अपने 101 गानों में से एक *सोलो ट्रैक केहड़े राह* का पोस्टर रिलीज करने पहुंची मोहाली लिरिसिस्ट ,कम्पोजर शीनम सिंह
8 जून :
मिलखा सिंह से बेस्ट एथलीट अवार्ड विनर सिंगर ,लिरिसिस्ट ,कम्पोजर शीनम सिंह अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए अपने 101 गानों में से एक *सोलो ट्रैक केहड़े राह* का पोस्टर रिलीज।
केहड़े राह को लिरिक्स , कंपोज व गायन शीनम ने ही दिया है ,जबकि म्यूजिक सुखजिंद ने दिया है, डायरेक्टर इट्स हैरी ने दी है व मनवीर कलसी प्रोजेक्ट क्यूरेटर हैं । खूबसूरत लोकेशन के साथ शीनम का ये गीत आप सब के दिलों को छू जायेग।
शीनम अपनी कालेज के दिनों की इच्छा को पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते टाल रहीं थीं लेकिन महामारी के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि जिंदगी अनिश्चितताओं से भरी है इसलिए बिना वक्त गवाएं अब वह अपने सपनों को जी लेना चाहती है । शीनम पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों के लिए एक लिव फ्री एंटरटेनमेंट नामक प्लेटफार्म भी लांच कर रही हैं ताकि युवाओं को कम स्ट्रगल करना पड़े ।
शीनम दो प्यारी बच्चीयों की माँ हैं व बचपन से म्यूजिक की दीवानी है व कालेज के दिनों से गीत लिख रही हैं, लेकिन परिवार को प्राथमिकता देते हुए वह म्यूजिक से दूर रहीं लेकिन करोना काल से बनी अनिश्चितता ने उन्हें बिना वक्त गवाएं ,अपने पति व परिवार की मदद से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने निकल पड़ी हैं
मंडी गोबिंदगढ़ की पली बढ़ी शीनम ,पंजाब यूनिवर्सिटी से एम काम में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है । शीनम का मानना है कि हमें अपना पैशन फॉलो करना चाहिए व फिर हार्ड वर्क व डेडिकेशन से अपने काम में लग जाना चाहिए तो बेशक सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी ।
अपनी म्यूजिक कम्पनी लिव फ्री एंटरटेनमेंट के बारे में बातचीत करते हुए शीनम ने कहा कि पंजाब में युवा टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उन्हें तराश कर सही दिशा दिखाने वाले प्लेटफार्म की कमी है इसीलिए शीनम ने ये प्लेटफार्म लांच किया है , कोई भी युवा टैलेंटेड कलाकार उनसे सम्पर्क करके लाभान्वित हो सकता है।