जुड़े अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं. जांच अधिकारियों का मानना है कि नीरव मोदी के केस मामले में थोड़ी तेजी से कारवाई हो सकती है. 

प्रर्त्यपण मामले में विजय माल्या केस से मिलेगी मदद
इसके पीछे का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि विजय माल्या मामले में लंदन की जांच एजेंसियां और कोर्ट सारी प्रकिया देख चुकी हैं. वहीं, भारत की जांच एजेंसियों को भी लंदन की कानूनी प्रकिया का अंदाजा हो चुका है. लिहाजा इस बात का फायदा नीरव मोदी के प्रर्त्यपण में उठाया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि नीरव मोदी के प्रर्त्यपण का केस तेजी से चल सकता है.   

लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
पंजाब नेशनल बैंक का 13000 करोड़ रुपये लेकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. गिरफ्तारी वारंट को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की दिशा में यह पहला कदम है. पिछले दिनों भगोड़ा नीरव मोदी लंदन में घूमता हुआ दिखाई दिया था. वर्तमान में वह जिस अपार्टमेंट में रह रहा है उसकी कीमत 70 करोड़ के आसपास बताई जा रही है, जिसका किराया हर महीने करीब 16 लाख रुपये है. इंग्लैंड के मीडिया के मुताबिक, उसने दोबारा हीरे का कारोबार शुरू कर दिया है.

पत्नी के खिलाफ भी जारी हो चुका है वारंट
हाल ही में मुंबई की एक विशेष अदालत ने नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया था. अमि मोदी (नीरव मोदी की पत्नी) पर आरोप है कि उन्होंने 3 करोड़ डॉलर ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेशनल बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया था. शक है कि यह पैसा बैंक से लिए गए लोन वाला था. इस पैसे से न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में एक असेट को खरीदा गया था.

ईडी ने दायर की नई चार्जशीट
मार्च के दूसरे सप्ताह में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने नीरव मोदी के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के अंतर्गत और CBI की FIR को आधार मानते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नई चार्जशीट दाखिल की है.

Rs. 14.5 donated to PU Dental College

Chandigarh March 13,

M/s Mohan Fiber Private Limited in their pursuit of Philanthropy has donated Rs.14.5 lakhs to Dr.Harvansh Singh Judge Institute of Dental  Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh for upgradation of the Radiographic facilities which willpromote the welfare of the patients, here today. Promoters and Directors of M/s Mohan FiberPvt. Limited, Shri Krishan Kumar and Sh. Muneshwarji accompanied by Shri Madhukar Malhotra, Post District Governor, Rotary presented a cheque of Rs.14.5 lakhs which was received by Professor KaramjeetSingh, Registrar, Panjab University and Professor JagatBhushan, Principal-cum-Professor, Dr.Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Panjab University, Chandigarh.

 Dr.Jagat informed that this money would be utilized for digitalization of X-rays in two departments of the Dental Institute along with limited local networking and with suitable contribution from others, they would completing the networking for whole of the Institute which will be immense beneficial for the patients as it would reduce the time required for radiographic investigation as well as would help lot in preserving the records of the patients.

Professor Karamjeet Singh, Registrar acknowledged and appreciated this great gesture and thanked them on behalf of Panjab University, Chandigarh.  On this occasion, all the Professors of the Dental Institute were present.

पाकिस्तान से MFN दर्जा छिना

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की शुक्रवार को बैठक खत्म हो गई है. संभव है कि इस मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इसमें पाकिस्तान का सीधा संबंध है और सरकार पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम उठाने के लिए तैयार है.

जेटली ने बताया कि सरकार ने इस दिशा में सबसे बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया.

जेटली ने बताया कि भारत इस हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उसे अंतरराष्ट्रीय जगत पर बेनकाब करेगा और उसे आतंक के मुद्दे पर दुनिया भर में अलग-थलग करेगा. जेटली ने कहा कि जो लोग भी इस हमले में शामिल हैं, उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

आइये जानते हैं क्‍या है मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का मतलब और इसके मायने…
दरअसल, मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का मतलब है सबसे ज्‍यादा तरजीही वाला देश. MSN का दर्जा मिलने के बाद दर्जा प्राप्‍त देश को इस बात का आश्‍वासन रहता है कि उसे कारोबार में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार नियमों के आधार पर बिजनेस में सबसे अधिक तरजीह वाले देश (एमएफएन) का दर्जा दिया जाता है. डब्ल्यूटीओ बनने के साल भर बाद भारत ने पाकिस्तान को 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया था.

यह बैठक पुलवामा की फिदायीन हमले की घटना की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसमें 40 सीआरपीएफकर्मी शहीद हुए हैं. सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री इसमें शामिल हैं. साथ ही इसमें एनएसए और एनएससी के सदस्य भी हिस्सा हैं. सीसीएस सुरक्षा और सामरिक मामलों पर निर्णय करती है.

इस दर्जे से किसी देश को क्‍या लाभ होते हैं…
यह दर्जा दो देशों के मध्‍य कारोबार में दिया जाता है. इससे अंतर्गत दोनों मुल्‍क एक दूसरे को आयात और निर्यात में विशेष छूट देते हैं. विश्‍व व्‍यापार संगठन के सदस्‍य देश खुले व्‍यापार और बाजार के नियमों में बंधे हुए हैं, लेकिन एमएफएन के नियमों के तहत देशों को विशेष छूट दी जाती है. 
भारत-पाक के बीच इन चीजों का है बड़ा कारोबार
भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमेंट, चीनी, रुई, सब्जियों, ऑर्गेनिक केमिकल, चुनिंद फल, ड्राई फ्रूट्स, मिनरल ऑयल, स्टील जैसी कमोडिटीज़ और वस्तुओं का कारोबार दोनों देशों के बीच होता है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने भी जाने वाले हैं. हादसे की जांच के लिए शुक्रवार को NIA की टीम भी पुलवामा जाएगी. इस टीम में 12 सदस्य होंगे जिसका नेतृत्व IG रैंक के अधिकारी करेंगे.

गृहमंत्री पहले श्रीनगर जाएंगे. फिर यहां से 11 बजे के आसपास वो गवर्नर सत्यपाल मलिक और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम के साथ पुलवामा जाएंगे.

इसके पहले सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि गुरुवार शाम दिल्ली में CRPF के डीजी राजीव राय भटनागर और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच करीब 20 मिनट तक बैठक चली थी. राजीव राय ने CRPF वॉर रूम में मौजूद आला अधिकारियों से रिपोर्ट ली और उसके बाद गृहमंत्री को सारी जानकारी दी.

बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले की एक बस से विस्फोटक भरे अपनी गाड़ी को भिड़ा दिया. हाल के सालों में जम्मू-कश्मीर में हुआ यह भीषण आतंकवादी हमला है.

हालांकि पाकिस्तान हमेशा नकारता रहा है की उसका भारत के साथ मात्र 2 से 2.5 बिल्यन डॉलर्ज़ का व्यापार होता है अत: यदि MFN status वापिस भी लेता है तो उसकी अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत के जन मानस की तरफ से पाकिस्तान के भारत के आकाश एवं जल मार्ग अवरुद्ध करने की मांग उठ रही है। और जल संधियों पर पुन: विचार करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।

धरने ने बदले कई रंग

राजकुमार, पंचकुला:

फोटो: राजकुमार

शहर में नगर निगम के घोटालों को लेकर मुखर रहने वाले बजरंग दास गर्ग ने व्यापार मण्डल के साथ धरणे का आयोजन किया।


फोटो: राजकुमार

पहले चरण में यह धरना बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में लगा,फिर एकाएक कांग्रेस नेत्री दर्जनो समर्थको संग पहुंची, ऐसा लगा मानो कार्यक्रम capture कर लिया हो, फिर पूर्व विधायक स्वर्गीय डी के बंसल के नज़्दीकी व उनके osd (चटठा)जी का आगमन, उसके तुरंत बाद सेठी ढ़ाबा संचालक पेड लगाओ अभियान जागरूकता अभियान के साथ वहा पहुंचे |

फोटो: राजकुमार

एक दूसरे को फूल मालाए पहनाय गई | एक पल के लिए यह दृश्य व्यापार मंडल का ना होकर राजनीतिक लगा | लेकिन इस शुरुआती कार्यक्रम में एक कमी दिखाई पड रही है वो है सैक्टर 7 मार्किट के व्यापारी वर्ग का ना होना | कार्यकम में व्यापारी वर्ग की बेहद कमी के चलते आसपास खडे लोगो का यही कहना था कि धरना देने का बीड़ा जिसने भी उठाया तारीफ योग्य है लेकिन क्या इस धरने की आवाज सरकार तक या सरकारी तंत्र के कानो तक कोई असर करेगी

अगर सरकार नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नहीं करती तो जनता आगामी लोकसभा चुनाव में वोट की चोट मारकर जबाब देगी – बजरंग गर्ग

ख़बर और फोटो: राज कुमार


Photo: Raj Kumar

 पंचकूला – नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले पर घोटाले करने के विरोध में आज सेक्टर 7 की मेन मार्केट में शहर के प्रतिनिधियों द्वारा हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस धरने में लोग हितकारी सोसाइटी के प्रधान राकेश अग्रवाल, हुमन राइट्स के महासचिव नरेन्द्र सिंह, जिला पंचकुला विकास ट्रस्ट के सरंक्षक राम चरण सिंगला व व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव कृष्ण गोयल चार प्रतिनिधियों को माला पहनाकर प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने भूख हड़ताल पर बैठाने का शुभआरंभ किया।

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने धरने पर उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार ने नगर निगम में घोटाला करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो पंचकूला जिला की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में वोट की चोट मारकर सरकार को जगाने का काम करेगी और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में नगर निगम में हो रहे घोटाले पर घोटाले का मुख्य मुद्दा रहेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार नगर निगम के अधिकारियों ने पंचकूला के विकास की आड़ में सरकारी धन को लूटने का खेल खेला जा रहा है। जिसके लिए नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ करोडों रुपए घोटाले करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी। मगर हरियाणा सरकार प्रभावशाली नेताओं के दबाब में उन पर कार्यवाही करने की बजाय और ज्यादा घोटाले पर घोटाले करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को सहयोग कर रही है।


Byte: Raj Kumar

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा नगर निगम में खाली चौकों के निर्माण में घोटाला नहीं नगर निगम ने एक साल में लगभग 300 करोड रुपए पंचकूला निर्माण में खर्च किए हैं। सरकार को कम से कम एक साल में जो भी निर्माण कार्य नगर निगम के अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदारों से करवाए हैं उनकी उच्च स्तरीय जांच करवाकर जिन भी अधिकारियों ने पैसे हड़पने का काम किया है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई करनी चाहिए।

Photo: Raj Kumar

युवा जिला प्रधान बॉबी सिंह ने कहा कि जबकि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं करती तबतक पंचकुला जनता का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के जिला प्रधान बॉबी सिंह, भजन लाल फाउंडेशन के संस्थापक सिद्धार्थ बिश्नोई, कांग्रेस कंवीनर रंजीता मेहत्ता, पूर्व पार्षद रवि कान्त स्वामी, प्रेम मलिक, व्यापार मंडल के बरवाला इकाई प्रधान अश्वनी सिंगला, प्रदेश संगठन संचिव दर्शन बंसल, पिजौर प्रधान ललीत अग्रवाल, सैक्टर 25 आनन्द अग्रवाल, उपप्रधान बरवाला भूषण राणा, दीपक छाबड़ा, राकेश मंगला, नरेश जैन, नगर सुधार समिति प्रधान ओम प्रकाश गोयल, जिला महासचिव बीडी गर्ग, आप पार्टी संगठन मंत्री अजय गौतम, सैक्टरी विजय पेठा, पूर्व जिला प्रधान सतनाम सिंह चठ्ठा, मलवीन्द्र सिंह बेदी, पूनम सेहगल, युवा कांग्रेस जिला प्रधान मुकेश सिरसवाल, कांग्रेस युवा जिला उपप्रधान अंकुर गुलाटी, लिगल सिंल प्रधान उदीत मंेदीरत्ता, शहरी प्रधान युवा सौरभ गर्ग, महासचिव राज कुमार नारंग, संजीव कपूर, प्रमोद डाबला, अनिल चौहान, सर्राफा एसो के प्रधान दीपकृष्ण चौहान, सैक्टर 19 प्रधान नरेश नारंग, रेडी फेडी प्रधान महावीर राणा, कृष्ण गुप्ता, सुमीत अग्रवाल, प्रिस शर्मा, पंकज शर्मा, के एस चौधरी, विजय बराड़ भारी संख्या में मौजूद थे।