Thursday, May 29

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 27 मई :

जय गोरक्षा दल कि बैठक हरियाणा प्रधान मुकेश बावा  कि अध्यक्षता मे चन्द्रशेखर के निवास स्थान यमुना नगर मे  हुई  जिसमे मुकेश बावा ने बताया कि जय गऊ रक्षादल पिछले कई वर्षों से हरियाणा में कार्य कर रही है जिसमे गऊ सेवा केसाथ समाजिक कार्य कर रही है संस्था कि तरफ से ब्लड कैम्प लगाए गये है कुछ दिनों से हमे सुचना मिल रही है कि कुछ लडेक संस्था का नाम लेकर पशु कि गाडीया रोकते है व अनेतीक कार्य करते है इन लड़को का संस्था में कुछ लेना देना न‌ही है बावा जी ने कहा कि अगामी सूचना तक हरियाणा के सभी जिलो कि जय  गऊ रक्षा दल की कार्यकारणी भंग कि जाती है जल्दी हि जय गऊ रक्षा दल हरियाणा की कार्यकारणी बना दी जाएगी।

बैठक में हरियाणा प्रधान मुकेश बाबा हरियाणा महसथित जतिन्द्र कुमार बिनोद, कातीक, अदीत्य,चंदर शेखर ,राज सिंह,मोंटी, विपिन गुप्ता आदी माजूद रहे।