बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया

मुल्लानपुर/मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया ,  वह किसान भाइयों को मिलकर  रवायती   खेती के बजाय ,ऑल्टरनेट  फार्मिंग जिसमें मोटे अनाज , बाजरा ,रागी , मिलेट्स  शामिल हैं जिनमें पानी भी एक तिहाई लगता है व हमारी मिट्टी भी उपजाऊ होती है । आहारिका  की फाउंडर  श्रेया  ने  किसान भाइयों को बताया कि पंजाब में पानी धरातल में जाता जा रहा है और हमारे पास सिर्फ 8 साल बचे हैं वरना पंजाब की हालत भी कर्नाटक जैसी हो जाएगी इसलिए जब तक हम अपनी खेती के तरीकों को नहीं बदलते तब तक पंजाब का किसान तरक्की नहीं कर पाएगा