Tuesday, February 11

सुमित मित्तल को दोबारा प्रधान, संजीव राजपाल को सचिव और विनोद वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 10 फ़रवरी :

अखिल भारतीय सेवा संघ हिसार शाखा ने बैठक करके आगामी वर्ष 2025-2026 के संचालन के लिए सुमित मित्तल को फिर से प्रधान, संजीव राजपाल को फिर से सचिव और विनोद वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से प्रांतीय अध्यक्ष डॉ इंद्र गोयल, महासचिव विनोद धवन, चुनाव अधिकारी नरेंद्र नारंग, डॉ. योगेश बिदानी, रामचंद्र गुप्ता, मुकेश वर्मा, आकाश सैन और राजस्थान से शशि भूथरा ने सम्पन्न करवाया। पूरे साल के प्रोजेक्ट्स और वित्तीय स्थिति की बारे में बताया गया!
         इस अवसर पर प्रांतीय सचिव संदीप भाटिया, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपरा, दीपक गर्ग, सतीश भुटानी, गुलशन कथूरिया, राकेश गुलाटी, अजय अग्रवाल, अनिल गुप्ता, राम अवतार कंदोई, सुनील मित्तल, राजेश गर्ग, मुकेश अरोड़ा, लक्ष्य अरोड़ा, साधिका अरोड़ा, राजेंद्र अग्रवाल, विष्णु गोयल, आकाश, राधेश्याम मेहता, यशपाल अरोड़ा, रंजीव राजपाल, विनीत, गौरव भाटिया, गौरव कटारिया, नरेंद्र ढुल, विनोद सोनी, गौरव कथूरिया, हिमांशु गोयल, अरविंद दुआ, संजय सेहरा, विपुल गोयल, रवि कुमार, धर्मेंद्र गर्ग, अशोक सरदाना, जतिन वधवा, सूरज कुमार और रोशन लाल आदि उपस्थित रहे।