आईजी व एसपी उनकी हत्या के लिए नकाबपोश भेजने वाले को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रहे: शांडिल्य
- आईजी व एसपी उनकी हत्या के लिए नकाबपोश भेजने वाले असीम गोयल के पार्टनर अरविंद लक्की व सुंदर को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रहे: शांडिल्य
- वीरेश शांडिल्य ने आईजी व एसपी को भेजे पत्र में कहा यदि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा पर लगाए गए आरोप झूठें हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 29 नवम्बर :
विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के आईजी सिवास कविराज व एसपी जश्नदीप रंधावा को पत्र लिखा कि 4 फरवरी 2023 को उनके ऊपर नाकाबपोश हमलावरों ने उनकी हत्या की मंशा करते हुए हमला किया था जिसमें अंबाला पुलिस ने एफआईआर 69/23 दर्ज की थी जिसमें सतपाल उर्फ सत्ता, प्रवीण चौहान, मंगलनाथ, शंकर, मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया था जो लंबे समय तक जेल में रहे। यहां तक नाकाबपोश हमलावरों की हाईकोर्ट की जमानत नहीं ली थी लेकिन अंबाला के आईजी व एसपी आजतक इस केस के असली वाइट कॉलर आरोपी अरविंद अग्रवाल लक्की जो अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल के पार्टनर हैं व अंबाला शहर के सीनियर डिप्टी मेयर मीना अग्रवाल के पति व प्रतिनिधि सुंदर ढींगर को आजतक गिरफ्तार नहीं किया। जबकि वीरेश शांडिल्य ने आईजी व एसपी को आज लिखे पत्र में कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने सतपाल सत्ता को मोटी सुपारी देकर उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया और उसके लिए वह सतपाल उर्फ सत्ता अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा की सतपाल उर्फ सत्ता से 4 फरवरी 2023 हमले वाले दिन व उससे पहले की आपस में हुई फोन पर बातचीत के सबूत पुलिस को दे दिए हैं फिर पुलिस इन दोनों नाकाबपोश भेजकर मेरी हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को क्यों बचा रही है।
विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आईजी व एसपी को लिखे पत्र में आज कहा कि यदि अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा पर लगाए उनके आरोप झूठे हैं तो उनके खिलाफ झूठी शिकायत देने पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। अंबाला पुलिस ने आजतक अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा का नारको टेस्ट क्यों नहीं करवाया। जांच एसआईटी का अपना निजी क्या इंटेरेस्ट है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि उनके आरोप झूठे हैं तो उनके खिलाफ 182 की कार्रवाई की जाए अन्यथा उनकी हत्या की मंशा से नाकाबपोश भेजने वाले आरोपी अरविंद अग्रवाल लक्की व हलवाई सुंदर ढींगरा को गिरफ्तार किया जाए। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के गैंगस्टरों से संबंध हैं लेकिन पुलिस विधायक असीम गोयल के कारण इन्हें हाथ डालने से बच रही है साथ ही शांडिल्य ने कहा कि जिस सतपाल उर्फ सत्ता को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा ने सुपारी देकर उनकी हत्या के लिए नकाबपोश भेजे वो भी गैंगस्टरों का साथी है और आज भी सतपाल सत्ता अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा के संपर्क में हैं।