नेक्सस एलांते मॉल ने क्रिसमस पर आकर्षित सजावट और शानदार सीजन सेल को किया लांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 दिसम्बर  :

नेक्सस एलांते मॉल ने इस क्रिसमस पर आगंतुकों के लिए माॅल में एक आकर्षित दृश्य के साथ साथ शानदार ’एंड ऑफ सीजन सेल’ (ईओएसएस) को लांच किया है। इसमें एक ओर जहां आगंतुक माॅल ,में प्रवेश करने पर क्रिसमस से संबंधित सजावट का आनंद लेंगे वहीं दूसरी ओर उन्हें खरीदारी के साथ पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा। जिसमें स्कोडा स्लाविया, जावा बाइक और कई अन्य शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, खरीदारों को सीजन सेल के अंत के दौरान 10,000 रुपये या अधिक खर्च करने होंगे।

एलांते मॉल में सजावट में नॉर्थ पोल में सेंटा की वर्कशॉप हेडक्वार्टर का मनमोहक दृश्य को देखने को मिलेगा। पीस डी रेसिस्टेंस एक मैजेस्टिक क्रिसमस ट्री है, जो टिमटिमाती रोशनी और फेस्टिवल के आर्नामेंट्स के साथ जगमगाता है। यह सीजन की खुशी और आश्चर्य का प्रतीक है। खरीदारों को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर बच्चा क्रिसमस के मैजिक का अनुभव प्राप्त कर सके।

इतना ही नही, नेक्सस एलांते मॉल के ’एंड ऑफ सीजन सेल’ के लॉन्च के साथ यह फेस्टिवल यहां माॅल के मनमोहक दृश्यों ओर भी ऊंचा उठ गया है, जिससे विशेष छूट, विशेष प्रमोशन, मुफ्त उपहार और एक जीवंत खरीदारी का माहौल का निर्माण हुआ है। लाइफस्टाइल, शॉपर्स स्टॉप, यूनीक्लो, मार्क्स एंड स्पेंसर, एडिडास ओरिजिनल्स, एल्डो, चार्ल्स एंड कीथ, फॉरएवर न्यू, बाथ एंड बॉडी वर्क्स, नाइके, प्यूमा, लिवाइस सहित 300 से अधिक ब्रांड इस फेस्टिवल का हिस्सा हैं, जो एक आश्चर्यचकित अनुभव प्रदान करते हैं।

नेक्सस एलांते मॉल में क्रिसमस की खुशी और खरीदारी का उत्साह 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि खरीदार फेस्टिवल की भावना का आनंद ले सकें और अविश्वसनीय सौदों और सुनिश्चित पुरस्कारों का लाभ उठा सकें।

सीपीडब्यूडी के ठेकेदार ने लगाए सीपीडब्यूडी के जेई पर गंभीर आरोप

  • ठेकेदार की प्रशासक से गुहार, बेटों के बकाए पर न निकालो मुझ पर गुबार
  • पिता का आरोप-बेटों ने बकाया मांगा तो उनको मानसिक प्रताड़ित कर रहा जेई
  • बेटे बोले-मोहाली के एसएसपी को दी शिकायत तो पिता को परेशान करने लगा जेई

चंडीगढ़।

एक गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ने सीपीडब्यूडी के एक जूनियर इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गवर्नमेंट कांट्रेक्टर ने इस संबंध में एक शिकायत पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक , एसएसपी व चीफ इंजीनियर को सौंपी है। जिसमें जेई पर आरोप लगाया गया है कि जब कांट्रेक्टर के बेटों ने जेई के मोहाली स्थित नए घर में किए गए काम की बकाया राशि माँगी तो जेई ने कांट्रेक्टर का लाइसेंस रद करवाने की धमकी दी। इसके साथ ही यह भी कहा कि उनका बिल होल्ड करवा दिया जाएगा। इस मामले में गवर्नमेंट कांट्रेक्टर और उनके बेटों ने जेई की संपत्ति की जाँच करवाने और उससे बकाया रक़म दिलवाने की माँग की है।

शिव एंड संस कंस्ट्रक्शन के शिव चंद्र सिंह ने जूनियर इंजीनियर रितेश कुमार पर आरोप लगाया कि उनके बेटों ने जेई की जीरकपुर में बनाई गई एक क़ीमती प्रापर्टी का काम किया। बेटों द्वारा मकान का पूरा काम करने के बाद कांट्रेक्ट की बकाया की जेई से माँगी तो जेई ने उनको बकाया रक़म देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उनके बकाया बिल भी होल्ड कर दिए। शिवचंद्र ने कहा कि वह वर्ष 2012 से सीपीडब्यूडी में सरकारी ठेकेदार हैं। उनके काम के लिए राज्यपाल साहब ने उनको सर्टिफिकेट भी दिए हैं। इसी वजह से राज्यपाल से उनको न्याय की उम्मीद है।

कांट्रेक्टर शिव चंद्र ने जेई रितेश पर आरोप लगाया है वर्ष २०२२ में जेई रितेश ने उनसे अपने मोहाली स्थित घर के काम को करने के लिए कहा। उन्होंने विभागीय मामला होने के कारण ख़ुद काम करने से मना कर दिया। ऐसी स्थित में रितेश द्वारा बार बार कहने पर उन्होंने अपने बेटों से उनको मिलवा दिया।

जिसके बाद बेटों ने पाँच जनवरी २०२२ को जेई से एक अनुबंध किया और उसके अनुसार काम करना शुरू कर दिया। बेटों ने अपनी टीम के माध्यम से काम समय रहते पूरा कर दिया। काम पूरा होने के बाद जेई से जब बकाया की रक़म माँगी गई तो जेई ने अनाकानी करना शुरू कर दिया गया। वह सिर्फ़ बकाया राशि देने

से ही मना नहीं कर रहा था बल्कि अपनी पोज़ीशन का हवाला देकर लगातार दबाव भी बना रहा था।

जब यह बात उनके बेटों का मालूम पड़ी तो इस मामले में जेई की शिकायत मोहाली के एसएसपी से की। मोहाली के एसएसपी द्वारा अब तक शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद जेई अपने साथियों के सहयोग से अलग अलग माध्यमों से उनको प्रताड़ित करता रहा। उन्होंने आरोप

लगाया कि क़रीब एक साल के बिल अब तक क्लीयर नहीं किए गए। जिसकी वजह से वह परेशानी से जूझने लगे।

इस मामले में ठेकेदार के बेटे अमित कुमार ने कहा कि जेई के साथ उनका एग्रीमेंट 2169179.84 रुपये का हुआ था। जिसमें से अब तक 1599900 रुपये ही दिए गए हैं। जेई द्वारा उनके साथ किए गए एग्रीमेंट के अनुसार जब उनको पैसे नहीं दिए गए तो उन्होंने इस मामले की शिकायत मोहाली के एसएसपी को

दी। जिसमें लिखा है कि सीपी डिवीजन 4 में कार्यरत जेई रितेश कुमार द्वारा उनको एग्रीमेंट की बकाया राशि माँगे जाने पर धमकाया जा रहा है कि यदि अतिरिक्त कार्य के पैसे माँगे तो वह उनके पिता शिव चंद्र सिंह का लाइसेंस कैंसल करवा देंगे। इतना ही नहीं, जब उनके कर्मचारी उनके मोहाली स्थित घर में अपना सामान वापस लेने गए तो धमकी दी कि कोई सामान नहीं मिलेगा और यदि दोबारा आए तो अंदर करवा दूँगा। इतना ही नहीं, जब इस मामले से संबंधित बिल उनको व्हाट्सएप पर दिया गया तो जेई ने धमकी दी कि उनको कंज्यूमर कोर्ट  में घसीट लेगा।

एलआईसी ने  पेश की जीवन उत्सव योजना   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01 दिसम्बर  :

एलआईसी ने जीवन बीमा क्षेत्र में जीवन उत्सव नामक एक नई योजना शुरू की है। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसके आनंद, एलआईसी चंडीगढ़, मार्केटिंग मैनेजर और जेके रैना, मैनेजर सेल्ज ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी की यह जीवन उत्सव योजना व्यक्तिगत, बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है। इस योजना के लिए यह प्लान 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के लिए उपलब्ध है। यह प्लान गारंटीशुदा जीवन भर आय और जीवन भर जोखिम कवर देता है।न ्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष है, और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है। पॉलिसी वर्ष जिसके लिए प्रीमियम का भुगतान किया गया है।  प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर, पॉलिसीधारक नियमित आय लाभ जो मूल बीमा राशि का 10% है,प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में देय, स्थगन के 3 से 6 वर्षों के बाद शुरू होता है। पॉलिसीधारक को पूरे जीवन के लिए जीवन कवर की पेशकश की जाती है, मृत्यु लाभ देय होगा। जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर, मृत्यु लाभ,अर्जित गारंटी के साथ “मृत्यु पर बीमा राशि” के बराबर देय है , बशर्ते पॉलिसी चालू हो।  मृत्यु लाभ इससे कम नहीं होगा।  यह उत्पाद कम और लचीले प्रीमियम भुगतान की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करता है।  इस योजना के तहत पांच वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध हैं। पॉलिसीधारक इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकता है। एलआईसी का दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर या एलआईसी का दुर्घटना लाभ राइडर और/या शेष तीन राइडर्स, यानी एलआईसी का नया टर्म इंश्योरेंस राइडर, एलआईसी का नया क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर और एलआईसी का प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर भी हैं। यह योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना है। इस योजना को लाइसेंस प्राप्त एजेंटों, कॉर्पोरेट एजेंटों, दलालों के माध्यम से ऑफ़लाइन खरीदा जा सकता है। 

पराली जलाने के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अंग्रेलाक्रॉप आया आगे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 नवम्बर  :

पंचकूला सहित हरियाणा में पराली जलाने की वजह से हो रहे वायु प्रदूषण से निबटने के लिए हरियाणा सरकार ने अंग्रेलाक्रोप साईेंसेस प्राईवेट लिमिटेड़ से एक कराकर किया है। कंपनी अपनी तैयार की गई दवा से पराली को डीकंपोज करके खाद में परिवर्तित कर देगी। इससे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सकेगा। कंपनी इससे पहले पंजाब को भी यह दवा दे चुकी है। हरियाणा सरकार से हुए इस करार की जानकारी आज यहां देते हुए पंचकूला के प्रसिद्ध उद्योगपति अमन शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी अंग्रेलाक्रोप साईेंसेस प्राईवेट लिमिटेड़ पराली को खाद में परिवर्तित करने वाली दवा का कैप्सूल बनाती है जोकि बहुत ही कारगार है।

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीच्यूट के विज्ञानकों के साथ मिलकर बीकंपोजर तैयार किया है। इसके चार कैप्सूल एक हेक्टेयर में पड़ी पराली पर डालने से वह खाद में बदल जाती है। ऐसे में उसे जलाने की आवश्यक्ता नहीं पड़ती। उन्होंने बताया कि इस साल उनकी कंपनी ने उत्तरप्रदेश सरकार को 3 लाख एकड़ के लिए ,50 हजार एकड़ के लिए हरियाणा ,पराली को खाद में बदलने के लिए यह दवा दी है।

उन्होंने बताया कि सरकार उनसे यह दवा खरीदकर किसानों में निशुलक बांटती है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी नये नये उत्पाद जैसे वायेपेस्टीसाईटस,वाये फर्टीलाईजर बनाते रहते हैं जोकि कुदरती हैं और इससे फसल की गुणवत्ता के साथ साथ उत्पादन भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि हमने डीएपी नैनो यूरिया भी तैयार किया है जोकि एक 500 एमएल एक एकड़ में डालने से किसान को उसकी उपज में काफी लाभदायक साबित होगा। इसके लिए उनको इस साल का एमएमई एचीवर्स ऑफ 2023 के लिए इंडिया एमएमई 100 अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अर्वाड केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने नई दिल् ली में आयोजित एक समारोह में दिया है। इस अवार्ड के लिए कुल 34011 उद्योगपतियों ने आवदेन किया था, जिसमें से महज सौ उद्योगपतियों को ये आवार्ड दिये गये। इससे पहले उनकी पंजाब की साई बायो आर्गेनिक्स कंपनी को भी साल 2018-19 के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री द्वारा दिया जा चुका है।

प्री  दिवाली मेले में जीतें कार, पीएस 5, लैपटॉप, टीवी, आईफोन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्योहार है व सभी जगह मेले लगना स्वाभाविक है, इसी कड़ी में उत्तर भारत का सबसे बड़े ट्रेंपोलिन पार्क हॉप अप  में  बोलिंग , गो कारटिंग , सिटी आर्केड व वीआर गेम्स के लिए दस हजार के रिचार्ज पर कार,पीएस 5, लैपटॉप, टीवी ,आईफोन व अन्य ढेरों इनाम जीतने का सुनहरा अवसर है,

पार्क  के डायरेक्टर विकास डांग और विकास मेहता ने बताया कि हॉप अप की पहली ब्रांचेस के रिस्पांस को देखते हुए कंपनी जल्द ही को जयपुर लुधियाना अमृतसर बरनाला भरूच गुजरात व बंगलुरु में लॉन्च करने वाली है।

डायरेक्टर्स ने बताया कि दिवाली पर हम स्पेशल ऑफर्स लाएं हैं ताकि एंटरटेनमेंट के साथ साथ जनता को इनाम जीतने का मौका मिल पाए ।

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया — मिट्स एंटरटेनमेंट के ड्रीम प्रोजेक्ट की हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

फार्मा इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद अब एम के भाटिया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर फिल्मी हस्तियों से डिसकस कर रहे हैं , गत दिनों भी फिल्मी हस्तियों  दारा विंदू सिंह व रोशन प्रिंस  से मुलाक़ात करके विस्तार पूर्वक अपने फ़िल्म प्रोजेक्ट डिस्कस किये , सूत्रों के अनुसार भाटिया फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अनुसार कुछ बड़ा प्लान तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि चंडीगढ़ व पंचकूला में फिल्मसिटी की मांग कर चुके भाटिया कुछ महीनों से नरेश हिंगोरानी ,पंकज बेरी जैसे सितारों से मिलकर अपने ड्रीम प्रोजेक्टस को जल्द लांच करने वाले हैं।

Financial empowerment from MSMES will strengthen industries : Bharti Sood

Demokratic Front, Chandigarh, 06      November   :

An interactive session was organised by the Chandigarh chapter of the PHD Chamber of Commerce and Industry to educate MSMEs on various aspects of financial empowerment, including loan management, listing, and ratings.

Regional Director of PHDCCI, Ms. Bharti Sood, welcoming the attendees, mentioned that by empowering small businesses with knowledge and tools, they can be helped to overcome financial challenges and contribute to their sustainable development.

Mukul Bansal, Coordinator of the Banking and Financial Services Committee of PHD Chamber of Commerce and Industry, spoke about the importance of loan stability and restructuring, which are crucial aspects in maintaining financial stability and promoting economic growth. MD Shiv Shankar Kumar of Yashoda Fintech discussed loan management and the perspective of lending from banks.

Mr. Shiv Shankar Kumar, MD, Yashoda Fintax discussed about debt management and the bank’s lending approach. He mentioned that Debt, when managed prudently, can be a useful tool for economic growth, investment, and personal development. However, without careful management, debt can quickly spiral out of control, leading to severe financial distress and potential bankruptcy

Mr. Ananda Prakash Jha, Director- Business Development (North- MCG) CARE Ratings shared the benefits of care rating for MSMEs. He had mentioned that it plays a pivotal role in their growth and sustainability. MSMEs often struggle to access affordable credit due to a lack of substantial collateral or credible credit history.

Rakesh Khurana, Senior Manager at the National Stock Exchange, explained how MSMES can raise funds through listing on the NSE and improve their operational efficiency. Dr. Rajesh Prasad, Field Head of PNB, shared funding options to assist MSMES with their financial requirements. 

45 क्रॉफ्ट्समैन के खिले चेहरे, सिडबी स्वावलंबन मेले में उमड़ी भीड़ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

सिडबी स्वावलंबन मेले का आयोजन पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के 45  कारीगरों, क्रॉफ्ट्समैन व अर्टिसन्स को सिडबी द्वारा मुफ्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया । फुलकारी दिया पोटरी, प्लांटर्स हैंडीक्राफ्ट, फैब्रिक, वुडन चेस, कुशन कवर, सीमेंट पाट्स वुडन इनले फर्नीचर  ,स्टोल, मफलर्स अचार, चटनी, जैम, मसाले वूलन फैंसी लेडीज सूट लेडीज गारमेंट्स पंजाबी जुती,  ऑर्गेनिक हल्दी, आयल , शुद्ध शहद , ज्वेलरी हैंडीक्राफ्ट आर्टिफिशियल ज्वेलरी डेयरी प्रोडक्ट्स फॉर बेड शीट लेकर पहुंचे  पटियाला चंडीगढ़  लुधियाना अमृतसर हैदराबाद फाजिल्का होशियारपुर , राजस्थान , हैदराबाद से अर्टिसन्स ।

4 दिवसीय मेला शिल्पकारों और कारीगरों को बाजार से जुड़ने और अपने उत्पाद बेचने में मदद कर रहा है। एक अधिकारी ने कहा की इसका लक्ष्य एक ऐसा मंच बनाना था जो सूक्ष्म उद्यमों और असेवित पुरुष/महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाए। यह प्रदर्शनी उन्हें विभिन्न हितधारकों से जुड़ने और उनकी बिक्री बढ़ाने में भी मदद करेगी। मेले का उद्देश्य पूरे देश में उद्यमिता संस्कृति का प्रसार करना है। उन्होंने कहा की  हम युवाओं को ‘नौकरी चाहने वालों’ से ‘नौकरी बनाने वालों’ में बदलना चाहते हैं। शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण प्रवास को प्रतिबंधित करना चाहते हैं और स्थायी आजीविका के अवसरों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं। स्किलिंग, क्रेडिट कनेक्ट और मार्केट कनेक्ट इस प्रदर्शनी के 3 स्तंभ हैं।

डॉ.गिरीश मित्तल ने पाया वर्ष 2023 के 50 उद्यमियों में स्थान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 01 नवम्बर  :

द इंडियन अलर्ट ने वर्ष 2023 के लिए देश के  50 उद्यमियों को दिल्ली के आईटीसी वेलकम होटल में सम्मानित किया है । इसमें जैतो वासी डॉ .गिरीश मित्तल को  भी भारत के 50 उद्यमियों में स्थान मिला है। डॉ गिरीश मित्तल को 50 उद्यमियों में स्थान पाने के कारण दिल्ली के आईटीसी वेलकम होटल  में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया है। डॉ गिरीश मित्तल को होमपुरे ग्रुप  और मिटकोंस सोलूशन्स के सस्थापक के तौर पर इस 50 उद्यमियों की सूची  में शामिल किया गया है। द इंडियन अलर्ट हर साल भारत के विभिन्न राज्यों से उन 50 उद्यमियों लोगों  को सम्मानित करती है जिन्होंने अपने क्षेत्र में अविश्वसनीय काम किया है, और उस प्रक्रिया में, बड़े पैमाने पर क्षेत्र और समाज की सेवा करने में सक्षम हुए हैं। वर्ष 2023 के 50 उद्यमी भारत के महान राज्यों में कुछ सबसे दूरदर्शी व्यापारिक नेताओं को प्रकाश में लाने का एक प्रयास है, जो अब प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उद्यमिता का केंद्र बन रहा है। इन 50 सफल व्यक्तित्वों के माध्यम से आम लोगों को जीवन में महान चीजों के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती  है। डॉ गिरीश मित्तल को इससे पहले भी परिवर्तन का चैंपियन पुरस्कार, राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार ,भारत के युवा आइकॉन जैसे कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनका नाम आने से जैतो वासियो में ख़ुशी की लहर है।

टाटा मोटर्स को ₹766 करोड़ मुआवजा देगी बंगाल सरकार

टाटा सिंगूर में नैनो प्लांट लगा रही थी और प्लांट लगाने की अनुमति वामपंथी सरकार ने दी थी। उस वक्त ममता बनर्जी विपक्ष में थीं, उन्होंने इस प्रोजेक्ट का विरोध  किया था। ममता ने वाममोर्चा सरकार पर सिंगूर में टाटा के लिए जबरन जमीन अधिग्रहण का आरोप लगाते हुए आंदोलन का नेतृत्व किया था। जब ममता बनर्जी की सरकार आई तो उन्होंने कानून बनाकर सिंगूर की करीब 1000 एकड़ किसानों को लौटाने का निर्देश दिया। करीब 13 हजार किसानों से उनकी जमीन ली गई थी। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 31 अक्टूबर :

 टाटा ग्रुप देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक है। हाल ही में पश्चिम बंगाल में सिंगूर में चल रहे पुराने सिंगूर जमीन के विवाद को टाटा ग्रुप ने जीतकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अब ममता बनर्जी की सरकार को ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी, टाटा मोटर्स को 766 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा। 

रतन टाटा ने साल 2008 में देश के मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्रीम कार टाटा नैनो लॉन्च की थी। ये भारतीय कार इतिहास की अब तक की सबसे सस्ती कारों में से एक है। रतन टाटा ने इसे 1 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि लोगों को ये कार ज्यादा पसंद नहीं आई और साल 2020 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।

  • टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने 18 मई 2006 को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और तत्कालीन वाणिज्य राज्य मंत्री निरुपम सेन के साथ मीटिंग के बाद सिंगूर में नैनो कार बनाने के लिए प्लांट लगाने की घोषणा की थी।
  • प्रोजेक्ट के लिए जरूरी 1 हजार एकड़ जमीन की खरीद की प्रोसेस शुरू हुई। इस मामले में 2006 में 27 मई और 4 जुलाई के बीच हुगली जिला प्रशासन द्वारा तीन बार सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। तृणमूल कांग्रेस ने इन बैठकों का बहिष्कार किया।
  • पुलिस के 30 नवंबर 2006 को ममता बनर्जी को सिंगूर जाने से रोकने के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में बड़ा हंगामा हुआ। तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में तोड़फोड़ की। इनमें वर्तमान में कई कैबिनेट मंत्री भी हैं।
  • विपक्ष के नेता के रूप में ममता बनर्जी ने 3 दिसंबर 2006 से कोलकाता में सिंगूर प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आमरण अनशन शुरू किया।
  • वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उन प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं में से थे, जिन्होंने उनके 25-दिवसीय अनशन के दौरान उनसे मुलाकात की और एकजुटता जाहिर की। इस बीच पूरे राज्य में आंदोलन जारी रहा।
  • बुद्धदेव भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी को 18 अगस्त और 25 अगस्त 2008 को चर्चा के लिए आमंत्रित भी किया, लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया।
  • 24 अगस्त 2008 को ममता बनर्जी ने सिंगूर में नैनो साइट से सटे दुगार्पुर एक्सप्रेस हाईवे पर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत 1,000 एकड़ जमीन में 400 एकड़ की वापसी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
  • 3 अक्टूबर 2008 को दुर्गा पूजा उत्सव से दो दिन पहले रतन टाटा ने कोलकाता में प्राइम होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और नैनो प्रोजेक्ट को सिंगूर से बाहर निकालने की घोषणा की।
  • रतन टाटा ने इसके लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व में जारी तृणमूल कांग्रेस के आंदोलन को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद नैनो फैक्ट्री को गुजरात के साणंद में शिफ्ट कर दिया गया।