Tuesday, May 20

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19 मई :

पर्यावरण की संभाल के लिए यत्नशील संस्था ” फाईट फार हियूमन राईटस वैलफेयर ” की ओर से  चलाई मुहीम ” एक रूख 100 सुख ”  के हक मे आई संस्था ” महिला न्याय समिती ” चंडीगढ. की और से चंडीगढ. वासीयो  को पौधो की सांभ – संभाल सबंधी अपील की गई ।

इस मौके कोठी न: 230 सैकटर- 9 चंडीगढ. मे ” फाईट फार हियूमन राईटस वैलफेयर ” की और से अधिक से अधिक पौधे लगाने व उन की देख रेख सबंधी लगाए सैमीनार दौरान विशेष तौर पहुंची” महिला न्याय समिती की आगु चेयरप्रशन बीबी सतिन्दर धवन , प्रधान बीबी सुनीता भट , महा सचिव बीबी डा. शुकंतला रानी ने हाजिर ईकठ को पर्यावरण प्रति जागरूक करते हुए कहा प्रमात्मा ने सजाई शिष्टी मे हर एक चीज मनुष्य  व ओर सांस लेने वाले जीव जन्तुयो के हक मे सही जरूरत अनुसार पैदा की है इसके अनुसार वनसपती से हमे हवा से आकसीजन प्रापत होती है जिस से हम सांस लेतें है । इस लिए मनुष्य की अछी सेहत के लिए साफ हवा व पानी का होना बहुत जरूरी है । इस लिए पौधे लगाने व देख रेख करके यह समाज की बहुत बढी सेवा है । संस्था अघ्यक्ष जसबीर सिंह ने ” महिला न्याय समिती ” संस्था की तरफ से संस्था फाईट फार हियूमन राईटस वैलफेयर को प्रफुलत करने के लिए विशेषतौर पर धन्यावाद किया । इस मौके मुहमद नीम तथा मैंबरो ने विशेष सेवा निभाई ।।