Saturday, April 19
  • देशभक्ति ना पढ़ाई जाती है ना सिखाई जाती है यह तो जज्बात में होती है, मरते दम तक जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई: शांडिल्य
  • गृहमंत्री अमित शाह देश में नशे के खात्मे के लिए फांसी की सजा का प्रावधान व खालिस्तान की मुहिम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होने करने का कानून बनायें : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 09 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बुधवार को नरवाना पहुंचे l यहाँ पहुँचने पर उनका एडवोकेट आदित्य शांडिल्य के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया l शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के निवास पर ग्रेनेड हमले की निंदा की और भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब में पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की जाए क्योंकि पंजाब में लगातार ग्रेनेड हमले आतंक फैलाने की साजिशें हैं और हिन्दु सिख भाईचारे को खंडित करने की देशद्रोहियों की साजिश है। शांडिल्य ने कहा कि कभी पंजाब के थानों पर और कभी आम लोगों पर ग्रेनेड हमले पंजाब को फिर आतंकवाद की ओर ले जाने की साजिशें हैं लेकिन उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इन साजिशों को कामयाब नहीं होने देगा।

वीरेश शांडिल्य ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि पंजाब के सभी भाजपा नेताओं सहित हिन्दु नेताओं को केंद्र अधीन सुरक्षा दी जाए और मनोरंजन कालिया को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए और पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास के बाहर ग्रेनेड हमले की एनआईए से जांच को लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह से मांग करते हुए उन्हें पत्र भेजा और कहा कि वह देश के गृह मंत्री के नाम पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी मुहिम पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित आईएसआई से मिलकर व पंजाब के आतंकी संगठनों से मिलकर पंजाब की अमन और शांति को आग में झोंकना चाहते हैं लेकिन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इसको लेकर खालिस्तान व देशद्रोही ताकतों के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ेगी। साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब की जेलों में बंद तमाम आतंकवादियों को दिल्ली तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए।

शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान एवं जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ मुहिम चलाने पर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है पर वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं है और उनकी मुहिम ऐसे ही जारी रहेगी और उन्होंने बताया भी नरवाना आते हुए भी उन्हें निहंग द्वारा महाराष्ट्र से धमकी भरा कॉल आया l वहीँ शांडिल्य ने कहा बहे खून मेरा अमन के लिए, मेरी जान जाएँ वतन के लिए l उन्होंने कहा देशभक्ति ना पढ़ाई जाती है ना सिखाई जाती है यह तो जज्बात में होती है और मेरी आतंकवाद के खिलाफ और भारत की एकता और अखंडता की मुहिम को मजबूत करने की मुहिम जारी मरते दम तक जारी रहेगी l

वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा भारत के गृहमंत्री अमित शाह देश में नशे के खात्मे के लिए फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए और खालिस्तान की मुहिम को खत्म करने के देशद्रोह का मामला दर्ज होने का कानून बनें l शांडिल्य ने कहा उनका मकसद सिर्फ देश को मजबूत करना है और वह हमेशा देश की मजबूती चाहते है l उन्होंने कहा अगर देशद्रोही ताकतें एकत्रित हो रही है ऐसे ही देशभक्तों को भी मिलकर उनका डटकर मुकाबला करना चाहिए l

शांडिल्य ने कहा उनसे जुड़कर खालिस्तान के खिलाफ जनांदोलन तैयार करना चाहिए l वहीं शांडिल्य ने कहा खालिस्तान समर्थक खालिस्तान बनाना चाहते है तो पाकिस्तान से ननकाना साहब, लाहौर से महाराजा रंजीत सिंह का राज व ननकाना साहब गुरद्वारा भारत पंजाब के कब्जे में लाएं और पटना साहिब बिहार, नांदेड साहिब को महाराष्ट्र से कैसे लायेंगे इन बातों का जवाब कट्टरपंथी पहले दें l उन्होंने कहा यह सिर्फ एक आतंक फैलाने का मकसद है जो पाकिस्तान व कनाडा से फंडिंग के आधार पर किया जा रहा है l

वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत प्रवृत्ति के व्यक्ति है और मोदी न मुसलमान विरोधी है न सिख विरोधी है और यह वक्फ बिल उन मुसलमानों के लिए फायदेमंद होगा जिनकी जमीनें कब्जा हो रखी है और मुसलामन हमारे भाई है और मोदी ने हाल ही में सौगात-ए-मोदी देकर पूरे हिन्दुस्तान के मुसलमानों का दिल जीता l वहीँ शांडिल्य ने कहा केंद्र सरकार उर्दू चैनलों व अख़बारों के माध्यम से भारत के हर मुसलमान तक वक्फ बोर्ड के फायदे पहुंचाए ताकि कोई भी मुस्लिमों को गुमराह ना कर सकें l