Sunday, December 22

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  02 जनवरी :

            राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर के निर्देशन में एनएसएस प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा विशेष शिविर का शुभारम्भ पौधारोपण द्वारा किया गया| प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह व गुरदीप सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के इतिहास व विद्यार्थी जीवन में इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया|

            उन्होंने एनएसएस लोगो “नॉट मी बट यू” का अर्थ भी स्वयंसेवकों को समझाया|प्राध्यापिका रेणुबाला ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए व श्रमदान के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनोहर खनगवाल ने बताया कि यह विशेष शिविर सात दिन तक चलेगा जिसमें बारहवीं कक्षा के 50विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे| यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, डिजिटल इंडिया, नशामुक्त,भारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, पराली जलाना प्रदूषण का कारण,स्वच्छ भारत, समाजिक चेतना जागरूकता रैली आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा|

            इस दौरान विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण के साथ, बाहरी चारदीवारी के साथ खरपतवार हटाने का कार्य करेंगे| आज स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की व क्यारियों से खरपतावार को हटाया| स्वयंसेवकों को इस शिविर मे समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा| विद्यालय शिक्षकगण ने स्वयंसेवकों के श्रमदान की सराहना की| इस अवसर पर हरपाल सिंह,रपिंदर कुमार,देवेंद्र फौजी, विनोद कुमार, अंजू रानी,हेमराज अरोड़ा,राजन गर्ग, दीपिका,रजनी सेठी,लक्ष्मी, भूषण गर्ग, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में प्राचार्य एवं खंड शिक्षा वाई अधिकारी सहीराम चाहर के निर्देशन में एनएसएस प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा विशेष शिविर का शुभारम्भ पौधारोपण द्वारा किया गया| प्राध्यापक गुरप्रीत सिंह व गुरदीप सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के इतिहास व विद्यार्थी जीवन में इसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया|उन्होंने एनएसएस लोगो “नॉट मी बट यू” का अर्थ भी स्वयंसेवकों को समझाया|प्राध्यापिका रेणुबाला ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए व श्रमदान के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनोहर खनगवाल ने बताया कि यह विशेष शिविर सात दिन तक चलेगा जिसमें बारहवीं कक्षा के 50विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे| यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, डिजिटल इंडिया, नशामुक्त,भारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, पराली जलाना प्रदूषण का कारण,स्वच्छ भारत, समाजिक चेतना जागरूकता रैली आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा| इस दौरान विद्यार्थी विद्यालय प्रांगण के साथ, बाहरी चारदीवारी के साथ खरपतवार हटाने का कार्य करेंगे| आज स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की व क्यारियों से खरपतावार को हटाया| स्वयंसेवकों को इस शिविर मे समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा| विद्यालय शिक्षकगण ने स्वयंसेवकों के श्रमदान की सराहना की| इस अवसर पर हरपाल सिंह,रपिंदर कुमार,देवेंद्र फौजी, विनोद कुमार, अंजू रानी,हेमराज अरोड़ा,राजन गर्ग, दीपिका,रजनी सेठी,लक्ष्मी, भूषण गर्ग, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|