आम आदमी की गरिमा ने थामा “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन
- कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है, अब इस में कोई सवार नहीं होना चाहता : गरिमा हंस
- युवाओं से अपील बेहतर भविष्य के लिए “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन थामें
- आम आदमी पार्टी आर.एस.एस का एक हिस्सा : गरिमा हंस
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 जनवरी :
चंडीगढ़ प्रदेश वार्ड नं.33 गरिमा हंस ने डोर टू डोर प्रचार करते हुए न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की गरिमा ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की हालत अब यह बन गई है। लोग इनको देख कर लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं और लोग इनको मुँह तक नहीं लगा रहे। कांग्रेस व आम आदमी के बरसाती मेंढक इस बार चंडीगढ़ में डबल इंजन से मेयर बनाना चाहते हैं और जो पिछले नगर – निगम चुनाव से विकास रुका हुआ है इस बार भी चंडीगढ़ नगर – निगम में कांग्रेस व आम आदमी की हार निश्चित है |
लगातार युवाओं व शहर के वरिष्ठ नेताओं, अध्यापकों का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना आगामी लोकसभा चुनावों की ओर संकेत करता है इससे चुनावी समीकरण जरूर बदलेंगे हाल ही में बसपा छोड़ “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हुए अनिल मनचंदा के बाद प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा जो कि शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ावर्ग में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं जिन्होंने सिटी ब्यूटीफुल के 70 हज़ार से ज्यादा युवाओं को शिक्षित किया |प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा के बाद बजरंग दल के वरिष्ठ नेता गगन आंगरस का 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ सैक्टर -32 में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना और गगन आंगरस के बाद मोनिका मसीह का “न्यू कांग्रेस पार्टी” के माध्यम से राजनीतिक रणभूमि में उतरना उसके बाद आज वार्ड नं.33 से गरिमा हंस का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना इस बात का संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार निश्चित है।
क्योंकि कांग्रेस की नीतियों से नाखुश कार्यकर्ता अलग – अलग राजनीतिक दलों के दामन थाम रहें हैं | पूरे शहर में इस समय सोशल मीडिया व अंदरूनी तौर पर “न्यू कांग्रेस पार्टी” की लहर है और चंडीगढ़ के लोगों को ” न्यू कांग्रेस पार्टी ” सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा राजनीतिक नीतियों से खुश हो कर 2024 लोकसभा चुनावों में “न्यू कांग्रेस पार्टी” [NCP] को वोट देना चाहते हैं |
न्यू कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो प्रतेक जाति, वर्ग व समुदाय को साथ लेकर चलती है कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के नेताओं को देश और चंडीगढ़ वासियों से कोई लगाव नहीं हैं, उनकी लालसा सत्ता की कुर्सी प्राप्ति की है। इन बातों को देखते हुए चंडीगढ़ की जनता इस बार कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ करके इनका बिस्तर गोल करके इन्हे घर भेज देगी।