इमरान सचिवालय के बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे और भारत से युद्ध करेंगे

पल्ले नहीं दाने इमरान चला भुनाने,सचिवालय का बिल नहीं भर पा रहे इमरान, बिजली कटने वाली है.. और भारत से यु’द्ध करने की बात करते हैं

NEW DELHI:

कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, और भारत को परमाणु यु’द्ध की गी’दड़भ’भकी दे रहा है। लेकिन अपने घरेलू मोर्च पर उसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सचिवालय के पास बिजली बिल चुकाने के पैसे भी नहीं हैं।

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली बेहद गं’भीर हो चुकी है और इसी वजह से बिल नहीं चुकाने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सचिवालय की बिजली का’टे जाने की नौ’बत तक आ गई है।

कश्मीर मामले में भारत के साथ ‘अं’तिम यु’द्ध’ की धमकियां देने में व्यस्त पाकिस्तानी सरकार के पास शायद अपने ही सचिवालय का बि’ल भरने का पैसा नहीं है। इसी वजह से इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी को प्र’धानमंत्री सचिवालय को बिजली का’टे जाने का नोटिस भेजने पर मजबूर होना पड़ा है।

‘एक्सप्रेस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री सचिवालय पर इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी का 41 लाख 13 हजार 992 रुपये का बिल बकाया है। बीते महीने का बिल 35 लाख से अधिक का है जबकि इससे पहले का पांच लाख 58 हजार का बकाया है।

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा नियमित रूप से बिजली का बिल नहीं भरा जाता। कभी बिल का पैसा जमा कराया जाता है और किसी महीने नहीं कराया जाता है। इसी वजह से इस पर बकाया हो गया है जिसे जमा नहीं कराए जाने पर बिजली का’ट दी जाएगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply