अमृतपाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम व डीजीपी को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया करेगा सम्मानित : शांडिल्य

  • वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर अमृतपाल के खिलाफ पंजाब के गृह सचिव ने डीजीपी पंजाब को दिए थे कार्रवाई के आदेश
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य दो बार दे चुके थे पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को गिरफ्तार करने व हथियार जब्त करने को लेकर ज्ञापन
  • पंजाब सरकार को फ्रंट ने दिया था अल्टीमेटम, दो दिन के भीतर अमृतपाल गिरफ्तार न हुआ तो हाईकोर्ट में दायर करेंगे जनहित याचिका, अमृतपाल की गिरफ्तारी को बताया संविधान, कानून व तिरंगे का सम्मान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 18 मार्च :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग से आखिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व पंजाब पुलिस ने पंजाब के अमन और शांति को बरकरार रखने के लिए खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले व पंजाब में युवाओं को हथियार उठाकर माहौल खराब करने की साजिश रचने वाले व संविधान, कानून व तिरंगे को चुनौती देने वाले और 23 फरवरी को अजनाला थाने में पुलिस पर हमला कर थाने पर कब्जा करने वाले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जो पंजाब व देश के लिए राहत भरी खबर है। जिसके लिए केंद्र, पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस बधाई की पात्र है। उपरोक्त शब्द पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे। शांडिल्य ने आज तिरंगा यात्रा निकाली और खुशी जाहिर की और पंजाब में खालिस्तान बनाने की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह की घेराबंदी कर उसे कानून की ताकत दिखाते हुए पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसको लेकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भगवंत मान व डीजीपी पंजाब को पंजाब गौरव अवार्ड व ब्रेव मेन अवार्ड से सम्मानित करेगी। वीरेश शांडिल्य ने अमित शाह जिंदाबाद, मोदी सरकार जिंदाबाद, पंजाब पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए, भारत माता की जय के नारे लगाए, पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।

शांडिल्य ने बताया कि 3 मार्च को उन्होंने पंजाब के सीएम को शिकायत सौंपी थी कि अजनाला थाने की घटना के बाद और पंजाब पुलिस पर हमले के बाद पुलिस का मनोबल गिरा है। इसलिए खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया जाए। और सीएम ने इस पर गृह सचिव वीरेंद्र शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए। वीरेंद्र शर्मा ने इस पर तुरंत पंजाब के डीजीपी को कारवाई के आदेश दिये और अब डीजीपी ने डायरेक्टर इंवेस्टिगेशन ब्यूरो को अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे ।वीरेश शांडिल्य ने 4 दिन पहले पंजाब सरकार को आगाह था कि यदि पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं करती तो उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा। लेकिन आज पंजाब पुलिस ने खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले और पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे में जहर घोलने की साजिश रचने वाले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। जिससे आम आदमी में खुशी है। शांडिल्य ने कहा कि वह दो बार पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को मिले और ज्ञापन दिया कि अमृतपाल सिंह आईएसआई का एजेंट है। पाकिस्तान के आतंकवादियों का साथी है और जगतार सिंह हवारा जैसे आतंकवादी उसके साथ है। इसलिए अमृतपाल सिंह के साथ चल रहे तमाम हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार करने, उनके हथियार कब्जे में लेने और लाइसेंस रद्द करने की मांग शांडिल्य ने लगातार की।

आज शांडिल्य ने भारतीय तिरंगे उठाकर पंजाब पुलिस को सलाम किया। केंद्रीय गृह मंत्री को सलाम किया। जो उन्होंने पंजाब की अमन और शांति को बचाने के लिए पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्स भेजी। उन्होंने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब पुलिस के साथ है और साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को तिहाड़ जेल में रखा जाए और अमृतपाल सिंह जैसे देशद्रोही जिंदा रहने के लायक नहीं है। इसे मौत के घाट उतार दिया जाए। आज सैकड़ों सदस्यों ने तिरंगा लेकर जीटी रोड पर प्रदर्शन किया।