Thursday, March 20
  • खालिस्तानी मुहिम एड्स, कैंसर, कोरोना व दीमक से भी ज्यादा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरनाक: वीरेश शांडिल्य
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि खालिस्तान के खिलाफ 370 जैसा बड़ा फैसला लोकसभा में लें

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला – 19 मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा खालिस्तानियों के अंदर पाकिस्तान का डीएनए है इसलिए खालिस्तानी कट्टरपंथी भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बनने की साजिश रच रहे हैं जिसे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दास्त नहीं करेगा और खालिस्तान के खिलाफ राष्ट्र स्तर पर मुहिम छेड़ी जाएगी। शांडिल्य ने खालिस्तानी मुहिम को एड्स, कैंसर, कोरोना व दीमक से भी ज्यादा खतरनाक बताया और खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ भारत के गृह मंत्री को 370 जैसा बड़ा फैसला लोकसभा में लेना होगा। खालिस्तान पर नकेल भी मोदी सरकार डाल सकती है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत के गृह मंत्री लोकसभा में जरनैल सिंह भिंडरावाला को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव पारित करें और जो भी खालिस्तान का झंडा उठाए, खालिस्तान का नारा लगाए उसे देशद्रोह में गिरफ्तार किया जाए और उम्र कैद का प्रावधान हो। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तानी मुहिम के पीछे कनाडा व पाकिस्तान के आईएसआई है, पाकिस्तान के आतंकी संगठन इनके साथ है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थकों ने फिर हिमाचल की देव भूमि पर दहशत का नंगा नाच किया और जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला ने भारतीय सेना के 90 से अधिक जवानों को शहीद किया व 250 से अधिक जवानों को घायल किया और पंजाब में निर्दोष लोगों की हत्या की। यहां तक दरबार साहिब की पवित्रता भंग की और दरबार साहिब परिसर में डीआईजी एएस अटवाल की हत्या की उस आतंकवादी भिंडरावाला के गाड़ियों को रोक कर फोटो लगाए जो देवभूमि की जनता पर एक दहशत व डर पैदा करने की साजिश है। 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सैंकड़ों सदस्य 2 साल पहले भी हिमाचल देवभूमि की राजधानी शिमला में खालिस्तानियों की चुनौती पर मालरोड पर खालिस्तान का झंडा फूंक कर उनको उनकी औकात बता कर आए थे और फिर पंजाब में खालिस्तान का सिर उठाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और हिमाचल सहित पूरे देश में खालिस्तान के झंडे जलाए जाएंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तानियों ने जो हिमाचल में गाड़ियां रोक कर भिंडरावाला के पोस्टर लगाए इसके विरोध में वह हिमाचल में उनका संगठन कांग्रेस सरकार के साथ खड़ा है और लगातार खालिस्तानी हिमाचल में देश की शांति भंग करने के लिए जो साजिशें कर रहे हैं वह एक गंभीर विषय है इसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ हिमाचल सहित तमाम राज्यों के राज्यपालों को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से ज्ञापन देंगे क्योंकि खालिस्तानी मुहिम भारतीय तिरंगे व भारतीय संविधान को सीधी देशद्रोहियों की चुनौती है। वीरेश शांडिल्य ने दो टूक संदेश दिया कि खालिस्तान बनाने वालों के खिलाफ एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ेगा।